
कवर्धा। कवर्धा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। रायपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर हुए हिट एंड रन हादसे में ग्राम कोटवार दिलीप पात्रे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिससे लोगों में भारी रोष फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और न्याय की मांग को लेकर एनएच-30 पर चक्काजाम कर दिया। कुछ देर के लिए राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं।
सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है।
पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ट्रक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक परिवार को मुआवजा तथा एनएच-30 पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण की मांग की है।






