
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) के खिलाफ अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम रायपुर ने आरोपी के अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। नगर निगम अधिकारियों की जांच में सामने आया है कि सज्जाद का मकान नगर नियोजन नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है। निगम ने स्पष्ट किया है कि तय समय-सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मकान को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने दो टूक कहा है कि नाबालिगों के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अपराधी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में अपने ही मोहल्ले की मासूम बच्ची को खाने-पीने का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। आरोपी बच्ची को धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर करता रहा, जिससे वह लंबे समय तक दर्द और डर में जीती रही।
12 जनवरी को जब बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह असहनीय दर्द से कराहने लगी, तब परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसने लोगों के आक्रोश को और भड़का दिया है। इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई को पीड़िता के लिए न्याय की दिशा में एक कड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।






