
✍️ भागीरथी यादव
बालोद।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चोरों ने एक बार फिर सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मंगचुवा थाना क्षेत्र के ग्राम अरजपुरी में अधिवक्ता के बंद पड़े मकान से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और करीब 8 लाख रुपये की महंगी रोलेक्स घड़ी पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित परिवार की ओर से यह शिकायत तपसी राम भांडेकर ने मंगचुवा थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता नितिन भांडेकर रायपुर में रहते हैं। जबकि उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य 9 दिसंबर को गुजरात और राजस्थान यात्रा पर चले गए थे। इसी दौरान मकान कई दिनों तक बंद रहा, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पड़ोसी की सतर्कता से खुला मामला
चोरी का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और तत्काल परिवार को सूचना दी। परिजनों के लौटने पर पाया गया कि मुख्य गेट सुरक्षित था, लेकिन अंदर के कमरे का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे थे। घर के भीतर गोदरेज अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, जिससे साफ था कि चोरों ने इत्मीनान से तलाशी ली।
जेवर, नकदी और महंगी घड़ी गायब
चोरों ने अलमारी में रखे
सोने का मंगलसूत्र (1 तोला),
छोटा सोने का लॉकेट,
करीब 5 ग्राम सोने के टॉप्स,
चांदी की पायल, बिछिया व ऐंठी (लगभग 15 तोला),
और 21 हजार रुपये नकद
चुरा लिए।
चोरी गए जेवरात और नकदी की कुल कीमत करीब 1 लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही घर से करीब 8 लाख रुपये की महंगी रोलेक्स घड़ी भी गायब मिली।
अधिवक्ता नितिन भांडेकर ने बताया कि यह रोलेक्स घड़ी उन्हें सऊदी अरब के एक क्लाइंट द्वारा उपहार में दी गई थी। सुरक्षा कारणों से उन्होंने इसे गांव स्थित घर में रख दिया था, लेकिन वहीं से घड़ी चोरी हो गई। घड़ी का बिल उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे औपचारिक रूप से एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
मंगचुवा थाना पुलिस ने तपसी राम भांडेकर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 एवं 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है और चोरी की इस बड़ी वारदात के खुलासे के लिए जांच तेज कर दी गई है।
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और बंद मकानों की निगरानी को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता देखी जा रही है।






