
✍️ भागीरथी यादव
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया, जब दो स्कूलों और तीन प्रमुख जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। सुरक्षा एजेंसियों के सक्रिय होते ही सभी स्थलों को खाली कराया गया और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल और प्रशांत विहार के एक स्कूल में प्राप्त हुए—यह वही क्षेत्र है, जहां पिछले वर्ष एक विस्फोट हुआ था। इसके अलावा, साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट को भी एक जैसे धमकी संदेश भेजे गए।
तत्काल खाली कराए गए परिसर, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
सूचना के बाद पुलिस, अग्निशमन दल और बम निरोधक दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों स्कूलों के छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अदालत परिसरों में भी सुरक्षात्मक कदम उठाए गए।
साकेत बार एसोसिएशन के सचिव अनिल बसोया ने बताया कि एहतियात के तौर पर कोर्ट की कार्रवाई दो घंटे के लिए रोकी गई, जिसे लंच के बाद पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
अफवाह निकली धमकी, फिर भी बढ़ाई गई सुरक्षा
अब तक की गई जांच में किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी वाले ईमेल को प्रारंभिक जांच में अफवाह माना गया है, लेकिन पुलिस ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिला अदालतों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालिया धमकियों की कड़ी और पिछले सप्ताह के विस्फोट से जुड़ाव की जांच
दिल्ली में हाल के दिनों में धमकी भरे ईमेलों का यह दूसरा प्रमुख मामला है। यह घटनाएं उस समय सामने आई हैं, जब कुछ ही दिन पहले दिल्ली में हुंडई i20 कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही।
पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से शांत रहने, अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।








