सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकील ने डॉग लवर को पीटा: NCR में आवारा कुत्तों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचा था
नई दिल्ली।’ सुप्रीम कोर्ट के बाहर वकील और डॉग लवर्स की मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक वकील डॉग लवर को 2 बार थप्पड़ मारता दिख रहा है। आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है। वीडियो 11 अगस्त का है, इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर में रखने, वहां नसबंदी, टीकाकरण, पेशेवर देखरेख और सीसीटीवी व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। इसके बाद डॉग लवर्स ने बड़ी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान डॉग लवर और वकील के बीच कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि, इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
अंधविश्वास की बलि चढ़ा युवक: जादू-टोना के संदेह में धारदार हथियार से की गई हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू-टोना के संदेह में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। यह घटना जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी गाँव की है। इस जघन्य अपराध के बाद पूरे गाँव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाँव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को किया परेशान क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम किसके हिंगा था, जो पेशे से एक किसान था। हाल के दिनों में गाँव के कुछ लोगों की तबीयत लगातार खराब हो रही थी। गाँववालों को शक था कि हिंगा ही जादू-टोना कर रहा है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसी अंधविश्वास के चलते, गाँव के दो युवकों ने एक दिन पहले हिंगा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया और जाँच के बाद दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गाँववालों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अंधविश्वास में न पड़ें और कानून को अपने हाथ में न लें। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बदमाशों का हमला: आरक्षक का सिर फोड़ा, चाकू से वार; पुलिस से बचने आरोपी ने किया घायल होने का नाटक
बिलासपुर में मारपीट-चाकूबाजी की 2 अलग-अलग घटना सामने आई है। जहां मंगलवार (12 अगस्त) को गाड़ी की टक्कर के बाद कुछ बदमाशों ने मिलकर एक आरक्षक का सिर फोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना में बाइक टकराने को लेकर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया है। दोनों घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दोनों मामले में घायलों ने जैसे -तैसे पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहर भर में उनका जुलूस निकाला। वहीं, इनमें एक बदमाश पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए खुद पर चाकू से हमला कर पीड़ित होने का नाटक कर रहा था।
झोलाघाट पिकनिक स्पॉट पर दिखा हाथियों का विशाल झुंड, दहशत में लोग
कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में इस समय 50 हाथियों का एक विशाल झुंड देखा गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस झुंड में दंतैल हाथी और बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। वन विभाग के अनुसार, इन हाथियों की मौजूदगी वर्तमान में झोलाघाट परिक्षेत्र में है। दो वोटर कार्ड रखने के आरोप पर विजय सिन्हा का पलटवार किसानों की फसलें हुई बर्बाद तीन दिन पहले इसी झुंड ने बाझीबन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था। हाथियों ने वहाँ लगभग 30 किसानों की फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाया था। इस घटना के बाद से ही किसान और ग्रामीण दहशत में हैं। पिकनिक स्पॉट पर हाथी, निगरानी बढ़ी झोलाघाट, जो कि एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, वहाँ 12 अगस्त की शाम को पिकनिक मनाने आए कुछ पर्यटकों ने इन हाथियों का एक वीडियो बनाया। वीडियो में हाथी चिंघाड़ते हुए इधर-उधर घूमते नज़र आ रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त, कोरबा वनमंडल के कुडमुरा और पसरखेत वन परिक्षेत्र में भी 30 हाथियों का एक और दल मौजूद है। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम: बैंकों की FD से बेहतर क्यों?
अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित निवेश के साथ-साथ अच्छा रिटर्न देना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉज़िट (TD) स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यह स्कीम बिल्कुल बैंकों की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (FD) की तरह काम करती है, लेकिन इसमें कई ख़ास फ़ायदे मिलते हैं, जिससे यह निवेशकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रही है। एतमा नगर रेंज के बांझी बन (सिरकी* कला) में 4 दिनों से दो दर्जन हाथियों ने उत्पाद मचाया है! क्या है पोस्ट ऑफिस TD स्कीम? पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (TD) स्कीम एक तरह की बचत योजना है जिसमें आप एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करते हैं। यह अवधि 1, 2, 3 या 5 साल की हो सकती है। मैच्योरिटी पर आपको जमा की गई राशि के साथ-साथ निर्धारित ब्याज़ भी मिलता है। यह स्कीम सुरक्षित होने के साथ-साथ सरकार द्वारा समर्थित है, जिससे आपके पैसे पर कोई जोखिम नहीं रहता। मौजूदा ब्याज़ दरें पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम पर मिलने वाली ब्याज़ दरें सरकार द्वारा हर तिमाही में तय की जाती हैं। वर्तमान में ब्याज़ दरें इस प्रकार हैं: 1 साल की TD: 6.9% सालाना 2 साल की TD: 7.0% सालाना 3 साल की TD: 7.1% सालाना 5 साल की TD: 7.5% सालाना 5 साल की TD पर निवेशकों को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है, जिससे यह और भी आकर्षक हो जाती है। कौन खोल सकता है यह खाता? कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे वह अकेले हो या संयुक्त रूप से, यह खाता खोल सकता है। नाबालिग के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। इसमें न्यूनतम ₹1000 की राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस TD के फ़ायदे: उच्च ब्याज़ दर: बैंकों की FD की तुलना में अक्सर पोस्ट ऑफिस TD में बेहतर ब्याज़ दरें मिलती हैं। सरकारी सुरक्षा: यह एक सरकारी योजना है, इसलिए निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। टैक्स बचत: 5 साल की TD पर टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। आसान प्रक्रिया: खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत सरल है और इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस में शुरू किया जा सकता है। निवेशकों को अपनी वित्तीय ज़रूरतों और लक्ष्यों के अनुसार सही अवधि का चयन करना चाहिए। पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो कम जोखिम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
सड़क सुरक्षा के लिए कोरबा पुलिस का बड़ा अभियान
कोरबा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने 1 से 12 अगस्त तक नशा सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात पुलिस, थानों और चौकियों की संयुक्त कार्रवाई में 185 एम.वी. एक्ट के तहत 184 प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं रोकने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की।
देश में 1.53 करोड़ आवारा कुत्ते:70% को सालभर में टीके लगेंगे, तीन मंत्रालयों ने राज्यों को जारी की एडवायजरी
नई दिल्ली।’ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम ले जाने के आदेश के बाद छिड़ी बहस के बीच नई जानकारी समाने आई है। केंद्र सरकार ने आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ने और लावारिस पशुओं द्वारा आमजन को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर चिंता जताई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने ऐसे पशुओं पर नियंत्रण के लिए मास्टर एक्शन प्लान बनाया है। तीनों मंत्रालयों ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी भेजी है। इसमें कहा गया है कि देश में 1.53 करोड़ आवारा कुत्ते हैं। इनमें 70% का वैक्सीनेशन व नसबंदी एक साल में करने का टारगेट रखा गया है। इसके अलावा 2019 की पशु गणना के अनुसार देश में 50 लाख बेसहारा पशु हैं। इस अभियान में पहली बार ग्राम पंचायतें भी जुड़ेंगी। अभियान के लिए राज्यों को एनिमल वेलफेयर बोर्ड की मदद लेने को कहा गया है। बता दें कि तीनों मंत्रालयों ने यह कदम केंद्र को आवारा कुत्तों के काटने और बेसहारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों की हजारों शिकायतें मिलने के बाद उठाया है।
छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम घोषित: 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री समेत 47 पदाधिकारी नियुक्त; देखें किसे मिली जिम्मेदारी
रायपुर।’ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। संगठन विस्तार में 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 4 संगठन सचिव, 6 सह मंत्री और 22 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 8 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि हर मोर्चे पर पार्टी की सक्रियता बढ़ाई जा सके। पार्टी के मुताबिक, यह नियुक्तियां आगामी चुनावी तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई हैं। देखिए लिस्ट- अलग-अलग कार्यक्रमों में मिलेगी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों के नामों पर सहमति बनी। नए उपाध्यक्षों को पार्टी की रणनीति निर्माण और जनसंपर्क कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि महामंत्री संगठनात्मक कार्यों और कार्यक्रमों के संचालन का नेतृत्व करेंगे। बताया जा रहा है यह विस्तार भाजपा के बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने और चुनावी लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई कि नई टीम संगठनात्मक मजबूती और जनाधार विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी।
राजस्थान के दौसा में कंटेनर में घुसी पिकअप,11 की मौत:10 से ज्यादा घायल
दौसा।’ राजस्थान के दौसा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े कंटेनर में घुस गई। एक्सीडेंट में 7 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। सभी उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। एक्सीडेंट बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे नेशनल हाईवे-148 पर सैंथल थाना के बापी गांव में हुआ। एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि असरौली (एटा) गांव से करीब 45 श्रद्धालु दो पिकअप में खाटूश्याम गए थे। वापसी में महिलाओं-बच्चों से भरी पिकअप का एक्सीडेंट हो गया।
कोरबा : हरदी बाजार में दीवार तोड़कर चोरी, 50 हजार का सामान और मोबाइल ले उड़े चोर
कोरबा। हरदी बाजार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात करीब 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने किशन ट्रेडर्स की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान समेत करीब 40 से 50 हजार रुपए का माल पार कर दिया। दुकान के मालिक लेखराम राठौर को मंगलवार सुबह चोरी की भनक लगी, जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और दीवार टूटी हुई थी। चोर दुकान में रखा कलर बनाने का सॉफ्टवेयर भी ले गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। एक महीने में तीसरी बड़ी वारदातहरदी बाजार क्षेत्र में यह पिछले एक महीने की तीसरी चोरी है। इससे पहले बस स्टैंड स्थित राधे मोबाइल शॉप और हनुमान मंदिर की दान पेटी से चोरी हो चुकी है। वहीं, महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी इलाके में दहशत फैला रही हैं। व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल हरदी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













