धमतरी ट्रिपल-मर्डर केस…आलोक की बहन बोली-अधमरा ही छोड़ देते: एक दिन पहले तय हुई थी शादी,मां सदमे में
रायपुर।” गाड़ियों की कतार लगी हुई है और इन गाड़ियों को साइड स्टैंड पर लगाकर उस पर बैठे लोग आपस में कुछ फुस-फूसा रहे हैं। हमने ध्यान दिया तो समझ में आया ये लोग अज्जू के बारे में बात कर रहें हैं। एक ने बताया- “अज्जू अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। बाप के सुसाइड करने के बाद उसी ने घर को संभाला था। एक या दो दिन पहले उसकी शादी तय हुई थी।” जिस जगह पर खड़े होकर हम अज्जू के बारे में बात कर रहे लोगों को सून रहे थे। उससे कुछ 200 मीटर की दूरी पर अज्जू का शव रखा हुआ है। हम करीब गए तो कई सारी महिलाएं अज्जू की मां को उसके शव से दूर करने की कोशिश कर रहीं थी। अज्जू की मां ये मानने को तैयार नहीं थी कि उनका बेटा अब नहीं रहा। शव के सिरहाने पर बैठी अज्जू की बहन बार-बार उसके माथे का चूम रही थी। मानों प्यार से उसे जगाने की कोशिश कर रही हो। इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा- “अब चलना चाहिए, अंतिम संस्कार का वक्त हो रहा है।” कुछ पुरुषों ने आपस में बातचीत की और अज्जू की अर्थी को झटके से कांधे पर उठा लिया।
कोरबा में मौत का सिलसिला जारी, जहरीली महुआ शराब का आरोप
कोरबा। रजगामाल चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में ‘मुर्गा-भात’ खाने के बाद बीमार हुए लोगों में एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान राजाराम (52) की मौत हो गई। इससे पहले रजमीन बाई (62) और जेल सिंह (27) की जान जा चुकी है। अब तक इस घटना में तीन मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सवाल ये है कि वजह मुर्गा-भात है या जहरीली शराब? घटना 31 जुलाई की है, जब गांव में पूजा-पाठ के बाद परोसे गए मुर्गे का मांस रजमीन बाई, जेल सिंह, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई ने खाया था। बताया जा रहा है कि सभी ने शराब भी पी थी। खाने-पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी का बड़ा आरोप – “मुर्गा-भात नहीं, महुआ शराब थी मौत की वजह”राजाराम की पत्नी शिवा बाई का दावा है कि उनके पति की मौत मुर्गा-भात से नहीं, बल्कि जहरीली महुआ शराब पीने से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल सिंह ने तो मुर्गा-भात खाया ही नहीं था, उसने सिर्फ शराब पी थी और फिर भी उसकी मौत हो गई। पुलिस पर आरोप – जहरीली शराब के एंगल को दबा रही जांचपरिजनों का आरोप है कि पुलिस जहरीली शराब के पहलू को नजरअंदाज कर रही है, जबकि सही जांच से शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पाकिस्तानी PM बोले- दुश्मन एक बूंद पानी नहीं छीन सकता:ऐसा सबक सिखाएंगे, जिंदगीभर याद रहेगा
इस्लामाबाद।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने पर भारत को धमकी दी है। मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में हुए एक कार्यक्रम में शरीफ ने कहा- दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने हमें पानी रोकने की धमकी दी। अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे। शरीफ ने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान की तरफ बहने वाला पानी रोकने की कोशिश करता है तो यह सिंधु जल संधि का उल्लंघन होगा। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी पाकिस्तान की लाइफलाइन है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत देश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पसान में आत्मानंद स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन, शिक्षकों की मांग पर पेंड्रा-कोरबा मार्ग जाम
पसान (कोरबा)। आत्मानंद स्कूल, पसान के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और पेंड्रा-कोरबा मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, आत्मानंद स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर छात्र, स्कूल बैग और पोस्टर लेकर सड़क पर बैठ गए। बारिश के बावजूद प्रदर्शन जारी रहा, जिससे मार्ग पर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग को तत्काल प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कश्मीर के उरी में एक जवान शहीद:सेना ने LoC पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। यहां भी सर्चिंग जारी है। 1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में आतंकियों की तलाश में सर्चिंग चल रही है। यहां 2 जवान शहीद हुए हैं, 9 जवान घायल हैं। दो आतंकी भी मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने 2 अगस्त की सुबह पुलवामा के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया था। वो C-कैटेगरी का आतंकी था। हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे।
श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने की केंद्रीय श्रम मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाक़ात,प्रदेश में ईएसआईसी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु की मांग
नई दिल्ली। श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से छत्तीसगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु अनुरोध पत्र सौंपा ।उन्होंने बताया की राज्य बीमा अधिनियम की धारा 59 (बी) के तहत निगम अपने द्वारा प्रदाय किये जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी के लिए चिकित्सा महाविद्यालय के अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर सकता है। मंत्री श्री देवांगन ने बताया की छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होने की दिशा में अग्रसर राज्य है। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से श्रमिकों की चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी। साथ ही बीमित श्रमिकों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश भी मिल सकेगा। इसके अलावा प्रदेश में संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के सबंध में भी विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया ।। 0 मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा ईएसआईसी अस्पताल में रिक्त पदों पर जल्द स्वीकृति हेतु की मांग कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए श्रम मंत्री श्री देवांगन द्वारा पिछली बार केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्रमवार जानकारी दी थी। इसके उपरांत ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए आदेश जारी हुआ था। मंत्री श्री देवांगन ने डॉक्टरो और अन्य स्टॉफ की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का भी अनुरोध किया।
CG Crime News : धमतरी में हुई थी रायपुर के 3 युवकों की हत्या, अब धमतरी के युवक का बालोद में Murder…
बालोद. धमतरी जिले में तिहरी हत्या मामले के बाद अब बोलद में धमतरी के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भागवत मरकाम के रूप में हुई है, जो धमतरी जिले के ग्राम माडमसिल्ली का निवासी है. यह पूरा मामला पुरुर थाना क्षेत्र के चिटौद गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बीति रात सूचना मिली की चिटौद गांव में बंसत किराना स्टोर के पास खून से लथपथ युवक पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जिला धमतरी जिले के थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम माडमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम के रूप में हुई है. फिलहाल शव को धमतरी के जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. कार्रवाई में जुटी पुलिस पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम चिटौद के युवक मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालंकि मृतक अपने गांव से चिटौद गांव क्यो आया था और हत्या की वजह क्या है, यह जानने पुलिस जांच में जुटी है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय भोजली महोत्सव में लिया भाग
पाली कोरबा नोनबिर्रा*÷गोड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वाधान में 9 अगस्त को राजधानी रायपुर में सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम मे विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रीय भोजली महोत्सव के कार्यक्रम में आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन,( वर्तमान विधायक पाटन ) विशिष्टअतिथि कमलेश्वर पटेल अखिल भारतीय कांग्रेस राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, विकास उपाध्याय,उपस्थित थे वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कोरबा जिला के दुलेश्वरी सिदार पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली,दुर्गे भगत सिंह सिदार उपस्थित थे इस अवसर पर गोड़ी धर्म के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने आदिवासी समाज की पारंपरिक संस्कृति, संगीत और नृत्य का आनंद उठाया। महोत्सव के दौरान आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की गई। लोक कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में महिलाएं सिर पर भोजली की टोकरी रख भोजली माता की उपासना करते हुए मंच तक पहुंचीं, जिससे पूरे वातावरण में आस्था और उत्सव का रंग घुल गया। श्री बघेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा,भोजली महोत्सव हमारी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। जब हमारी संगीत, वाद्य और नृत्य हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, तो वह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि हमारी अस्मिता की पहचान बन जाते हैं। उन्होंने इस आयोजन को पारंपरिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और आयोजकों को बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति अत्यंत समृद्ध है, और भोजली जैसे पर्व जनमानस को न केवल जोड़ते हैं, बल्कि युवाओं को भी अपनी परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक संरक्षण का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द्र को भी मजबूत करते हैं ।
13 August Horoscope : निवेश के लिए काफी अच्छा है आज का दिन, कुछ नया करने का मिलेगा मौका …
मेष: आज के दिन करियर में सफल होने के लिए आने वाली हर चुनौती को पूरी शिद्दत से हल करें. पैसों की समस्या आपके और आपके पार्टनर के बीच दरार पैदा कर सकती है. वृषभ: आज के दिन रिश्ते में छोटी-मोटी नोकझोंक के बावजूद आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. अपनी क्षमता साबित करने के लिए दफ्तर में हर मुद्दे को सुलझाएं. निवेश के लिए आज का दिन अच्छा है. मिथुन: आज 13 अगस्त के दिन आपका प्रेम जीवन समृद्ध रहेगा. अंत में आप देखेंगे कि आपकी प्रतिभा आपके काम आएगी और आप आसानी से सफल हो जाएंगे. कर्क: आज के दिन आपको अपने साथी के साथ बात करने में आसानी होगी. बेहतर भविष्य के लिए रचनात्मक योजनाएं बनाएं ताकि आप अपना ख्याल रख सकें. सिंह: आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं बचा पाएंगे. आपको अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए किसी बाहरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. कन्या: आप किसी रिसकी इन्वेस्टमेंट की ओर बढ़ सकते हैं, जो आपकी वित्तीय स्थिति को जोखिम में डाल सकता है. अगर आप अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर हैं तो शादी के बारे में सोचने का यह समय शुभ है. तुला: आज आपका निजी और व्यावसायिक जीवन संतुलित रहेगा और आपको कुछ नया करने का मौका भी मिलेगा. अपने रिश्ते में रोमांस बनाए रखने की जरूरत है, ताकि आप दोनों इसे अगले लेवल पर ले जा सकें. वृश्चिक: आज करियर पर खास ध्यान दें. सीनियर्स के साथ बात-चीत करते समय आपको सतर्क रहने की जरूरत है. पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने के लिए साथ में कुछ अच्छा समय बिताना बेहतर होगा. धनु: करियर और निजी जीवन को एक साथ संतुलित करने का प्रयास करें. अगर आप शादी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आर्थिक और भावनात्मक तौर पर सोच-विचार करने की जरूरत है. मकर: उत्साह और अप्रत्याशित मोड़ से भरे दिन के लिए तैयार हो जाइए. चाहे कुछ नया प्रयास करना हो या नया रास्ता अपनाना हो, आज का दिन बदलाव को अपनाने और नए अवसरों का स्वागत करने का है. कुंभ: आज सरप्राइज के लिए तैयार रहें और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें. बचत करने की कोशिश करें क्योंकि यह आपके वर्तमान आय के स्तर को बनाए रखने में मदद करेगा. मीन: आज के दिन तनाव ज्यादा न लें. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी और निवेश के अवसरों के लिए यह अच्छा है. रिश्ते में समस्याएं पैदा कर रहे हैं.
2025 की हुरुन लिस्ट जारी: अंबानी, बिड़ला और जिंदल सबसे मूल्यवान
देश के सबसे अमीर कारोबारी घरानों की नई सूची में अंबानी परिवार ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है। 2025 की हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट के अनुसार, अंबानी परिवार ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके कारोबारी साम्राज्य का कुल वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो भारत की कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लगभग बारहवें हिस्से के बराबर है। राज्य शासन का फैसला: स्वतंत्रता दिवस पर जश्न में शराब नहीं, दुकानें रहेंगी बंद इस सूची में दूसरा स्थान कुमार मंगलम बिड़ला परिवार को मिला है, जिनके बिजनेस का वैल्यूएशन 6.5 लाख करोड़ रुपए आंका गया है। बिड़ला परिवार ने अपनी मजबूत स्थिति को बनाए रखा है। वहीं, जिंदल परिवार ने इस साल टॉप तीन में जगह बनाई है। उनके बिजनेस का कुल वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा जिंदल परिवार के बढ़ते कारोबारी प्रभाव को दर्शाता है। हुरुन इंडिया की यह लिस्ट देश के सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसायों की स्थिति को दर्शाती है, जिसमें अंबानी परिवार का वर्चस्व स्पष्ट रूप से सामने आया है।















