स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी
मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत कोरबा भाजपा मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का आयोजन कोरबा के धनूवार पारा स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में किया गया था जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी शामिल हुए श्री मोदी ने कोरबा भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर एवं मंदिर प्रांगण मे स्वच्छता का कार्य किया वही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि मोर तिरंगा मोर अभिमान भारतीय जनता पार्टी का महा अभियान है जिसके लिए हम सभी दृण संकल्पित हैं और अभियान के तहत ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन पुरे जिले मे किया जा रहा है ताकि आम जनता भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से मोर तिरंगा मोर अभिमान घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़कर अपने दिलों में देशभक्ति की भावना जगाएं और घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रहित मे अपनी सहभागिता निभाए इस अवसर पर महापौर श्री मति संजू देवी राजपूत पूर्व महापौर श्री जोगेश लाम्बा पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया श्रीमती उमा शराफ अनुसूचित जाति मोर्चा जिला श्री अध्यक्ष सरजू अजय कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा पार्षद श्रीमती धनश्री साहू मंडल मंत्री श्री रमाशंकर साहू महामंत्री नवनीत राहुल शुक्ला संयोजक उत्तम जायसवाल सहसंयोजक पूर्णिमा पासवान सूरज पांडे विजय गुप्ता प्रमिला सागर निमेश्वरी पवार शांति यादव राजेंद्र सिंह राजपूत नवीन जायसवाल कमलेश कश्यप बजरंग यादव अजय साहू आदि कार्यक्रम मे शामिल रहे
छत्तीसगढ़ में यूपी के दबंगों की दबंगई, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस आरोपियों ने किसानों पर किया जानलेवा हमला, कई गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा से लगे बलरामपुर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसक झड़प सामने आई है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के कुछ दबंगों ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड: मुठभेड़ में दो शूटर ढेर, पुलिस-एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन कब्जाने की नीयत से हुई। उत्तर प्रदेश के दबंगों ने तालकेश्वरपुर गांव के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। इस हिंसक संघर्ष से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सनवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा चालक
कोरबा। दर्री प्रेम नगर जेलगांव चौक में आज एक सड़क हादसा होते-होते बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन क्रमांक CG 10 BP 5588 ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के पिकअप वाहन में जा टकराया। गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना आम बात हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
भूपेश बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट जाने की दी नसीहत, जानिए पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) की कुछ धाराओं को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है। दर्री सीएसईबी प्लांट में शॉर्ट सर्किट की घटना, युवक गंभीर रूप से झुलसा अयोध्यापुरी निवासी सुरेंद्र साहू रायपुर रेफर भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में शराब घोटाला मामले में ED की कार्रवाई के साथ-साथ PMLA की धारा 44, 50 और 63 को भी चुनौती दी थी। इस मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई, जिसमें कोर्ट ने बघेल को राहत देने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बघेल से कहा कि वह इस मामले को पहले हाईकोर्ट में उठाएं। इस फैसले के बाद अब भूपेश बघेल को अपनी याचिका के साथ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। यह घटनाक्रम बघेल के लिए एक बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह लगातार इस मामले में ED की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताकर चुनौती दे रहे थे। गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आया था। ईडी लगातार इस मामले की जांच कर रही है, और यह कानूनी लड़ाई अब एक नए मोड़ पर आ गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चलते, 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद
नई दिल्ली।’ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 12 से 15 अगस्त तक नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। यह कदम राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए उठाया गया है। आदेश के अनुसार, इस अवधि में नई दिल्ली को जाने या नई दिल्ली से आने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह रोक 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्रभावी होगी और 15 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की पार्सल सामग्री की बुकिंग या डिलीवरी नहीं होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस आदेश का ध्यान रखें और इस अवधि के दौरान पार्सल भेजने या प्राप्त करने की योजना न बनाएं। यह फैसला यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
कोरबा में पुलिस महकमे में फेरबदल, 1 एएसआई और 2 प्रधान आरक्षकों समेत 10 कर्मियों का तबादला
कोरबा। जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षकों समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती सहित संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना स्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदलाव कार्य में सुगमता और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए किया गया है।
CG News : नेशनल हाईवे के पास विचरण कर रहा 35 हाथियों का दल, खदेड़ने में वनकर्मियों के छूटे पसीने, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
बलरामपुर। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का एक बड़ा दल लगातार उत्पात मचा रहा है। इस दल में 4 नन्हे शावक भी शामिल हैं, जो झुंड के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे जा रहे हैं। हाथियों का यह दल दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) के आसपास डेरा जमाए बैठा था, जिससे राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, इस दल को NH-343 से दूर करने के लिए वनकर्मियों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन हाथियों के बड़े झुंड और उनके आक्रामक व्यवहार के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। आखिरकार हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने में सफलता मिली। फिलहाल हाथियों का पूरा दल राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव के जंगल में मौजूद है। रेंजर ने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की कि हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करें, साथ ही वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दे रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
चॉइस सेंटर में लूट की कोशिश: जिला न्यायालय के स्टेनो ने नाबालिग की आंख में झोंका मिर्च पाउडर, CCTV में कैद हुई वारदात
बेमेतरा। शहर के मध्य स्थित रतन टॉकीज के पास लीना स्टूडियो सीएससी लोक सेवा केंद्र में एक नाबालिग युवक पर लूट का प्रयास हुआ। बदमाश ने युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, लेकिन लूट सफल नहीं हो पाई। गुस्साए आरोपी ने लोहे की भारी हथौड़ी से युवक के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी बेमेतरा जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक न्यायालय में काम करने वाला कर्मचारी इस तरह का अपराध क्यों अंजाम दे रहा है और उसका मकसद क्या था। न्यायालय में कार्यरत किसी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार की हरकत करना न केवल हैरानी की बात है, बल्कि यह न्याय व्यवस्था की छवि के लिए भी चिंता का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ की पहली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘दंतेला’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “दंतेला” बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, जिसका निर्देशन किया है डॉ. शांतनु पाटनवार ने। फिल्म की कहानी बालरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल इसमें ‘भैरू’ के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना “काली आवत” पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। अनिल सिन्हा जी अपने किरदार में 7 अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। अमन सागर जी का अनुभवी और दमदार अभिनय कहानी को और गहराई देता है। वहीं, डॉ. राज दिवान फिल्म के लीड विलेन के रूप में नज़र आएंगे, जिनका खौंखार रूप दर्शकों को रोमांचित और सिहरन से भर देगा। विशेष बात यह है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बनाया है। इस टीम में शामिल हैं – निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार, अभिनेता डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक, सुनील कुमार साहू और अन्य। फिल्म के लीड कास्ट में हैं – एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, डॉ. राज दिवान, अमन सागर, अनिल सिन्हा, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा। आज दंतेला की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कोरबा पहुंची, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक सच्चे सामाजिक मुद्दे पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी। तो तैयार हो जाइए… 29 अगस्त 2025 को ‘दंतेला’ के खौफ, हंसी और सच्ची घटना की रोमांचक यात्रा के लिए!
भगवानों का अपमान, नशेड़ी युवकों की करतूत का वीडियो वायरल
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा भगवानों का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन की बताई जा रही है। वीडियो में एक युवक बिना शर्ट के प्रतिमाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता दिख रहा है, जबकि अन्य युवक भी इस कृत्य में शामिल होते हैं। कैमरे के पीछे मौजूद कुछ साथी इस हरकत पर हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। हिंदू संगठनों का आक्रोशवीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। संगठनों ने आरोपियों की पहचान कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उनके साथियों के रूप में की है। संगठन का कहना है कि तीन-चार युवक प्रतिमाओं के साथ अभद्रता करते दिख रहे हैं, जबकि बाकी लोग वीडियो बना रहे थे। हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
















