शाह ने दी चेतावनी: ‘घुसपैठिए देश के भविष्य को कर रहे हैं खराब’

गृहमंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट और बीजेपी संगठन का विस्तार संभव, जल्द हो सकता है फैसला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पुरानी सरकार को घेरा। अमित शाह ने SIR से लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखी। उन्होंने ये भी बताया कि मोदी जी बिहार का दौरा कर रहे हैं। मैं संगठन की मीटिंग कर रहा हूं। बिहार में स्पष्ट बहुमत से NDA की सरकार बन रही है।’ अमित शाह ने SIR पर लालू-राहुल को घेरते हुए कहा कि जो भारत में जन्मा नहीं उसे वोट देने का अधिकार नहीं। घुसपैठिए इन लोगों के वोट बैंक हैं। इसलिए इनको (महागठबंधन) परेशानी है

क्या होगा नए संगठन का स्वरूप? बीजेपी में युवा और अनुभवी नेताओं का तालमेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से अटके हुए संगठन विस्तार की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, नई नियुक्तियों का आदेश 10 अगस्त को जारी किया जा सकता है। PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे बीजेपी के प्रदेश संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां लंबित हैं, जिसके चलते पार्टी की गतिविधियों में कुछ ठहराव सा आ गया था। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी है। जानकारी के अनुसार, नए संगठन में कुछ पदों को कम किया जा सकता है। वर्तमान में प्रदेश संगठन महामंत्री के 4 पद हैं, जिन्हें घटाकर 3 किया जा सकता है। इस बदलाव के पीछे पार्टी की रणनीति और कार्यकुशलता को बढ़ाने का उद्देश्य माना जा रहा है। संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। यह माना जा रहा है कि नई नियुक्तियों से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी चुनावों के लिए तैयारियों में तेजी आएगी। फिलहाल, सभी की नजरें 10 अगस्त पर टिकी हुई हैं, जब इन नियुक्तियों का औपचारिक ऐलान होने की संभावना है।

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या:पार्किंग विवाद में धारदार हथियार से हमला

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई। यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भगोल लेन में हुई। पुलिस ने बताया कि हुमा के भाई आसिफ कुरैशी का अपने पड़ोस के दो लोगों से मेन गेट के सामने स्कूटर पार्क करने पर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में आसिफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आसिफ की पत्नी सायनाज कुरैशी और परिजन का आरोप है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया।

जेल में जबरन घुसने पर शोएब ढेबर के खिलाफ एफआईआर, 3 महीने के लिए मुलाकात पर बैन

रायपुर।’ पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर अब कानूनी शिकंजा कस गया है। रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ गंज थाने में एफआईआर दर्ज की है। शोएब पर जेल परिसर के मुलाकात कक्ष में बिना अनुमति जबरन प्रवेश, जेल कर्मचारियों से बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। यह घटना बुधवार, 6 अगस्त की है, जब शोएब अधिवक्ता मुलाकात के समय जेल अधिकारियों की रोक के बावजूद मुलाकात कक्ष में घुस गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई और जेल संचालन में व्यवधान आया। मामले की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी, जिसमें यह पुष्टि हुई कि शोएब ने जेल नियमावली के नियम 690 का उल्लंघन किया है। आधार पर, जेल प्रशासन ने उन्हें तीन माह तक सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भीषण हादसा, दो ट्रेलरों के बीच जबरदस्त टक्कर, 1 की मौके पर मौत

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहनों के चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की है. एक ट्रक यूपी से सामान लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था, वहीं दूसरा ट्रक लोहे की छड़ के बंडल लेकर रायगढ़ से इलाहबाद जा रहा था. वाड्रफनगर के मोरन नदी के पास सुबह 4 बजे करीब सड़क पर एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और हादसे के दौरान सड़क पर घूम रहा था. केबिन में फंसा चालक, कई घायल दर्दनाक हादसे में दोनों वाहनों के चालकों और परिचालकों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल  में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक वाहन का चालाक ट्रेलर के केबिन में फंस गया, मौके पर पहुंची पुलिस उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा, दो छात्राएं घायल

मुंगेली। मुंगेली विकासखण्ड के बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिरने से तीसरी कक्षा की दो छात्राएं घायल हो गईं। घटना में हिमांचुका दिवाकर के सिर में गहरी चोट आई, जिससे उसका सिर फट गया, जबकि हंसिका दिवाकर को भी चोटें लगीं। दोनों छात्राओं को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इस हादसे ने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल भवनों की मरम्मत और देखरेख के दावों की पोल खोल दी है। ग्रामीणों का कहना है कि शाला भवन की छत और दीवारों की स्थिति काफी जर्जर है, लेकिन मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से तुरंत स्कूल भवन की मरम्मत और बच्चों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।

कटघोरा में 16 वर्षीय किशोर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद बना वजह

कटघोरा। जिले के कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत भिलाई बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहां 16 वर्षीय किशोर राकेश पाटले ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, राकेश पाटले भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मिस्त्री का काम भी करता था। घटना वाले दिन वह काम से लौटकर घर आया और ₹1000 कमाए थे। रात में भोजन के दौरान उसके पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, ने उससे झगड़ा किया और मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि विवाद से आहत राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया। अगली सुबह उसका शव गांव के पास एक जामुन के पेड़ से फांसी पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, घटना की सूचना देने स्वयं विजय पाटले थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस देर से मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नौ महीने तक कोख में पालने के बाद… दो दिन की नवजात बच्ची को हनुमान मंदिर में छोड़ा लावारिस

कवर्धा। सोचो कैसा होगा मां का दिल, जिसने नौ महीने तक कोख में बच्ची को पालने के बाद जन्म के महज दो दिन दिन बाद मंदिर में लावारिस छोड़ गई. भला हो राहगीरों का और पुलिस जवानों का जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्ची को डॉक्टर और नर्सों के सुरक्षित हाथों में पहुंचाया. घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट की है, जहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को महज दो दिन की नवजात बच्ची लावारिस मिली है. अंधेरी रात में मासूम को कोई मंदिर में छोड़कर चला गया था. लोगों की सूचना पर मौके पर चिल्फी थाना पुलिस की टीम पहुँची. आरक्षक गंगा धुर्वे ने बिना देरी किए नवजात को कवर्धा जिला अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत स्थिर है, और वह सुरक्षित है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों के आधार पर तेज कर रही है.

जिले के सरहदी ग्राम दुल्लापुर के माध्यमिक शाला में 39 स्कूली छात्राओं ने आदिवासी सामान्य ज्ञान, व रंगोली,फुगड़ी दौड़, प्रतियोगिता में हिस्सा लिया !

कोरबी चोटिया :-जिले के सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत दुल्लापुर के पुर्व माध्यमिक शाला में गुरुवार दिनांक 7 अगस्त को एक दिवसीय समान्य ज्ञान के तहत क्रमांक 50 तक के प्रश्न पत्र एवं फुगड़ी दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें 50 प्रश्न पत्र में से लगभग 39 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और फुगड़ी दौड़, में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें राम कुमारी, प्रथम एवं कुमारी माधुरी द्वितीय, और कुमारी आंचल, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया,इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान कुमारी राधना, पिता कृष्णा सिंह,द्वितीय कुमारी सुमरिया पिता शिव चरण, एवं तृतीय स्थान धरम कुंवर पिता धन्नु सिंह गोड़, ने सफलता हासिल की कार्यक्रम में उपस्थित गणेश सिंह मरपची, ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों के एक ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है जिसमें यहां से 9 प्रतिभागी बच्चों को चयन कर उन्हें कोरबा भेजा जाएगा, यह क्षेत्र जिले से लगभग 115 किलोमीटर दूर सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल अंतिम क्षेत्र ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पूर्व माध्यमिक शाला के स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरबा आदिवासी शक्ति पीठ के द्वारा आदिवासियों की मुल संस्कृति एवं उनके पूर्वजों के द्वारा बनाए गए संस्कारों को जानने के लिए 50 प्रश्न के माध्यम से विद्यालय में अध्यापन कर रहे कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को अपनी मुल संस्कृति एवं समाज के विभिन्न भाषाओं, तथा आदिवासीयों की परम्पराओं को जानने और समझने के लिए उन्हें 3 पेज का एक ज्ञान वर्धक प्रश्न पत्र देकर अपने पुराने परिवारिक जीवन जीने के कई ऐसे अनेक विचारों काआदान प्रदान करने जैसे आज के परिवेश में बहुरिया, शब्द को ( पतों) को बहु कहा जाता है और उनका रहन-सहन और खान-पान उनके जीवन यापन के बारे में अनेक प्रकार की जानकारियां प्रश्न पत्र में ही उपलब्ध कराई गई थी जिन्हें बच्चे अपने स्तर से उत्तर के माध्यम से राइट लगा कर लगभग 50 प्रश्न के उत्तर भर कर एक घंटे में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक के समक्ष लिफाफा में बंद किया गया, इस अवसर पर पुर्व जनपद अध्यक्ष संतोषी पेद्रो, एवं मनिहारो मरपची, गिरिजा सिंह कोराम पुर्व सरपंच पाली, शिवराज सिंह मरकाम पुर्व जनपद सदस्य,जोधन सिंह पुर्व सरपंच कुलहरिया, आधार सिंह पुलस्त्य प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दुल्लापुर, चंद्रभान सिंह सरपंच प्रतिनिधि कुलहरिया, सुशील जायसवाल पत्रकार,उजित सिंह कोराम सरपंच दुल्लापुर, एवं अशोक कुमार बिंझवार सचिव दुल्लापुर , सहित अन्य ग्रामीण जन महिलाएं उपस्थित रहे ?

ट्रम्प का भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार:बोले- पहले टैरिफ मसला सुलझे, तब होगी बात

वॉशिंगटन डीसी।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार कर दिया है। ट्रम्प ने कहा कि जब तक टैरिफ विवाद का हल नहीं निकल जाता, बात शुरू नहीं होगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत से ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल इस महीने भारत आने वाला है। भारत पर अब कुल अमेरिकी टैरिफ 50% हो गया है। ट्रम्प ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर 25% टैरिफ बढ़ा दिया था। बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इसके अलावा गुरुवार से भारत पर 25% टैरिफ लागू हो गया है। ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि रूसी तेल की खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो