जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी मार गिराया, बाकी आतंकियों को घेरकर जारी है ऑपरेशन

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार रात को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी जानकारी चिनार कोर ने शनिवार को दी. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (SOG) द्वारा चलाए जा रहे इस संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान का संचालन अभी भी जारी है. चिनार कोर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, और सतर्क सैनिकों ने आतंकियों की घेराबंदी को और मजबूत किया. इसके अलावा, सेना को आशंका है कि इलाके में 2 से 3 और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं, जिसके चलते तलाशी अभियान जारी है. युवक की आत्महत्या पर बवाल: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है. एक अधिकारी के अनुसार, इलाके में आतंकवादी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जंगल में कितने आतंकवादी छिपे हैं, इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सूत्रों के अनुसार, ये छिपे हुए आतंकवादी पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (PAFF) संगठन से संबंधित हैं. आज कुलगाम में हुए ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह की तीसरी मुठभेड़ के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले, 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था. इसके बाद, 31 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा के निकट दो और आतंकियों को घुसपैठ के दौरान neutralize किया गया. दो से तीन आतंकवादी के होने की आशंका मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की उपस्थिति की संभावना है, जिनके विदेशी नागरिक होने का संदेह है. सुरक्षा बलों की एक टीम इन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि कितने आतंकवादी मारे गए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. हथियारों के साथ तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस, सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 96 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने मुख्य सड़क क्राड उत्तेरसू पर नियमित जांच के दौरान एक ऑल्टो कार को रोका. तलाशी के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनमें से एक पिस्तौल, ग्रेनेड और एके 47 के 41 राउंड मिले. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान इश्फाक अहमद भट, इशान अकरम और वसीम रहमान शेख के रूप में हुई है.

मार्ग की दुर्दशा : जर्जर पुल पानी के तेज बहाव से उखाड़ दी पी एम जेएस वाई की सड़क!

कोरबी चोटिया:- केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मूर्त रूप का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, ने दी थी जहां बिहड़ वनांचल गांवों से मुख्य मार्गों को जोड़ना, एवं अटल चौक की निर्माण कर गांवों में एक अनोखी तस्वीर स्थापित किया है, आवागमन ठप्प पुलिया की तस्वीर बदल गई, पुलिया का साइड वाल भी बहा! जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सरमा, से ग्राम पंचायत पनगवां जाने वाले पी एम जे एस वाई मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बना पुलिया बारिश की मार नहीं सह सका, दिनांक 25 ,7,25 की सुबह पुलिया की तस्वीर बदल गई,   नाले में पानी इतना भर गया कि पुलिया से ऊपर पानी जाने लगा जिसमे पी एम जे एस वाई की सड़क व पुलिया वाल बह गया, मुख्य मार्ग होने के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं , मौके पर सरमा पंचायत के पटवारी उपेंद्र शुक्ला, सरपंच शिवकुमार उईके, पंच जितेंद्र भारद्वाज, पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पहुंचे , इस संबंध में सरपंच धरम पाल मरकाम, ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमें नाराजगी है कि विभाग के कार्य से जहां दो नाले का पानी मिल कर एक होकर जाता है, वह भी तेज बहाव के साथ बह गया है ,पी एम जेएस वाई विभाग द्वारा एक छोटा रपटा ही बना कर खाना पूर्ति कर दिया गया था,जिसके ऊपर से पानी जा रहा था,अब पुलिया में न्यु में भी दरार आने लगी है , साइड वाल बह गया है, और सड़क भी धीरे धीरे बहने की कगार पर है, ऐसे में विभाग के ठेकेदार को बेहतर और टीकाऊ पुलिया निर्माण करना चाहिए,न कि काम चलाने लायक कार्य हो , सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, ने ग्रामीणों को आग्रह किया है कि आवागमन न करें रपटा पुरी तरह जर्जर हालत में है और कभी भी बहाव की स्थिति में है, संयम बनाए रखें , मार्ग में रात्रि दुर्घटना न हो इसके लिए कोटवार को भी मुनादी करने व उक्त मार्ग को बंद करने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई है, सरपंच शिवकुमार उईके, एवं पनगवां सरपंच धरम पाल सिंह मरकाम, पंच जितेंद्र भारद्वाज, ने कहा है कि शीघ्र ही वर्षा ऋतु समाप्त होते ही संबंधित विभाग को पुलिया निर्माण कार्य हेतु पंचायत से प्रस्ताव कर कार्यवाही के लिए अल्टीमेटम तैयार कर सौंपी जावेगी, फिल हाल पनगवां , के ग्राम मासी कोरबी रविवारीय साप्ताहिक बाजार, एवं अन्य स्थानो पर आने जाने के लिए अब उन्हें ग्राम पंचायत जलके, होकर 15 किलोमीटर दूरी तय कर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा

मोदी बोले- यह सफलता महादेव को समर्पित; काशी को 2000 करोड़ की सौगात

वाराणसी’ पीएम नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। BREAKING: कोरकोमा में कच्ची शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत नाज़ुक पीएम ने कहा- हमारी सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है, लेकिन पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक भी घोषणा पूरी होना मुश्किल होता था। भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। सपा-कांग्रेस ने खूब अफवाहें फैलाई थीं। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। लेकिन, मेरे वहां जाने से भक्तों को असुविधा होगी। इसलिए इस मंच से ही बाबा विश्वनाथ के प्रणाम करता हूं। इससे पहले सीएम योगी ने बनौली जनसभा स्थल पर पीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का काशी आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम नया भारत कर रहा है। पीएम 2 घंटे वाराणसी में रहेंगे। यह मोदी का प्रधानमंत्री रहते 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा है।

दिल्ली से लौटे CM विष्णुदेव साय, बोले- जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दिल्ली दौरे से लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होगा और इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शिक्षक की करतूत से हड़कंप: शराब पीकर स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों के विरोध के बाद DEO का एक्शन।   मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमारा छत्तीसगढ़ निर्माण का रजत जयंती वर्ष है, जिसे हम ‘अमृत रजत महोत्सव’ के रूप में मनाएंगे। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 से 21 मार्च 2026 तक चलेगा।” गडकरी ने दी 7000 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य में सड़क विकास की योजनाओं पर चर्चा की। गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने का आश्वासन दिया है।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम साय के निमंत्रण को किया स्वीकार…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आयोजन का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है. क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशनखोरी के आरोप, दिल्ली रवाना—वेंडरों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के आलाकमान से भी मुलाकात हुई. छत्तीसगढ़ के विकास के संबंध में गृह मंत्री समेत सभी केंद्रीय नेताओं से सहयोग मिला. मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र मिली सफलताओं को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की बात कहते हुए कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिलेगी. बस्तर में नक्सलवाद की समाप्ति का प्रयास जारी है. केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह के साथ पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि इंतजार करिए, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

CG News : घर से निकली दो नाबालिग अचानक हुई लापता, पुलिस ने शुरू की खोजबीन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो नाबालिग अचानक लापता हो गई हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों की उम्र 9 और 11 साल बताई जा रही है. काफी देर तक खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है, जहां रहने वाली दो बच्चियां अचानक लापता हो गई. 9 साल की बालिका चौथी कक्षा के बाद से स्कूल छोड़ चुकी है. गुरुवार को भाई को छोड़ने के लिए स्कूल गई हुई थी. इस दौरान उनके साथ लड़के के 11 साल की बड़ी बहन भी थी. शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटी. खेत से लौटकर परिजनों ने दोनों बच्चियों को ढूंढने की कोशिश की तो उनका कुछ पता नहीं चला और देर शाम हो गई. परिजनों ने बिल्हा थाने पहुचंकर शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई. जीआरपी से भी सहयोग माँगा गया है. लगातार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ननों की गिरफ्तारी पर संसद से सड़क तक विरोध, कई राज्यों में प्रदर्शन

दुर्ग/बिलासपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई दो मिशनरी सिस्टर्स, प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस, पिछले 9 दिनों से दुर्ग जेल में बंद हैं। उन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया गया था, जब वे तीन आदिवासी युवतियों और एक युवक के साथ यात्रा कर रही थीं। इस मामले में बजरंग दल ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। राहुल बोले- चुनाव अधिकारी वोटों की चोरी कर रहे:हम छोड़ेंगे नहीं, चाहे वे रिटायर हो जाएं ननों की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है। संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा में इस मामले को जोर-शोर से उठाया गया। केरल और मेघालय समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। केरल से सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दुर्ग जेल पहुंचकर ननों से मिला और उन्हें फर्जी केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी मामले को लेकर चिंता जताते हुए सरकार से केस रद्द करने की अपील की है। इस बीच ननों की जमानत याचिका दुर्ग कोर्ट से खारिज हो चुकी है, जिसके बाद मामला अब बिलासपुर की एनआईए कोर्ट पहुंच गया है। आज, 2 अगस्त को कोर्ट इस मामले पर फैसला सुना सकता है। ननों के वकीलों का कहना है कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं, और उन्हें जल्द ही जमानत मिल सकती है।

02 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बदलाव के बन रहे हैं योग, मिल सकती है तरक्की …

मेष राशि- मेष राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु संयत रहें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों में आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परंतु मन परेशान भी हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को अशांति महसूस होगी. बातचीत में संतुलित रहें. सप्ताह के प्रारंभ में संतान की सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. कर्क राशि- कर्क राशि वालों का मन परेशान रहेगा. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. सिंह राशि- सिंह राशि वाले किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. कन्या राशि- कन्या राशि वालों का मन अशांत रहेगा. बातचीत में भी संतुलन बनाए रखें. कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. तुला राशि- तुला राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. खर्चों में वृद्धि होगी. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों का मन परेशान रहेगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. पिता का साथ मिलेगा. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. परिवार का साथ रहेगा. धनु राशि– धनु राशि वालों का मन अशांत रहेगा. बातचीत में संतुलित रहें. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ में भी वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. मकर राशि- मकर राशि वालों के मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. कारोबार से लाभ में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है. कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के मन में प्रसन्नता रहेगी और आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. मीन राशि- मीन राशि वालों के आत्मविश्वास में कमी रहेगी. माता की सेहत का ध्यान रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. लाभ के अवसर मिलेंगे.

शिक्षक की करतूत से हड़कंप: शराब पीकर स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों के विरोध के बाद DEO का एक्शन।

जांजगीर-चांपा। जिले में शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षकों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। हाल ही में एक शिक्षक के द्वारा स्कूली बच्चों से धान चुनवाने का मामला सामने आया था और अब अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शराबी शिक्षक का आतंक देखने को मिला है, जहां के शिक्षक लोकपाल बर्मन एक तो स्कूल नहीं आते और जब आते हैं तो शराब पीकर ही आते हैं। शिक्षक के इस रवैये से बच्चों को परेशानी होती है और अभिभावशिक्षक लोकपाल बर्मन की इस मनमानी की शिकायत मिलने पर संकुल प्रभारी और सरपंच प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और शिक्षक लोकपाल बर्मन से मुलाकात की और ग्रामीणों के सामने शराबी शिक्षक का पंचनामा तैयार किया गया और कार्यालयीन रजिस्टर में शिक्षक की स्थिति को दर्ज किया गया। शिक्षा के मंदिर को मदिरालय बनाने वाले शिक्षक की इस करतूत का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अकलतरा को इस मामले में जांच करने और शिक्षक लोकपाल बर्मन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया शराबी शिक्षक की करतूत को देखने के बाद लोगों में अलग-अलग चर्चा चल रही हैऔर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। है।कों में बच्चों की असुरक्षा की भावना बनी रहती है।

बिहार वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव: RJD का दावा- 65 लाख से ज्यादा नाम हटे, समस्तीपुर में सबसे अधिक कटौती

बिहार में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नई वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसे सभी 38 जिलों के DM के साथ राजनीतिक पार्टियों से साझा किया गया है। नई लिस्ट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर पब्लिश हो गई है। बिहार में कुल 65 लाख वोटर्स के लिस्ट से नाम कटे हैं। नई लिस्ट प्रदेश में चलाए गए घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान के आधार पर तैयार की गई है। मतदाता को वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने, हटने या गलत जानकारी को लेकर शिकायत है, तो उन्हें सुधार का एक मौका मिलेगा। इसे लेकर 2 अगस्त से एक सितंबर 2025 तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां मतदाता अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। राजद के हेडक्वार्टर इंचार्ज ने बताया कि, 65 लाख 6 हजार 375 नाम काट दिए गए हैं। ये नाम ड्राफ्ट होकर नहीं आए हैं। आज सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व के साथ निर्वाचन आयोग ने बैठक की थी।’

अन्य खबरे

कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत