छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की रजत जयंती पर लोकनृत्य प्रतियोगिता, मैनपाट में होगा भव्य आयोजन

  ✍️ भागीरथी यादव   रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा 8 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक विशेष गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की भव्य श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के तहत प्रदेश के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों, रिसॉर्ट्स एवं पर्यटन बोर्ड के प्रधान कार्यालय रायपुर में विविध रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।   इसी क्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा 19 दिसंबर 2025 को सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट स्थित करमा रिसॉर्ट में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 7 हजार रुपये नकद, द्वितीय स्थान पर 5 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर 3 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी भेंट किए जाएंगे।   पर्यटन बोर्ड ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान लिए गए छायाचित्रों और वीडियो को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रचार सामग्री एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा पहचान दिलाने का अवसर मिलेगा।   यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नई गति प्रदान करेगा। पर्यटन बोर्ड ने राज्य के युवाओं, कलाकारों, पर्यटकों और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।   अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर +91-93991-61360 पर संपर्क कर सकते हैं।

रायपुर में चाकूबाजी से दहशत, पहाड़ी तालाब बना खून से सना रणक्षेत्र

    ✍️ भागीरथी यादव    रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात से दहल उठी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहाड़ी तालाब परिसर में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते धारदार चाकू निकल आए और तालाब परिसर खून से सन गया।   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 से 9 बजे के बीच बीयर पीने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। युवकों के बीच पहले गाली-गलौच हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।   घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक सड़क पर गिरते-पड़ते भागते नजर आ रहे हैं। एक युवक हाथ में बेल्ट लेकर दौड़ता दिखाई देता है, जबकि तालाब परिसर और सड़क पर खून के छींटे साफ देखे जा सकते हैं।   इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी के सीने में तो किसी के पेट में गहरी चोट आई है, वहीं एक युवक के बाएं हाथ में गंभीर जख्म बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   सूत्रों के मुताबिक, यह मामला किसी संगठित गैंगवार का नहीं, बल्कि रोजाना तालाब परिसर में बैठने वाले युवकों के आपसी विवाद का है। बावजूद इसके, इस वारदात ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।   इधर, वारदात को लेकर स्थानीय पार्षद सरिता दुबे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा यह हिंसक घटना है।   फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अब प्रभावी अंकुश लग पाएगा या नहीं।

बालोद में भीषण सड़क हादसा: कार-बाइक-ट्रक की टक्कर, दो की मौके पर मौत, चार गंभीर

✍️ भागीरथी यादव   बालोद जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिका कार चालक ने नियंत्रण खोते हुए पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में कार सवार दो युवकों—यस करण और आकाश बोरकर—की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

भिलाई: कल्याण कॉलेज उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे नागपुर से गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव   भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए गंभीर उपद्रव के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद से फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कल्याण कॉलेज में कुछ दिन पहले एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने जमकर उत्पात मचाया था। आरोप है कि आकाश कनौजे और उसके साथियों ने कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय में घुसकर शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया, नेम प्लेट पर स्याही फेंकी और महत्वपूर्ण कागजात फाड़ दिए। इतना ही नहीं, प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की की गई और उन्हें जूते की माला पहनाने का प्रयास भी किया गया।   इस गंभीर घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने और स्याही फेंकने जैसे आरोपों में आकाश कनौजे समेत कुल छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी आकाश कनौजे फरार चल रहा था।   इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है।   फिलहाल पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना को लेकर छात्र राजनीति और कॉलेज परिसरों में अनुशासन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

तिल्दा-नेवरा समाचार ​पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसा

तिल्दा-नेवरा समाचार ​पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसा तिल्दा-नेवरा समाचार ​पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शमनलाल खूबचंदानी ने रिकॉर्ड मतों से दर्ज की शानदार जीत, समाज ने जताया पुनः भरोसा ​तिल्दा-नेवरा: पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा-नेवरा में अध्यक्ष पद के लिए आज, रविवार को हुए चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। समाज के मतदाताओं ने इस महत्वपूर्ण चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया। देर शाम घोषित हुए परिणामों में, पूर्व अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी ने शानदार जीत हासिल करते हुए एक बार फिर पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व की बागडोर संभाल ली है। ​अध्यक्ष पद पर स्पष्ट बहुमत ​निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 4 बजे मतदान समाप्त होने के बाद, शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित किए गए, जिसमें शमनलाल खूबचंदानी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ। ​शमनलाल खूबचंदानी: 683 मत ​लक्ष्मीचंद्र नागवानी: 605 मत (निकटतम प्रतिद्वंदी) ​सुंदरलाल पंजवानी: 85 मत ​कुल 1380 मतों की गिनती की गई, जिसमें 07 मतों को निरस्त घोषित किया गया। 683 मत प्राप्त कर खूबचंदानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मीचंद्र नागवानी (605 मत) को पछाड़ते हुए अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। ​ईमानदारी और विश्वास की जीत ​यह ध्यान देने योग्य है कि शमनलाल खूबचंदानी इससे पहले भी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिछले कार्यकाल को समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और अटूट विश्वास के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। समाजजनों ने एकमत होकर यह राय व्यक्त की कि उनका पूर्व कार्यकाल पूरी तरह से सफल और सेवा भाव से परिपूर्ण था, यही कारण है कि उन्हें दोबारा समाज की सेवा करने का यह अवसर मिला है। समाज के लोगों ने एक बार फिर उन पर अपना गहरा भरोसा जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। ​जीत के बाद भव्य स्वागत और उत्साह का माहौल ​परिणाम घोषित होते ही खूबचंदानी के समर्थकों और समाज के युवाओं में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। विजयी उम्मीदवार शमनलाल खूबचंदानी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें गुलाल लगाकर, माला पहनाकर, और शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी। ​इस जीत ने पूज्य सिंधी पंचायत में खूबचंदानी के नेतृत्व को एक बार फिर मजबूत किया है और आगामी कार्यकाल में समाज के विकास और सेवा कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।    

पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बिहार में 2022 बैच के 5 IAS अफसरों को बड़ी तरक्की

✍️ भागीरथी यादव    पटना। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार, 14 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2022 बैच के 5 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।   अधिसूचना के अनुसार, सभी अधिकारियों को वरीय कालमान (संयुक्त सचिव स्तर) में लेवल-11 (₹67,700–2,08,700) वेतनमान प्रदान किया गया है। इससे पहले सरकार 36 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप चुकी है।   प्रोन्नत अधिकारी   पार्थ गुप्ता – SDO, पूर्णिया   आशीष कुमार – SDO, बाढ़, पटना   गौरव कुमार – SDO, बगहा, पश्चिम चम्पारण   काजले वैभव नितिन – SDO, बिहार शरीफ, नालन्दा   निशांत सिहारा – SDO, मोतिहारी सदर     सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रोन्नत अधिकारी FR 22(1)(a)(2) के तहत एक माह के भीतर वेतन निर्धारण का विकल्प चुन सकते हैं।

लुधियाना में सनसनीखेज वारदात: होटल में प्रेमिका की हत्या, शादी के दबाव ने ली जान

✍️ भागीरथी यादव    लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के इंडो-अमेरिकन होटल में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की है। वारदात के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।   मृतका की पहचान रेखा के रूप में हुई है, जो शादीशुदा थी और अपने पति से अलग रह रही थी। वह दो बच्चों की मां बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, रेखा और आरोपी अमित निषाद लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। शुक्रवार को दोनों ने होटल इंडो-अमेरिकन में कमरा लिया था।   शादी को लेकर हुआ विवाद, हिंसा में बदला झगड़ा जानकारी के मुताबिक, शारीरिक संबंध के बाद रेखा ने अमित पर शादी का दबाव बनाया। अमित की भी जल्द शादी तय होने की बात सामने आई है, जिसे लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर रेखा ने कटर से अमित का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस हमले से बौखलाए अमित ने कथित तौर पर रेखा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।   खाना लाने का बहाना, फिर फरारी पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद अमित होटल से बाहर खाना लाने के बहाने निकला और फरार हो गया। कुछ देर बाद होटल मैनेजर को कमरे में महिला की अर्धनग्न लाश खून से लथपथ हालत में मिली। शव पर चोट के निशान भी पाए गए। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।   सीसीटीवी से सुराग, आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर देर रात छापेमारी कर आरोपी अमित को पकड़ लिया गया। गंभीर चोटों के चलते अमित की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।   कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह वारदात प्रेम संबंधों में बढ़ते तनाव और हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

बनासकांठा में सरकारी टीम पर हमला, 47 अधिकारी घायल

✍️ भागीरथी यादव    गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता तालुका स्थित पडलिया गांव में शनिवार को हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब करीब 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया। वन क्षेत्र में नर्सरी और पौधारोपण कार्य के दौरान हुई इस हिंसा में कुल 47 सरकारी अधिकारी घायल हो गए।   हमलावरों ने पत्थरबाजी के साथ तीर-कमान का भी इस्तेमाल किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों में से 36 को अंबाजी और 11 को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।   घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने हमले के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 विदेशी नागरिकों सहित 17 आरोपी और 58 कंपनियों पर चार्जशीट

✍️ भागीरथी यादव    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 4 विदेशी नागरिकों समेत 17 आरोपियों और 58 कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र-V के तहत साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों के खिलाफ की जा रही सीबीआई की लगातार मुहिम का हिस्सा है।   सीबीआई के मुताबिक, यह मामला गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से मिली सूचनाओं के आधार पर दर्ज किया गया था। प्रारंभ में यह अलग-अलग ऑनलाइन ठगी की शिकायतें प्रतीत हो रही थीं, लेकिन गहन जांच में लोन ऐप फ्रॉड, फर्जी निवेश योजनाएं, पोंजी और एमएलएम स्कीम, पार्ट-टाइम नौकरी के झूठे ऑफर और धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के पीछे एक संगठित सिंडिकेट का खुलासा हुआ।   जांच में सामने आया कि साइबर अपराधियों ने गूगल विज्ञापनों, बल्क एसएमएस, एसआईए बॉक्स, क्लाउड सर्वर, फिनटेक प्लेटफॉर्म और सैकड़ों फर्जी बैंक खातों के जरिए एक जटिल डिजिटल ढांचा खड़ा किया था। इसका मकसद पीड़ितों से रकम जुटाकर उसे कई स्तरों में घुमाते हुए असली संचालकों की पहचान छिपाना था।   सीबीआई ने बताया कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में सक्रिय था और हजारों लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। जांच में इस गिरोह की रीढ़ 111 शेल कंपनियों को बताया गया, जिन्हें फर्जी निदेशकों, गलत दस्तावेजों और झूठे पते के आधार पर पंजीकृत किया गया था। इन कंपनियों के जरिए विभिन्न पेमेंट गेटवे पर मर्चेंट अकाउंट खोले गए।   जांच के दौरान 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है, जिनमें एक ही खाते में 152 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा होने की जानकारी सामने आई। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड और हरियाणा में 27 ठिकानों पर की गई तलाशी में बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण और अहम दस्तावेज जब्त किए गए।   फोरेंसिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विदेशी नागरिक विदेश से पूरे नेटवर्क को नियंत्रित कर रहे थे। सीबीआई ने चार विदेशी मास्टरमाइंड, उनके भारतीय सहयोगियों और 58 कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, जालसाजी और अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया है।   सीबीआई ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश, लोन ऐप और आकर्षक ऑफरों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित एजेंसियों को दें।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो