बिग बॉस फिनाले से पहले पवन सिंह को धमकी, पुलिस अलर्ट

✍️ भागीरथी यादव    बिहार/मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिग बॉस फिनाले से ठीक पहले आए इस धमकी भरे फोन कॉल में पवन सिंह को चेतावनी दी गई कि वे सलमान खान के साथ मंच साझा न करें, वरना अंजाम बेहद खतरनाक होगा। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए मोटी रकम की मांग भी की। घटना के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकरण को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा चुकी हैं।   धमकी के बावजूद पवन सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए बिग बॉस फिनाले में शामिल होने का फैसला लिया। प्रशंसकों के बीच मामले को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों दिखाई दे रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की संगोष्ठी संपन्न, विशेषज्ञों ने आंतरिक सुरक्षा पर जताई गंभीर चिंता

  बिलासपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, बिलासपुर चैप्टर द्वारा भारत की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांत विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में देश की सुरक्षा चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया गया। यह आयोजन FANS द्वारा 21 राज्यों में चल रही राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का हिस्सा रहा।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोलीक बिहारी राय और मुख्य वक्ता मेजर जनरल अनुज माथुर सहित वरिष्ठ पत्रकार विरेंद्र गहवई और राष्ट्रीय महिला मंच की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वणिका शर्मा उपस्थित रहीं।   विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान की सात दशक पुरानी छद्म युद्ध नीति अब भी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है। 26/11, कारगिल, उरी, पुलवामा जैसे हमलों से लेकर ड्रग्स, नकली नोट, हथियार तस्करी और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देना—ये सब भारत को भीतर से अस्थिर करने की रणनीति का हिस्सा बताए गए।   खालिस्तानी नेटवर्क, कश्मीर में पत्थरबाजी, पूर्वोत्तर में हथियार सप्लाई और घुसपैठ को पाकिस्तान-प्रायोजित बताया गया। विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक–राजनीतिक स्थिति भविष्य में उसके विभाजन का कारण बन सकती है, जिससे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ेगी।   वक्ताओं ने कहा कि आज भारत पहले से कहीं अधिक मजबूत, सजग और संगठित है। सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता में बढ़ोतरी और जनता में बढ़ती जागरूकता देश को हर चुनौती से निपटने में सक्षम बना रही है।   कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष गौरव सिंघल और उनकी टीम के योगदान की सराहना की गई। संगोष्ठी ने नागरिकों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

डीएसपी पर दंपति के गंभीर आरोप, शहर में बढ़ी हलचल

  ✍️ भागीरथी यादव   रायपुर में एक व्यापारी दंपति ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार में धोखा देने, ब्लैकमेल और करोड़ों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक और बरखा टंडन ने दावा किया कि चार साल तक चले निजी संबंधों के दौरान अधिकारी ने उन पर लगातार पैसों का दबाव बनाया और महंगी ज्वेलरी, कार व होटल से जुड़े लेन-देन में भारी राशि ली।   दंपति का कहना है कि उनकी ओर से दिए गए ढाई करोड़ रुपये, गहने, वाहन और होटल निवेश को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी गई। दंपति ने अपने दावों के समर्थन में चैट और कॉल रिकॉर्ड भी जारी किए हैं।   मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चा तेज है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से किसी आधिकारिक जांच की घोषणा नहीं की गई है।

भारत को ग्लोबल इनोवेशन हब बनाने की बड़ी पहल

✍️ भागीरथी यादव    केंद्र सरकार ने शनिवार को 1 लाख करोड़ रुपये का रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) फंड लॉन्च किया है, जो देश में निजी क्षेत्र आधारित शोध और तकनीकी विकास को नई रफ्तार देगा। पंचकूला में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह फंड प्रयोगशालाओं की तकनीक को सीधे बाजार तक पहुंचाने में गेमचेंजर साबित होगा।   सरकार द्वारा मंजूर यह फंड एआई, बायोटेक, क्लीन एनर्जी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल इकॉनमी जैसे फ्रंटियर सेक्टर्स पर केंद्रित रहेगा। फंड का संचालन ANRF के माध्यम से होगा और सहायता कम-ब्याज ऋण व इक्विटी निवेश के रूप में दी जाएगी।   डॉ. सिंह ने उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं से “राष्ट्रीय साझेदारी परियोजना” के रूप में इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत@2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए यह फंड देश को तकनीक आयातक से तकनीक निर्यातक राष्ट्र की श्रेणी में ले जाने का मार्ग तैयार करेगा।

प्रेम विवाह के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव

✍️ भागीरथी यादव   पोस्टमार्टम के बाद उजागर होंगी सच्चाई   चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में 23 वर्षीय जया सांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पांच साल पहले अर्जुन सांडे से प्रेम विवाह करने वाली जया की अचानक मौत ने मायके पक्ष को कई सवालों के साथ झकझोर दिया है।   सूत्रों के अनुसार, 27 नवंबर को जया घर का काम कर रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी और आराम करने चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि जया की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना ससुराल पक्ष ने गांव और मायके वालों को तुरंत दी। मायके पक्ष ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और ससुराल वालों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि गांव के बुजुर्गों ने उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी, जिसके बाद मायके वालों ने अंतिम संस्कार होने दिया। जया का दफनाया जाना पूरा होने के बाद मायके पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।   शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति से राजस्व अधिकारियों और पुलिस टीम की मौजूदगी में कब्र को खोदकर जया का शव बाहर निकाला। अब शव को सिम्स मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां विस्तृत पोस्टमार्टम कराया जाएगा।   पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में चर्चा है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा होने के कारण तनाव पहले भी देखने को मिला था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।   जया की मौत और उसके बाद हुई कार्रवाई ने पंचायत से लेकर पुलिस प्रशासन तक हलचल मचा दी है। परिजन न्याय की मांग पर अड़े हैं, जबकि ससुराल पक्ष खुद को निर्दोष बता रहा है। अब सबकी नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है, जो इस मौत की असल वजह बताएगी।  

रानी अटारी विजय वेस्ट भूमिगत कोल माइंस में दो दिवसीय वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न

  जी.एम. अशोक कुमार ने कहा— “पहले कर्म करिए, भाग्य जरूर साथ देगा”   सुशील जायसवाल, कोरबा/कोरबी/चोटिया। एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने कर्म एवं सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “जान है तो जहान है, सुरक्षा सर्वोपरि है।” अवसर था रानी अटारी विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का, जिसमें सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, निरीक्षण और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खदान दुर्घटनाओं की रोकथाम पर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।   सुरक्षा जागरूकता, निरीक्षण और नाटक के माध्यम से संदेश दिनांक 1 से 15 दिसंबर तक चल रहे सुरक्षा पखवाड़े के तहत 6 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा से जुड़े प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक ने कर्मचारियों को दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके समझाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कॉर्नियर अधिकारी एच. एन. चौबे ने सुरक्षा नियमों, नई तकनीकों और सतर्कता पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम में खदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रानी अटारी सब एरिया मैनेजर जे. एम. साहू ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “जंगलों से घिरे इस वनांचल क्षेत्र में आप सभी का आगमन हमारे लिए गौरव का विषय है।”   “रोको फिर टोको” से आगे— अब आएगा “LOTO सिस्टम”   अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक अशोक कुमार ने खदान में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा:   “जो भी समस्याएँ आएंगी, उनके समाधान के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”   “अंडरग्राउंड माइंस में उत्पादन क्षमता आगे और बढ़ेगी।”   “सुरक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए ‘रोको फिर टोको’ के साथ अब LOTO सिस्टम का पालन बेहद जरूरी है, जिससे दुर्घटना की संभावना और कम होगी।”     चिरमिरी क्षेत्र में 18 नई खदानें खुलने की संभावना   जी.एम. अशोक कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आने वाले समय में चिरमिरी क्षेत्र में लगभग 18 नई माइंस खुलने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और उत्पादन दोनों में वृद्धि होगी।   सुरक्षा सर्वोपरि— “जान है तो जहान है”   उन्होंने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की और कहा— “हम सब एक सिक्के के दो पहलू हैं, सेफ्टी को कभी नजरंदाज न करें।”   सफल आयोजन— सभी अधिकारियों की उपस्थिति   कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह ने कुशलता से किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे: कुमार सौरभ (जी.एम.), राहुल सिंह, आर.के. मिश्रा, दोनों माइंस के खान प्रबंधक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी।

रायपुर में ऑपरेशन ‘निश्चय’ की बड़ी सफलता: 80 लाख की हेरोइन जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव    रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 9 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन, एक कार, चार बाइक और 10 मोबाइल बरामद किए गए। जब्त मादक पदार्थ और सामान की कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।   पंजाब से जुड़े तस्करों के नेटवर्क का खुलासा एसएसपी लाल उमेद सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस को साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास होने वाली ड्रग डील की सूचना मिली, जिसके बाद रेड कर तस्करों को रंगे हाथों दबोचा गया। चार गिरोहों का पर्दाफाश कार्रवाई में कमलेश अरोड़ा, बगेल सिंह, आयुष दुबे और गगनदीप सिंह के नेटवर्क का खुलासा हुआ। इन गिरोहों के कब्जे से क्रमशः 303 ग्राम, 51.85 ग्राम, 31.66 ग्राम और 15.18 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।   रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई हाल के वर्षों में नशे के कारोबार पर सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है।  

बालको रेंज में दंतैल हाथी की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत—सुरक्षा के लिए कॉफी प्वाइंट मार्ग बंद

  कोरबा – बालको वन परिक्षेत्र में एक दंतैल (सिंगल) जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हाथी को ग्राम पंचायत बेला के कॉफी प्वाइंट मार्ग और खेतर गांव के पास देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।   सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉफी प्वाइंट मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बिना आवश्यकता क्षेत्र की ओर न जाएं, सतर्क रहें और किसी भी तरह हाथी के करीब जाने या फोटो–वीडियो बनाने जैसा जोखिम भरा कदम न उठाएं।   वन अधिकारियों के अनुसार हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों से दूर रहें और वन अमले के निर्देशों का पालन करें।   वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है और हाथी के मूवमेंट के आधार पर आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

आईडीटीआर तेंदुआ का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण, चालकों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण पर दिया जोर

✍️ भागीरथी यादव    परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नवा रायपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) तेंदुआ पहुंचकर संस्थान की कार्यप्रणाली का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री यू.बी.एस. चौहान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं, ऑटोमोबाइल लैब, वाहन सिमुलेटर तथा ड्राइविंग ई-ट्रैक के माध्यम से कौशल परीक्षण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। मौके पर मोटरसाइकिल और भारी वाहनों द्वारा ड्राइविंग टेस्ट का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। मंत्री श्री कश्यप ने राज्य के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण के लिए आए वाहन चालकों से बातचीत कर उनके अनुभव जानें। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां उन्हें वाहन संचालन के साथ बुनियादी तकनीकी ज्ञान, ड्राइविंग कौशल में सुधार तथा मोटरयान अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं।   इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रायपुर एवं आसपास के जिलों में अधिक से अधिक वाहन चालकों को नियमित प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन पर जिन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से आईडीटीआर में प्रशिक्षण दिलाया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास और प्रभावी हों। साथ ही स्कूल बस चालकों के नियमित प्रशिक्षण को निरंतर रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।   मंत्री श्री कश्यप ने आगे कहा कि राज्य शासन के विभिन्न विभागों में ड्राइवर भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्राइविंग परीक्षण आईडीटीआर के माध्यम से कराया जाना चाहिए, ताकि संस्थान की अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर कुशल और जिम्मेदार वाहन चालकों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।   यह निरीक्षण राज्य में सुरक्षित यातायात व्यवस्था और पेशेवर ड्राइविंग कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सूरजपुर में सनसनी: नाबालिग पर चाकू से हमला, आरोपी युवक ने खुद पी लिया ज़हर—दोनों अस्पताल में भर्ती

  सूरजपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया और वारदात के तुरंत बाद खुद ज़हर पीकर जान देने की कोशिश की। एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।   हमले में नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से भागते हुए लगातार चाकू लहराता दिखा, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।   पुलिस की मदद से दोनों को अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं आरोपी युवक भी ज़हर सेवन की वजह से गंभीर स्थिति में है।   भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी युवक कब से लड़की का पीछा कर रहा था और घटना के पीछे क्या परिस्थितियाँ बनीं।   घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।  

अन्य खबरे

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश