वन विभाग की कार्रवाई पर फैलाई गई अफवाहों का खुलासा, अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई सही साबित
मनेन्द्रगढ़/ खड़गवां वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद लगाए जा रहे आरोपों पर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया टीम और स्थानीय लोगों की पड़ताल में सामने आया कि जिन्हें “बेघर आदिवासी” बताया जा रहा था, उनके पास पहले से ही अन्य पंचायतों में घर और जमीन मौजूद है। वन विभाग ने राजेन्द्र प्रधान, सुलेमान और रामप्रसाद के अवैध निर्माण तोड़े थे। विभाग ने तीन-तीन बार नोटिस जारी किए थे, जिसकी रिसीविंग भी मौजूद है। बिना नोटिस कार्रवाई के आरोप पूरी तरह झूठे पाए गए। सोशल मीडिया पर जिस करीमन के “पट्टे के घर” को तोड़ने की बात फैलाई गई, वह भी गलत निकली। पट्टे की जमीन पर कोई निर्माण था ही नहीं। सुशीला नाम की महिला ने बताया कि करीमन ने उन्हें वन भूमि पर घर बनाने के लिए जगह दी थी, जबकि वह जगह वन विभाग की है। स्थानीय निवासियों और रतनपुर पंचायत के सरपंच ने भी साफ किया कि जिन लोगों के ढांचे तोड़े गए वे रतनपुर के मूल निवासी नहीं हैं, न ही उनके नाम पंचायत में पीएम आवास स्वीकृत है। बल्कि एक अवैध रूप से दूसरे गांव के नाम पर स्वीकृत पीएम आवास को रतनपुर में बनाकर बेचा जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से एक व्यक्ति कई जगह अवैध मकान बनाकर बेचने के धंधे में लगा है। विभाग का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, इसलिए कार्रवाई अनिवार्य थी। कई और स्थानों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर—अवैध निर्माण को राजनीतिक रंग देने की कोशिश बेनकाब हुई, और वन विभाग की कार्रवाई पूरी तरह वैध व नोटिस प्रक्रिया के बाद की गई साबित हुई।
महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन दिवस पर मनेन्द्रगढ़ में जागरूकता रैली, गूंजा— “हिंसा मुक्त समाज” का संकल्प
✍️ भागीरथी यादव मनेन्द्रगढ़/ अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं पर हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। मिशन शक्ति हब, मिशन वात्सल्य और सखी वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त प्रयास से निकली इस रैली में बड़ी संख्या में छात्राएँ और महिला समूह शामिल हुए। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर के निर्देश पर आयोजित इस रैली में प्रतिभागियों ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाई। ‘‘16 दिवसीय सक्रिय अभियान’’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बाल विवाह, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और महिलाओं से जुड़े कानूनों की जानकारी भी दी गई। रैली में छात्राओं ने पोस्टर और नारे लगाकर ‘‘हिंसा मुक्त समाज’’ का संदेश पूरे शहर में गूंजाया। शहर की सड़कों पर दिखी यह एकजुटता इस बात का प्रमाण रही कि मनेन्द्रगढ़ का समाज महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाने को संकल्पित है।
राजारघुराज सिंह स्टेडियम खोलने की मांग तेज – भर्ती तैयारी कर रहे हजारों युवाओं ने उठाई आवाज
बिलासपुर में पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा सेवाओं में भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं ने राजारघुराज सिंह स्टेडियम को तुरंत खोलने की जोरदार मांग उठाई है। युवाओं का कहना है कि स्टेडियम पिछले 13 महीनों से बंद है, जबकि मरम्मत के नाम पर इसे केवल एक माह के लिए बंद किया गया था। लंबे समय से बंद मैदान के कारण उनकी तैयारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ग्राउंड भी अधिकतर समय बुक रहता है, जिससे उन्हें सुबह 4 बजे पहुँचने के बावजूद अभ्यास का स्थान नहीं मिलता। सड़क पर दौड़ने से दुर्घटना का खतरा और चोटों का जोखिम बढ़ गया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले इन युवाओं ने कहा कि निजी जिम या फिटनेस क्लब का खर्च उठाना संभव नहीं है। अभ्यर्थियों ने प्रशासन को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी हैं— 1. स्टेडियम को सुबह-शाम नियमित अभ्यास के लिए खोला जाए। 2. दौड़ ट्रैक, जंप पिट और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। 3. भर्ती अभ्यर्थियों के लिए अलग सुरक्षित स्लॉट निर्धारित किया जाए। 4. यदि मरम्मत कार्य बाकी है तो उसकी स्पष्ट तिथि सार्वजनिक की जाए। युवाओं ने कहा कि यह सिर्फ आवेदन नहीं, बल्कि उनके भविष्य की पुकार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्या गंभीरता से सुनेगा और स्टेडियम जल्द खोलकर युवाओं के सपनों को नई ताकत देगा।
धान उपार्जन केंद्र भिलाई बाज़ार में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट भिलाई बाज़ार सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र में आज पारंपरिक विधि-विधान के साथ धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र क्रमांक 06 विनोद यादव ने माँ अन्नपूर्णा देवी की पूजा-अर्चना कर एवं श्रीफल तोड़कर खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद किसानों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, महामंत्री हेमंत तिवारी, प्रताप कंवर, उपाध्यक्ष रथलाल पाटले, हुलेश राठौर, सम्मेलाल पाटले, मणिशंकर पाटले, देवेंद्र राजपूत, राजकुमार नामदेव, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर, भाजपा नेता दिलखुश आदिले, शैलेन्द्र राठौर, तेरस यादव उपस्थित रहे। केंद्र संचालन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जिनमें शाखा प्रबंधक सरिता पाठक, प्रवेशक जमाल खान, समिति प्रबंधक सरोजलता कुंभकार, ऑपरेटर ओमकार राठौर एवं केंद्र प्रभारी सतीश मिरि शामिल थे। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और समिति द्वारा आवश्यक संसाधनों एवं सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और किसानों में नए सीजन की खरीदी को लेकर उत्साह देखने को मिला।
रोहतास में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी और पिता की ली जान, फिर खुद को मारी गोली
बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार सुबह एक ऐसा खौफनाक दृश्य सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दिनारा भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में एक ही घर से तीन लोगों की गोली लगी लाशें बरामद हुईं। घटना ने पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना दिया। कैसे हुआ पूरा हादसा? पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमित सिंह, उसकी पत्नी नीतू देवी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है। रविवार देर रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया। गांववालों के मुताबिक अचानक घर के ऊपरी मंज़िल से गोली चलने की आवाज आई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित सिंह हाथ में बंदूक लिए घर से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी। पिता शालिग्राम ने बेटे को रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित ने उन पर भी फायरिंग कर दी। दोनों को मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अमित ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। तीनों के सिर में गोली के निशान पाए गए हैं। मानसिक स्थिति खराब थी आरोपी की – बड़ा भाई पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि अमित बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसके बड़े भाई राजेश सिंह ने भी पुलिस को बताया कि अमित की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस और एफएसएल की टीम कर रही जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया है जो घटना स्थल से सबूत जुटा रही है। गांव में मातम और दहशत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। लोग इस घटना को बरसों तक न भूल पाने वाली त्रासदी के रूप में देख रहे हैं।
सोने में हल्की बढ़त, चांदी 2,500 रुपए से अधिक उछली; वायदा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
✍️ भागीरथी यादव सोमवार को सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार करती रहीं, जिसके चलते इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं चांदी के दामों में तेज उछाल देखने को मिला और कीमत प्रति किलो 2,500 रुपए से अधिक बढ़ गई। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना 162 रुपए महंगा होकर 1,23,308 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 22 कैरेट सोना बढ़कर 1,12,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट सोना 92,481 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके मुकाबले चांदी का रुख अधिक आक्रामक रहा। चांदी 2,521 रुपए की बढ़त के साथ 1,53,650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पहले 1,51,129 रुपए प्रति किलो थी। आईबीजेए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोना-चांदी की दरें दिन में दो बार—सुबह और शाम—अपडेट करता है। हालाँकि हाजिर बाजार में बढ़त रही, लेकिन वायदा बाजार में दबाव देखा गया। एमसीएक्स पर दिसंबर 2025 के सोने का कॉन्ट्रैक्ट 0.69% गिरकर 1,23,337 रुपए पर आ गया, जबकि चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 0.45% फिसलकर 1,53,460 रुपए पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली, जहाँ सोना 0.29% की गिरावट के साथ 4,104 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.37% घटकर 49.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल की वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन मौजूदा सीमित दायरे में कारोबार बाज़ार में स्थिरता की ओर संकेत कर रहा है।
राम मंदिर शिखर पर धर्म ध्वज का प्रतिष्ठापन, संत समाज ने इसे सनातन आस्था का ऐतिहासिक क्षण बताया
✍️ भागीरथी यादव अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वज का प्रतिष्ठापन संत समाज के लिए भावपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण बन गया। 500 वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद यह आरोहण सनातन परंपरा की विश्वव्यापी प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जा रहा है। संत समाज ने इसे सनातन गौरव का महाअवसर बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों की सदियों पुरानी कल्पना आज साकार हुई है। उनका मानना है कि धर्म ध्वज न केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करता है बल्कि वैश्विक स्तर पर सनातन आस्था की महिमा को और प्रखर बनाता है। साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका को इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंदिर संस्कृति और धार्मिक विरासत के संरक्षण के प्रयासों से देश की आध्यात्मिक चेतना सशक्त हो रही है। विवाह पंचमी पर आयोजित इस विशेष समारोह में संतों द्वारा श्रीराम–जानकी विवाह पर्व का पूजन-अर्चन भी किया गया। संत समाज का विश्वास है कि यह क्षण सनातन संस्कृति के आत्मगौरव और राष्ट्र की आध्यात्मिक दिशा को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण: मंत्री राजेश अग्रवाल ने सुनी किसानों की समस्याएँ, पारदर्शी व तेज खरीदी प्रक्रिया के निर्देश
✍️ भागीरथी यादव पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के डांडगांव धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान की दिशा में तत्काल कार्रवाई के संकेत दिए। किसानों ने मंत्री से बातचीत में बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी की व्यवस्था से हजारों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला है। वहीं, ‘टोकन तुंहर हाथ’ ऐप ने खरीदी केंद्रों की पारंपरिक भीड़ और लंबी इंतजार की परेशानी को खत्म कर दिया है। किसान अब घर बैठे आसानी से टोकन प्राप्त कर रहे हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया सुगम और समयबद्ध हो गई है। किसानों ने इस डिजिटल पहल और सुदृढ़ व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा और समय पर मूल्य मिले, जिसके लिए तकनीक और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि खरीदी केंद्रों पर गुणवत्ता परीक्षण से लेकर तौल और भुगतान तक प्रत्येक चरण व्यवस्थित, ईमानदार और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित हो।
प्रदेश में बढ़ती सर्दी पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, शीतलहर से बचाव के लिए जारी किए निर्देश
✍️ भागीरथी यादव प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर की तीव्रता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आमजन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और अत्यधिक ठंड के दौरान यात्रा से परहेज़ करें। अधिकारियों ने बताया कि गर्म कपड़ों का उपयोग, शरीर को गर्म रखने वाले तरल पदार्थों का सेवन और ठंड से बचाव ही शीतलहर के प्रभाव को कम कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति में अत्यधिक कंपकंपी, उंगलियों का पीलापन/सफेदपन या सुन्नता जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सकीय मदद लेनी चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि वे तापमान में गिरावट से अधिक प्रभावित होते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि बंद कमरे में कोयला जलाकर आग सेंकना जानलेवा साबित हो सकता है। इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस शरीर में जाकर गंभीर विषाक्तता पैदा कर सकती है। विभाग ने नागरिकों से ऐसी खतरनाक प्रथाओं से बचने की अपील की है। हाइपोथर्मिया के मामलों को लेकर भी चेताया गया है। शरीर का तापमान अत्यधिक गिरने, बोलने में कठिनाई, लगातार कंपकंपी, सांस भारी होना, मांसपेशियों में जकड़न जैसे लक्षण दिखने पर व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाकर कंबल में लपेटना चाहिए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए। गंभीर स्थिति में हाइपोथर्मिया अचेतन अवस्था तक ले जा सकता है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र पहनें, सतर्क रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या को हल्के में न लें। समय पर उपचार से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
जशपुर: छात्रावास में कक्षा 9वीं की छात्रा की आत्महत्या—कलेक्टर ने गठित की दण्डाधिकारी जांच समिति, 7 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
✍️ भागीरथी यादव जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अंतर्गत भीतघरा (ग्राम गवासी) छात्रावास में 23 नवंबर 2025 को कक्षा 9वीं की एक छात्रा द्वारा स्टडी रूम में आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना को जिला प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। घटना की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दण्डाधिकारी जांच हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। समिति को 7 दिवस के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। गठित समिति में होंगे ये सदस्य समिति की अध्यक्षता बगीचा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी करेंगे। इसके अलावा इसमें— विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा मण्डल संयोजक, बगीचा परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास, दुलदुला सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। साथ ही, श्रीमती रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत), आईसीपीएस जशपुर श्री चैतन राम यादव, परामर्शदाता, आईसीपीएस जशपुर को भी समिति में शामिल किया गया है, ताकि सामाजिक व मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी जांच की जा सके। इन प्रमुख बिंदुओं पर होगी जांच समिति को निम्न विषयों पर विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं— छात्रा की मृत्यु के वास्तविक कारणों का परीक्षण छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति, संभावित चूक अथवा लापरवाही की पहचान घटना किन परिस्थितियों में घटी, इसका तथ्यात्मक विश्लेषण आवश्यकता होने पर अन्य संबंधित बिंदु भी जांच में शामिल करने की स्वतंत्रता भविष्य के लिए छात्रावासों में सुरक्षा व सुधार के सुझाव कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस घटना में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
















