कोरबा में बड़ी कार्रवाई: 90 क्विंटल अवैध धान जब्त, कई व्यापारियों पर कसा जिला प्रशासन का शिकंजा

✍️ भागीरथी यादव कोरबा –  जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। आज कटघोरा, छिर्रा और कटघोरा की पुरानी बस्ती क्षेत्र में गठित संयुक्त दल द्वारा विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 90 क्विंटल अवैध रूप से संग्रहित धान जब्त किया गया।   कई व्यापारियों के गोदाम से मिला अवैध धान   जाँच टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में निम्न मात्रा में धान जब्त किया—   16.80 क्विंटल – व्यापारी दिलीप कुमार अग्रवाल (कटघोरा)   11.20 क्विंटल – दुर्गा प्रसाद अग्रवाल (कटघोरा)   16 क्विंटल – भागवत प्रसाद जायसवाल (छिर्रा)   46 क्विंटल – यतीश जायसवाल (पुरानी बस्ती, कटघोरा)     इस प्रकार कुल 90 क्विंटल धान गैर-कानूनी भंडारण की श्रेणी में पाए जाने पर तत्काल जब्त कर लिया गया।   समर्थन मूल्य को पारदर्शी रखने प्रशासन सख्त   जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अवैध परिवहन या बेनामी भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने बताया कि— “किसानों के हितों की रक्षा और खरीद प्रणाली को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”   अवैध धान कारोबार पर लगातार बढ़ती निगरानी से प्रशासनिक सख्ती का साफ संदेश मिल रहा है कि धान खरीदी के मौसम में किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई होगी।  

किसानों की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की त्वरित कार्रवाई — मौके पर ही पटवारी निलंबित, कहा– “किसानों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

✍️ भागीरथी यादव   सहसपुर लोहारा, अपने सहसपुर लोहारा प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने एक बार फिर किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया। तहसील कार्यालय पहुंचते समय किसानों की भीड़ देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याएँ सुनीं। किसानों ने हल्का नंबर 15 ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा पर राजस्व कार्यों में जानबूझकर देरी और टालमटोल का आरोप लगाया।   किसान शिकायत पर तुरंत एक्शन – पटवारी निलंबित   किसानों की बात सुनते ही उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मौके पर ही पटवारी राजेश शर्मा को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने तुरंत निर्देश का पालन करते हुए वहीं पर निलंबन आदेश जारी कर दिया।   नियमों के अनुसार पटवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा (निर्वाचन शाखा) रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।   “किसान सर्वोच्च प्राथमिकता—लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई”   उपमुख्यमंत्री शर्मा ने धान खरीदी और अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा— “किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान हैं। किसी भी प्रकार की देरी, लापरवाही या टालमटोल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”   उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी पटवारियों से कार्यों की प्रगति पूछी और कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि सभी राजस्व सेवाएँ समय पर, पारदर्शिता के साथ और किसान हित में प्रदान की जाएं।   साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को पूरे क्षेत्र की सतत मॉनिटरिंग करने और किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।   उपमुख्यमंत्री की यह त्वरित कार्रवाई किसानों के बीच संतोष और विश्वास का कारण बनी, वहीं प्रशासनिक अमले के लिए स्पष्ट संदेश कि किसान हित में बाधा पहुंचाने वाली किसी भी लापरवाही पर तत्काल और कठोर कार्रवाई होगी।

भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भव्य प्रस्तुति, 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में गूँजा—“छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

✍️ भागीरथी यादव   नई दिल्ली, 24 नवम्बर 2025   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आज छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपराओं ने अद्भुत आभा बिखेरी। 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ की विशेष सांस्कृतिक संध्या दर्शकों के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाली रही। लोक कलाकारों की पारंपरिक नृत्य-शैली, लोकगीत और सांस्कृतिक विविधता से भरी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ   कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इससे पूर्व उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन का निरीक्षण किया तथा हस्तशिल्प, कला-कृतियों और स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों में प्रदर्शित नवाचारों और परंपरागत कला का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कलाकारों और उद्यमियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संवाहक बताया।   अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा— “दिल्ली में जब ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की गूँज उठती है तो हर छत्तीसगढ़वासी गर्व से भर जाता है।”   उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में रायपुर में देश के पहले डिजिटल जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाला ऐतिहासिक अवसर है। मुख्यमंत्री ने राज्य की मिलेट्स परंपरा, जनजातीय कला, हस्तशिल्प और लोक-नृत्यों को छत्तीसगढ़ की असीम संभावनाओं का प्रतीक बताया। उन्होंने देशवासियों को छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक गौरव का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया।   लोक-नृत्यों ने बाँधा समां   सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ की विविध लोक-शैलियों का ऐसा समागम देखने को मिला जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   गौरा-गौरी की श्रद्धा   भोजली की हरियाली का उल्लास   राउत नाचा की रोमांचक ऊर्जा   सुआ नृत्य की गीतमय धुन   पंथी की आध्यात्मिक गरिमा   करमा की मनभावन लय     इन सबने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को शानदार रूप में प्रस्तुत किया। दर्शक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।   विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा   कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।   इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, साहित्य अकादमी अध्यक्ष शशांक शर्मा, विधायक संपत अग्रवाल व प्रबोध मिंज, मुख्य सचिव विकास शील, विभागीय सचिव रोहित यादव, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन, आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह सहित अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।

धान खरीदी केंद्र चैतमा पाली का गोपालपुर में शुभारंभ, किसान छवि कश्यप बने प्रथम विक्रेता

✍️ ज्ञान शंकर तिवारी   गोपालपुर/चैतमा, 24 नवम्बर 2025   आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैतमा पंजीयन क्रमांक 3050 के अंतर्गत संचालित धान खरीदी केंद्र चैतमा का शुभारंभ आज गोपालपुर झींगा पालन बांध के समीप विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पहले यह केंद्र चैतमा में संचालित होता था, लेकिन जगह की कमी के कारण इस वर्ष खरीदी स्थल को स्थानांतरित कर गोपालपुर बांध मैदान में स्थापित किया गया है। केंद्र के लिए सभी तैयारियाँ पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थीं।   शुभारंभ दिवस पर मदनपुर क्षेत्र के किसान छवि कश्यप द्वारा 12 क्विंटल धान विक्रय कर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई। प्रथम विक्रेता किसान के रूप में उनका सम्मान समिति द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष टम्पाल सिंह तंवर, कांजीपानी के पूर्व सरपंच जीवन पाल, अमरनाथ कैवर्त्य, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच राम सिंह कंवर, ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच राजलाल, किसान कांग्रेस पाली तानाखार के अध्यक्ष डी.के. आदिले, चैतमा के उपसरपंच सुकालुराम प्रजापति, गोपालपुर के उपसरपंच इशरार मोहम्मद, दिलबोधन, पुराणासिंह, रामगोपाल तंवर, अमूंदलाल भारीया, माखन कंवर, संवाददाता चौथी प्रसाद जायसवाल, चैतमा के भूतपूर्व सरपंच हेमंत नागदेव, जनक कैवर्त्य, जगमोहन मरावी, शीतल शर्मा, कल्याण दास, जयलाल सिंह कंवर, उपसरपंच ईरफ, भुवनसिंह, गिरिश पारसे, चमरूसिंह, बाबूलाल सारथी, श्यामलाल, मनहरण नागदेव सहित आसपास के अनेक किसान उपस्थित रहे।   कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रभारी प्रबंधक कमल दूबे द्वारा किया गया। समिति के समस्त कर्मचारियों ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

आज का राशिफल (25 नवम्बर 2025)

✍️ भागीरथी यादव   ♈ मेष (Aries)   आज का दिन कार्यक्षेत्र में उत्साह बढ़ाने वाला रहेगा। कोई रुका हुआ काम आगे बढ़ सकता है। पारिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। — ♉ वृषभ (Taurus) आर्थिक मामलों में सतर्कता जरूरी होगी। जरूरत से ज्यादा खर्च से बचें। परिवार में किसी मुद्दे पर बातचीत से समाधान निकलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। — ♊ मिथुन (Gemini) नई योजनाओं पर काम शुरू करने का सही समय है। नौकरी में तरक्की के संकेत मिल सकते हैं। दोस्तों से मुलाकात मूड बेहतर करेगी। यात्राओं से लाभ होगा। — ♋ कर्क (Cancer) घर-परिवार से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी होंगी। भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। दफ्तर में आपका काम सराहा जाएगा। स्वास्थ्य में सुधार रहेगा। — ♌ सिंह (Leo) आज भाग्य आपका साथ देगा। व्यापार में लाभ और नए अवसर मिल सकते हैं। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात उपयोगी साबित हो सकती है। खुद पर विश्वास बनाए रखें। — ♍ कन्या (Virgo) काम का दबाव बढ़ सकता है, लेकिन आप आसानी से संभाल लेंगे। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूती पाएंगे। — ♎ तुला (Libra) आज का दिन संतुलन बनाकर चलने का है। झगड़ों या तकरार से बचें। कामकाज में सुधार होगा और आय के नए स्रोत बनेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। — ♏ वृश्चिक (Scorpio) आपकी मेहनत का फल आज मिल सकता है। किसी बड़े व्यक्ति से मदद मिलेगी। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। — ♐ धनु (Sagittarius) नई शुरुआतों का दिन है। शिक्षा, करियर और प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के संकेत हैं। यात्रा का योग बन रहा है। मन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। — ♑ मकर (Capricorn) आर्थिक लाभ की संभावना है, खासकर व्यापारियों के लिए। पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव संभव है, खानपान पर ध्यान दें। — ♒ कुंभ (Aquarius) आपके काम की सराहना होगी और लोग आपकी राय को महत्व देंगे। प्रेम जीवन में खुशियों का आगमन होगा। अचानक धन लाभ या पुराने पैसे मिलने की संभावना है। — ♓ मीन (Pisces) आज रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। किसी दोस्त या रिश्तेदार से अच्छी खबर मिल सकती है। दिमागी शांति बढ़ेगी। खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन आय संतुलन बनाए रखेगी।

अंबिकापुर में हथियारबंद हरियाणा गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

  सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर में जमीन कब्जाने पहुंचे हरियाणा गैंग के तीन सदस्यों को धर लिया है। आरोपी बलेनो कार से मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने बांस, चापड़ और स्टील रॉड से स्थानीय लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी थी।   22 नवंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हथियार और वाहन जब्त कर लिया। जांच में सामने आया कि जमीन की नापाई के दौरान विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने हरियाणा से गुंडे बुलाकर हमला करवाया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और विरोध करने वालों के मोबाइल तोड़ दिए।   पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण और गवाहों के बयान के आधार पर तीन आरोपियों को फरार होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।

सगाई समारोह में गोलीबारी से सनसनी: पुरानी रंजिश में युवक को निशाना, 7 आरोपी गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव   नागपुर के मोहापा शंकरपट गांव में सगाई का समारोह रविवार दोपहर तब दहशत में बदल गया, जब पुरानी रंजिश के चलते मंच से कुछ ही दूरी पर फायरिंग हो गई। विवाद उमरेड के बाल्या गूजर और देवा एकनाथ के बीच पुराने आपराधिक मामले को वापस लेने को लेकर भड़का, जो देखते ही देखते गोलियों और मारपीट में बदल गया।   फायरिंग में बाल्या गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भगदड़ में तीन अन्य लोग जख्मी हुए। शादी जैसा माहौल पलों में रणभूमि बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर देवा समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।   घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और समारोह की खुशियों को गहरा सदमा दे दिया है।

अयोध्या में इतिहास रचेंगे पीएम मोदी: श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर होगा भव्य भगवा ध्वजारोहण

  अयोध्या मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव-निर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर दोपहर 12 बजे पवित्र भगवा ध्वज फहराएंगे। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद यह पहला ध्वजारोहण होगा, जो राम राज्य के आदर्शों, सांस्कृतिक निरंतरता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देगा।   सुबह अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी सप्तमंदिर, शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद राम दरबार और राम लला गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे।   विशेष रूप से निर्मित 10×20 फुट के भगवा ध्वज पर सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदारा वृक्ष का अंकन है, जो भगवान श्रीराम की तेजस्विता, पवित्रता और मर्यादा को दर्शाता है। मंदिर परिसर की दीवारों पर वाल्मीकि रामायण की 87 शिल्प नक्काशियां और भारतीय संस्कृति पर आधारित 79 कांस्य कथाएँ इस दिव्य स्थल की भव्यता को और बढ़ाती हैं।   इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी, विवाह पंचमी और गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के पावन संगम पर आयोजित होगा, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है।

बॉलीवुड ने खोया अपना ही-मैन: धर्मेंद्र का 89 वर्ष में निधन”

✍️ भागीरथी यादव   हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से चल रही बीमारी और सांस लेने में दिक्कत के बीच उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया। परिवार की देखभाल और डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद वे जिंदगी की जंग हार गए।   उनके निधन से फिल्म जगत में गहरा शोक है। ‘शोले’ के वीरू से लेकर ‘फूल और पत्थर’ के नायक तक — धर्मेंद्र ने छह दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। उनकी मुस्कान, उनका सादापन और उनका अभिनय — हमेशा यादों में जिंदा रहेगा।

संचार मंत्रालय की सख्त चेतावनी: छेड़छाड़ किए गए IMEI व फर्जी सिम के उपयोग पर होगी कठोर कार्रवाई

✍️ भागीरथी यादव   नई दिल्ली। मोबाइल कनेक्टिविटी के तेजी से विस्तार के बीच संचार मंत्रालय ने नागरिकों को मोबाइल उपकरणों और सिम कार्ड से जुड़े दुरुपयोग को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि छेड़छाड़ किए गए IMEI नंबर, फर्जी दस्तावेजों से खरीदे गए सिम कार्ड और अपने नाम पर लिए गए सिम को किसी अनजान व्यक्ति को देने पर कड़े कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, छेड़छाड़ किए गए IMEI नंबर वाले मोबाइल का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। मंत्रालय ने बताया कि कई नागरिक अनजाने में फर्जी या छेड़छाड़ किए गए मोबाइल डिवाइस और सिम का उपयोग करते हैं, जो साइबर अपराधों को बढ़ावा देता है और उन्हें भी अपराधी की श्रेणी में ला देता है। मंत्रालय का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के नाम पर खरीदा गया सिम कार्ड किसी और के द्वारा साइबर धोखाधड़ी में उपयोग किया जाता है, तो मूल खरीदार भी दोषी माना जाएगा। इसलिए नागरिकों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने नाम पर खरीदे गए सिम किसी अनजान व्यक्ति को न दें और न ही फर्जी पहचान का उपयोग करके सिम प्राप्त करें। सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे संचार साथी पोर्टल या संचार साथी ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल डिवाइस के IMEI नंबर को अवश्य सत्यापित करें। ऐप पर उपयोगकर्ताओं को डिवाइस का ब्रांड, मॉडल और निर्माता की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। मंत्रालय ने महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों का उल्लेख करते हुए बताया कि दूरसंचार अधिनियम, 2023 टेलीकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर्स से छेड़छाड़ पर कठोर दंड का प्रावधान करता है। धारा 42(3)(c): किसी भी प्रकार से टेलीकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर, जैसे IMEI, में छेड़छाड़ पर प्रतिबंध। धारा 42(3)(e): फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड या टेलीकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर लेने पर रोक। मंत्रालय ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि डिजिटल सुरक्षा में लापरवाही अब महंगी पड़ सकती है। नागरिकों को जिम्मेदारी और सावधानी के साथ मोबाइल व सिम का उपयोग करने की अपील की गई है, ताकि साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके और डिजिटल वातावरण को सुरक्षित बनाया जा सके।

अन्य खबरे

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
राजधानी में पुलिस का विशेष अभियान: 9 थाना क्षेत्रों के बदमाशों की हुई ‘हाजिरी’, 39 अपराधी सीधे कोर्ट में पेश
मनेन्द्रगढ़ में 117 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित, बालिका शिक्षा को नई राह
अंबिकापुर में प्रेस लिखे वाहन से शराब तस्करी, पत्रकारिता की आड़ में अवैध कारोबार पर उठे सवाल
रायगढ़ में छात्रों का उग्र प्रदर्शन: शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में ओडिशा–रायगढ़ मार्ग किया जाम
बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली