
सुशील जायसवाल
हाथियों के आक्रमण से तनेरा हाई स्कूल प्रभावित, पढ़ाई पर संकट
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खेतों और घरों को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ अब इसका असर शिक्षा पर भी साफ दिख रहा है।

तनेरा स्थित शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि स्कूल परिसर के आसपास सुबह 8 बजे से ही हाथियों का झुंड दिखाई देता है। इनकी मौजूदगी से बच्चे और शिक्षक भयभीत हैं। खासतौर पर दूरस्थ गाँवों से आने वाले विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल पहुँचने में असमर्थ हो रहे हैं।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई बार हाथियों की वजह से सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक पढ़ाई बाधित हो जाती है और बच्चे सुरक्षित घर नहीं लौट पाते। इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को भेजने से कतराने लगे हैं।
इसी बीच तनेरा, सरमा सहित आसपास के गाँवों में पिछले एक सप्ताह से हाथियों के उत्पात ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। फसलों को रौंदे जाने और घरों को क्षति पहुँचाने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने आज सुबह ग्राम सरमा के पास आक्रोश जताते हुए बेरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हाथियों से सुरक्षा दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार सूचना देने के बावजूद वन अमला केवल दौरे तक सीमित रहता है, जबकि हाथियों का झुंड दिन-रात गाँवों के आसपास मंडराता रहता है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रशासन से त्वरित और स्थायी समाधान निकालने की अपील की है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और ग्रामीण सुरक्षित वातावरण में जीवनयापन कर सकें।








