
ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट
कोरबा। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता में आज विकास की नई दिशा को गति देने वाला ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। सुरेश के घर से अवध राम के घर तक बनने वाली 10 लाख रुपए की सीसी रोड का भूमि पूजन पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निकिता मुकेश जायसवाल और पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्णिमा शोभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच मेला राम कंवर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
—
गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर
निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा—
“विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता हमारी प्रथम प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की निगरानी मैं स्वयं करूंगी।”
पूर्णिमा शोभा सिंह ने कहा—
“गांव की यह सड़क गांववासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इसे सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा किया जाएगा। गांववासियों के सुझाव और सहयोग को हम हमेशा प्राथमिकता देंगे।”
—
सरपंच का जनसंपर्क और भरोसा
सरपंच मेला राम कंवर ने ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया, उनकी समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि हर विकास कार्य में ग्रामीणों की सहभागिता ही उनकी ताकत है। उनका सहज व्यवहार गांव में पंचायत–जनता के बीच भरोसे को मजबूत करता है।
—
गांव में उत्साह का माहौल
भूमि पूजन कार्यक्रम में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों सहित गांव के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने इसे गांव की प्रगति की दिशा में “मजबूत कदम” बताते हुए खुशी जाहिर की।
—
विशेष योगदान
इस सफल आयोजन में धनीराम पटेल, रामजी पटेल, बेदराम परेल, सुकुलदास कारवार और संतकुमार पटेल का विशेष योगदान रहा। इनके सहयोग से कार्यक्रम और भी सुचारु व प्रभावशाली बन सका।
—
समुदायिक एकता की मिसाल
यह भूमि पूजन केवल सड़क निर्माण की शुरुआत भर नहीं है, बल्कि गांव में समुदायिक एकता, साझेदारी और जनभागीदारी का प्रतीक बन गया है। पूरे गांव में इस विकास कार्य को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।






