
एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन जब्त
मुंगेली/लोरमी: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देशों पर लोरमी पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्या के प्रयास के मामले में महज 16 घंटे के भीतर तीन आरोपियों और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकालने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी, छोटू ध्रुव और अरुण अनंत शामिल हैं। इसके साथ ही दो अपचारी बालकों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सभी के विरुद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 604/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 126(2), 109, 191(2), 191(3), 61(2) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू, एक लोहे की रॉड, एक मोटरसाइकिल (सीजी 28 पी 6966) और एक ऑटो (सीजी 28 एस 1084) भी जब्त किए हैं।
घटना 28 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे महामायापारा, लोरमी में हुई। प्रार्थी कमल कश्यप (28 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई सोम कश्यप और चचेरा भाई कुश कश्यप गुपचुप ठेला लगाते हैं। उसी दौरान विशाल ध्रुव व उसके साथियों ने पुरानी रंजिश में हमला कर दिया। लोहे की रॉड और चाकू से किए गए हमले में सोम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुश भी बचाव में घायल हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घायलों का मेडिकल कराया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से 16 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश के चलते हमला करना स्वीकार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला और रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले, आरक्षक शेषनारायण कश्यप, नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजू साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह, और परमेश्वर जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।






