
मुंगेली// जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए मुंगेली पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत फास्टरपुर–सेतगंगा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान—
डोमेश चेसकर, पिता पुरनदास चेसकर (25 वर्ष), निवासी ग्राम बोदा
दीपक टंडन, पिता बाबूजी टंडन (19 वर्ष), निवासी ग्राम तालम
दोनों आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की टीम ने दबिश देकर उनके कब्जे से 140 पाव (25.200 बल्क लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 11,200 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन और दो मोबाइल फोन सहित कुल 66,200 रुपये का माल भी जब्त किया गया।
थाना फास्टरपुर–सेतगंगा में अपराध क्रमांक 98/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को 28 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों, विशेषकर नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया—
“जिले में नशे का कोई भी व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
एसपी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब, नशा, जुआ या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और नशे के प्रसार को रोकने की दिशा में मुंगेली पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।






