
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के रिस्दी चौक में पीसीसी सचिव विकास सिंह के मार्गदर्शन और जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में गुरुवार को सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन आयोजित किया गया। बालकों तक जाने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढों के कारण प्रतिदिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।
युवाओं के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को “नींद से जगाने” के लिए जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क की बदहाली अब जनता की सहनशक्ति से बाहर हो चुकी है।

मीडिया से चर्चा के दौरान पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा—
“कोरबा की अधिकतर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जनता की परेशानी ना प्रशासन को दिख रही है और ना ही निगम जाग रहा है। लेकिन युवा कांग्रेस सड़कों की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी। जनता की समस्या को अनदेखा नहीं होने देंगे।”
वहीं डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने बताया कि यह आंदोलन सड़क सुधार की मांग का चौथा चरण है।
उन्होंने कहा—
“हम पहले गौ माता चौक, बलगीख़ार, और दादर क्षेत्र सहित कई जगहों पर आवाज़ उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन और निगम ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जब तक सड़कें ठीक नहीं होंगी, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
धरना प्रदर्शन में डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, विवेक श्रीवास, अजीत बर्मन, सुनील निर्मलकर, अमित सिंह, अशोक सोनवानी, नीलांबर कंवर, आकाश प्रजापति, नितेश यादव, मिनकेतन गंभेल, पिंटू जांगड़े, साहिल कुरैशी, नारायण यादव, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता की मांग है कि जिला प्रशासन और नगर निगम तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू करे, अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप ले सकता






