grand opening
कोरबा। छत्तीसगढ़ में परिवहन और ट्रैवल सेक्टर में नई सुविधा जुड़ गई है। Cars 4U कंपनी ने कोरबा, बिलासपुर और पेंड्रा के बीच वन-वे सेल्फ ड्राइव टैक्सी सेवा की शुरुआत की है। कंपनी का दावा है कि यह सेवा पूरे प्रदेश में सबसे किफ़ायती दरों पर उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार ग्राहक अब अपनी पसंद की कार सेल्फ ड्राइव पर बुक कर सकते हैं और सफ़र पूरा करने के बाद उसे दूसरे शहर की ब्रांच पर खड़ा कर सकते हैं।
⸻
कंपनी की मुख्य विशेषताएँ
• फुल प्राइवेसी
• अच्छी तरह मेंटेन कारें
• आसान बुकिंग प्रक्रिया
• सस्ती दरें
• प्रीमियम व कपल कार उपलब्ध
⸻
किराया सूची
• कोरबा से बिलासपुर : ₹799
• बिलासपुर से कोरबा : ₹799
• पेंड्रा से कोरबा : ₹1199
• कोरबा से पेंड्रा : ₹1199
• पेंड्रा से बिलासपुर : ₹999
• बिलासपुर से पेंड्रा : ₹999
⸻
कंपनी का कहना है कि यह सेवा खासतौर पर युवाओं, कपल्स और बिज़नेस ट्रैवलर्स के लिए उपयोगी साबित होगी, क्योंकि इसमें प्राइवेसी और कम खर्च दोनों का ध्यान रखा गया है।जिसका कल दिनांक २५ अगस्त को बिलासपुर में शुभारंभ हो रहा है आप संपर्क कर सकते है
Korba 8889999907
Pendra 7970000282
Bilaspur 7970000281








