घर लौटते समय हमला: पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष को युवकों ने घेरकर पीटा
कोरबा। शांत मानी जाने वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौरसिया पर कुछ युवकों ने सरेराह हमला कर दिया। यह हमला केवल मारपीट नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश बताया जा रहा है, क्योंकि हमलावरों ने जानबूझकर उनके उसी पैर पर वार किया, जिसमें पहले सर्जरी के बाद रॉड डली हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी 2026 की रात करीब 8:15 बजे नितिन चौरसिया अपने घर लौट रहे थे, तभी कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। पहले गाली-गलौच हुई और देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया। आरोप है कि शिवम पाण्डेय, फरदीन, अभिषेक और तेजस ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया। नितिन के अनुसार, कुछ दिन पहले कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान उनका मासूम बेटा एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवकों ने रंजिश पाल ली और मौका पाकर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पहले पीछे से लात मारकर उन्हें गिराया गया, फिर जमीन पर पड़े होने के दौरान बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों को यह अच्छी तरह मालूम था कि कुछ माह पहले उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ था, इसके बावजूद उसी पैर को निशाना बनाया गया। इस हमले में उनके दाहिने पैर और पंजे में दोबारा फ्रैक्चर हो गया, जबकि शरीर में कई अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने नितिन चौरसिया की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 296 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में और सख्ती की जा सकती है। यह मामला न केवल एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और कानून-व्यवस्था की चुनौती को भी उजागर करता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में कार्य विभाजन, संगठन को मिले नए प्रभारी
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इस संबंध में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कार्य आवंटन आदेश जारी किया गया है। राजीव भवन, शंकर नगर स्थित प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं महासचिवों को अलग-अलग जिलों का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती मिल सके और युवाओं की भागीदारी को और बढ़ाया जा सके। कार्य आवंटन में उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी को कोरबा शहर एवं मुंगेली, ज़ीशान कुरैशी को दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर तथा मोजस्सम नज़र को मनेन्द्रगढ़ व कोरिया जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं मानस पांडेय को चुनाव प्रबंधन प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह को ऑल सेल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा योगेंद्रप्रताप सिंह (बिलासपुर ग्रामीण), भावेंद्र गंगोत्री (कोरबा ग्रामीण), कोमल अग्रवाल (सरगुजा), भावेश शुक्ला (दुर्ग शहर), राकेश पांडेय (रायपुर शहर), संदीप वोरा (राजनांदगांव ग्रामीण), अनिमेष सिंह (रायगढ़ ग्रामीण), चेतन भानुशाली (कवर्धा-कबीरधाम) एवं जस्मीत (सोनू) शर्मा (गरियाबंद) को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस कार्य विभाजन से संगठन की पकड़ ज़मीनी स्तर पर मजबूत होगी और आने वाले समय में युवा कांग्रेस प्रदेशभर में जनआंदोलनों व संगठनात्मक अभियानों को और प्रभावी ढंग से संचालित कर सकेगी।
आदिवासी महापंचायत का ऐलान, प्रस्तावित कोयला खदान के खिलाफ उग्र विरोध
सुशील जायसवाल राष्ट्रपति के नाम पसान तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन, वन अधिकार पत्रों की मांग तेज विधायक तुलेश्वर मरकाम ने भरी हुंकार कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा, 9 जनवरी 2026। पांचवी अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत कोरबा जिले के विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा में प्रस्तावित नई कोयला खदान को लेकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आदिवासी महापंचायत एवं जन आंदोलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोंड़ी उपरोड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत पुटीपखना, सेन्हा, जल्के एवं तनेरा में प्रस्तावित कोयला खदान को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई। कोयला खदान से आदिवासी अस्तित्व पर संकट ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोयला मंत्रालय द्वारा जारी वैस्टिंग ऑर्डर के तहत विजय सेंट्रल कोल माइंस बीजाडांड को रूंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड को खनन हेतु आबंटित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले से संचालित रानी अटारी एवं विजय वेस्ट कोल माइंस से बीते 20–25 वर्षों में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया, जबकि पर्यावरण, जंगल और आदिवासी जीवनशैली को भारी नुकसान पहुंचा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि नई खदान खुलने से आदिवासियों की संस्कृति, धार्मिक आस्था, जंगल, पहाड़ और देवी-देवताओं से जुड़े स्थलों पर सीधा खतरा उत्पन्न होगा। साथ ही लकड़ी, चार, तेंदूपत्ता, महुआ, औषधीय जड़ी-बूटियों जैसे जीवनोपयोगी संसाधनों से आदिवासी वंचित हो जाएंगे। हाथी प्रभावित क्षेत्र में खनन का विरोध ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह इलाका घनघोर हाथी प्रभावित क्षेत्र है, जहां जनजातीय राष्ट्रपति दत्तक पुत्र समुदाय निवासरत है। ऐसे में खनन से मानव–वन्यजीव संघर्ष बढ़ने की आशंका जताई गई है। आंदोलनकारियों ने इसे आदिवासी एवं वन्यजीव सुरक्षा के विरुद्ध बताया। वन अधिकार पत्र वर्षों से लंबित महापंचायत में वन अधिकार अधिनियम 2006 (संशोधित 2012) के तहत वर्षों से लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार दावों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। जिला एवं उपखंड स्तरीय वन अधिकार समितियों से लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को तत्काल वन अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग की गई। साथ ही पूर्व में अपात्र किए गए आवेदकों की पुनः समीक्षा कर उन्हें पात्र घोषित करने तथा नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग भी की गई। चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम एवं प्रदेश अध्यक्ष इंजी. संजय कमरो ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र किया जाएगा। आज का इस महा पंचायत जन आंदोलन में, शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर कटघोरा एस डी ओ पी पुलिस विजय कुमार राजपूत, ने पसान पुलिस, बागों थाना प्रभारी रुपेश वर्मा, कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, एवं कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, एवं अन्य पुलिस बल मौके पर तैनात की गई थी! महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जुराली मुक्तिधाम मार्ग बना ग्रामीणों की पीड़ा का रास्ता, प्रशासन से न्याय की गुहार
✍️ भागीरथी यादव कोरबा/कटघोरा, 9 जनवरी 2026। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम जुराली में मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता आज ग्रामीणों के लिए गंभीर संकट का कारण बना हुआ है। वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े इस मार्ग को लेकर ग्रामीणों का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। समस्या के समाधान की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद आत्मानारायण पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज कटघोरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नवीन पुल निर्माण के दौरान मुक्तिधाम तक जाने वाला एकमात्र मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद से अब तक न तो मार्ग का पुनर्निर्माण किया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। हालात ऐसे हैं कि अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्यों के समय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी पीड़ा और भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। यहां तक कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के माध्यम से मार्ग निर्माण कराए जाने को लेकर पत्राचार भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। खस्ताहाल रास्ते के कारण शवयात्रा निकालना अत्यंत दुष्कर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को मानसिक और शारीरिक दोनों ही स्तर पर पीड़ा झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मानवीय और आवश्यक मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग का तत्काल निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसी असहनीय स्थिति का सामना न करना पड़े। ज्ञापन सौंपते समय ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी व्यथा को समझते हुए जल्द सकारात्मक और प्रभावी कदम उठाएगा।
कोरबा में युवा कांग्रेस का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जनवरी को
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, टी.पी. नगर, कोरबा में आयोजित होगा। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल तथा पीसीसी सचिव श्री विकास सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों, जनहित मुद्दों तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) ने युवा कांग्रेस के प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ता साथियों से समय पर पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
गौरा–गौरी पर्व पर टूटा दुखों का पहाड़, खुशियों के बीच पसरा मातम
सुशील जायसवाल कोरबी चोटिया। आस्था, उल्लास और लोक परंपरा के प्रतीक गौरा–गौरी महोत्सव के दिन ही कोरबी क्षेत्र से दो हृदयविदारक घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। जहां एक ओर गांव में पर्व की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अचानक आई इन घटनाओं ने खुशियों को मातम में बदल दिया। ग्राम पंचायत घोसरा में रहने वाले बेलासर सिंह बिंझवार की 12 वर्षीय पुत्री गुरुवार सुबह घर से नहाने के लिए पास ही स्थित बागों डुबान गई थी। नहाते समय वह अनजाने में गहरे पानी में चली गई और डूब गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम बच्ची की असमय मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर उसे पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस गांव में ढोल–मंजीरे बजने थे, वहां अब केवल रोते-बिलखते परिजनों की आवाजें गूंज रही हैं। इधर, उसी दिन एक और दुखद खबर सामने आई। फुलसर गांव में एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नाबालिग द्वारा उठाया गया यह कदम कई सवाल छोड़ गया है, जिनके जवाब अब तलाशे जा रहे हैं। एक ही दिन में घटी इन दो दर्दनाक घटनाओं ने गौरा–गौरी पर्व की खुशियों को पूरी तरह फीका कर दिया। गांव-गांव में शोक की लहर है और लोग स्तब्ध हैं कि किस्मत ने त्योहार के दिन ही इतना बड़ा घाव क्यों दे दिया। मासूमों की असमय मौत ने यह अहसास करा दिया कि जीवन कितना नश्वर है और एक पल में सब कुछ बदल सकता है।
मोबाइल विवाद बना मौत की वजह: कोरबा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
✍️ भागीरथी यादव कोरबा, 09 जनवरी 2026। जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने एक 26 वर्षीय विवाहिता की जिंदगी छीन ली। सेंदरीदफाई गांव में मोबाइल फोन को लेकर हुए पति-पत्नी के विवाद के बाद महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान रानी रत्नाकर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर की निवासी थी। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी सिवनी निवासी दयाल रत्नाकर (27) से हुई थी। शादी के बाद दोनों सेंदरीदफाई में रह रहे थे। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं—ढाई वर्ष की बेटी और मात्र चार महीने का बेटा। मायके पक्ष का आरोप है कि दयाल रत्नाकर का विवाह से पहले किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। उसी महिला द्वारा तलाक के लिए दबाव बनाए जाने से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। घर में एक ही मोबाइल होने के कारण रानी को पति के कथित अफेयर की जानकारी मिली, जिससे तनाव और बढ़ गया। परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन मोबाइल को लेकर हुए विवाद के दौरान पति ने रानी के साथ मारपीट की। इससे मानसिक रूप से आहत होकर रानी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, मोबाइल चैट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू कलह, मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक विवादों के भयावह परिणामों को उजागर कर दिया है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश का नतीजा।
भाजपा किसान मोर्चा को मिला युवा नेतृत्व, दुष्यंत शर्मा बने प्रदेश सह मीडिया प्रभारी
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट हरदीबाजार। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं। इसी क्रम में कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बोईदा के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता दुष्यंत शर्मा को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दुष्यंत शर्मा की नियुक्ति से पार्टी संगठन में उत्साह और हर्ष का माहौल है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और मीडिया क्षेत्र में सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। नियुक्ति के बाद दुष्यंत शर्मा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उनमें जताया है, वे उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा की नीतियों, योजनाओं और किसानों से जुड़े जनहित के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दुष्यंत शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में किसान मोर्चा की मीडिया गतिविधियाँ और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावी होंगी।
कान्हा नेशनल पार्क में श्री नाकोडा ज्वेलर्स व ‘श्रृंगार’ का दो दिवसीय कर्मचारी कार्यक्रम, टीमवर्क और सम्मान पर रहा फोकस
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित संस्थान श्री नाकोडा ज्वेलर्स एवं महिलाओं के परिधानों के प्रसिद्ध शोरूम ‘श्रृंगार’ द्वारा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय विशेष Employee Engagement Activity का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में आयोजित हुआ, जिसे “संकल्प – ऑवर पीपल, ऑवर प्रायोरिटी” नाम दिया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को दैनिक कार्य की व्यस्तता से कुछ समय के लिए दूर रखकर उन्हें सकारात्मक और आनंदमय वातावरण प्रदान करना, साथ ही टीमवर्क, आपसी समन्वय और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना रहा। संस्थान प्रबंधन का मानना है कि कर्मचारी ही किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं और उनका मानसिक व भावनात्मक संतुलन संस्थान की प्रगति में अहम भूमिका निभाता है। टीम बिल्डिंग से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक विविध आयोजन दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में टीम बिल्डिंग गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्न खेलों और समूह गतिविधियों का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर श्री शेखर जैन एवं श्री सौरभ जैन द्वारा किया गया, जिससे कर्मचारियों में नेतृत्व, सहयोग और आपसी विश्वास को बढ़ावा मिला। शाम के समय आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बैगा नृत्य और बॉलीवुड नाइट ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ इन आयोजनों में भाग लिया और भरपूर आनंद उठाया। उत्कृष्ट कर्मचारियों का हुआ सम्मान कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह रहा। इसमें वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, अनुशासित और समर्पित कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रबंधन द्वारा आकर्षक उपहार देकर कर्मचारियों के योगदान की सराहना की गई। प्रबंधन का संदेश संस्थान के संचालक श्री मुकेश जैन एवं श्री तरुण जैन ने इस अवसर पर कहा कि “संकल्प केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे कर्मचारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ‘ऑवर पीपल, ऑवर प्रायोरिटी’ के माध्यम से हम यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हमारे स्टाफ का कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है। खुशहाल और संतुष्ट टीम ही ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकती है।” कुल मिलाकर यह आयोजन कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक, उत्साहवर्धक और यादगार साबित हुआ, जिसने संगठन और कर्मचारियों के बीच विश्वास एवं जुड़ाव को और मजबूत किया।
वन अधिकार और पर्यावरण बचाने जनमहापंचायत
सुशील जायसवाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले निजी माइंस के खिलाफ हुंकार कोरबी रानी अटारी। विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा के ग्राम बीजाडांड़, ग्राम पंचायत पुटीपखना में 9 जनवरी 2026 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले विशाल जनमहापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्र के किसानों और आदिवासी समाज की वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर किया जा रहा है, जिसमें निजी कोयला खदान के विरोध के साथ वन अधिकार पट्टा की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 विद्वान सिंह मरकाम ने बताया कि क्षेत्र के अनेक किसान और आदिवासी परिवार पीढ़ियों से जिस भूमि पर खेती और निवास कर रहे हैं, आज भी उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पाया है। इसके अभाव में वे शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में प्रस्तावित रोंगटा कोल माइंस परियोजना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से जंगलों का विनाश होगा, कृषि भूमि प्रभावित होगी और पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी। इससे आदिवासी समाज के अस्तित्व और आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। जनमहापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली-तानाखार विधायक माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम शामिल होंगे। कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, आदिवासी समाज के लोग, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यह जनमहापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित की जाएगी। इसमें वन अधिकार पट्टा शीघ्र जारी करने तथा प्रस्तावित कोल माइंस परियोजना को तत्काल निरस्त करने की ठोस मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम की विधिवत सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोंड़ी उपरोड़ा को दे दी गई है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















