भिलाई: कल्याण कॉलेज उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे नागपुर से गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए गंभीर उपद्रव के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद से फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कल्याण कॉलेज में कुछ दिन पहले एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने जमकर उत्पात मचाया था। आरोप है कि आकाश कनौजे और उसके साथियों ने कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय में घुसकर शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया, नेम प्लेट पर स्याही फेंकी और महत्वपूर्ण कागजात फाड़ दिए। इतना ही नहीं, प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की की गई और उन्हें जूते की माला पहनाने का प्रयास भी किया गया। इस गंभीर घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने और स्याही फेंकने जैसे आरोपों में आकाश कनौजे समेत कुल छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी आकाश कनौजे फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना को लेकर छात्र राजनीति और कॉलेज परिसरों में अनुशासन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में तेज़ गर्मी का कहर: 11 जिलों में लू का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बहुत तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा जैसे जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इतनी तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। 11 जिलों में लू का खतरा मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शामिल हैं। गर्म हवाओं के चलते 25 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियाँ कर दी गई हैं। तेज़ तापमान और परेशानी रायपुर में दिन का तापमान 43.2 डिग्री और बिलासपुर में 43.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। दुर्ग सबसे गर्म जिला बन गया है जहाँ तापमान 44 डिग्री से ज्यादा है। रात में भी गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा तेज़ गर्मी से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और सिरदर्द की शिकायतें बढ़ रही हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलें और खूब पानी पिएं। खासतौर पर बच्चों और बुज़ुर्गों को ध्यान रखना चाहिए। अभी राहत की उम्मीद नहीं अगले तीन दिन भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर रहेगा और लू चलती रहेगी। मानसून अभी दूर है। सावधानी ही सुरक्षा है सरकार और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना ज़रूरत धूप में न निकलें, और निकलें तो सिर ढककर जाएं। गर्मी से बचाव ही सुरक्षित रहने का तरीका है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न








