*बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 16 माओवादियों को किया गिरफ्तार*
Loksadan. रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सोलह माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन माओवादियों के पास से आईईडी, विस्फोटक और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इन माओवादियों को बासागुड़ा, गंगालूर और जांगला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
“14 मंत्रियों की शपथ पर दायर याचिका, उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई”
Loksadan. रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार में चौदह मंत्री बनाए जाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने की। इस याचिका में मंत्रिमंडल में चौदह मंत्री की संख्या को असंवैधानिक बताते हुए चौदहवें मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है। आज हुई सुनवाई में राज्य शासन ने अपना पक्ष रखा। शासन की ओर से अधिवक्ताओं ने बताया कि मंत्रिमंडल की सीमा तय करने से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तो इसका फैसला वहीं होना चाहिए। इस पर याचिकाकर्ता ने अदालत से दो हफ्ते का समय मांगते हुए कहा कि इस दौरान हम सुप्रीम कोर्ट से उस मामले में निर्णय या कोई दिशा-निर्देश ले आएंगे, तब तक याचिका खारिज न की जाए। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले में याचिकाकर्ता को समय देते हुए अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद करने की बात कही।
दर्री रोड से कोरबा तक एनएच पर मवेशियों का कब्जा, हादसों का बना खतरा
लोक सदन भागीरथी यादव कोरबा – दर्री रोड से लेकर कोरबा तक का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) इन दिनों मवेशियों की वजह से हादसों का जाल बन गया है। सड़क के बीचोंबीच बैठे मवेशी हर पल दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक आ जाने वाले ये मवेशी राहगीरों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना कई बार वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिससे पीछे चल रहे वाहन भी टकराने से बच नहीं पाते। कई बार तो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मवेशियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। लोग गुस्से और बेबसी के बीच यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा? एनएच जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल जनजीवन को खतरे में डाल रही है बल्कि जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और यात्रियों का कहना है— “हम टैक्स भरते हैं, नियम मानते हैं, लेकिन बदले में हमें सुरक्षित सड़क भी नहीं मिल पा रही। क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं?” स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क से मवेशियों को हटाने की ठोस व्यवस्था की जाए और एनएच पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए।
*।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।।*
Loksadan ।।परिवर्तिनी एकादशी।। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की परिवर्तनी एकादशी तिथि 03 सितंबर 2025 बुधवार को प्रात: 03 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी और 04 सितंबर 2025 गुरुवार को प्रात: 04 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। अतः उदया तिथि के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 03 सितंबर 2025 बुधवार को रखा जायेगा। एकादशी व्रत का पारण 04 सितंबर 2025 गुरुवार को मध्यान्ह 01 बजकर 36 मिनट से सायं 04 बजकर 07 मिनट के बीच किया जाएगा। *परिवर्तनी एकादशी व्रत कथा* पाण्डुनन्दन अर्जुन ने कहा – “हे प्रभु! भादों की शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम है तथा उसके वत का क्या विधान है? उस एकादशी के उपवास को करने से किस फल की प्राप्ति होती है। हे कृष्ण! कृपा कर यह सब समझाकर कहिए। श्रीकृष्ण ने कहा – “हे पार्थ! भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जयन्ती एकादशी भी कहते हैं। इस एकादशी की कथा के सुनने मात्र से ही सभी पापों का शमन हो जाता है और मनुष्य स्वर्ग का अधिकारी बन जाता है। इस जयन्ती एकादशी की कथा से नीच पापियों का भी उद्धार हो जाता है। यदि कोई धर्मपरायण मनुष्य एकादशी के दिन मेरा पूजन करता है तो मैं उसको संसार की पूजा का फल देता हूँ। जो मनुष्य मेरी पूजा करता है, उसे मेरे लोक की प्राप्ति होती है। इसमें तनिक भी सन्देह नहीं। जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भगवान श्रीवामन का पूजन करता है, वह तीनों देवता अर्थात ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पूजा करता है। हे पार्थ! जो मनुष्य इस एकादशी का उपवास करते हैं, उन्हें इस संसार में कुछ भी करना शेष नहीं रहता। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं, इसलिए इसे परिवर्तिनी एकादशी भी कहते हैं। यह सुन विस्मित होकर अर्जुन ने कहा – “हे जनार्दन! आपके वचनों को सुनकर मैं भ्रम में पड़ गया हूँ कि आप किस प्रकार सोते तथा करवट बदलते हैं? आपने बलि को क्यों बाँधा और वामन रूप धारण करके क्या लीलाएँ कीं। चातुर्मास्य व्रत का विधान क्या है तथा आपके शयन करने पर मनुष्य का क्या कर्त्तव्य है, कृपा कर सब आप विस्तारपूर्वक कहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “हे कुन्ती पुत्र अर्जुन! अब तुम समस्त पापों का शमन करने वाली इस कथा का ध्यानपूर्वक श्रवण करो। त्रेतायुग में बलि नाम का एक असुर था। वह अत्यन्त भक्त, दानी, सत्यवादी तथा ब्राह्मणों की सेवा करने वाला था। वह सदा यज्ञ, तप आदि किया करता था। अपनी इसी भक्ति के प्रभाव से वह स्वर्ग में देवेन्द्र के स्थान पर राज्य करने लगा। देवराज इन्द्र तथा अन्य देवता इस बात को सहन नहीं कर सके और भगवान श्रीहरि के पास जाकर प्रार्थना करने लगे। अन्त में मैंने वामन रूप धारण किया और तेजस्वी ब्राह्मण बालक के रूप में राजा बलि पर विजय प्राप्त की।” यह सुनकर अर्जुन ने कहा – “हे लीलापति! आपने वामन रूप धारण करके उस बलि को किस प्रकार जीता, कृपा कर यह सब विस्तारपूर्वक बताइये। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “मैंने वामन रूप धारण करके राजा बलि से याचना की- हे राजन! तुम मुझे तीन पग भूमि दान दे दो, इससे तुम्हें तीन लोक के दान का फल प्राप्त होगा। राजा बलि ने इस छोटी-सी याचना को स्वीकार कर लिया और भूमि देने को तैयार हो गया। जब उसने मुझे वचन दे दिया, तब मैंने अपना आकार बढ़ाया और भूलोक में पैर, भुवन लोक में जंघा, स्वर्ग लोक में कमर, महलोक में पेट, जनलोक में हृदय, तपलोक में कण्ठ और सत्यलोक में मुख रखकर अपने शीर्ष को ऊँचा उठा लिया। उस समय सूर्य, नक्षत्र, इन्द्र तथा अन्य देवता मेरी स्तुति करने लगे। तब मैंने राजा बलि से पूछा कि हे राजन! अब मैं तीसरा पग कहाँ रखूँ। इतना सुनकर राजा बलि ने अपना शीर्ष नीचे कर लिया। तब मैंने अपना तीसरा पग उसके शीर्ष पर रख दिया और इस प्रकार देवताओं के हित के लिए मैंने अपने उस असुर भक्त को पाताल लोक में पहुँचा दिया तब वह मुझसे विनती करने लगा। मैने उससे कहा कि हे बलि! मैं सदैव तुम्हारे साथ रहूँगा। भादों के शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी नामक एकादशी के दिन मेरी एक प्रतिमा राजा बलि के पास रहती है और एक क्षीर सागर में शेषनाग पर शयन करती रहती है। इस एकादशी को विष्णु भगवान सोते हुए करवट बदलते हैं। इस दिन त्रिलोकी-नाथ श्री विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। इसमें चावल और दही सहित चाँदी का दान दिया जाता है। इस दिन रात्रि को जागरण करना चाहिये। इस प्रकार उपवास करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर स्वर्ग लोक को जाता है। जो मनुष्य पापों को…
“एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को दी गई भावपूर्ण विदाई”
Loksadan। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम एचटीपीएस: सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल एवं अन्य अधिकारीगण। कोरबा, 02 सितंबर 2025। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम से अगस्त माह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पवन कुमार मलघानी एवं अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार तिवारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पॉवर कंपनी परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया और स्मृतिचिन्ह व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.के. गुप्ता, पी.के. स्वैन, राजेश कुमार पांडेय, के.एन.बी. राव, ए.के. शाह, सुनील सरना और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के. कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में प्रभारी मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। पवन कुमार मलघानी ने विद्युत मंडल एवं पॉवर कंपनी में 36 वर्ष, 03 माह, 10 दिन की सेवाएँ दीं। प्रदीप कुमार तिवारी ने 40 वर्ष, 06 माह, 17 दिन की लंबी सेवाएँ प्रदान कीं। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर ने किया, जिन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन उपस्थित रहे।
भोपालपटनम में शराब बनी “मुनाफे की दुकान”, ग्राहकों की जेब पर चल रही कैंची।
Loksadan। बीजापुर – भोपालपटनम की सरकारी शराब दुकान पर इन दिनों नियम-कानूनों से ज़्यादा मैनेजर और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। बोतल का भाव तय है, लेकिन यहां हर घूंट का दाम अलग से वसूला जा रहा है। खुलेआम ग्राहकों की जेब पर डाका डालते हुए प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली की जा रही है। ग्राहकों का कहना है कि शराब और बीयर की बोतलें 20 से 50 रुपये तक महंगी बेची जा रही हैं। 180 रुपये की बोतल 200 में और 200 वाली बीयर 220 में पकड़ा दी जाती है। सवाल उठाने पर मैनेजर और कर्मचारी नियमों का हवाला देकर खरीदारों को टाल देते हैं। केवल दुकान पर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों तक भी इस अवैध कारोबार का नेटवर्क फैला हुआ है। हर दिन बड़ी खेप कोचियों को सप्लाई होती है, जो गांव-गांव घूमकर कमीशनखोरी के जरिए मुनाफा कमाते हैं। यहां तक कि कुछ कर्मचारी अपने घरों को भी शराब बिक्री का अड्डा बना चुके हैं। ग्राहकों का गुस्सा अब आबकारी विभाग पर भी फूट रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद विभाग आंख मूंदे बैठा है। इससे यह संदेश जा रहा है कि अधिकारियों और दुकान प्रबंधन के बीच गहरी साठगांठ है। भोपालपटनम के लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सरकार नियंत्रित और पारदर्शी बिक्री का दावा करती है, तो आखिर “मालामाल दुकान, खाली जेब ग्राहक” जैसी स्थिति कब तक चलेगी?
*शास उ मा वि बेमचा के 16 खिलाड़ी राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता जशपुर में होंगे शामिल।*
लोकसदन। *नेहरू हॉकी में बेमचा के 17 वर्ष बालक टीम जशपुर के लिए रवाना* महासमुंद – राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जशपुर में 04 से 07 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया है। महासमुंद जिले की 17 वर्ष बालक टीम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा महासमुंद की टीम संभाग विजेता बनकर क्वालीफाई किया। जिले से हॉकी 17 वर्ष बालक टीम के खिलाड़ियों में शासकीय उ. मा. वि. बेमचा महासमुंद के राकेश निषाद, पुष्कर साहू, डोगेश निषाद, फलेश यादव, गणेश सेन, राजकुमार निषाद, देवेश कुमार चंद्राकर, सागर सेन, टोमेश चंद्राकर, सागर चंद्राकर, जय चंद्राकर, देवेंद्र ध्रुव, हर्ष कुमार बघेल, अरविंद विश्वकर्मा, प्रभात कोसरे, सेवक राम विश्वकर्मा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें ने सभी खिलाड़ियों को स्वास्थ्य अच्छे रखने एवं जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दीं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अंतर्गत विद्यालय को हॉकी खेल उपकरण प्रदाय किया गया है। जिसके माध्यम से नियमित खेल अभ्यास हो रहा हैं। विद्यालय के हॉकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए संभाग विजेता बनने एवं राज्य प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया। राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिना ढालेन, प्राचार्य बेमचा एस. आर. पाटकर, लखनू राम निर्मलकर, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, नवीन चन्द्राकर, तुलेंद्र सागर, किरण पटेल, तारिणी कहार, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, आराधना साहू, रुक्मणी साहू, टाकेश्वर साहू, तृप्ति डेनियल, शहनाज बानो, हेमिन जलक्षत्री, खेमराज साहू, रेणु सिंह एवं समस्त व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, अंजनी साहू, इंद्राणी भास्कर आदि, जिला हॉकी संघ पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महासमुंद : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 22 किलो गांजा और कार जब्त।
Loksadan। महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। टीम ने 22 किलोग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल फोन समेत कुल ₹10.33 लाख का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, 1 सितंबर 2025 को टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से आ रही मारुति डिज़ायर (क्रमांक OD 26 G 3624) को रोका गया। कार से 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन चला रहे आरोपी की पहचान किशन पटेल (47 वर्ष, निवासी कोटिपदर, उड़ीसा) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा दुर्ग जिले के खुर्सीपारा क्षेत्र में आनंद देवार (22) और महेश देवार (40) को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 किलो गांजा (कीमत ₹3.33 लाख), एक कार (कीमत ₹7 लाख) और चार मोबाइल फोन (कीमत ₹13 हजार) जब्त किए गए। कुल ज़ब्ती का मूल्य ₹10.33 लाख आंका गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
उद्योग मंत्री का निर्देश – प्लास्टिक पार्क शीघ्र पूर्ण, स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया पर कार्य तेज
Loksadan। *उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क को दो महीने में पूर्ण करने और चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश* *रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं द्वारा अपेक्षित प्रगति न होने पर मंत्री ने नाराजगी जतायी* *बॉयलर के नियमित व सघन निरीक्षण के दिए निर्देश* *वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की* रायपुर, 02 सितंबर 2025/ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज दोपहर मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा की। मंत्री श्री देवांगन ने सीएसआईडीसी के अंतर्गत औद्योगिक पार्कों की स्थापना जानकारी लेते हुए रायपुर के उरला में 39 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क निर्माण की जानकारी लेते हुए इसे 30 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने प्रदेश में चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इनमें जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सीलादेही बिर्रा, गतवा राजनांदगांव जिले के ग्राम बीजेतला नवा रायपुर में प्रस्तावित फार्मास्युटिकल पार्क एवं बस्तर जिले के ग्राम नियानार शामिल है। मंत्री श्री देवांगन ने रजिस्ट्रार एवं फर्म संस्थाएं के कार्यों के समीक्षा करते हुए विभाग से जुड़ी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने पैसों के लेनदेन की शिकायते आने पर निलंबन की कारवाई की सख्त हिदायत दी । मंत्री श्री देवांगन ने बॉयलर के नियमित व सघन निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने 92 निवेश पत्र जारी किए गए नए उद्योगों के काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उद्योग विभाग के संचालक श्री प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार, उद्योग विभाग के उप सचिव सुश्री रेना जमीन, ओएसडी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं की पंजीयक श्रीमती पदमनी भोई साहू, उद्योग विभाग के अपर संचालक श्री आलोक त्रिवेदी प्रवीण शुक्ला एवं श्री संतोष भगत सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मैदानी अधिकारी उपस्थित थे। कोरबा में एल्युमिनियम पार्क के लिए जल्द जमीन हस्तांतरित प्रक्रिया को पूर्ण करें। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा में प्रस्तावित एल्युमिनियम पार्क की स्थापना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि उत्पादन कम्पनी ने अपने बोर्ड मिटिंग में बंद हो चुके पूर्व विद्युत संयंत्र के जमीन को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति मिल चुकी है, मंत्री ने जमीन हेंडओव्हर की प्रक्रिया जल्द पूरा कर एल्युमिनियम पार्क बनाने की दिशा में शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक पूंजी निवेश को बढ़ावा देने एवं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हाल ही में जापान एवं दक्षिण कोरिया का दौरा किए है। इससे वैश्विक स्तर पर प्रदेश की औद्योगिक नीति को पहचान मिली है। निवेश हब की और प्रदेश बढ़ रहा है ।श्री देवांगन ने कहा कि निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा राज्य बन चुका है। दिल्ली, मुबंई, बैंगलुरू के साथ रायपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा चुका है। इन समिट के माध्यम से अब तक 6 लाख 65 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव राज्य को मिल चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में नया औद्योगिक वातावरण बन रहा है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रदेश की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 लागू होने के पश्चात कम समय में ही प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हो रहा है। उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम लागू कर सरलीकरण किया गया है। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने बैठक में भू-आबंटन के ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में उद्योग स्थापित नही करने वाले प्रकरणों में नोटिस के पश्चात भू-निरस्तीकरण की कार्यवाही तथा फ्री-होल्ड के आवेदनों का व्यवसायिक उपयोग नही होने के संबंध में सूक्ष्मापूर्वक परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान औद्योगिक विकास नीति के अंतर्गत अनुदान, छूट, रियायतों के प्रकरणों की प्रगति, बकाया, भू-भाटक की वसूली, औद्योगिक पार्कों की स्थापना की प्रगति, औद्योगिक भू-आबंटन की प्रगति, जिलों में भू-आबंटन एवं लंबित संयुक्त स्थल निरीक्षण की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्य, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फार्मलाईजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राईजेस, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना, विभिन्न अनुदान छूट एवं रियारतों की प्रकरणों की समीक्षा, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, वाष्प्यंत्र निरीक्षकायल के कार्यों की समीक्षा की।
कोरबा में पोस्टर-पॉलिटिक्स : मंत्री का पोस्टर फाड़ा, महतो का बोर्ड हटाया
Loksadan। कोरबा। जिले के बुधवारी-सीएसईबी चौक में सोमवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक नाराज युवक ने बधाई संदेशों वाले पोस्टर, बैनर और बोर्ड पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर और बोर्ड कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को अतिरिक्त मंत्रालय मिलने पर शुभकामनाएँ देने और युवा नेता विकास महतो के जन्मदिन की बधाई संदेशों से जुड़े हुए थे। युवक ने हाथ में लाठी लेकर सीएसईबी चौक और बुधवारी बाजार क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर-बैनरों को फाड़ दिया। युवक ने गोलाकार लगाए गए विकास महतो के जन्मदिन वाले बधाई बोर्ड को हटाकर पास की दुकान किनारे रख दिया और मंत्री लखन लाल देवांगन के पोस्टर भी फाड़ डाले। घटना को देखकर भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद युवक से विवाद हो गया और उसकी पिटाई भी कर दी गई। जान बचाने के लिए युवक पास के जैन मंदिर में भाग गया और इसके बाद से वह लापता है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल सहित पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
















