पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

Loksadan।  हरदीबाजार:-हरदीबाजार का आंशिक अधिग्रहण दीपका कोयला खदान विस्तार के लिए 2004-2010 में अधिग्रहण किया जा चुका है। जिसकी डीआरसी बैठक 3 अप्रैल को कोरबा कलेक्टर सभागार में हो चुकी है । जहां ग्रामीणों की मांगों व बातों को दरकिनार कर दिया गया था। आज तक एसईसीएल दीपका प्रबंधन नौकरी के लिए कट-आउट लिस्ट जारी नहीं की,न कितने लोग बसाहट के पात्र हैं, ग्रामवासियों की 17 सूत्रीय मांगों पर भी प्रबंधन मौन है,ऐसे में एसईसीएल दीपका प्रबंधन जबरान मकान नापी , सर्वे का कार्य करने की कोशिश कर चुकी है,जिसका विरोध भी ग्रामवासियों के द्वारा किया गया था। उसके बाद से जिला प्रशासन कभी तहसीलदार के माध्यम से,तो कभी एसडीएम के माध्यम से तो बुधवार को पाली सीओ के माध्यम से सरपंच पर कलेक्टर के साथ बैठक करने का दबाब बनाया जा रहा है,जबकि ग्रामवासियों व सरपंच ने कहा दिया है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन व जिला प्रशासन व ग्रामीणों की त्रिपक्षीय वार्ता हरदीबाजार में ही हो । जिसके संदर्भ में पुनः गुरुवार को 11 बजे पंचायत भवन में ग्रामवासियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई थी जिसमें सभी ने साफ़ शब्दों में कह दिया है कि एसईसीएल दीपका संबंधी जो भी समस्या है उसकी बैठक ग्रामवासियों के साथ हरदीबाजार में ही हो चाहे तहसील भवन, समुदायिक भवन या पंचायत भवन फिर भी प्रशासन बार-बार सरपंच पर बैठक करने दबाब बना रहा ये न्यायोचित नहीं है। इसे हम सभी ग्रामवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में सरपंच लोकेश्वर कंवर, नरेश टंडन, बाबूराम राठौर, अरुण राठौर,उप सरपंच प्रतिनिधि रामू जायसवाल, रामायण यादव, मनीराम भारती, राजेश जायसवाल,भुनेश्वर राठौर, नरेंद्र राठौर,अनिल टंडन,रेखराम पांडेय, रामेश्वर यादव, सुरेंद्र राठौर,दिलीप राठौर,रवि राठौर,लेखराम राठौर,विक्की जायसवाल,राज ओग्रे, कीर्ति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

Loksadan।  पाली (कोरबा)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महतारी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, बीपी, एचबी जाँच एवं विभिन्न परीक्षण तथा निःशुल्क दवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए। महतारी वंदन योजना की हितग्राहियो के द्वारा योजना से उनके जीवन में आ रहे बदलाव को बताया गया इस दौरान पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए। कार्यक्रम में कुं. सोआ मंसूर, व्यवहार न्यायाधीश पाली, श्रीमती माया रूपेश कंवर, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत कोरबा, परियोजना अधिकारी अन्वेष दीवान , अधिवक्ता नवीन सिंह , रीमा वर्मा , अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, विभिन्न परीक्षण तथा दवाओं का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभापति एवं पूर्व पार्षद सावित्री श्रीवास द्वारा भी स्वास्थ्य जाँच कराकर सभी हितग्राहियो को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अतिथियों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर बल देते हुए इस तरह के आयोजनों को समाजहित में अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर परियोजना पाली के पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताये उपस्थित रहे

सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

लोकसदन।   नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में छात्र-अनुकूल यात्रा का विकल्प मुहैया कराने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ‘ यू-स्पेशल’ बस सुविधा फिर से शुरू कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार छात्रों को मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के लिए रियायती ‘पास’ उपलब्ध कराने के लिए ‘गंभीरता से काम’ कर रही है। हमारी सरकार दिल्ली को आगे ले जाती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जहां पिछली सरकार यू-टर्न लेती थी, वहीं हमारी सरकार हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहती है और दिल्ली को आगे ले जाती है।उन्होंने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसें विश्वविद्यालय की जीवन रेखा हुआ करती थीं, जिसमें हजारों छात्र अपने कालेजों तक आना-जाना करते थे लेकिन यह सेवा बंद कर दी गई। इस विषय पर गंभीरता से काम’ कर रही सरकार सीएम गुप्ता ने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसों की संख्या में नियमित रूप से वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है और शून्य प्रदूषण वाली ई-बसें इसमें मदद करेंगी। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन यात्रा के लिए रियायती दरों पर पास उपलब्ध कराने की छात्रों की मांग का हवाला देते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार इस मामले पर ‘गंभीरता से काम’ कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले छह महीनों से दिल्ली को आगे ले जाने और यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

Loksadan:- बच्चों की पढ़ाई और सुविधाओं का लिया जायजा सरगुजा कलेक्टर राज्य के सरगुजा जिला के अम्बिकापुर स्थित मल्टी पर्पस परिसर में युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा के मार्गदर्शन हेतु संचालित ‘सरगुजा 30’ निःशुल्क कोचिंग सेंटर कलेक्टर सरगुजा पहुंचकर बच्चों से आत्मीय संवाद किया । उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से उनकी पढ़ाई की प्रगति, पुस्तकों की उपलब्धता, छात्रावास की सुविधा तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक होता है और उसके लिए निरंतर लगन से परिश्रम करना आवश्यक है। कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने छात्रों को समय का सदुपयोग करने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए आत्मविश्वास और लगन से पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलनी चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रतियोगी परीक्षा के मार्गदर्शन हेतु संचालित ‘सरगुजा 30’ निःशुल्क कोचिंग सेंटर शिक्षकगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

Loksadan:- 👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO   छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक की आपराधिक अपील को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत दी गई सजा को बरकरार रखा है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की पीठ ने निचली अदालत के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक का पद सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्वास और जिम्मेदारी का पद है। छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार न केवल पेशेवर कदाचार है बल्कि गंभीर अपराध भी है। अदालत का फैसला इस मामले में नाबालिग पीड़िताओं की गवाही को अदालत ने विश्वसनीय माना। यह अपील मुंगेली के विशेष न्यायाधीश (एफटीएससी) पॉक्सो एक्ट द्वारा 2 मार्च 2022 को दिए गए फैसले के खिलाफ दायर की गई थी। आरोपी शिक्षक कीर्ति कुमार शर्मा को पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत दोषी करार दिया गया था। निचली अदालत ने उसे दो साल, एक महीने और छह दिन के कारावास के साथ 2500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। अपीलकर्ता पहले ही यह सजा पूरी कर चुका है और जुर्माना भी भर चुका है। कैसे हुआ था खुलासा? बरेला मुंगेली निवासी कीर्ति कुमार शर्मा शासकीय मिडिल स्कूल में गणित और अंग्रेजी पढ़ाने के लिए नियुक्त था, लेकिन वह 7वीं कक्षा में विज्ञान पढ़ाता था। इस दौरान वह छात्राओं को अनुचित तरीके से छूता और अभद्र टिप्पणियाँ करता था। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। 28 मार्च 2019 को बीईओ प्रतिमा मंडलोई ने मौके पर जाकर शिक्षकों और छात्राओं के बयान दर्ज किए। जांच में सामने आया कि आरोपी कक्षा में गुटखा-तंबाकू चबाता था और शौचालय जाने वाली छात्राओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। सामान्य प्रश्नोत्तर (FAQ) प्रश्न 1: बिलासपुर शिक्षक यौन दुर्व्यवहार मामले में क्या फैसला हुआ? 👉 हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत शिक्षक की सजा को बरकरार रखा। प्रश्न 2: आरोपी कौन था? 👉 आरोपी का नाम कीर्ति कुमार शर्मा है। प्रश्न 3: उस पर क्या आरोप लगे थे? 👉 छात्राओं को गलत तरीके से छूना और अभद्र टिप्पणी करना। प्रश्न 4: क्या उसने सजा काट ली है? 👉 हाँ, आरोपी पहले ही जेल की सजा काट चुका है और जुर्माना भी भर चुका है। प्रश्न 5: शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई थी? 👉 जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसके आधार पर अदालत ने उसे दोषी ठहराया।

कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

Loksadan।   रायपुर, 28 अगस्त 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (SLTC) की 8वीं बैठक में चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में सूखे और गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करने तथा संयंत्रों के उन्नयन एवं विकास की योजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वीकृत परियोजना के तहत सूखे कचरे के लिए उन्नयन एवं विकास हेतु 12 एमआरएफ प्लांट तथा गीले कचरे हेतु 12 नवीन विंड्रो कंपोस्ट प्लांट की स्थापना की जाएगी। संयंत्र निर्माण, उपकरण लागत और अतिरिक्त कार्यों को मिलाकर परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 51 लाख रुपए होगी, जबकि पांच साल के संचालन व संधारण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बड़ी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस परियोजना के जरिए चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण और रीसाइक्लिंग को नई दिशा मिलेगी। इससे शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी

ग्राम पंचायत गिधौरी में उचित मूल्य केंद्र पर मनमानी – गरीबों की जेब पर अतिरिक्त बोझ

Loksadan:- 👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO   गिधौरी/कोरबा। ग्राम पंचायत गिधौरी स्थित उचित मूल्य विक्रय केन्द्र (आईडी क्रमांक 552002038) पर बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। केंद्र के संचालक बेद चंद्राकर, जो जनपद सदस्य भी हैं और बीजेपी से जुड़े हुए हैं, पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह शासन-प्रशासन द्वारा तय दर से अधिक कीमत पर राशन सामग्री बेच रहे हैं।     ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर चीनी 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही है, जबकि शासन ने इसका मूल्य 17 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया है। इस मनमानी के चलते गरीब व हितग्राही वर्ग को अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन की मंशा जनता को सस्ती दर पर राहत पहुंचाने की है, लेकिन जिम्मेदार विक्रेता नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम गरीबों की जेब काट रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर दोषी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 👉 इस खुलासे के बाद अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करते हैं और हितग्राहियों को न्याय दिलाते हैं।

छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

  ✍🏼 लोकसदन प्रतिनिधि, कोरबा   कोरबा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय छिन्दपुर में शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानपाठक सागर टंडन और भृत्य उमाशंकर पाटले पर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालन और विद्यार्थियों के साथ अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई का स्तर काफी नीचे गिर गया है। बच्चों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद दोनों कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया। आरोप है कि भृत्य उमाशंकर पाटले विद्यार्थियों से अपशब्द बोलता है और डराकर-धमकाकर रखता है। इतना ही नहीं, विद्यालय की सफाई जैसे कार्य भी बच्चों से ही करवाए जाते हैं। सबसे गंभीर लापरवाही स्वतंत्रता दिवस पर देखने को मिली, जब विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम तक आयोजित नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इस घटना को बच्चों के भविष्य और राष्ट्रीय पर्व के प्रति गंभीर उदासीनता बताया है। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और कलेक्टर कोरबा को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजकर दोषियों के स्थानांतरण की मांग की है।

🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

Loksadan:-   🐏 मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। जिन कामों को लंबे समय से अधूरा छोड़ रखा था, उन्हें पूरा करने का अवसर मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पैसों की रुकावटें धीरे-धीरे खत्म होंगी। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन तनाव से दूर रहना जरूरी है।   🐂 वृषभ (Taurus) आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। निवेश से जुड़े कार्यों में सावधानी बरतें और दूसरों की बातों में जल्दबाजी न करें। परिवार के साथ समय बिताने से मन को शांति मिलेगी। दांपत्य जीवन में मिठास रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन खानपान में लापरवाही न करें।   👬 मिथुन (Gemini) आज का दिन आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से टकराव की संभावना है। मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें। आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी, लेकिन खर्चों पर ध्यान देना होगा। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर बोलें। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और योग-ध्यान करें।   🦀 कर्क (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक करनी होगी, लेकिन परिणाम धीरे-धीरे अनुकूल होंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और किसी पुराने विवाद का समाधान हो सकता है। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। धन संबंधी मामलों में लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें, खासकर पेट और त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है।   🦁 सिंह (Leo) आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और आप उन्हें सफलतापूर्वक उपयोग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। बच्चों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक शांति बनी रहेगी।   👩‍⚕️ कन्या (Virgo) आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। कामकाज में ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकिन परिणाम उम्मीद से बेहतर आएंगे। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी, हालांकि खर्चे भी बढ़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं, जिन्हें धैर्य से हल करना होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट संभव है, इसलिए खानपान और दिनचर्या का ध्यान रखें।   ⚖️ तुला (Libra) आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की और सम्मान की संभावना है। कोई नई योजना या प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आर्थिक मामलों में बड़ा लाभ हो सकता है। परिवार और रिश्तों में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए यह दिन सफलता लेकर आएगा।   🦂 वृश्चिक (Scorpio) आज आपको अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएँ आ सकती हैं लेकिन धैर्य और संयम से आप स्थिति को संभाल लेंगे। आर्थिक मामलों में स्थिरता रहेगी। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, विशेषकर सिरदर्द या थकान हो सकती है।   🏹 धनु (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए शुभ और सकारात्मक रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और नए अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लाभ की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताने से खुशी और शांति मिलेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा।   🐐 मकर (Capricorn) आज आपको कामकाज में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सहयोग की कमी हो सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अनावश्यक खर्चों से बचें। परिवार में किसी बड़े सदस्य की सलाह आपके लिए फायदेमंद होगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, आराम करें और पर्याप्त नींद लें।   🏺 कुंभ (Aquarius) आज का दिन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग हैं। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। सामाजिक कार्यों में भाग लेने से सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।   🐟 मीन (Pisces) आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता और तरक्की के योग बन रहे हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और नए अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा.

दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल

प्रतिनिधि : भागीरथी यादव, कोरबा   Lokdadan.  कोरबा। दर्री क्षेत्र की जनता इन दिनों भारी बिजली संकट से जूझ रही है। घंटों तक होने वाली अनियमित कटौती और वोल्टेज की समस्या ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही पूरा इलाका अंधकार में डूब जाता है। लोग खुद को 21वीं सदी में नहीं बल्कि किसी “बिजली-विहीन युग” में जीने को मजबूर महसूस कर रहे हैं। लोगों का दर्द – वादों का सच क्षेत्रवासियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनावों के दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने और हर घर को रोशनी से जगमगाने के वादे किए थे। लेकिन वास्तविकता इसके ठीक उलट है। आज भी ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र बिजली कटौती और कम वोल्टेज की मार झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पंखे और बल्ब तक सही से नहीं जलते। बच्चे अंधेरे में मोमबत्ती या लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं। छोटे व्यापारी और दुकानदार अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बिजली की अनियमित आपूर्ति से उनका कारोबार ठप हो जाता है। किसानों का कहना है कि खेतों की सिंचाई तक प्रभावित हो रही है। भविष्य को लेकर चेतावनी स्थानीय नागरिकों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस मूलभूत समस्या का समाधान जल्द नहीं किया, तो जनता अपनी नाराज़गी मतदान के जरिए ज़ाहिर करेगी। लोगों का कहना है कि जनता से बार-बार सिर्फ़ वादे करना आसान है, लेकिन उन वादों को पूरा करना ही असली जिम्मेदारी है। जनता की आवाज़ – नाराज़गी नारों में बदली ⚡ “भाजपा सरकार में जनता का वनवास — बिजली बिना जीवन उदास”🌑 “दर्री क्षेत्र की रातें अंधेरी, सरकार के वादे निकले खोखले” 🕯️ “मोमबत्ती से पढ़ते बच्चे, भाजपा के वादे निकले कच्चे” 📢 “बिजली चाहिए… बहाने नहीं!” दर्री क्षेत्र की बिजली समस्या आज सिर्फ तकनीकी या प्रशासनिक लापरवाही का मामला नहीं रह गई है, बल्कि यह जनता की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ गंभीर मुद्दा है। यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में जनता का यह गुस्सा राजनीति पर भारी पड़ सकता है।

अन्य खबरे

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश