बड़े बाबू हड़ताल पर, थमा दफ्तरों का काम 11 मांगों को लेकर तानसेन चौक में डटे कर्मचारी
Loksadan कोरबा। शासन के समक्ष लंबित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिलेभर के लिपिक एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। लिपिक जिला मुख्यालय में तानसेन चौक में धरने पर बैठे हैं। इसके चलते जिले के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों के लिपिक के टेबल खाली दिखाई दिए। कामकाज पर भी असर पड़ता दिखा। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका क्रमिक आंदोलन जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) ने 22 अगस्त 2025 को कलम बंद, काम बंद हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की थी। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही है। संघ के जिला पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल के समर्थन में जिले के सभी लिपिक वर्गीय कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं और तानसेन चौक में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और प्रदेशभर में लिपिक कर्मचारी इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं। कर्मचारी संघ ने बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही इस हड़ताल का उद्देश्य कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के निराकरण के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आज का दैनिक राशिफल – छत्तीसगढ़ (22 अगस्त 2025)
Loksadan। मेष:- व्यापार और रोजगार लाभप्रद रहेंगे। परोपकार की भावना बढ़ेगी, नए वस्त्राभूषण प्राप्त हो सकते हैं।यात्रा, नौकरी और निवेश में सफलता के योग हैं।पारिवारिक परेशानियाँ दूर हो सकती हैं। वृषभ:- संतान से संबंधी समस्याओं का समाधान संभव है।कार्यों में लापरवाही न करें; शत्रु सक्रिय हो सकते हैं।व्यय में वृद्धि होने की आशंका, लेन-देन में सावधानी बरतें।किसी शुभचिंतक से मुलाकात हो सकती है। मिथुन:- आकस्मिक लाभ की संभावना और निकटजनों से प्रसन्नता मिलेगी।मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन क्रोध पर संयम आवश्यक।यात्रा, नौकरी और निवेश की योजनाएँ लाभप्रद होंगी।खोया धन वापस मिलने की संभावना है। कर्क:- कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभदायक रहेगा, नए अनुबंध हो सकते हैं।पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते व्यस्तता बढ़ेगी।संतान से मिलने वाले व्यवहार से सम्मान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी चिंता संभव। सिंह कानूनी अड़चनें दूर हो सकती हैं, अध्यात्म में रुचि रहेगी।यात्रा, नौकरी और निवेश की स्थिति अनुकूल है।रुक-रुक धन की वसूली में प्रयास सफल रह सकते हैं।दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, लेकिन विलासिता बढ़ सकती है। कन्या चोट, चोरी और विवाद से हानि की संभावना है; जोखिम और जमानत टालें।प्रयासों के बावजूद सफलता में देरी संभव है, और परिवार में तनाव रह सकता है। तुला पिता से व्यापार सहयोग मिल सकता है, सरकारी कार्य सुलझेंगे।जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा; व्यवसाय में सुधार के योग बनेंगे।विवाद से दूर रहें और सकारात्मक सोच बनाए रखें। वृश्चिक उत्साहपूर्ण मनोवृत्ति से दिन अच्छा रहेगा।संपत्ति (जमीन/मकान) संबंधी कार्य सफल हो सकते हैं।व्यापार में उन्नति और अनायास धन लाभ की संभावनाएं हैं।बेरोजगारी दूर हो सकती है और आय बढ़ने के योग हैं। धनु नए कार्यों में जुड़ने से लाभ होगा; पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण नहीं रहेगा।पूजा-पाठ में मन लगेगा, कार्यों में प्रशंसा मिलने की संभावना है।रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे और प्रसन्नता बनी रहेगी। मकर प्रतिस्पर्धात्मक प्रयास शुभ रहेंगे, राज्य से लाभ हो सकता है।दांपत्य जीवन आनंददायक रहेगा, लेकिन बुरी खबर भी आ सकती है।भागदौड़ अधिक रहेगी और आय में कमी संभव है। कुंभ मेहनत का पूरा फल मिलेगा, साथ में सम्मान भी मिलेगा।व्यवसाय में सुधार और योजनाओं की शुरुआत के अवसर मिल सकते हैं।कार्यकुशलता बढ़ेगी—अनावश्यक संदेह से बचें। मीन बुद्धि-चातुर्य का उपयोग कर कठिन कार्य आसानी से निपटेंगे।व्यापार अच्छी तरह चलेगा; रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है।मेहमानों का आगमन हो सकता है, और उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त हो सकती है। —-
मुंगेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ‘‘पहल’’ अभियान के तहत जरहागांव में विशाल जागरूकता कार्यक्रम, 101 पौधों का वितरण एवं क्षेत्र की समृद्धि के लिए मंगल आरती
अतुल श्रीवास्तव:- Loksadan। जिला – मुंगेली (छत्तीसगढ़) के जरहागांव के मंगल भवन गांधी मैदान में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में ‘‘पहल’’ अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवचरण भास्कर एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पुलिस अधिकारी, गौसेवक, और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मंगल आरती से हुई, जिसमें क्षेत्रवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। मुख्य आकर्षण रहा समी के 101 पौधों का वितरण, जिसे गौसेवकों एवं क्षेत्रवासियों को दिया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग बढ़े। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराध, यातायात नियमों का पालन, नशामुक्ति, बच्चों एवं महिलाओं से जुड़े अपराध, और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने गौसेवकों की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए गौमाता के उचित रख-रखाव हेतु जागरूक किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने नशा त्यागने, साइबर ठगी से बचाव और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर जोर देते हुए ‘‘पहल’’ अभियान की सफलता की सराहना की और क्षेत्रवासियों से सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक जरहागांव, थाना प्रभारी, पुलिस बालमित्र समेत कई अधिकारी-कर्मचारी व गौसेवक मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।
हाथियों के झुंड ने मवेशी चरवाह को दौड़ाया, बाल बाल बचा युवक,
Loksadan। कोरबी चोटिया:- वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज अंतर पाली, सर्किल एवं पसान रेंज के पनगवां, के पास हसदेव नदी किनारे स्थित साली पहाड़ में लगभग दो दर्जन हाथियों दल विचरण कर रहा है, जहां किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है और कुछ शरारती तत्वों ने बौखलाई दतैल हाथी को गुलेल से वार करते समय हाथियों ने उसे जोरदार दौडाया जिससे वह किसी तरह बाल बाल बच गया , सूत्रों ने बताया कि चरवाहा शराब के नशे में था और वह हाथियों को बेवजह पत्थर एवं गुलेल से वार कर परेशान कर रहा था,जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एम सी बी जिले के सीमा क्षेत्र का निवासी बताया गया है!
कोरबी मोरगा, सहित रानी अटारी खदान में लहराया तिरंगा !
Loksadan। कोरबी चोटिया:-देश के आजादी की78वीं स्वतंत्रता दिवस पर कोरबी, मोरगा, सहित रानी अटारी विजय वेस्ट खदान में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया, इस शुभ अवसर पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी में प्राधिकृत अधिकारी प्रहलाद सिंह बिंझवार, ने ध्वजारोहण किया, और ग्राम मोरगा के सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक महेंद्र शर्मा, ने अपने समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडा फहराया, एवं प्रसाद वितरण कराया, इसके पश्चात चिरीमिरी क्षेत्र में आने वाले रानी अटारी विजय वेस्ट, कोल माइंस में नवपदस्थ सब एरिया मैनेजर जे एम साहू, ने ध्वजारोहण किया, एवं पुटी पखना, के माध्यमिक शाला स्कूल के प्रभारी हरिराम अहिरवार, ने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी के साथ देश भक्ति के नारे लगाते हुए संस्था में ध्वजारोहण किया! पुलिस चौकी में सुरेश कुमार जोगी प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, व राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराह कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजू राम मरावी, ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय 78वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच राजूराम मरावी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत रोदे, में सरपंच सुशीला कंवर ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं आश्रित ग्राम फुलसर, प्राथमिक शाला में उपसरपंच इतवार साय, ने विद्यालय में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से अनीता वाजपेई प्रधान पाठक, सरपंच प्रतिनिधि हार सिंह कंवर, सचिव पवन सिंह कंवर, एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे, ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजारोहण किया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तथा ग्राम पंचायत पाली के हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच सुमार सिंह, एवं जनप्रतिनिधि गढ़ व पालक उपस्थित थे, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए! ग्राम पंचायत सिरमिना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य शशि किरण एक्का, ने शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया, इस अवसर पर उपस्थित पालक शिक्षण स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों से प्रभात फेरी निकाल कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, व ग्राम के ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति में ध्वजारोहण रवि मरकाम के द्वारा किया गया , एवं जनपद सदस्य कमला पेंद्रो सरपंच पति कैलाश श्याम, के द्वारा विधिवत भारत माता एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत रुप से राष्ट्रीय गान के साथ समिति केसदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराया, इस अवसर पर जन प्रतिनिधि देवतुल्य किसान गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं समिति के प्रबंधक आनंद कौशिक, एवं स्टॉप गणों की गरिमा मयी उपस्थित रही तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, सिमगा – हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य बद्री प्रसाद टंडन, ने किया ध्वजारोहण विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिदार एवं जनपद सदस्य भारत सिंह,व गणमान्य नागरिक पालक गंण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत जलके, के पंचायत कार्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंग, उपसरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, *चोटिया, मोरगा, वनांचल ग्रामीण* *क्षेत्रों में धूमधाम से* *फहराया गया तिरंगा,* आजादी के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच श्रीमती प्यारो बाई, ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमित जायसवाल ने झंडा फहराया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, उपसरपंच राजदीप साहू, सचिव जगतपाल सिंह, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, तथा जिले के सरहदी ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर,अरसियां उछलेंगा,खिरटी,केंदई,साखो, में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया!
नगर या देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है,पद्मिनी देवांगन,
Loksdan। कोरबी चोटिया:- नगर या देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है।हम सभी को कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा तभी हमारा देश अग्रणी होगा।हमें स्वच्छता को अपनाना होगा तथा देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है।उपरोक्त उद्गार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला कन्या छुरी में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य कार्यक्रम में श्रीमती पद्मिनी देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्राओं ने रोचक और मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।चांदनी,कृतिका,गीतांजलि,कविता,श्रेया,अदिति,विधि,कशिश, प्रिंसि,अश्वनी,अर्पिता, सेजल,कनिका,पूजा,अनन्या,ज्योतिका,कृतिका 6 ,काजल,चंचल,वैभव लक्ष्मी,प्रतिमा,सिमरन,आदि की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। छात्राओं को इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता यादव द्वारा बूंदी सेव का वितरण किया गया,ntpc द्वारा उपलब्ध कराए गए कन्फेशनरी आइटम अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया तथा कार्यक्रम के आखिरी में शाला प्रमुख के द्वारा सभी के लिए न्योता भोज में पूड़ी,खीर,छोले की सब्जी,पापड़ आदि की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की स्वच्छता,व्यवस्था, बच्चों को शिक्षा के साथ दिए जाने वाले संस्कार की प्रशंसा की गई।
कोरवी परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्च वारंट, ग्रामीण के घर से 22 नग इमारती लकड़ी जप्त,
Loksadan। कोरबी चोटिया – कटघोरा वन मंडल के केंदई अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सखोदा बीट के ग्राम सलाई गोट, में अवैध रूप से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर घर में छुपा कर रखे गए लगभग 22 नग साल चिरान को गांव के ही प्रदीप कुमार पिता सुखराम जाति गोड़ के घर से दिनांक 20 अगस्त को पी ओ आर क्रमांक 22666/12 , के भारतीय वन अधिनियम के तहत 1927, एवं कास्ट चिरान अधिनियम 1984,का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई, वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ,के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए, सर्च वारंट टीम के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आरोपी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 22 नग साल इमारती लकड़ी की जपती की कार्यवाही करते हुए वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया, इस सर्च दल में मुख्य रूप से कोरबी चोटिया, के सर्किल प्रभारी सुनील कुमार डिक्सेना, प्रीतम पुराइन, शारदा शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सीमा सारथी, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, सहित अन्य कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है।
कोरवी परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्च वारंट, ग्रामीण के घर से 22 नग इमारती लकड़ी जप्त,
Loksadan। कोरबी चोटिया – कटघोरा वन मंडल के केंदई अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के सखोदा बीट के ग्राम सलाई गोट, में अवैध रूप से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर घर में छुपा कर रखे गए लगभग 22 नग साल चिरान को गांव के ही प्रदीप कुमार पिता सुखराम जाति गोड़ के घर से दिनांक 20 अगस्त को पी ओ आर क्रमांक 22666/12 , के भारतीय वन अधिनियम के तहत 1927, एवं कास्ट चिरान अधिनियम 1984,का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई, वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ,के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए, सर्च वारंट टीम के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आरोपी के घर की तलाशी ली गई जिसमें 22 नग साल इमारती लकड़ी की जपती की कार्यवाही करते हुए वन अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया, इस सर्च दल में मुख्य रूप से कोरबी चोटिया, के सर्किल प्रभारी सुनील कुमार डिक्सेना, प्रीतम पुराइन, शारदा शर्मा, विकास सूर्यवंशी, सीमा सारथी, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, सहित अन्य कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है !
*नई जिम्मेदारी के बाद पाली पहुंचे मंत्री लखन का भाजपाइयों ने किया स्वागत*
*कोरबा/पाली: से ज्ञान शंकर तिवारी* छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ कोरबा विधायक, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन का कद भी सरकार में बढ़ गई है, और उन्हें आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग का मंत्री भी बनाया गया है, और इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद लखन लाल देवांगन अपने गृह जिला पहुंचे जहां उनका जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले पाली नगर में भव्य आतिशबाजी एवं महामाला के साथ स्वागत किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,नपं अध्यक्ष एवं जिला मंत्री अजय जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पाली चंद्रशेखर पटेल,पौड़ी लाफा मंडल अध्यक्ष विपिन कौशिक, चैतमा मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव,महामंत्री तारकेश्वर पटवा,कामता जायसवाल,लखेश्वर जगत,कमलेश कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
“21 अगस्त राशिफल छत्तीसगढ़ : इस राशि के जातकों को नौकरी में बदलाव से तरक्की, आय में वृद्धि – जानिए अपना राशिफल”
21 अगस्त राशिफल 🌟 मेष राशि – आज मानसिक शांति बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में तरक्की की संभावना है। वृषभ राशि – ऑफिस में पदोन्नति मिल सकती है। आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी सलाह मिलेगी। आपका व्यक्तित्व और आकर्षण नए दोस्त बनाने में मदद करेगा। मिथुन राशि – जीवनसाथी के साथ पैसों को लेकर बहस संभव है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। अचानक कोई रोमांटिक मुलाकात हो सकती है। कर्क राशि – आज लोग आपके विनम्र स्वभाव की तारीफ करेंगे। सहकर्मी काम में सहयोग करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। सिंह राशि – मन थोड़ा व्याकुल रह सकता है। खर्चों पर नियंत्रण रखें वरना बजट बिगड़ सकता है। जीवनसाथी को लेकर मन में शंका होगी, लेकिन दिन के अंत तक सब ठीक हो जाएगा। कन्या राशि – आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धन को लेकर उतार-चढ़ाव रहेगा। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज मिल सकता है। तुला राशि – सेहत अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। प्रेम संबंधों में आज खास पल मिल सकते हैं। वृश्चिक राशि – मन में द्वंद्व रह सकता है। शिक्षा में सफलता मिलेगी। नौकरी में बदलाव और तरक्की दोनों संभव हैं। आय बढ़ेगी, लेकिन स्थान परिवर्तन हो सकता है। धनु राशि – संवेदनशील स्वभाव से किसी दोस्त को परेशानी हो सकती है। व्यापार में विस्तार के अवसर हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेम जीवन के लिए दिन ठीक नहीं। मकर राशि – छोटी बातों को दिल पर न लें। किसी करीबी से विवाद बढ़ सकता है, मामला कानूनी रूप भी ले सकता है। परिवार के साथ यात्रा योग है। कुंभ राशि – व्यवहार में बदलाव दिखेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा। दिन के अंत तक स्थितियां आपके पक्ष में होंगी। मीन राशि – गुस्से से बचें। आय में वृद्धि होगी, लेकिन खर्च भी अधिक रहेंगे। परिवार की सेहत पर ध्यान दें। पिता का सहयोग मिलेगा और बौद्धिक कार्यों में सम्मान मिलेगा। —














