कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का कद बढ़ा, शीर्ष नेतृत्व ने दी दो नए विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी
कोरबा। कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कद बढ़ाते हुए आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में बीते 19 महीने में नई औदौगिक नीति लॉन्च की। नए रिफ़्रॉम के साथसिंगल विंडो सिस्टम, 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डाटा सेंटर, सेमीकन्डक्टर प्लांट सहित 1700 छोटे बड़े प्लांट स्थापित हो चुके हैं। उद्योग विभाग में एक नई जान डाली, उद्योगपतियों के साथ नियमित तौर पर संवाद स्थापित कर सभी विसंगतियों को दुर किया। पिछली सरकार में उद्योगों के सब्सिडी का रुके 600 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पहली बार अस्पताल सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया गया। इतने सारे रिफार्म करने की वजह से आज विभाग की छवि प्रदेश के साथ साथ महानगरों में भी बहुत अच्छी बन गई है। इसी तरह श्रम विभाग में डीबीटी के माध्यम से 600 करोड़ से अधिक की राशि श्रमवीरों को वितरण की जा चुकी है। बंद पड़ी दाल भात केंद्र, निशुल्क कोचिंग सहित कई बड़ी योजनाओं को पुनः प्रारम्भ किया गया
कोरबा के नकटी खार जंगल में मिला युवक का शव:पिकनिक स्पॉट पर आए लोगों ने देखी लाश
कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव स्थित पिकनिक स्पॉट के पास मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिला। पिकनिक स्पॉट पर आए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच आंकी गई है। घटनास्थल पर न तो कोई बाइक मिली और न ही अन्य कोई वाहन मिला, जिससे मृतक की पहचान की जा सके। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।
भाजपा महामंत्री अमरनाथ कौशिक के साथ रामलला दर्शन हेतू धतुरावासी हुए रवाना पाली से ज्ञान शंकर तिवारी
धतुरा से रामभक्तों की टोली अयोध्या और कांशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मां महामाया की पूजन करके अमरनाथ कौशिक भाजपा महामंत्री के साथ सपरिवार रवाना हुए। अमरनाथ कौशिक भाजपा महामंत्री जी ने बताया की अयोध्या में जब राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब घर घर धन संग्रह करने का पुण्य कार्य हो या राम मंदिर से आये अक्षत कलश को हमारे धतुरा में स्थापित कर क्षेत्र के अन्य 10 गांवों में अक्षत कलश पहुंचाना और उस अक्षत को आमंत्रण के रूप में घर घर पहुंचाना । 22 जनवरी 2024 की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की कार्यक्रम को गांव में भव्य रूप में आयोजित करना । ऐसे राम काज की करते वाले हमारे रामभक्तों को सपरिवार भगवान राम के आशीर्वाद से रामलला दर्शन योजना के तहत भगवान राम का दर्शन प्राप्त होगा साथ में देवों के देव महादेव भगवान कांशी विश्वानाथ जी का की दर्शन प्राप्त होगा। भगवान का दर्शन करवाने के लिए सभी ने मोदी जी और विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर भाजपा पि. वर्ग महामंत्री सुरेश कौशिक, सरोज कश्यप, केशुभाई, कमल किशोर, सागर राम, अरविंद कौशिक और सरपंच पुत्र विजेंद्र मरकाम उपस्थित रहे
CM साय ने मंत्री बने राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को दी बधाई
रायपुर: साय कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। तीन विधायक राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद तीनों को दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज से 3 कार राजभवन पहुंची है। सीएम साय ने दी बधाई आज शपथ लेने वाले मेरे कैबिनेट के नए सदस्य गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएँ। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे। सभी साथियों को शुभेच्छा
आजादी उत्सव सम्मान समारोह में सीनियर डिवीजनल मैनेजर SDM के द्वारा वेल्थ मैनेजर एजेंट रुकेश पटेल को ट्रॉफी व मेडल से किया सम्मानित
हरदीबाजार- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एलआईसी बिलासपुर SDM संजीव मालवीय, MM प्रवीण तंत्र पाले एवं सम्माननीय ऑफिसर के द्वारा रुकेश पटेल को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया।रुकेश पटेल ने बताया कि पिछले 7 – 8 सालों से इस क्षेत्र में हूँ और मेरा एक बोईदा दीपका में पर्सनल ऑफिस भी है।मेरी अपनी टीम है और हम मिलकर आपकी हर ज़रूरत का ध्यान रखते हैं चाहे वह मैच्योरिटी क्लेम हो या दुखद समय में डेथ क्लेम,हमेशा आपकी सेवा में।यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे पूरे कार्यक्षेत्र के उन 1500 से अधिक ग्राहकों का है जिन्होंने लगभग 7 -8 वर्षों से लगातार मुझ पर अपना अटूट विश्वास बनाए रखा। मैं उन सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि आपकी जरूरत और पोर्टफोलियो के हिसाब से आपको सही प्लान चुनने में मदद कर सकूं।इस यात्रा में मेरी अपनी ऑफिस पूरी टीम का अतुलनीय योगदान रहा है। मैं अपने सभी सहयोगियों और टीम के सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।मैं भविष्य में भी अपनी इस सेवा को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ग्राहकों ने एलआईसी एजेंट रुकेश पटेल जी के सम्मानित होने की काफी खुशी है और बधाई दी जा रही है।
राजधानी में रफ्तार का कहर : VIP रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई Thar, हादसे में 5 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर
रायपुर : राजधानी रायपुर में तेज रफ़्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आए दिन तेज रफ़्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बीच राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे के समय कार में 5 युवक सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में देर रात वीआईपी रोड पर रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया। जहां तेज रफ्तार महिंद्रा थार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
20 August Horoscope : इस राशि के जातकों की किसी खास व्यक्ति से हो सकती है मुलाकात, अतीत में किए गए निवेश का आज फल …
मेष राशि- आप अपने दिन की शुरुआत योग से करना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहने वाली है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. वृषभ राशि- आज पूरे दिन आपकी ऊर्जा का स्तर बना रहेगा. खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है. ऑफिस में किसी कलीग की मदद की जरूरत पड़ सकती है. मिथुन राशि- आज आपके लिए आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. कार्यस्थल पर कोई उच्चाधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकता है. कर्क राशि- आज आपको आर्थिक रूप से प्लान बनाने की जरूरत है, वरना बजट बिगड़ सकता है. परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. व्यापारिक रूप से सुदृढ़ होंगे. सिंह राशि- आज घरेलू मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. किसी मित्र के सहयोग से आर्थिक लाभ के संकेत हैं. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. कन्या राशि- आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार के लिए माता-पिता से धन मिल सकता है. यात्रा लाभप्रद नहीं रहेगी. जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर नजर रखें. तुला राशि- आज का दिन यह उन बेहतरीन दिनों में से एक है जब आप कार्यस्थल पर अच्छा महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. वृश्चिक राशि- आज आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. अपनों का साथ मिलेगा. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. धनु राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी. अतीत में जो भी पैसा निवेश किया था, उसका आज फल मिलेगा. अपने साझेदारों को हल्के में न लें. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. मकर राशि- आज आपको अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. आप भविष्य की कई परेशानियों से बच सकते हैं. किसी कलीग के साथ मिलकर किसी प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कुंभ राशि- आप धन का मैनेजमेंट करना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके वैवाहिक जीवन का सबसे अच्छा दिन बन सकता है. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. मीन राशि- आज मीन राशि वालों के लिए नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के मौके मिलेंगे. लेकिन कुछ जातकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. आर्थिक रूप से बजट बनाकर चलें.
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस, अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष और रमन सिंह को मिल सकती है महाराष्ट्र राज्यपाल की जिम्मेदारी!
लोकसदन रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खींचतान तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद उभरने के चलते नए समीकरण सामने आ सकते हैं। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह को राष्ट्रीय राजनीति में नई भूमिका मिलने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। राजनीतिक हलकों में इस खबर ने सरगर्मी बढ़ा दी है। मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी और अंतर्कलह को देखते हुए पार्टी हाईकमान अब बड़े नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपकर संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है।
पार्सल बेचने पर वन नाईट क्लब, टी.पी.नगर पर लगा 25 हजार का जुर्माना
कोरबा 19 मई 2025 जिले में संचालित शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट बार, एफ.एल.-3(क), वन नाईट क्लब, टी.पी.नगर कोरबा में दिनांक 21.07.2025 को प्रभारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त-कोरबा शहर द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान बार के उपस्थित अभिकर्ता द्वारा 02 बोतल (650 मि.ली.) बडवाइजर मेग्नम बियर को पार्सल के रूप में विक्रय किये जाने के कारण एफ.एल. 3क शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट बार अनुज्ञप्ति के लायसेंस शर्त क्रमांक 03 का उल्लंघन करते पाये जाने पर विभाग द्वारा विभागीय प्रकरण कायम किया गया, जिस पर कलेक्टर द्वारा राशि रूपये 25 हजार का शास्ति अधिरोपित किया गया है। कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने अवैध शराब पर सघन एवं सख्त कार्यवाही करने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है। सहायक आयुक्त आबकारी, श्रीमती आशा सिंह ने जिले में पदस्थ अमले को लगातार कार्यवाही कर अधिकाधिक मात्रा में अवैध शराब जप्त करने टीम का गठन किया है। माह अगस्त, 2025 में 17 अगस्त तक 86 आपराधिक प्रकरण जिले में दर्ज किये गये है जिसमें लगभग 180.55 लीटर अवैध शराब और 100 किलो शराब बनाने का लाहन छापामार कर जप्त किया गया है। 11 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) के तहत् अजमानतीय अपराध दर्ज कर न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल, 2025 से 17 अगस्त 2025 तक 714 आपराधिक प्रकरण जिले में दर्ज किये गये है जिसमें लगभग 3230.94 लीटर अवैध शराब और 12 हजार 890 किलो शराब बनाने का लाहन छापामार कर जप्त किया गया है। 111 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) के तहत् अजमानतीय अपराध दर्ज कर न्यायालय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इन आपराधिक प्रकरणों में शराब का बाजार मूल्य लगभग तेरह लाख रूपये आंका गया है। साथ ही 4.200 किलोग्राम गांजा मूल्य सत्तावन हजार रूपये जप्त कर दो आरोपियों को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् जेल भेजा गया है। उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ में 5 लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब धारण, निर्माण, बिक्री या परिवहन दण्डनीय और अजमानतीय अपराध है, इसमें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर विवेचना उपरान्त प्रकरण का अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। इसमें एक वर्ष से तीन वर्ष तक का कारावास और पच्चीस हजार रूपये से एक लाख रूपये तक के जुर्माने के दण्ड का प्रावधान है। आरोपी के दूसरी बार दोषसिद्ध पाये जाने पर कारावास की अवधि दो वर्ष से पांच वर्ष और जुर्माना पचास हजार से दो लाख रूपये तक लिए जाने का प्रावधान है।














