डिप्टी-कलेक्टर ने महिला कॉन्स्टेबल से रेप किया…3 बार गर्भपात कराया:पीड़िता बोली- ITI में मिले, प्यार में फंसाया

बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर पर रेप का मामला दर्ज कराया है। बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। वह 3 बार प्रेग्नेंट हुई, तीनों बार जबरन अबॉर्शन करवा दिया। युवती ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसके नाम से कार खरीदी, 3 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। लेकिन शादी की बात करने पर टालमटोल करता रहा। इसके बाद विवाद बढ़ा तो बातचीत बंद कर दी। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

मानिकपुरी पनिका समाज ने कबीर आश्रम निर्माण कार्य में अनियमितता पर जताई आपत्ति, उचित कार्रवाई की माँग

पाली / मानिकपुरी पनिका समाज, ग्राम पोड़ी (लाफा), तहसील पाली द्वारा सांसद मद से स्वीकृत ₹7.00 लाख की राशि से प्रस्तावित कबीर आश्रम निर्माण में की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाई गई है। समाज का आरोप है कि ग्राम पंचायत पोंडी के जनप्रतिनिधि व सरपंच द्वारा आश्रम निर्माण कार्य को बिना समाज की सहमति एवं जानकारी के मनमाने ढंग से शुरू करवा दिया गया है। समाज के अनुसार, आश्रम का निर्माण उस स्थान पर नहीं किया जा रहा है, जहाँ समाज वर्षों से इसकी मांग करता आ रहा है। समाज ने स्पष्ट किया है कि वे जिस भूमि पर आश्रम चाहते हैं, वह जमीन पूर्वजों द्वारा निस्तारी के रूप में सुरक्षित रखी गई थी, जिसमें आम के 8–10 वृक्ष भी लगाए गए हैं। परंतु उक्त भूमि पर स्थानीय निवासी कुंवर दास मानिकपुरी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, और निर्माण कार्य को रोकने की धमकी दी जा रही है। समाज का आरोप है कि भवन निर्माण कार्य एक ठेकेदार और कुंवर दास की मिलीभगत से उस जगह पर करवाया जा रहा है, जो समाज की इच्छा के विपरीत है। समाज की मांग है कि यह राशि सीधे समाज को सौंपी जाए, ताकि वे अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार आश्रम निर्माण कर सकें। समाज ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पाली से निवेदन किया है कि इस विषय में तत्काल हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्माण कार्य को रोका जाए, ताकि समाज की भावनाओं और अधिकारों की रक्षा हो सके।

मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रायगढ़। शहर के सावित्री नगर स्थित मीना बाजार में सोमवार को दो युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों गुटों ने घंटों तक सड़क पर हाथापाई की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद भी दोनों गुटों की ओर से किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक लगातार बढ़ती हिंसा और लूटपाट से परेशान हैं। मीना बाजार में पिछले कुछ समय से गुटबाजी और गुंडा तत्वों की दादागिरी आम बात हो गई है। इस वजह से अब यहां घूमने आने वाले लोग भी बाजार से परहेज कर रहे हैं। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

“पहाड़ों के बीच बसा सुरका गाँव अनोखी परंपरा संग मनाई गई जन्माष्टमी”

Loksadan:- कोरबा (पाली)। दुरुस्त अंचल के पहाड़ों के बीच बसे ग्राम सुरका में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल बड़े ही अनोखे और परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। इस दिन गांव की सभी बहुएं और बेटियां उपवास रखती हैं। जो महिलाएं विवाह के बाद ससुराल चली जाती हैं, उन्हें भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। जन्माष्टमी के दिन उपवास रखने के बाद महिलाएं पारंपरिक लोकगीत गाते हुए झूला झूलती हैं। यहां झूला भी साधारण नहीं होता बल्कि लकड़ी का बना बहुत बड़ा झूला पेड़ों की ऊंचाई पर बांधा जाता है, जिसमें एक साथ आठ से दस महिलाएं बैठ सकती हैं। लोकगीतों की धुन पर झूला झूलती महिलाएं मानो कृष्ण को आमंत्रित कर रही हों। इन गीतों में कभी दर्द झलकता है तो कभी नटखटपन, मानो वे अपने दुख-सुख की व्यथा कह रही हों। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि सुरका की जन्माष्टमी की यह परंपरा अद्वितीय है और आसपास कहीं और इस तरह नहीं मनाई जाती। भले ही बाहरी लोग इसके बारे में ज्यादा न जानते हों, लेकिन गांववाले हर साल बड़ी श्रद्धा और खुशी के साथ इस पर्व को मनातेहैं। जन्माष्टमी के अगले दिन सुबह पूजा-पाठ के बाद महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। इस आयोजन में पुरुष वर्ग भी महिलाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करते हैं।

19 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि- मेष राशि वालों का आज स्वास्थ्य काफी अच्छा है, जिससे व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. यह लक्ष्यों और भविष्य की योजना के लिए एक अच्छा समय है. संपत्ति के मोर्चे पर अच्छी खबर है. यात्रा के योग बन रहे हैं. लेकिन इवेंट मिस करने से बचें. वृषभ राशि– व्यवसाय के विस्तार और नई साझेदारियों के अवसरों के साथ, वित्त आशाजनक दिख रहा है. स्मार्ट निवेश से धन में वृद्धि और स्थिरता हो सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिल सकता है. यह दिन प्रोन्नति या स्थानान्तरण जैसे विकास के अवसरों की कमी के साथ पेशेवर मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर सकता है. मिथुन राशि- एक अच्छा बैंक बैलेंस हो सकता है. अगर आप आज अपना पैसा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ समझदारी भरे फैसले लेने की कोशिश करें. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके वरिष्ठ आपको बेहतर अवसर दे सकते हैं. कर्क राशि- फिट और ठीक रहने के लिए आप एक अच्छी डाइट और व्यायाम की दिनचर्या का पालन कर सकते हैं. परिवार के सदस्य किसी रस्म को मनाने के लिए साथ आ सकते हैं. सब कुछ ठीक-ठाक लगता है, लेकिन रिश्तों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. सिंह राशि– आपके पास एक स्थिर वित्तीय स्थिति हो सकती है. आप बचत और खर्चों में कटौती पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. घर की नई साज-सज्जा पर खर्च करने के संकेत हैं. घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. बच्चे पैसे कमाने के लिए अपने जुनून को पूरा करने. कन्या राशि- आत्म-निपुणता आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है. परिवार का सहयोग आपको जीवन से निपटने के लिए आराम और शक्ति प्रदान करने की संभावना है. पैसों की तंगी हो सकती है लेकिन सही मार्गदर्शन से आप चीजों को सुलझा पाएंगे. तुला राशि- आज काफी व्यस्त दिन हो सकता है और दिन के अंत तक आप थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं. गृहणियां बदलाव के लिए तरस सकती हैं और धार्मिक स्थान की यात्रा की योजना बना सकती हैं. करियर के विकास को लेकर आप अधिक केंद्रित और चिंतित हो सकते हैं. आप बाधाओं और चुनौतियों को आसानी से पार कर सकते हैं. आपकी लव लाइफ के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है इसलिए शाम का कोई प्लान न बनाएं. वृश्चिक राशि- स्वास्थ्य अच्छा दिख रहा है, लोग ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं और दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हैं. यह व्यक्तियों के लिए अपने भागीदारों के साथ जुड़ने, डेट नाइट की योजना बनाने या मुलाकात करने का एक अच्छा समय है. धनु राशि- आज हो सकता है कि आप खुद को एक संपन्न पेशेवर स्थिति में न पाएं. आज अपनी वर्तमान नौकरी में अटका हुआ महसूस कर सकते हैं. वर्क कल्चर आज थोड़ा टॉक्सिक महसूस कर सकता है. अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित करना स्वायत्तता का एक बड़ा स्रोत हो सकता है.अपने साथी के साथ कुछ कीमती समय बिताकर अपने रिश्ते में प्यार और रोमांस की जीवंतता जोड़ें. मकर राशि- अतिरिक्त आवश्यकताएं आपके खर्च को बढ़ा सकती हैं. आपका झुकाव अपने पारिवारिक मूल्यों की ओर अधिक हो सकता है. परिवार के किसी सदस्य का अच्छा काम आपके दिल को छू सकता है. परिवार के साथ कुछ समय बिताने से आपकी सारी परेशानियां कुछ समय के लिए दूर हो सकती हैं. कुंभ राशि- अचल संपत्ति, स्टॉक और अन्य वित्तीय संपत्तियों में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपने साथी के साथ एक अच्छी कॉफी डेट का आनंद ले सकते हैं. कुछ लोग नौकरी बदलने या करियर के रास्ते बदलने के बारे में सोच सकते हैं. छुट्टी के दौरान दैनिक जीवन की परेशानियों को अपने ऊपर हावी न होने दें. मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए वित्त काफी अच्छा दिख रहा है क्योंकि उन्हें अपने जीवनसाथी या व्यावसायिक भागीदारों से समर्थन मिलने की संभावना है. अपनों से मेल-मिलाप करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मजबूत पेशेवर मोर्चे वाले कुंभ राशि के जातक अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. मूल्यांकन, पदोन्नति और स्थानांतरण के अवसर हैं.

नोनबिर्रा में उमड़ा कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास मटका फोड़ प्रतियोगिता बनी आकर्षण, अतिथियों ने दिया सहयोग – श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प ज्ञान शंकर तिवारी

कोरबा – जिले अंतर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के खल्लारीपारा में इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव की गोपियों और बाल-गोपालों ने उत्सव को जीवंत बना दिया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा जगत एवं डॉ. रामकुमार श्रीवास ने उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की सरपंच श्रीमती पुष्पलता गोपाल ने की। सरपंच ने अपने उद्बोधन में बताया कि :– “खल्लारीपारा में प्रतिवर्ष बच्चों की सहभागिता से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।” इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आयोजक समिति को विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही सरपंच और उपसरपंच ने भी सहयोग राशि देकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। अपने संबोधन में श्रीमती जायसवाल ने कहा :– “मटका फोड़ सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन में सत्य, धर्म और सकारात्मकता का पालन करने की प्रेरणा देता है। जन्माष्टमी मात्र त्योहार नहीं, बल्कि धर्मशास्त्र और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन हमें श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाकर जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।” भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस आयोजन ने पूरे गांव के वातावरण को कृष्णमय कर दिया

पाली ( दर्री पारा) में उल्टी दस्त का प्रकोप- दो ग्रामीण की अकाल मौत

कोरबी चोटिया -जिले की सीमा क्षेत्र एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पाली के दर्री पारा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह पुर्व फैली संक्रामक बीमारी उल्टी दस्त से दो ग्रामीणों की अकाल मौत हो गई है और महिला एवं पुरुष बच्चें लगभग 1 दर्जन लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया था, जिन्हें 5 दिन बाद छुट्टी दे दी गई है, हमारे संवाददाता ने घटनास्थल पर पहुंच कर उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीण से जानकारी एकत्रित कर बताया कि जिले का दुरस्थ वनांचल ग्राम पाली दर्री पारा में बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों ने बताया कि वहां उल्टी दस्त फैलने के पूर्व मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य केंप नहीं लगाया था ना ही विभाग की गाइडलाइन अनुसार दूरस्थनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के फील्ड वर्करों ने जरूरी समुचित दवाइयों का वितरण किया था, ग्रामीण जानकारी के अभाव में अपने स्वयं के खर्चे से सीमावर्ती एम सी बी जिले में जाकर इलाज कराना जरूरी समझा, इस संक्रामक बीमारी के फैलने के दो दिन बाद इस जान लेवा संक्रमित बीमारी से पीड़ित ग्रामीणो ने स्थानीय सरपंच सुमार सिंह, को घटने के बारे में अवगत कराया, तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के उपरांत विभाग अपने कुंभकर्णी नींद से जागा, और हरकक में आई तब तक समय पर इलाज के अभाव में संपत्त सिंह पिता सुखराज सिंह कुसरो 60 वर्ष की अकाल मृत्यु हो गई,जिसके बाद पुरा मोहल्ला गमगीन हो गया और देखते देखते स्कूली बच्चे एवं महिलाओं को भी संक्रमित बीमारी उल्टी दस्त शुरू हो गया जिसमें गनपत सुकरिया बाई 50 वर्ष,राम लाल देवशनिया 60 वर्ष,मान सिंह25 ,नीरा बाई सोहन 16 वर्ष, पार्वती, सावित्री, एवं राजु ,हिरमतिया ज्ञान सिंह 27 वर्ष , काजल रुप सिंह, तिलेश्वर एवं अन्य ग्रामीणों का पोड़ी उपरोड़ा में उपचार चल रहा था कि 5 दिन बाद इतवार पिता बाबू लाल गोड़,की अकाल मृत्यु हो गई, इस संबंध में उल्टी दस्त से हुई मौत संपत्त सिंह, के दामाद गोरे लाल, ने बताया कि उसके ससुर की समय पर उचित इलाज नहीं होने से 24 घंटे के भीतर मौत हो गई, जिससे अभी तक गांव में पुरी तरह फैली बिमारी की रोकथाम नहीं होने के कारण क्रिया कर्म भी नहीं किया गया है गोरे लाल, ने शासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है, बीमारी से पीड़ित पार्वती बाई ने बताया कि उसे कमजोरी और थकान महसूस हो रही है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ओ आर एस की पुड़िया और दर्द की टेबलेट दे कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है दर्री पारा की कुल आबादी 260 है और 71 मकान चिन्हित कर मोहल्ले के प्राथमिक शाला स्कूल में घटने के बाद उलटी दस्त संक्रामक बीमारी फैलने से 32 छात्र छात्राओं की उपस्थित में कुल मात्र पांच बच्चे स्कूल आ रहे हैं, संस्था के प्रधान पाठक जय कुंवर, ने बताया कि दर्री पारा, में उल्टी दस्त फैसले से बच्चों की संख्या कम हो गई है, इस संबंध में जब पाली उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आर एच ओ आनंद कुमार सोरठे, से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पाली के दर्री पारा में पिछले डेड सप्ताह पूर्व उल्टी दस्त की शिकायत मिली थी जिनमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रवाना किया गया था और ग्राम में कैंप भी लगाया गया था तत्पश्चात इलाज के बाद उनके गृह ग्राम वापस भेज दिया गया और उनका समय-समय पर देखभाल किया जा रहा है, सी एच ओ रिया पोर्ते, के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की आज से अनिश्चित कालिन हड़ताल में चले जाने से उलटी दस्त प्रभावित गांव में उपचार एवं कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है फिलहाल स्थिति अभी कुछ कंट्रोल में है और गांव पुरी तरह गमगीन माहौल में समा गया है

तेज रफ्तार 2 बाइक की भिड़ंत…मां-बेटे समेत 3 की मौत:ढाई और 4 साल के 2 बच्चे घायल

बलौदाबाजार।’ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह का निवासी था।

नेशनल पार्क एरिया में शहीद हुए जवान दिनेश नाग को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

बीजापुर – नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी की टीम सोमवार की सुबह नक्सलियों के द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गई। इस विस्फोट में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका लाया गया, जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वातावरण गमगीन हो गया और “अमर शहीद दिनेश नाग अमर रहे” के नारों से शहीद वाटिका गूँज उठा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, उपाध्यक्ष भुवन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित अन्य प्रतिनिधियों ने शहीद को नमन किया। वहीं आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, डीआईजी केरिपु ऑप्स भुपेंद्र सिंह नेगी, कलेक्टर संबित मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे, कमांडेंट 15वीं वाहिनी मयंक गुर्जर, एएसपी रविन्द्र मीणा, अमन कुमार झा, चन्द्रकांत गवर्ना, एएसपी ऑप्स युलैण्डन यार्क, डीएसपी घनश्याम कामड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आमजनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें, शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं तथा निगम के विकास कार्ये में गति लाएं-उद्योग मंत्री

कोरबा 18 अगस्त 2025 -प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे आमजनता की समस्याओं के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराएं तथा जनता की अपेक्षाओं, उनकी मांगों व आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। उन्होने कहा कि वार्ड, बस्ती व शहर के विकास कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, समयसीमा में कार्यो को पूरा करें एवं जिन कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं। उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज जिला पंचायत कोरबा के सभागार में नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर वार्ड, बस्ती व शहर के विकास कार्यो की कार्य प्रगति, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व प्राप्त परिणामों तथा आमजनता की समस्याओं से जुडे़ विषयों व उनके निराकरण संबंधी कार्यो की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन भी उपस्थित थे। निगम आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के विकास कार्यो, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति एवं निगम से जुडे़ विभिन्न कार्यो की वर्तमान कार्यप्रगति की बिन्दुवार जानकारी बैठक में प्रस्तुत की तथा निगम द्वारा किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो की मदवार व जोनवार जानकारी उद्योग मंत्री श्री देवांगन को दी। बैठक के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना मद, 15वे वित्त आयोग मद, प्रभारी मंत्री मद, विधायक मद, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास  प्राधिकरण मद, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद, राजस्व व आपदा प्रबंधन मद, निगम मद, एन.सी.ए.पी. मद सहित अन्य विभिन्न मदो के अंतर्गत प्रस्तावित, स्वीकृत व प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जोनवार जानकारी लेते हुए कार्यो की वर्तमान प्रगति की सघन रूप से समीक्षा की। मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि प्रगतिरत निर्माण कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं, कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें एवं समयसीमा में कार्यो को पूरा कराएं। उन्होने कहा कि जो कार्य स्वीकृत हैं, उनकी निविदा आदि की प्रक्रिया में तेजी लाएं एवं जिन कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उन कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराएं। बिना भेदभाव के सभी वार्डो में हो विकास कार्य बैठक के दौरान उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि हमारा संकल्प है कि निगम के सभी 67 वार्डो में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य कराएं जाएं, वार्डो के नागरिकों की मांग व उनकी आवश्यकता को देखते हुए विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार हों एवं वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य किए जाएं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शहर विकास के बडे़ कार्यो के साथ-साथ वार्ड व बस्तियों में सी.सी. रोड, नाली, स्ट्रीट लाईट, विद्युत विस्तार, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शेड, चबूतरा, सामुदायिक भवन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुडे़ निर्माण कार्यो पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएं। मंत्री श्री देवांगन ने निगम के जोन स्तर पर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित करने तथा वार्डवार विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, समस्याओं व शिकायतों के निराकरण की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। टी.पी.नगर निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अधिकारियों से कहा कि कोरबा में नया टी.पी.नगर का निर्माण शीघ्र हो, यह अतिआवश्यक है, अतः नया टी.पी.नगर निर्माण की कार्यप्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ाएं ताकि उक्त महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होने कहा कि जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत प्रस्तावित तथा 36 करोड़ रूपये की लागत वाली पेयजल विस्तार योजना में रापाखर्रा ढेलवाडीह   सहित अन्य सभी दूरस्थ बस्तियों को शामिल किया जाए ताकि इन सभी बस्तियों में पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मंत्री श्री देवांगन ने निगम की जल आपूर्ति व्यवस्था से जुडे़ कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाएं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने निगम की सफाई व्यवस्था व साफ-सफाई से जुडे़ कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में देश में कोरबा के 8 वें स्थान पर आने, वाटर प्लस व थ्री स्टार रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि कोरबा को यह उपलब्धि यहॉं के जागरूक नागरिकबंधुओं की जागरूकता, निगम के अधिकारी कर्मचारियों व स्वच्छता…

अन्य खबरे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी