आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गाया देशभक्ति गीत, आज़ादी पर्व पर बंधी एकता की डोर।

बीजापुर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम देश के नाम” में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम की सबसे खास झलक थी कि मुख्यधारा से जुड़े आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी। उन्होंने मंच पर आकर देशभक्ति गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। स्थानीय बोली में गाए गए गीतों और पारंपरिक नृत्य की लय ने पूरे वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। लोग तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस पहल का उद्देश्य केवल आज़ादी का जश्न मनाना ही नहीं, बल्कि यह भी था कि जो कभी बंदूक उठाने को मजबूर हुए, वे अब शांति और विकास की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए। मंच पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गीत गाकर देशभक्ति माहौल बनाया। इस मौके पर कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवान दिनेश नाग को किया नमन, कहा– नक्सलवाद का अंत निश्चित।

बीजापुर – नेशनल पार्क क्षेत्र में हुए नक्सली आईईडी विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग की शहादत ने बस्तर को एक बार फिर गमगीन कर दिया। घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि राज्य कभी भी अपने इस वीर सपूत के बलिदान को भुला नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवान दिनेश नाग ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। “ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही घायल जवान जल्द स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता से नक्सली बुरी तरह हताश हैं। यही कारण है कि वे आईईडी जैसे कायराना हमलों का सहारा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सुरक्षा बलों का हौसला इन घटनाओं से कमजोर नहीं होगा। डीआरजी जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का सफाया हमारा संकल्प है और इस दिशा में हर हाल में सफलता प्राप्त करेंगे। साय ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार शांति और विकास की राह पर बस्तर को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है।

रायगढ़ के केलो डैम में डूबा PWD सब इंजीनियर का बेटा, मछली के जाल में फंसा मिला शव

रायगढ़ जिले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। PWD विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर डीके प्रधान का बेटा सुशांत प्रधान (24) केलो डैम में डूब गया। गोताखोरों ने उसकी लाश बरामद कर ली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, छोटे अतरमुड़ा निवासी सुशांत प्रधान रविवार रात अपने दोस्तों अविनाश सारथी (कोष्टापारा) और पुलेन्द्र सिंह (गोरखा) के साथ कार से केलो डैम घूमने पहुंचा था। डैम पर अविनाश और पुलेन्द्र कार में बैठे रहे, जबकि सुशांत पानी में उतर गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

बच्चों द्वारा सुंदर राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति के साथ IPS स्कूल बांधाखार में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

बांधाखार (पाली)। IPS स्कूल बांधाखार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा कृष्णा जी की पूजा अर्चना के साथ हुई, साथ ही स्कूल परिसर में ही स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर श्री राधा कृष्णा की झांकी प्रस्तुत की गई और भगवान श्री कृष्णा जी के सखाओ संग बाल लीलाओं को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसे देख दर्शक भी भगवान के प्रति सहज ही प्रेम और वात्सल्य के रस से आनंदित हो गए, इस दौरान स्कूल प्रशासन से शिक्षिकाएं उपस्थित थी जिनमें प्रियंका कंवर, नीलम जोगी, राधिका, ओमलता, और उमा चौहान सहित कार्यक्रम का आनंद देने बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

कोरबा के नगर निगम गौठान में गायों की दयनीय स्थिति:भूख-प्यास से मर रहे मवेशी, मृत बछड़े को कुत्ते नोच रहे

कोरबा नगर निगम के गौठान में मवेशियों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। नगर निगम के सभापति नूतन सिंह राजपूत ने गौठान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक बछड़े का शव कुत्ते नोच रहे थे। साथ ही तीन-चार गायें मरणासन्न स्थिति में मिलीं। गौठान में न तो पशुओं की देखभाल करने वाला कोई मौजूद था और न ही खाने-पीने की व्यवस्था थी। सभापति ने फौरन आयुक्त को सूचित किया। इसके बाद अपर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गौठान में कोई रजिस्टर नहीं था।

बीजापुर में नक्सली वारदात: IED धमाके में डीआरजी जवान शहीद, तीन घायल

Loksadam:- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। यह घटना इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में उस समय हुई, जब डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी।   अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षा बलों की टुकड़ी इलाके में पहुंची, नक्सलियों द्वारा पहले से छिपाकर रखा गया आईईडी विस्फोटक सक्रिय हो गया। धमाके में डीआरजी के जवान दिनेश नाग ने वीरगति पाई, जबकि तीन साथी जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।   डीआरजी राज्य पुलिस की विशेष इकाई है जो नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहती है और अक्सर माओवादी विरोधी अभियानों में भाग लेती है। बीजापुर का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है, जहां सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच अक्सर मुठभेड़ और विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। घटना के बाद पुलिस बल ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

ड्यूटी से लौट रहीं महिला SI की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

गाजियाबाद, 18 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा का सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। मूल रूप से कानपुर निवासी रिचा 2023 बैच की अधिकारी थीं और शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब ड्यूटी समाप्त करने के बाद रिचा शर्मा स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रही थीं। शास्त्रीनगर के कार्ट चौक के पास अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया। रिचा ने उसे बचाने की कोशिश में स्कूटी मोड़ी, लेकिन सामने से आ रही एक कार से टकरा गईं। इस भीषण टक्कर में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं। हेलमेट पहनने के बावजूद चोट इतनी गहरी थी कि उनकी हालत नाजुक हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिचा की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और स्थानीय लोग उनकी कर्मठता और व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे हैं।

शराबी टीचर के हाथ-पैर बांधकर फर्श पर लिटाने का VIDEO:डॉक्टर-स्वीपर का गला दबाया, नर्स से गाली-गलौज की

बलरामपुर।’ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शराब के नशे में धुत टीचर ने जमकर हंगामा किया। शंकरगढ़ CHC में टीचर ने डॉक्टर और स्वीपर का गला दबाया। नर्स से गाली-गलौज की। परेशान होकर अस्पताल के स्टॉप ने नशेड़ी टीचर के हाथ-पैर बांध दिए, फिर फर्श पर लेटा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक टीचर को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लाए थे, लेकिन टीचर ने बवाल कर दिया। अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। टीचर ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर स्वास्थ-कर्मियों को मारने के लिए भी दौड़ा।

कोरबा में रात्रि गश्त तेज, बेवजह घूमने वालों पर लगेगा प्रतिबंध

कोरबा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कोरबा पुलिस ने रविवार रात बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 09 व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए विशेष निर्देश दिए थे कि शहर में पेट्रोलिंग और गश्त को मजबूत किया जाए तथा संदिग्ध या बिना कारण घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हीं निर्देशों के पालन में जिले के सभी थाना और चौकियों ने यह अभियान चलाया। कोरबा पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

धमतरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर बदमाश हितेश नेताम (उम्र 20 वर्ष, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी) को रंगे हाथ पकड़ा।

धमतरी पुलिस की कार्यवाही   👉 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार धमतरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर बदमाश हितेश नेताम (उम्र 20 वर्ष, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी) को रंगे हाथ पकड़ा।   👉 घटना स्थल आरोपी मकई तालाब, अग्नीदेव आर्य स्कूल के पास चाकू लहराकर आम नागरिकों को डरा-धमका रहा था।   👉 कानूनी कार्रवाई   आरोपी के पास जिले में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।   उसके विरुद्ध धारा 223 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट तथा 14,15 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।     👉 पृष्ठभूमि   आरोपी को 20 दिसम्बर 2024 को पंचायत चुनाव के पूर्व जिला दंडाधिकारी द्वारा जिलाबदर किया गया था।   इसके बावजूद उसने नियमों का उल्लंघन कर जिले में प्रवेश किया और आपराधिक कृत्य किया।     👉 पुलिस का रुख एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में गुंडा-बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी ताकि शांति, कानून व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा बनी रहे।  

अन्य खबरे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी