18 August Horoscope : इस राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में रहना होगा सतर्क, कार्यक्षेत्र में मिलेगा सम्मान …
मेष आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम जीवन मधुर रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वृषभ आज आपको आर्थिक मामलों में सतर्क रहना होगा. घर-परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. धैर्य से काम लें. मिथुन आज का दिन यात्रा और नए अनुभवों से भरा रहेगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. मानसिक शांति बनी रहेगी. कर्क आज भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. पारिवारिक मामलों में संयम से काम लें. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. सिंह आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. निवेश से लाभ होने की संभावना है. कन्या आज निर्णय लेने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. तुला आज आपका रुझान धार्मिक कार्यों की ओर रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. वृश्चिक आज आपको धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धनु आज भाग्य आपका साथ देगा. नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है. यात्रा का योग बन रहा है. छात्रों को मेहनत का फल मिलेगा. मकर आज व्यावसायिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा. कामकाज में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. कुंभ आज के दिन आपको सतर्क रहना होगा. अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे. मीन आज आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी. कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
कुचेना में जन्माष्टमी पर मटका फोड़ कार्यक्रम में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में जुटे लोग।
कुचेना:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुचेना नगर में मटका फोड़ प्रतियोगिता धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया. कुचेना नगर में ‘मटका फोरो, इनाम जीतो प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन युवा समिति कुचेना द्वारा किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मटका फोड़ने के लिए ग्रामीण युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन में नगर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। सांसद प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिससे लोगों में धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकजुटता का संदेश मिलता हैं। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में कुचेना के वरिष्ठजन फिरत सिंह कंवर, धीरेन्द्र कुर्रे, अशोक कंवर, डॉ ख़ेमचन्द शर्मा, बीआर बंजारे, निर्मल यादव, राजेंद्र कुर्रे, चतुर सिंह, गोविंद चौहान, प्रहलाद कंवर, सफी खान, संतोष बंजारे, राम कुमार यादव आदि रहें। कार्यक्रम का आयोजन युवा समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार कंवर, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश कुर्रे, सचिव मुकेश कुमार, सह सचिव विकास यादव, अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान व संयोजक अभिनय कंवर, नीरज बंजारे, प्रमोद कंवर, सूरज बंजारे, शनि देव, शंभू साहू, शहजादा भाई, अभिषेक बंजारे, जय कंवर, सुनील चौहान, शिव सोनवानी, इरफान, शोएब भाई, शशि रंजन, सम्राट कंवर, बंटी बंजारे,आशीष बंजारे, मन्नू कंवर, दुर्गेश कंवर कैलाश कंवर, गजानन, नटराज सिंह, रामनाथ चौहान, शोएब मिर्जा, विक्की, सुनील के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
CG NEWS: कॉल नहीं उठाने पर प्रेमिका की हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
बलरामपुर- जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री मे एक युवती की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम मे हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। युवती अपने घर के पास ही किराना का दुकान संचालित करती थी और उसका गांव के ही एक शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले लगभग एक माह से दोनों के बीच अनबन हो गई थी और वह युवक का न तो फोन उठाती थी और न ही उससे बात करती थी। इसी बात से आरोपी काफ़ी नाराज चल रहा था और लगभग 15 दिन पहले उसने युवती का मोबाइल छीनने की भी कोशिस किया था। 12 अगस्त को युवती घर मे अकेली थी और उसका पिता खेत की तरफ चला गया था। दोपहर को ज़ब वह घर आया तो देखा की उसकी बेटी मृत अवस्था मे पड़ी हुईं थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की तो पता चला की आरोपी चंदर सोनवानी यहाँ आया था और युवती से विवाद किया। युवती ने कहा कि वह फोन नहीं उठाएगी। बात नहीं करेगी तुमको जो करना है कर लो। इसी बात पर आरोपी ने उसी के किचन मे रखे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि युवती के आर्थिक खर्च का वहन युवक करता था।
CG: नशे में हॉस्पिटल पहुंचा टीचर, तोड़फोड़ और गाली-गलौज पर उतरा
बलरामपुर- विकासखंड शंकरगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में शराब के नशे में धुत शिक्षक ने हाईवोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया. परिजन के इलाज लिए साथ पहुंचे शिक्षक ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिसकर्मी से भी वह गाली-गलौच करने लगा. परिजनों ने उसके हाथ-पैर बांधकर किसी तरह उसे काबू में किया. जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक प्रमोद एक्का रेहड़ा हाई स्कूल में पदस्थ है. 15 अगस्त की दोपहर वह अपने बीमार परिजन और अन्य लोगों के साथ शंकरगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचा था. इस दौरान उसने शराब के नशे में अस्पताल परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थिति को संभालने के लिए परिजनों को मजबूरी में उसके हाथ-पैर बांधने पड़े. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंच गई. आरोपी ने पुलिसकर्मी से भी गाली-गलौच की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 132, 221, 324(3), लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 की धारा 3, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2002 की धारा 36(च)(2) और चिकित्सा सेवक सुरक्षा अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
GRP को मिली बड़ी सफलताः दुर्ग रेलवे स्टेशन से अपहृत 18 माह का बालक तमिलनाडु से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर/ दुर्ग- शासकीय रेल पुलिस चौकी दुर्ग, थाना रेल पुलिस भिलाई ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन दुर्ग से अपहृत 18 माह के मासूम को तमिलनाडु के तंजावूर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अरुमुगम (45 वर्ष) निवासी तिरूनिलपुडी, तंजावूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामला 26 जुलाई की रात का है, जब सूर्या मानिकपुरी अपनी पत्नी सोनू मानिकपुरी और दो बच्चों (3 वर्ष व 18 माह) के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग स्थित टिकट बुकिंग काउंटर के पास सो रहे थे. सुबह 4 बजे जागने पर उन्होंने पाया कि उनका 18 माह का पुत्र गायब है. सूचना पर गुम इंसान कायम कर पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया. रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक एस.एन. अख्तर के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें आरोपी को मासूम को लेकर पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस की बोगी में चढ़ते देखा गया. आगे नागपुर स्टेशन पर आरोपी बच्चे के साथ दिखा. संदेह होने पर चंद्रपुर में आरपीएफ ने पूछताछ की, जहां आरोपी ने बच्चा अपना बताते हुए आधार कार्ड पेश किया. उस समय उसे छोड़ दिया गया. पुलिस टीम ने तफ्तीश जारी रखते हुए आरोपी की लोकेशन तमिलनाडु के तंजावूर तक ट्रेस की. उप निरीक्षक जनकलाल तिवारी के नेतृत्व में टीम आरोपी के घर पहुंची और बच्चे को बरामद कर उसकी मां सोनू मानिकपुरी को सौंपा. मां को देखते ही मासूम रोते हुए उसकी गोद में चला गया. आरोपी अरुमुगम को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
CG: ओवरब्रिज में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत
रायगढ़- जनमाष्टमी मेला देखने आए दो बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार 1 युवक की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपतरा तराईमाल का रहने वाला देवानंद महंत 19 साल अपने साथी श्रवण के साथ और बांजीनपाली का रहने वाला महेन्द्र घटकवार 27 साल अपने दोस्त रविकांत बेहरा के साथ मेला देखने के लिए रायगढ़ आए थे। रात करीब 12 बजे ओवरब्रिज से दोनों बाइक सवार जा रहे थे कि दोनों की वाहनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गया। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर इक्ट्ठी हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और देवानंद व श्रवण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद देवानंद की मौत हो गई।
CG: संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
तखतपुर- जरेली मुख्यमार्ग पर स्थित ट्रेडर्स की दुकान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. शव देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, जब ट्रेडर्स दुकान के मालिक ने सुबह शटर खोला तो भीतर सीढ़ी पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. शव मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मृतक दुकान का टीन फाड़कर अंदर दाखिल हुआ होगा. पुलिस इसे चोरी के इरादे से घुसपैठ की घटना मानकर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजन हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
CG: रायपुर में किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, दुष्कर्मी बुजुर्ग अरेस्ट
रायपुर- राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके से मासूम से दुष्कर्म के बाद बच्ची के गर्भ से बच्चे का जन्म देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने 15 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया, घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसी बीच वो गर्भवती हुई और परिजनों को इस मामले की पूरी जानकारी मिली. जानकारी के बाद परिजनों ने थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और मामला छिपा लिया, लेकिन गर्भावस्था के बाद जब डिलीवरी के लिए नाबालिग अस्पताल पहुंची तो पूरा मामला खुल गया और इसके बाद पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. वहीं मासूम और जन्मे बच्चे दोनो की तबीयत स्वस्थ्य बताई जा रही है.
CG: संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
तखतपुर- जरेली मुख्यमार्ग पर स्थित ट्रेडर्स की दुकान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. शव देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, जब ट्रेडर्स दुकान के मालिक ने सुबह शटर खोला तो भीतर सीढ़ी पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. शव मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मृतक दुकान का टीन फाड़कर अंदर दाखिल हुआ होगा. पुलिस इसे चोरी के इरादे से घुसपैठ की घटना मानकर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजन हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
CG NEWS: बेटे ने चुराया था 2 लाख के जेवरात, खुलासे से पिता और परिजन हैरत में पड़े
गरियाबंद- जिले के बोरसी गांव में घर में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फिंगेश्वर थाना में दर्ज शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं बल्कि पीड़ित के बेटा ने ही की है. आरोपी हुलस साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है.जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 को ग्राम बोरसी निवासी टीकूराम साहू ने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह, उसकी पत्नी, पुत्र और बहू सुबह 9:30 बजे खेत काम करने गए थे. करीब 11:00 बजे एक पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. टीकूराम साहू जब घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और दीवान में रखे पेटी व आलमारी से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी रकम गायब है. चोरी किए गए सामान में चांदी का करधन, सांटी, पैरपट्टी, ऐंठी सहित कुल 2,17,000 रुपये के आभूषण और 3,000 रुपये नकद शामिल थे. फिंगेश्वर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर जब पूछताछ शुरू की, तो प्रार्थी टीकूराम साहू के पुत्र हुलस साहू (32 वर्ष) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर हुलस साहू ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी हुलस साहू के कब्जे से सभी चोरी किए गए जेवरात और 3,000 रुपये नकद की बरामदगी की गई. कुल जुमला राशि 2,20,000 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
















