CG: गौमांस बेच रहे दो लोग गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने की थी शिकायत
तखतपुर- तखतपुर में पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दिन गौमांस काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर धारा कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5, 10 बीएनएस 299 के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, चुलघट रोड़ निवासी धनंजय सिंह क्षत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वार्ड क्रमांक 4 मिशन कम्पाउण्ड में दो युवक साउल मसीह और संजय खेस ने गाय को काटकर उसकी मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के सदस्य पहुंचें। जहां दोनों आरोपी गाय के मांस काटते हुए मिले। कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व के दिन गौ हत्या कर उसकी मांस काटने की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी आक्रोश था। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल टीम के साथ मिशनकम्पाउण्ड के पास पहुंचें और दोनों आरोपीयों को धर दबोचा। वहां पर गाय के कटे हुए मांस भी मिले पुलिस आरोपीयों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।
CG News: प्रदेश के NHM कर्मचारी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर… यहां आपातकालीन सेवाएं भी रहेगी बंद
रायपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार कर्मचारी सोमवार 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. शनिवार को इस आशय की चेतावनी जारी की गई. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना कलेक्टर, सीएमएचओ और बीएमओ दे दी है. मालूम हो कि एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार को 15 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया था. उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ, जिसके चलते उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. एमएचएम कर्मचारियों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाने की संभावना है. एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, महासचिव कौशलेश तिवारी, डॉ. रविशंकर दीक्षित, पूरन दास, हेमंत सिन्हा ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेशभर के 16 हजार से अधिक एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल करेंगे. इस बार संघ ने एसएनसीयू में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई सहित सभी आपातकालीन सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है. इस संबंध में पूर्व में ही सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की संविलियन/स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे का निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति और न्यूनतम 10 लाख कैशलेस चिकित्सा बीमा जैसी प्रमुख मांग है.
बजरंग चौक रेंकी में भूस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया ध्वजारोहण
कोरबा – 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रेंकी बजरंग चौक में भूस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनुक दास दीवान उपस्थित थे। जहां जनुक दास दीवान ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम्,जय जवान-जय किसान वीर शहीदों व छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोष से बजरंग चौक गुंज उठा। कार्यक्रम के दौरान सरपंच तीजराम उर्रे, उपसरपंच शिव यादव,प्रदेश अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, जिला सचिव प्रमोद पटेल,मंगल संग्राम,मरार पटेल समाज के प्रमुख दयाराम पटेल, नाथूराम पटेल,मिथून कैवर्त,अजय पटेल, शंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं ग्राम के लोग मौजूद थे।
श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नुनेरा में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित, भारी संख्या में जुटे दर्शक
नुनेरा, (पाली) । 16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री महाकाल सेवा समिति नुनेरा के द्वारा नुनेरा में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के लिए ऊंचे स्थान में मटका फोड़, तथा बालकों तथा बालिकाओं के लिए पृथक रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण जी के आरती पूजन से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री निकिता मुकेश जायसवाल (जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा), साथ ही माया रूपेश कंवर (सभापति जनपद पंचायत कोरबा), जागृति मुकेश श्रोते (सरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), गहेशिया कृष्ण कुमार अहिर (उपसरपंच ग्राम पंचायत नुनेरा), सूरज पैकरा, दाऊ राम साहू, शंकर मरावी, मुन्ना पटेल,राधे देवांगन, भोला अहिर, जयराम प्रधान, और महाकाल सेवा समिति के सदस्य राहुल अहिर, हरीश यादव, समीर जगत,मनीष अहिर, नरेंद्र साहू, बिट्टू ठाकुर, महेश बियार, दद्दू पटेल, चंद्र शेखर सोनी, कृष्ण भवन, लल्लू सहित बड़ी संख्या के गांव तथा आसपास के क्षेत्र से दर्शक गण उपस्थित रहे। नुनेरा में इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता रहा है । कार्यक्रम के दौरान दर्शकों और प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग का मौहल था।
17 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बन रहे हैं बदलाव के योग, आए में होगी वृद्धि …
मेष राशि- मेष राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु संयत रहें. व्यर्थ के क्रोध से बचें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. वाहन सुख में वृद्धि होगी. वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे लेकिन मन भी परेशान भी हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों का आज मन अशांत रहेगा. बातचीत में संतुलित रहें. सप्ताह के प्रारंभ में संतान की सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. कर्क राशि- कर्क राशि वालों मन परेशान रहेगा. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. सिंह राशि- सिंह राशि वालों का मन अशांत रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ में भी वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. कन्या राशि- कन्या राशि वालों का मन अशांत रहेगा. कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. तुला राशि- तुला राशि वाले किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों का मन परेशान रहेगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. पिता का साथ मिलेगा. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. परिवार का साथ रहेगा. धनु राशि- धनु राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.आय में वृद्धि होगी. खर्चों में वृद्धि होगी. मकर राशि- मकर राशि वालों के मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं. कारोबार से लाभ में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है. कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. मन परेशान भी रहेगा. माता की सेहत का ध्यान रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है.
CG: CM साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ (ऑडियो-वीडियो वैन) को झंडी दिखाकर रवाना किया और राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि तकनीक ने मानव जीवन को आसान और सहज बनाया है। डिजिटल लेन-देन तेज और सुविधाजनक हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी से लोग साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जागरूकता अभियान लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास है। इसके अंतर्गत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। श्री साय ने कहा कि प्रदेश में 29 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां साइबर ठगी के मामले अधिक होते हैं और इस रथ का विशेष फोकस उन स्थानों पर रहेगा। मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें। उल्लेखनीय है कि डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “हर भारतीय का बैंकर” होने के नाते राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में जाएगा और नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री राकेश सिन्हा, एजीएम श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
वोट चोरी के खिलाफ बीजापुर में कांग्रेस का कैंडल मार्च, लोकतंत्र बचाने का संकल्प।
बीजापुर – कथित वोट चोरी, मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मोर्चा खोला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस भवन से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक पहुँचे इस विरोध मार्च में कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ और पार्टी के झंडे थामे, “वोट चोर गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह विरोध की आवाज़ों से गूंजता रहा। मार्च में विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, महिला कांग्रेस की शेख राजिया, पार्षद बबिता झाड़ी, युवा कांग्रेस नेता एजाज खान, अशोक राठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। नेताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जनता की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि अगर लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ जारी रहा तो जन आंदोलन खड़ा कर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नुनेरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच जागृति मुकेश श्रोते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ राजेश पुरी गोस्वामी कदीर हुसैन सुकालू राम पटेल साथ राधे देवगन अशोक कुमार मरावी भोला अहीर आशा पोर्ते सहित पंच एवं समस्त गांव के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यालय की ओर से प्रधान पाठक शारदा घृतलहरे सहित शिक्षिका मनीषा पाण्डेय, लक्ष्मी बंजारे, अशोक भारद्वाज, टीकम कंवर, राम खिलावन कौशिक, निर्मला शर्मा और अमित गौरहा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति का परिचय दिया। अंत में सभी शिक्षकों और अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए बच्चों को देश की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यधारा में लौटे कदम, आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पहली बार मनाया आज़ादी का पर्व।
नारायणपुर – नक्सल हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को एक नए अंदाज़ में महसूस किया। वर्षों तक हथियार और भय के साये में जीने के बाद जब उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति गीतों पर कदमताल किया तो उनकी आँखों में उम्मीद और चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। लाईवलीहुड कॉलेज गरांजी के पुनर्वास केंद्र में रह रहे 11 पुरुष और 19 महिला आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न करीब से देखा और पूरे मनोभाव से हिस्सा लिया। कभी आज़ादी के जश्न से दूरी बनाने वाले इन लोगों ने कहा कि “आज हमें महसूस हुआ कि असली सुख और सम्मान देश के साथ खड़े होने में है।” सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यक्रम का यह प्रभावशाली नतीजा है कि अब तक बंदूक थामने वाले हाथ तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने इसे अपनी ज़िंदगी का अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है। यह आयोजन उनके लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि उस नए सफर की शुरुआत है जिसमें वे भय और हिंसा से निकलकर शिक्षा, सम्मान और रोजगार की राह पकड़ रहे हैं।
लाल गलियारे से निकले मासूम, कलेक्टर संग साझा किया भविष्य का सपना।
स्वतंत्रता दिवस का यह जश्न बीजापुर के लिए अलग मायने रखता है। दशकों तक नक्सली भय की छाया में जीने वाले गाँवों से आए बच्चों ने पहली बार जिला मुख्यालय में आज़ादी का उत्सव देखा और स्वतंत्र भारत का असली अहसास पाया। जिला प्रशासन की पहल पर भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर और बीजापुर ब्लॉक के 11 गाँवों के शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को “लंच विद कलेक्टर” कार्यक्रम में शामिल किया गया। कभी स्कूल बंद रहने और शिक्षा से कटे इन बच्चों ने अब किताबों और सपनों की दुनिया को नई रोशनी में देखना शुरू किया है। कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे खुलकर बातचीत की। इस दौरान करका गाँव की लक्ष्मी और अनन्या ने पूछा – डॉक्टर और टीचर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ेगा? बच्चों के इस जिज्ञासापूर्ण सवाल ने कार्यक्रम का माहौल भावुक बना दिया। कलेक्टर ने उन्हें मेहनत और नियमित पढ़ाई का महत्व समझाया और उच्च शिक्षा की राह दिखाते हुए नीट व बीएड जैसी परीक्षाओं का ज़िक्र किया। इसी तरह कोंडापल्ली और भट्टीगुड़ा के वे बच्चे, जो वर्षों तक स्कूल से दूर रहे, अब दोबारा पढ़ाई की राह पर लौटे हैं। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे नियमितता ही उन्हें उनके सपनों तक पहुँचाएगी। आज़ादी का नया अनुभव इन बच्चों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस की परेड देखी। मार्चपास्ट की गूंज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह साफ झलक रहा था। इसके बाद जब उन्हें सेंट्रल लाइब्रेरी और एजुकेशन सिटी घुमाया गया तो बच्चों की आँखों में एक नए भविष्य की चमक दिखी। बस की पहली सवारी ने उनके लिए यह दिन और यादगार बना दिया। नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा की नई इबारत वेंडे स्कूल दायकाल अभियान के तहत बीजापुर जिले के 20 वर्षों से बंद पड़े स्कूलों को इस साल पुनः संचालित किया गया है। शांति, विकास और सुरक्षा अभियान के तहत प्रशासन ने नियद नेल्लानार जैसे दुर्गम इलाकों में 16 स्कूल खोलकर शिक्षा की नई बुनियाद रखी है। यह कदम उन सैकड़ों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है जो अब तक स्कूल के दरवाज़े तक नहीं पहुँच पाए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, एडिशनल कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, एडीएम जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, डीईओ लखन लाल धनेलिया, सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह, एपीसी जाकिर खान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
















