कमला नेहरू कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का 79वां उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए देश व समाज के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने प्रेरित किया।   महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व गरिमामय वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने युवाओं को उच्च शिक्षित करने के प्रति अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन हम सभी की जिम्मेदारी है। हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर ही अपने महाविद्यालय, अपने विद्यार्थियों और देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने में अपना योगदान दें। तिरंगा फहराने के

CG: कैबिनेट विस्तार होगा कभी भी, CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार जल्द ही खत्म होने को है. सीएम विष्णुदेव साय ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि इंतजार करिए. जल्द ही विस्तार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी हो भी सकता है” बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 22 अगस्त से पहले विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इसके पहले मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भाजपा हाईकमान ने मंजूरी दे दी है. जानकारों के अनुसार, 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में अपनी दिल्ली यात्रा से वापसी के बाद इस बात का संकेत भी दिया था, जब उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि अब इंतजार खत्म होने वाला है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, एव आरोग्य भारती कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय निहारिका रोड कोरबा में आयोजित वृहद् निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 153 लोग हुए लाभान्वित

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, एव आरोग्य भारती कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय निहारिका रोड कोरबा में वृहद् निशुल्क आयुर्वेद एक्वुप्रेशर चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर एवं शिविर में उपस्थित चिकित्सको एवं शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तथा भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा ने स्वस्थ मन व तन के लिये भोजन में संतुलन को जरूरी बताते हुये तीन तरह के आहार हितभुक, मितभुक तथा रितभुक के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन तीन तरह के आहार सेवन को स्वास्थ्य रक्षा का सबसे बड़ा उपाय बताया। शिविर में एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार एवं उससे संबंधित जानकारी पतंजलि चिकित्सालय,श्री शिव औषधालय वेलनेस सेंटर, पंचकर्म चिकित्सालय के पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ.राजकुमार पटेल ने दी। शिविर में निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के अलावा मरीजों की शुगर जांच भी निशुल्क की गई । साथ ही शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की गई । शिविर में रोगानुसार व्यक्तिगत रूप से योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी, सभी प्रकार के वातरोग,कफज रोग, पित्तज रोग , चर्मरोग तथा स्त्री पुरुष एवं बच्चों के सभी प्रकार के नए पुराने जटिल एवं असाध्य रोगों के 153 मरीज लाभान्वित हुए । शिविर में अपने रोगोपचार संबंधी परामर्श पाकर, निशुल्क औषधि एवं एक्सप्रेसर पॉइंट द्वारा उपचार पाकर अंचलवासी अपने रोग से मुक्त होने का विश्वास जताते हुए इस पुण्य कार्य के लिये आयोजकों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। शिविर में संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा तथा नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ.राजकुमार पटेल ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। साथ ही औषधियों की उपलब्धता एवं वितरण में श्री शिव औषधालय से संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, जमना फार्मा से नेत्रनन्दन साहू, हिमालया फार्मा से कमल धारिया, धनवन्तरी फार्मा से अश्वनी बुनकर, शर्मायु से अरुण मानिकपुरी, पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय से देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौर, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना एवं वीरेंद्र कुमार सोनी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अशोक वाटिका के प्रवेश और पार्किंग शुल्क को तत्काल वापस लेने कलेक्टर और आयुक्त को दिए निर्देश

कोरबा। अशोक वाटिका के रखरखाव और संचालन के नाम पर लगाए गए शुल्क को नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है की अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी द्वारा अशोक वाटिका गार्डन प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने के नाम पर प्रस्ताव पारित किया था। आम जनों के माध्यम से संज्ञान मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने तत्काल कलेक्टर और आयुक्त को यह शुल्क वापस लेने के निर्देश दिए। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर कहा की कोरबा शहर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, किसी भी प्रकार की शुल्क का वहन नहीं करना पड़े। शुल्क के बजाए उद्यान के सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अशोक वाटिका के साथ साथ सभी उद्यानों के उचित रखरखाव करने कहा। मंत्री श्री देवांगन के साथ_ साथ महापौर श्रींमती राजपूत ने भी आयुक्त से पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु आवश्यक कदम जल्द उठाने के निर्देश दिए गए।

महानदी काम्प्लेक्स निहारीका में श्री शिव आयुर्वेद वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।

महानदी काम्प्लेक्स निहारीका में श्री शिव आयुर्वेद वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह महानदी काम्प्लेक्स परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय वंदेमातरम के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि की आसंदी से नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सुस्वास्थ्य की दृष्टि से स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता का अंतर समझाते हुये कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता नही है वरन अनुशासित एवं नियमयुक्त कर्म है जो कि निरोगी जीवन हेतु अति आवश्यक है। स्वतंत्रता में दो शब्द “स्व” अर्थात स्वयँ “तंत्र” अर्थात नियम, प्रबंध युक्त व्यवस्था, मतलब आयुर्वेद शास्त्र में जो नियम बताये गये हैं उन नियमों का अनुपालन कर जीवन जीना ही स्वतंत्रता है न कि नियमों को तोड़कर जीने में। स्वछंदता नियंत्रणहीन व्यवहार है और स्वतंत्रता नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार। और नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार से ही सुस्वास्थ्य की प्राप्ति होगी औऱ जीवन निरोगी होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन अपनी ऊर्जामयी वाणी में नेत्र नंदन साहू ने कीया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महानदी काम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष अंदाज कलेक्शन के संचालक संतोष अग्रवाल ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, महानदी काम्प्लेक्स के हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, प्रतिभा शर्मा, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, पवन मोदी, शिव जायसवाल, गजेंद्र राठौड, सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, कमल धारिया, देवबलि कुंभकार, राजकुमार पटेल, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल एवं हर्ष नारायण शर्मा के अलावा बड़ी संख्या मे महानदी काम्प्लेक्स के समस्त व्यापारी बंधु एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

CG:उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सम्मान : IPS श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से मिली पहचान

रायपुर- 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया. इस वर्ष का समारोह छत्तीसगढ़ के लिए ख़ास बन गया, जब छत्तीसगढ़ की बेटी IPS श्वेता चौबे को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया. प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही वाले क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ मूल की IPS श्वेता चौबे का भी नाम था. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से 2 बार सम्मानित दिवंगत IPS विजय शंकर चौबे, जिन्होंने आगे जाकर छत्तीसगढ़ के DGP पद की कमान संभाली थी, उनकी बेटी हैं IPS श्वेता चौबे. दिवंगत DGP विजय शंकर चौबे छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ के मूल निवासी थे, उन्होंने सारा जीवन छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दी, जिसके चलते श्वेता का बचपन भी दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य जिलों में बीता है. छत्तीसगढ़ में अपना बचपन बीतने के बाद श्वेता ने UKPSC की परीक्षा पास की और बतौर DSP अपनी सेवाएं देने लगीं. बीतते समय के साथ श्वेता को उनके नाम से ज्यादा उनके काम से जाना जाने लगा. विभागीय पदोन्नति के बाद IPS अवार्ड हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने काम के बलबूते कई बड़े कीर्तिमान रचे और उन्हें “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से जाना जाने लगा. उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सरकार द्वारा उन्हें सराहा भी गया. बीते वर्ष ही IPS श्वेता चौबे को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद 26 जनवरी 2025 को उन्हें इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया. इसी वर्ष उन्हें उत्तराखंड में महिला सुरक्षा के लिए चलाए गए “Operation Pink” के लिए स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और आज स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया है. उत्तराखण्ड की शेरनी से नाम से मिली पहचान IPS श्वेता चौबे लगातार अपनी सेवाओं से अपना और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर रहीं है. अपनी कार्यव्यनिष्ठिता के चलते “छत्तीसगढ़ की बेटी” अब “उत्तराखण्ड की शेरनी” के नाम से पहचानी जा रही हैं.

CG NEWS: जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे CM विष्णुदेव साय, दौरे का शेड्यूल जानिए

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 10 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री, यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। इस यात्रा में सीएम साय जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। सीएम सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल रहेंगे। सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय 21 अगस्त की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। वहां वे एक या दो बैठकों में शामिल होंगे और शाम को जापान के लिए उड़ान भरेंगे। जापान में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा, जहां वे स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।

CG: रायपुर के मौलाना अशरफ ने मक्का मदीना में लहराया तिरंगा, फोटो सोशल मीडिया में वायरल

रायपुर- राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा निवासी मौलाना अशरफ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। मौलाना अशरफ ने सऊदी अरब के पवित्र स्थलों मक्का-मदीना में भारत का तिरंगा फहराया और इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। उन्होंने अपने पोस्ट में सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को चुनौती दी। मौलाना ने लिखा, “आप मस्जिद में तिरंगा झंडा फहराने की बात करते हैं? हमने उम्मुल मसाजिद में अपने मुल्क का झंडा बुलंद किया है… अब नाम के मुस्लिम संतरों को चाहिए कि अपनी देशभक्ति पेश करें।” इस बयान के साथ मौलाना अशरफ ने तिरंगे को लेकर समुदाय के भीतर देशभक्ति की भावना को खुलकर व्यक्त करने की अपील की। उनका यह कदम न केवल रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। समर्थकों ने इसे देशप्रेम की मिसाल बताया, वहीं कुछ लोगों ने धार्मिक स्थलों में राष्ट्रीय झंडा फहराने पर सवाल भी उठाए। जानकारों का कहना है कि मक्का-मदीना में इस तरह तिरंगा फहराना भारतीय मुसलमानों की एकजुटता और देशप्रेम का सशक्त संदेश है। मौलाना अशरफ का यह साहसिक कदम आने वाले समय में राजनीतिक और धार्मिक दोनों ही हलकों में बहस का कारण बन सकता है। सोशल मीडिया पर मौलाना की इस पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने शेयर और कमेंट किया है। कई यूजर्स ने उन्हें सलाम किया, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद करार दिया। बावजूद इसके, मौलाना अशरफ अपने बयान पर अडिग हैं और कहते हैं कि तिरंगा हर भारतीय के दिल में और हर जगह बुलंद रहना चाहिए।

CG NEWS: साईकिल सवार बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर, दूर फेंका जाने से बची दोनों की जान

गरियाबंद- फिंगेश्वर नदी मोड़ पर 15 अगस्त शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रक ने साइकिल से आ रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक ट्रक के नीचे आते-आते बच गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया, दोनों युवक साइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि पलक झपकते ही युवकों की जान जा सकती थी. लेकिन बड़ा हादसा टल गया और चंद सेकेंड में बच्चे उठते नजर आ रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फिंगेश्वर नदी मोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सख्त न होने से हादसों का खतरा लगातार बना रहता है.गंभीर हादसे से बाल-बाल बचे इन बच्चों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

CG News : तेज धमाके से भिलाई स्टील प्लांट में मची अफरा-तफरी, जांच के आदेश

दुर्ग : भिलाई स्थित सेल के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिससे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना इस्पात प्रबंधन को दी गई और बीएसपी के दमकल दल मौके पर पहुंचे. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस-8 से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 9,000 टन इस्पात का उत्पादन किया जाता है. आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है. इस्पात प्रबंधन ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश शुरू कर दी है. हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो