CG : कवर्धा में जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, तलवार और लाठी-डंडों से हमला
कवर्धा : जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को गांव में दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद फिर भड़क उठा। शुरू में कहासुनी और बहसबाजी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष के व्यक्ति ने सरेआम तलवार लहराते हुए वार किए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तलवार और लाठी-डंडों से हो रहे हमले के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस हिंसक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। कई लोग चोटिल भी हुए, हालांकि घायल व्यक्तियों की संख्या और हालत के बारे में पुलिस ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम और पांडातराई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी। वहीं, माहौल में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वर्तमान में गांव में तनाव का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर हिंसा का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कोरबी चोटिया,लाद, पाली,जल्के,सिरमिना, में लहराया तिरंगा !
कोरबी चोटिया :-देश के आजादी की78वीं स्वतंत्रता दिवस पर कोरबी चोटिया, लाद, पाली, जल्के, सहित सिरमिना,व विभिन्न गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही, पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन कोरबी, आदिवासी सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल। व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया, पुलिस चौकी में सुरेश कुमार जोगी प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, व राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराह कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजू राम मरावी, ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय 78वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच राजूराम मरावी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत रोदे, में सरपंच सुशीला कंवर ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं आश्रित ग्राम फुलसर, प्राथमिक शाला में उपसरपंच इतवार साय, ने विद्यालय में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से अनीता वाजपेई प्रधान पाठक, सरपंच प्रतिनिधि हार सिंह कंवर, सचिव पवन सिंह कंवर, एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे, ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजारोहण किया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तथा ग्राम पंचायत पाली के हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच सुमार सिंह, एवं जनप्रतिनिधि गढ़ व पालक उपस्थित थे, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए! ग्राम पंचायत सिरमिना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य शशि किरण एक्का, ने शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया, इस अवसर पर उपस्थित पालक शिक्षण स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों से प्रभात फेरी निकाल कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, व ग्राम के ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति में ध्वजारोहण रवि मरकाम के द्वारा किया गया , एवं जनपद सदस्य कमला पेंद्रो सरपंच पति कैलाश श्याम, के द्वारा विधिवत भारत माता एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत रुप से राष्ट्रीय गान के साथ समिति केसदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराया, इस अवसर पर जन प्रतिनिधि देवतुल्य किसान गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं समिति के प्रबंधक आनंद कौशिक, एवं स्टॉप गणों की गरिमा मयी उपस्थित रही तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, सिमगा – हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य बद्री प्रसाद टंडन, ने किया ध्वजारोहण विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिदार एवं जनपद सदस्य भारत सिंह,व गणमान्य नागरिक पालक गंण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत जलके, के पंचायत कार्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंग, उपसरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, चोटिया, मोरगा, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा, आजादी के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच श्रीमती प्यारो बाई, ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमित जायसवाल ने झंडा फहराया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, उपसरपंच राजदीप साहू, सचिव जगतपाल सिंह, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, तथा जिले के सरहदी ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर,अरसियां उछलेंगा,खिरटी,केंदई,साखो, में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया!
79वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
संकुल नुनेरा के अंतर्गत पूर्वमाध्यमिक शाला रंगोले में 79वे स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर ग्राम पंचायत रंगोले के जनप्रतिनिधि गण, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाल कर देश के वीर सपूतों की गौरव गाथा को जनमानस में नारे एवं ओजस्वी पूर्ण गायन से देश भक्ति की भावना पूरा गांव गली मोहल्ला मे जय कारे से गुंजित हो उठा प्रत्येक घर से उत्साह पूर्वक मातृशक्तियों द्वारा भारत माता एवं वीर शहीदों की तेल चित्र की पूजन कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई हाथों में ध्वज लेकर छोटे-छोटे उत्साहित बच्चों का पैदल मार्च आकर्षण का केंद्र बना रहा ग्राम पंचायत रंगोले के सरपंच श्री शिव सिंह मरावी एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती माया रूपेश कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम मे तिरंगे झंडे को सलामी देकर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति से भाव विभोर हो गए बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य,नाटक, कविता, भाषण से मंत्र मुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहित किया गया मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर संप्रेम राशि भेंट कर उनकी खुशियों भरी उत्साह को उत्साहित करते रहे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संबोधन करते हुए कहां की यह दिन सिर्फ झंडा रोहण ही नहीं बल्कि उन वीर सपूतों की बलिदान,त्याग, और संघर्षों की दास्तान को जीवन पर्यंत याद करते रहना एवं देश के प्रति सच्ची श्रद्धा,भाईचारा,प्रेम पूर्वक देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की गई स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय श्रीमती माया रूपेश कंवर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 08 विशिष्ट अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत रंगोले श्री शिव सिंह मरावी, श्री एस के गुप्ता प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रंगोले की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री रुपेश कंवर श्रीमती ज्योति चौहान, श्री सहारे लाल कंवर, पंच श्रीमती सीमा कंवर, श्रीमती पुष्पा चौहान,, श्रीमती संतोषी महंत, श्री फिरन सिंह, श्री माखन सिंह, शिक्षक श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय तंवर प्रधान पाठक, अतिथि शिक्षक ज्योति महंत, श्रीमती अन्नुलता कंवर, श्री विजय देवांगन, श्री संत लाल यादव, श्री चरण दास महंत, एमडीएम समूह के श्रीमती सावित्री कंवर, श्रीमती सूरज बाई एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
16 August Horoscope : शनिवार को कैसा रहेगा आपका दिन, यहां जानिए मेष से लेकर मीन तक का राशिफल …
मेष राशि- आज का मेष राशि का दिन नॉर्मल रहने वाला है. काम का प्रेशर बहुत ज्यादा न लें. बिजनेस करने वाले जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है. वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. धन के मामले में दिन आपका अच्छा रहेगा. अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें. पॉजिटिव सोच बनाए रखें. मिथुन राशि- आज का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है. अपने काम पर फोकस बनाए रखें. पैसों के मामले में आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. कर्क राशि- कर्क राशि आज के दिन लव लाइफ नॉर्मल रहने वाली है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. कुछ जातकों का प्रमोशन भी हो सकता है. लव के मामले में आज अपने गुस्से पर काबू रखें. सिंह राशि- आज का दिन बेवजह के वाद विवाद में फंसने से बचने का है. आज कई स्रोतों से धन लाभ होने की संभावना है. कुछ जातक करियर की पॉलिटिक्स का शिकार भी बन सकते हैं. कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों का आज का दिन थोड़ा बिजी रहने वाला है. बिजनेस कर रहे हैं लोगों को आज पार्टनरशिप को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. जंक फूड का सेवन ज्यादा न करें. तुला राशि- अपने लक्ष्यों पर फोकस रखें. आज का दिन आपको कई ऐसे मौके दे सकता है, जो पर्सनल ग्रोथ में मदद करेंगे. पॉजिटिव सोच लव लाइफ, करियर, धन और सेहत में बदलावों को अपनाने में मदद करेगी. वृश्चिक राशि- अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताना चाहिए. बहुत ज्यादा तनाव लेने से आपकी फिजिकल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है. डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करें. मेडिटेशन करने से आपको अच्छा महसूस होगा. धनु राशि- आज का दिन धनु राशि वालों के लिए नॉर्मल रहेगा. खुले दिल से बदलाव को अपनाने, विकास को बढ़ावा देने, प्यार, करियर, पैसे और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए ये दिन बढ़िया साबित होगा. मकर राशि- धीरे-धीरे ऑफिस का माहौल आपके लिए पॉजिटिव होता जाएगा. पार्टनर के साथ चल रही प्रॉब्लम्स पर कम करें. सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें. कुंभ राशि- अपनी सेहत पर खास ध्यान देना चाहिए. कुछ लोग तनाव का शिकार हो सकते हैं. आज आपको अपनी पसंदीदा एक्टिविटी करने की सलाह दी जाती है. काम के दौरान समय-समय पर ब्रेक लेते रहें. मीन राशि- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ का दिन है. धन के मामले में प्लानिंग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अपनी सेहत में सुधार करें.
*गेट जाम हड़ताल सीएमडी से सकारात्मक चर्चा एवं भूविस्थापितों के हित में निर्णय लेने के आश्वासन उपरांत स्थगित*
loksadan. बिलासपुर माटी अधिकार मंच के द्वारा भूविस्थापित समस्याओं के निराकरण हेतु 13 अगस्त को गेट जाम आंदोलन प्रारंभ किया गया था , जो लगातार दूसरे दिन तक जारी रहा । सीएमडी श्री हरीश दुहान से सकारात्मक वार्ता उपरांत हड़ताल दोपहर 3:00 बजे स्थगित कर दिया गया । श्री हरीश दुहान के द्वारा विस्थापितों के हित में ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया । मुख्यालय के अधिकारियों से चर्चा उपरांत इस पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही गई । ज्ञात हो कि 11 अगस्त को हड़ताल टालने के लिए मुख्यालय बिलासपुर में डायरेक्टर पर्सनल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी । जिसमें सहमति नहीं बनने के कारण ही 13 अगस्त को निर्धारित हड़ताल जारी रखा गया । माटी अधिकार मंच के द्वारा कोरबा जिले के कुसमुंडा , गेवरा , दीपका, मानिकपुर , अंबिका परियोजना , बुड़बुड़ सरायपाली परियोजना के भुविस्थापितो एवं प्रभावितों के रोजगार , मुआवजा ,पुनर्वास एवं अन्य ठेका मजदूरों के मांगों के संबंध में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में गेट जाम आंदोलन 13 अगस्त से शुरू किया गया था जो दूसरे दिन भी जारी रहा । गेट जाम हड़ताल ऐतिहासिक रूप से लगातार 28 घंटे जारी रहा । हड़ताल के प्रथम दिन दो बार अधिकारियों के साथ बैठक हुआ । वार्ता सकारात्मक नहीं होने के कारण हड़ताल लगातार जारी रहा । दूसरे दिन सर्वप्रथम भू राजस्व के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद पुनः सीएमडी ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की । संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने रोजगार संबंधी मांगों एवं नियमों के संबंध में सीएमडी को विस्तार से बताया । छोटे खातेदार के पक्ष में एवं अर्जन के बाद जन्मे उम्मीदवार के पक्ष मे माननीय उच्च न्यायालय से आदेश जारी किया गया है । जिसके बारे में भी अवगत कराया गया । सीएमडी को भूविस्थापितों की स्थिति से अवगत कराया गया कि रोजगार हेतु नामांकन जमा लेकर वर्षों तक घुमाते रहे । थक हारकर न्यायालय का सहारा लिया । माननीय उच्च न्यायालय से आदेश आने के बाद रोजगार देने के बजाय बार-बार अपील किया जा रहा है । आर्थिक स्थिति से अक्षम होने के कारण उच्चतम न्यायालय जाने की स्थिति में नहीं है । इसलिए बगैर अपील किए रोजगार प्रदान किया जाए । अर्जन के बाद जन्म संबंधी रोजगार प्रकरण का वनटाइम सेटलमेंट के तहत निपटारा किया जाए । जिसे सीएमडी ने गंभीरता पूर्वक सुना एवं संगठन को आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । सीएमडी के द्वारा कहा गया कि लीगल विभाग एवं भू राजस्व विभाग के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि भूविस्थापितों का गेट में ऐसे बैठने से हमें शर्मिंदगी महसूस होती है , हमें अच्छा नहीं लगता है । हम भूविस्थापितों की समस्याओं का निराकरण के लिए गंभीर हैं । आंदोलन का समर्थन करने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी बिलासपुर पहुंचे । बिलासपुर में आयोजित आंदोलन को समर्थन करने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी बिलासपुर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर अपने पुरखों की जमीन देने वाले किसान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । विस्थापितों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है । विस्थापितों के हड़ताल का हम समर्थन करते हैं । जनप्रतिनिधि होने के नाते समर्थन करने का हमारा दायित्व बनता है । भविष्य में भी विस्थापितों की हित में हमेशा सहयोग किया जाएगा । भूविस्थापितो एवं प्रभावितों की रोजगार , मुआवजा , पुनर्वास क्षतिपूर्ति एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु संगठन के द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहेगा । आने वाले समय में प्रबंधन के द्वारा खातेदारों को लाभ देने में आनाकानी या विलंब करने पर शीघ्र ही खदानो को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा । गेट जाम आंदोलन के दौरान प्रमुख रूप से ज्योतिष खुसरो सरपंच करतली , राजकुमार सरपंच डुकुपथरा , सूर्यभवन सिंह जनपद सदस्य बाता , कृष्ण कुमार सरपंच बाता , उपेंद्र पटेल पार्षद भिलाई खुर्द , अशोक पटेल , सूर्यभवन सिंह, हेमलाल , परमेश्वर बिंझवार , रवि यादव , राजेंद्र पटेल , मोहन पटेल , देवाशीष श्रीवास , मनोज कुमार , रमेश कुमार , सुरेंद्र कुमार , गणेश दास , रामाधार पटेल , जोगीराम , रवि , विनोद पटेल , हिमांशु , सुदामा , शोभा राम, संतोष राठौर , प्रेम यादव , ललित पटेल , रूपचंद , विष्णु पटेल , राजेंद्र , पवन पटेल , सुदामा पांडे , उज्जैन , अजय पटेल , शंकर टेकाम, सोनू , देवनारायण , शिव कुमार , अवध राम , गोविंद सारथी , रविंद्र जगत , सेवा राम , संतोष श्रीवास , प्रकाश कोराम , बसंत , वीर सिंह , देव पटेल , महावीर , मोहन…
कोरबी चोटिया,लाद, पाली,जल्के,सिरमिना, में लहराया तिरंगा !
कोरबी चोटिया :-देश के आजादी की78वीं वर्षगांठ पर कोरबी चोटिया, लाद, पाली, जल्के, सहित सिरमिना,व विभिन्न गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही, पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन कोरबी, आदिवासी सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल। व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया, पुलिस चौकी में सुरेश कुमार जोगी प्रभारी के द्वारा जोर-जोर होकर सलामी दी गई, राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराह कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजू राम मरावी, ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच राजूराम मरावी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण का राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत रोदे, में सरपंच सुशीला कंवर ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं आश्रित ग्राम फुलसर, प्राथमिक शाला में उपसरपंच इतवार साय, ने विद्यालय में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से अनीता वाजपेई, सरपंच प्रतिनिधि हार सिंह कंवर, सचिन पवन सिंह कंवर, एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे, ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजारोहण किया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तथा ग्राम पंचायत पाली के हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच सुमार सिंह, एवं जनप्रतिनिधि गढ़ व पालक उपस्थित थे, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए! ग्राम पंचायत सिरमिना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य शशि किरण एक्का, ने शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया, इस अवसर उपस्थित पालक शिक्षण स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों से प्रभात फेरी निकाल कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, व ग्राम के ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति में ध्वजारो किया गया समिति के अध्यक्ष रवि मरकाम के द्वारा एवं जनपद सदस्य कमला पेंद्रो सरपंच पति कैलाश श्याम, के द्वारा विधिवत भारत माता एवं महापुरुषों के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर समिति के अध्यक्ष के द्वारा रोज रोड किया गया इस अवसर पर जन प्रतिनिधि देवतुल्य किसान गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं समिति के प्रबंधक आनंद कौशिक, एवं स्टॉप गणों गरिमा मयी उपस्थित मे संपन्न हुआ तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सिमगा – हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य बद्री प्रसाद टंडन, ने किया ध्वजारोहण विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिदार एवं जनता सदस्य भारत सिंह,व सहित गणमान्य नागरिक पलक गंण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत जलके, के पंचायत कार्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंग, उपसरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, चोटिया, मोरगा, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा, आजादी के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच श्रीमती प्यारो बाई, ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमित जायसवाल ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, उपसरपंच राजदीप साहू, सचिव जगतपाल सिंह, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, तथा जिले के सरहदी ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर,अरसियां उछलेंगा,खिरटी,केंदई,साखो, में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया!
*7 अगस्त का ज़ख्म… आज बन गया स्थायी दर्द*
दर्री प्रतिनिधि भागीरथी यादव दर्री सीएसईबी प्लांट में 7 अगस्त को हुए शॉर्ट सर्किट हादसे में घायल हुए सुरेंद्र साहू अब हमारे बीच नहीं रहे। पिछले 9 दिनों से वह अस्पताल के बिस्तर पर ज़िंदगी से जंग लड़ रहे थे, हर दिन परिवार की आँखों में उम्मीद और डर दोनों साथ होते… लेकिन आज, वह लड़ाई हार गए। परिवार की आँखों का तारा, दोस्तों की हँसी का साथी… अब सिर्फ़ यादों में रह जाएगा। उनकी मौत ने न सिर्फ़ एक घर का सहारा छीन लिया, बल्कि इस हादसे की पीड़ा पूरे शहर को दे दी है।
हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार…6 युवकों की मौत:MP से राजनांदगांव होते ओडिशा जा रहे थे
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना बागनदी थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए धार्मिक टूर पर ओडिशा जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
CG News : घर में आया करैत, 9 माह की मासूम ने खिलौना समझकर चबा डाला… सांप की मौत, बच्ची सुरक्षित
जगदलपुर. जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर गांव वाले दंग रह गए. बच्ची ने घर में खेल-खेल में जहरीले सांप को पकड़कर दांतों से चबा डाला. वार इतना तेज था कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया. हैरानी की बात है कि इस घटना में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल, 13 अगस्त को घर में खेल रही मानवी की मां दीपिका की तबियत खराब थी, जबकि बाकी परिवार खेत में काम कर रहा था. मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया. तभी दरवाजे के पीछे छुपा एक जहरीला करैत सांप रेंग रहा था. मानवी ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और काटना शुरू कर दिया. बच्ची के दांतों के वार इतने तेज थे कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया. जब मां ने यह नजारा देखा तो घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाया. परिवार बच्ची को फौरन मेकाज अस्पताल ले गया. डॉक्टरों की 24 घंटे की निगरानी के बाद मानवी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई और अगले दिन छुट्टी दे दी गई. गांव में अब मानवी को लोग प्यार से नन्ही शेरनी कहकर पुकार रहे हैं, जिसने बिना डरे करैत जैसे खतरनाक सांप का सामना किया और जीत गई.
BREAKING: एक करोड़ 16 लाख के इनामी दो बड़े नक्सली ढेर, नक्सल संगठन को बड़ा झटका
मोहला-मानपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में बुधवार की देर शाम हुई एक बड़ी मुठभेड़ में पुलिस और केंद्रीय बलों ने नक्सल संगठन के दो बड़े नेताओं को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के बंडा पहाड़ इलाके में हुई, जिसमें कुल एक करोड़ 16 लाख के इनामी माओवादी मारे गए। पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी सचिव लोकेश सलामे थे। इनामी नक्सली और अपराधों का लंबा रिकॉर्ड पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि विजय रेड्डी पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने 25-25 लाख रुपये तथा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जो कुल 90 लाख रुपये होता है। वहीं, लोकेश सलामे पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये का इनाम था, जो कुल 26 लाख रुपये है। इस तरह, दोनों नक्सलियों पर कुल इनाम राशि 1 करोड़ 16 लाख रुपये थी। विजय रेड्डी के खिलाफ 42 और लोकेश सलामे के खिलाफ 37 गंभीर अपराधों के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, विस्फोट और पुलिस पार्टी पर हमले जैसे अपराध शामिल हैं। संयुक्त ऑपरेशन और मुठभेड़ की कहानी पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बंडा पहाड़ और उसके आसपास के इलाके में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद मानपुर क्षेत्र से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय अर्धसैनिक बल इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। साथ ही, पहाड़ के उस पार से कांकेर जिले की पुलिस पार्टी भी आगे बढ़ी। दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब पुलिस बल बंडा पहाड़ के नजदीक पहुंचा, तो घात लगाकर बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से घंटों तक गोलीबारी चली। अंततः माओवादियों को पीछे हटना पड़ा और गोलीबारी थमने के बाद इलाके की सघन तलाशी ली गई। मौके से बरामद हथियार और सामान तलाशी के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के शव बरामद किए। मौके से एक इंसास रायफल, एक .303 रायफल, भारी मात्रा में कारतूस, कार्डेक्स वायर, रेडियो, वॉकी-टॉकी, कपड़े, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गईं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन हथियारों और सामग्रियों का इस्तेमाल नक्सली सुरक्षा बलों पर हमले की योजना में करते थे। नक्सल संगठन को बड़ा झटका मारे गए दोनों नक्सली राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिविजन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल थे और मोहला-मानपुर, कांकेर व राजनांदगांव जिलों में सक्रिय थे। विजय रेड्डी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का वरिष्ठ सदस्य था, जबकि लोकेश सलामे डिविजनल कमेटी सचिव के पद पर था। विशेषज्ञों का मानना है कि इन दोनों नेताओं की मौत से आरकेबी (राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर) डिविजन को बड़ा नुकसान हुआ है और इसका सीधा असर माओवादी गतिविधियों पर पड़ेगा। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ से मोहला-मानपुर क्षेत्र के नक्सल मुक्त होने की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं। स्थानीय लोगों में राहत की भावना इस एनकाउंटर की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में राहत की भावना देखी गई। लंबे समय से इस क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल था। कई बार ग्रामीणों को नक्सली जनअदालत में पेश कर सजा देते थे। अब, बड़े नेताओं के मारे जाने से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सुरक्षा बलों की लगातार मौजूदगी से उनका इलाका शांतिपूर्ण होगा। सरकार और पुलिस का बयान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने कहा, “यह मुठभेड़ हमारी संयुक्त रणनीति और खुफिया इनपुट के सही उपयोग का परिणाम है। हमने नक्सल संगठन के शीर्ष नेतृत्व को समाप्त किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा ताकि बचे हुए नक्सलियों को भी पकड़ा या खत्म किया जा सके। वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस ऑपरेशन में शामिल डीआरजी, आईटीबीपी और जिला पुलिस बल के जवानों की सराहना की है और इसे माओवादी हिंसा के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। आगे की रणनीति सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि मोहला-मानपुर और आसपास के इलाकों में अब ऑपरेशन तेज किया जाएगा। जंगलों में छिपे बाकी नक्सली कैडरों को खत्म करने के लिए लगातार दबाव बनाया जाएगा। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वास बहाली के लिए विकास कार्यों और सामाजिक योजनाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यह मुठभेड़ न केवल नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका है, बल्कि इसने सुरक्षा बलों के मनोबल को भी ऊंचा किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसी तरह के सटीक और संयुक्त ऑपरेशन जारी रहे, तो आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के कई नक्सल प्रभावित जिलों को पूरी तरह माओवादी…
















