सड़क सुरक्षा के लिए कोरबा पुलिस का बड़ा अभियान

कोरबा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने 1 से 12 अगस्त तक नशा सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात पुलिस, थानों और चौकियों की संयुक्त कार्रवाई में 185 एम.वी. एक्ट के तहत 184 प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं रोकने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की।

छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम घोषित: 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री समेत 47 पदाधिकारी नियुक्त; देखें किसे मिली जिम्मेदारी

रायपुर।’ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। संगठन विस्तार में 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 4 संगठन सचिव, 6 सह मंत्री और 22 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 8 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि हर मोर्चे पर पार्टी की सक्रियता बढ़ाई जा सके। पार्टी के मुताबिक, यह नियुक्तियां आगामी चुनावी तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई हैं। देखिए लिस्ट- अलग-अलग कार्यक्रमों में मिलेगी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों के नामों पर सहमति बनी। नए उपाध्यक्षों को पार्टी की रणनीति निर्माण और जनसंपर्क कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि महामंत्री संगठनात्मक कार्यों और कार्यक्रमों के संचालन का नेतृत्व करेंगे। बताया जा रहा है यह विस्तार भाजपा के बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने और चुनावी लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई कि नई टीम संगठनात्मक मजबूती और जनाधार विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी।

कोरबा : हरदी बाजार में दीवार तोड़कर चोरी, 50 हजार का सामान और मोबाइल ले उड़े चोर

कोरबा। हरदी बाजार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात करीब 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने किशन ट्रेडर्स की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान समेत करीब 40 से 50 हजार रुपए का माल पार कर दिया। दुकान के मालिक लेखराम राठौर को मंगलवार सुबह चोरी की भनक लगी, जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और दीवार टूटी हुई थी। चोर दुकान में रखा कलर बनाने का सॉफ्टवेयर भी ले गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। एक महीने में तीसरी बड़ी वारदातहरदी बाजार क्षेत्र में यह पिछले एक महीने की तीसरी चोरी है। इससे पहले बस स्टैंड स्थित राधे मोबाइल शॉप और हनुमान मंदिर की दान पेटी से चोरी हो चुकी है। वहीं, महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी इलाके में दहशत फैला रही हैं। व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल हरदी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोरबा में मतदाता सूची पर बवाल: एक ही सरकारी मकान पर कई अफसरों के नाम, पूर्व मंत्री बोले – “ये कैसा चुनावी गणित?”

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कोरबा की मतदाता सूची में चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं। मामला तब गरमा गया जब पूर्व राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 36, कोसाबाड़ी के डिंगापुर मतदान केंद्र की सूची में वर्तमान जिला कलेक्टर के सरकारी आवास (सी-2) पर चार-चार पूर्व कलेक्टरों के नाम दर्ज हैं। सूची में रानू साहू, मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, किरण कौशल और सौरभ कुमार के नाम दर्ज हैं, जबकि ये अधिकारी काफी पहले ही ट्रांसफर हो चुके हैं। यही नहीं, उसी पते पर पूर्व डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दुल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया और कोषालय अधिकारी गौरीशंकर जागृति भी मतदाता के रूप में दर्ज हैं, जबकि फिलहाल यह मकान वर्तमान कलेक्टर अजीत बसंत के पास है। रिटायर अफसर भी ‘सक्रिय वोटर’ सूची में ऐसे नाम भी हैं जो सालों पहले सेवा से रिटायर हो चुके हैं, जैसे 2022 में सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर बी.एस. मरकाम और जिला खाद्य अधिकारी एच. मसीह। इतना ही नहीं, बिलासपुर में रह रहे एक परिवार के चार सदस्यों के नाम भी पांच साल बाद तक सूची में बने हुए हैं। पूर्व मंत्री का तंज जयसिंह अग्रवाल ने कहा – “जब जिला निर्वाचन अधिकारी अपने ही घर की मतदाता सूची ठीक नहीं कर पा रहे, तो पूरे जिले की सूची पर कैसे भरोसा किया जाए?” उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। दूसरा मोर्चा – रावत उपजाति को OBC सूची में शामिल करने की मांग इसी बीच, झरिया यादव समाज ने कोरबा कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि रावत उपजाति को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए। समाज का कहना है कि छत्तीसगढ़ में रावत जाति पिछड़ा वर्ग में है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे जनरल वर्ग में रखा है, जिससे वे आरक्षण और सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।

धमतरी ट्रिपल-मर्डर केस…आलोक की बहन बोली-अधमरा ही छोड़ देते: एक दिन पहले तय हुई थी शादी,मां सदमे में

रायपुर।” गाड़ियों की कतार लगी हुई है और इन गाड़ियों को साइड स्टैंड पर लगाकर उस पर बैठे लोग आपस में कुछ फुस-फूसा रहे हैं। हमने ध्यान दिया तो समझ में आया ये लोग अज्जू के बारे में बात कर रहें हैं। एक ने बताया- “अज्जू अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। बाप के सुसाइड करने के बाद उसी ने घर को संभाला था। एक या दो दिन पहले उसकी शादी तय हुई थी।” जिस जगह पर खड़े होकर हम अज्जू के बारे में बात कर रहे लोगों को सून रहे थे। उससे कुछ 200 मीटर की दूरी पर अज्जू का शव रखा हुआ है। हम करीब गए तो कई सारी महिलाएं अज्जू की मां को उसके शव से दूर करने की कोशिश कर रहीं थी। अज्जू की मां ये मानने को तैयार नहीं थी कि उनका बेटा अब नहीं रहा। शव के सिरहाने पर बैठी अज्जू की बहन बार-बार उसके माथे का चूम रही थी। मानों प्यार से उसे जगाने की कोशिश कर रही हो। इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा- “अब चलना चाहिए, अंतिम संस्कार का वक्त हो रहा है।” कुछ पुरुषों ने आपस में बातचीत की और अज्जू की अर्थी को झटके से कांधे पर उठा लिया।

कोरबा में मौत का सिलसिला जारी, जहरीली महुआ शराब का आरोप

कोरबा। रजगामाल चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में ‘मुर्गा-भात’ खाने के बाद बीमार हुए लोगों में एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान राजाराम (52) की मौत हो गई। इससे पहले रजमीन बाई (62) और जेल सिंह (27) की जान जा चुकी है। अब तक इस घटना में तीन मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सवाल ये है कि वजह मुर्गा-भात है या जहरीली शराब? घटना 31 जुलाई की है, जब गांव में पूजा-पाठ के बाद परोसे गए मुर्गे का मांस रजमीन बाई, जेल सिंह, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई ने खाया था। बताया जा रहा है कि सभी ने शराब भी पी थी। खाने-पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी का बड़ा आरोप – “मुर्गा-भात नहीं, महुआ शराब थी मौत की वजह”राजाराम की पत्नी शिवा बाई का दावा है कि उनके पति की मौत मुर्गा-भात से नहीं, बल्कि जहरीली महुआ शराब पीने से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल सिंह ने तो मुर्गा-भात खाया ही नहीं था, उसने सिर्फ शराब पी थी और फिर भी उसकी मौत हो गई। पुलिस पर आरोप – जहरीली शराब के एंगल को दबा रही जांचपरिजनों का आरोप है कि पुलिस जहरीली शराब के पहलू को नजरअंदाज कर रही है, जबकि सही जांच से शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पसान में आत्मानंद स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन, शिक्षकों की मांग पर पेंड्रा-कोरबा मार्ग जाम

पसान (कोरबा)। आत्मानंद स्कूल, पसान के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और पेंड्रा-कोरबा मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, आत्मानंद स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर छात्र, स्कूल बैग और पोस्टर लेकर सड़क पर बैठ गए। बारिश के बावजूद प्रदर्शन जारी रहा, जिससे मार्ग पर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग को तत्काल प्रस्ताव भेजा जाएगा।

श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने की केंद्रीय श्रम मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाक़ात,प्रदेश में ईएसआईसी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु की मांग

नई दिल्ली। श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से छत्तीसगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु अनुरोध पत्र सौंपा ।उन्होंने बताया की राज्य बीमा अधिनियम की धारा 59 (बी) के तहत निगम अपने द्वारा प्रदाय किये जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी के लिए चिकित्सा महाविद्यालय के अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर सकता है। मंत्री श्री देवांगन ने बताया की छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होने की दिशा में अग्रसर राज्य है। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से श्रमिकों की चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी। साथ ही बीमित श्रमिकों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश भी मिल सकेगा। इसके अलावा प्रदेश में संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के सबंध में भी विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया ।। 0 मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा ईएसआईसी अस्पताल में रिक्त पदों पर जल्द स्वीकृति हेतु की मांग कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए श्रम मंत्री श्री देवांगन द्वारा पिछली बार केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्रमवार जानकारी दी थी। इसके उपरांत ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए आदेश जारी हुआ था। मंत्री श्री देवांगन ने डॉक्टरो और अन्य स्टॉफ की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

CG Crime News : धमतरी में हुई थी रायपुर के 3 युवकों की हत्या, अब धमतरी के युवक का बालोद में Murder…

बालोद. धमतरी जिले में तिहरी हत्या मामले के बाद अब बोलद में धमतरी के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भागवत मरकाम के रूप में हुई है, जो धमतरी जिले के ग्राम माडमसिल्ली का निवासी है. यह पूरा मामला पुरुर थाना क्षेत्र के चिटौद गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बीति रात सूचना मिली की चिटौद गांव में बंसत किराना स्टोर के पास खून से लथपथ युवक पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जिला धमतरी जिले के थाना केरेगांव अंतर्गत ग्राम माडमसिल्ली निवासी भागवत मरकाम के रूप में हुई है. फिलहाल शव को धमतरी के जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. कार्रवाई में जुटी पुलिस पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम चिटौद के युवक मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालंकि मृतक अपने गांव से चिटौद गांव क्यो आया था और हत्या की वजह क्या है, यह जानने पुलिस जांच में जुटी है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय भोजली महोत्सव में लिया भाग

पाली कोरबा नोनबिर्रा*÷गोड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वाधान में 9 अगस्त को राजधानी रायपुर में सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम मे विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रीय भोजली महोत्सव के कार्यक्रम में आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन,( वर्तमान विधायक पाटन ) विशिष्टअतिथि कमलेश्वर पटेल अखिल भारतीय कांग्रेस राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, विकास उपाध्याय,उपस्थित थे वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कोरबा जिला के दुलेश्वरी सिदार पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली,दुर्गे भगत सिंह सिदार उपस्थित थे इस अवसर पर गोड़ी धर्म के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने आदिवासी समाज की पारंपरिक संस्कृति, संगीत और नृत्य का आनंद उठाया। महोत्सव के दौरान आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की गई। लोक कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में महिलाएं सिर पर भोजली की टोकरी रख भोजली माता की उपासना करते हुए मंच तक पहुंचीं, जिससे पूरे वातावरण में आस्था और उत्सव का रंग घुल गया। श्री बघेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा,भोजली महोत्सव हमारी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। जब हमारी संगीत, वाद्य और नृत्य हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, तो वह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि हमारी अस्मिता की पहचान बन जाते हैं। उन्होंने इस आयोजन को पारंपरिक विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और आयोजकों को बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति अत्यंत समृद्ध है, और भोजली जैसे पर्व जनमानस को न केवल जोड़ते हैं, बल्कि युवाओं को भी अपनी परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक संरक्षण का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द्र को भी मजबूत करते हैं ।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो