नोनबिर्रा में रक्षाबंधन पर दिखा उत्सव का माहौल

दीपका क्षेत्र के नोनबिर्रा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सावन मास के अंतिम दिन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में तैयारी शुरू हो गई थी। सभी बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर पूजा-अर्चना की, उन्हें मिठाई खिलाई और भगवान से उनके दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी बहनों के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसका वे पूरे वर्ष इंतजार करती हैं। गांव में दिनभर हंसी-खुशी और भाई-बहन के स्नेह से भरा माहौल बना रहा।

जहर देकर मारा या आत्महत्या? मां-बेटी की लाश मिलने से फैली सनसनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मां और बेटी की लाश मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। भैरमगढ़ को मिला 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, जांगला का आयुष्मान केंद्र बनेगा मॉडल हेल्थ सेंटर। घटना का विवरण बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के साथ अपने भाई को राखी बांधने आई थी। घटना वाले दिन सुबह से ही घर में किसी बात को लेकर लगातार लड़ाई हो रही थी। मृतक महिला के बेटे ने तड़पते हुए अपनी मां और बहन को देखा, जिसके बाद उसने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस को आशंका है कि यह आपसी विवाद का नतीजा हो सकता है, जिसके बाद किसी ने उन्हें जहर दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटा रही है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।

विश्व आदिवासी दिवस पर इंद्रावती सभाकक्ष में जिले का गौरवमयी आयोजन, पात्रों को मिले वनाधिकार पत्र।

बीजापुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को इंद्रावती सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आदिवासी समाज की परंपराओं, अधिकारों और विकास को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहलें की गईं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, जिला पंचायत सदस्य श्री मैथ्यूस कुजूर, सांसद प्रतिनिधि श्री जिलाराम राना तथा सहायक आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में चारों विकासखंडों से आए पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल 20 लाभार्थियों को वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपे गए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 390 वनाधिकार पत्र तैयार हो चुके हैं और आगामी समय में सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के गणमान्यजन, चारों विकासखंडों के अधिकारी-कर्मचारी और लाभार्थी परिवार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि वनाधिकार पत्र न केवल भूमि पर अधिकार देता है, बल्कि आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का भी माध्यम है।

लघु वनोपज व ग्रामीण आजीविका को नई दिशा देने के निर्देश, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ली समीक्षा बैठक।

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने शनिवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तेज और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि नियद नेल्लानार समेत दूरस्थ इलाकों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने लघु वनोपज आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए संग्रहण, प्रसंस्करण और विपणन की ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों की आय में स्थायी बढ़ोतरी हो सके। बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी और स्व-सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने पर भी चर्चा हुई। नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, रोजगार और कौशल विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने इन्हें नियमित आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की बात कही। सुरक्षा कैम्पों के आसपास बसे गांवों में पढ़े-लिखे युवाओं को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र संचालित करने के लिए प्रशिक्षित करने, बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार, बैंक सखी, एटीएम और नए बैंक शाखाओं की स्थापना पर भी जोर दिया गया। युवा कैरियर एकेडमी में दूरस्थ क्षेत्रों से आए छात्रों की आवासीय सुविधाओं की जानकारी भी उपमुख्यमंत्री ने ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह, बस्तर संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह, आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी, डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री रंगानाथन रामाकृष्ण वाय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राखी के रंग में रचा कोरबा, मंत्री देवांगन को मिली 10 हज़ार बहनों का आशीर्वाद”

loksadan बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत – मंत्री देवांगन कोरबा। रक्षाबंधन का पर्व इस बार कोरबा में विशेष उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जब वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और लोकप्रिय जननेता श्री लखन लाल देवांगन ने हज़ारों बहनों के साथ यह पावन पर्व मनाया। सुबह 11 बजे से ही पंचवटी के समीप स्थित शासकीय आवास बहनों के प्रेम, विश्वास और आत्मीयता से सराबोर हो गया। मंत्री श्री देवांगन ने हर बहन का मुस्कुराकर स्वागत किया, तिलक ग्रहण किया और स्नेह से राखी बंधवाई। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कोरबा एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई ‘लाड़ली बहनों’ ने मंत्री जी को राखी बांधकर नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा— “राखी का यह धागा सिर्फ एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है और मैं उनके सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित हूँ।” मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री हर बहन को प्रणाम कर आशीर्वाद ले रहे थे, बच्चों को दुलार रहे थे और बुजुर्ग माताओं के चरण स्पर्श कर रहे थे। उनकी कलाई पर सैकड़ों रंग-बिरंगी राखियाँ बंध चुकी थीं, जिनमें हर धागा आशीर्वाद और विश्वास का प्रतीक था। पूरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रही और प्रत्येक बहन को मिठाई एवं भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, दर्री मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, बालको मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित कई गणमान्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

10 August Horoscope : इस राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगी तरक्की, होगा धन लाभ …

मेष राशि – आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा. कार्यस्थल पर नए अवसर मिल सकते हैं. पैसों के मामले में स्थिरता आएगी. सेहत में सुधार के संकेत है. वृषभ राशि – घर-परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. खर्चों में थोड़ी वृद्धि होगी लेकिन आय के नए स्रोत भी बनेंगे. जीवनसाथी से तालमेल अच्छा रहेगा. मिथुन राशि – काम के दबाव के बावजूद आप लक्ष्य पूरा करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. निवेश से जुड़े फैसलों में सावधानी बरतें. कर्क राशि – आज आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. यात्रा का योग है. सिंह राशि – नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या मान-सम्मान मिल सकता है. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. कन्या राशि – कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है लेकिन आप मेहनत से जीत हासिल करेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. तुला राशि – आज का दिन आपकी राशि के लिए शुभ है. व्यापार में लाभ होगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. वृश्चिक राशि – धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ के संकेत हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी बड़े व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. धनु राशि – रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. यात्राओं से लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन प्रेरणादायी रहेगा. मकर राशि – नौकरी में तरक्की के संकेत हैं. परिजनों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कुंभ राशि – नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. मीन राशि – धन लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ समय सुखद रहेगा.

रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

“पेड़ बचाओ, जीवन सजाओ — प्रकृति की राखी हम सबको बांधनी है।”अंजना लोकसदन कोरबा। समाजसेवी, अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गोल्डन बुक होल्डर, ऑल इंडियन लायनेस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. अंजना सिंह ने रक्षा बंधन के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वृक्ष सदैव सुरक्षित रहें, जंगल हरे-भरे बने रहें और प्रकृति के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उन्होंने कहा कि वृक्ष और प्रकृति का संरक्षण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि जंगल और हरियाली सुरक्षित रहेंगे तो देशवासियों को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिलेगा तथा प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव होगा। डॉ. सिंह ने सभी से आह्वान किया कि वे भी वृक्षों को अपना भाई मानकर उनकी रक्षा का संकल्प लें, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सके।

दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सीने में चाकू घोंपकर उसे मार डाला। दोनों दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद था। शुक्रवार (8 अगस्त) को गणेश रजक ने अपने दोस्त दीपक से मोबाइल मांगा, देने से मना करने पर गणेश ने बीच बाजार में उसकी जान ले ली। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रक्षाबंधन पर्व से पहले ये वारदात थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हमले के बाद दीपक साहू (22) खून से लतपथ सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। कुछ दिन पहले दोनों दोस्त कांवड़ यात्रा में जल चढ़ाने एक साथ झारखंड के बैद्यनाथ धाम गए थे। वहीं से विवाद शुरू हुआ था। दीपक के मोबाइल को गणेश रख लिया था।

हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है

जगदलपुर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और हार्डकोर इनामी नक्सली हिड़मा की सुरक्षा गार्ड समेत अन्य सरेंडर्ड नक्सलियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधी है। सरेंडर करने के बाद अब ये महिला नक्सली पुलिस में हैं और महिला DRG दंतेश्वरी फाइटर्स का हिस्सा हैं। विजय शर्मा के अलावा दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर IG सुंदरराज पी, दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी आत्म समर्पित बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया है। उनकी रक्षा का वचन दिया। इस दौरान सभी नेता और अधिकारियों ने बहनों को तोहफा दिया है।

रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।

बीजापुर – भैरमगढ़ के इतामपार कन्या आश्रम में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी पुनेम का रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का सपना अधूरा रह गया। घर इंद्रावती नदी के उस पार, मर्रामेटा गांव में होने के कारण लक्ष्मी शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के घर पर रुक गई थी। लेकिन शनिवार सुबह नहाने के लिए पानी भरते समय पैर फिसलने से वह गहरे कुएं में गिर गई और डूबकर उसकी मौत हो गई। समय रहते मदद न मिलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। गांव वालों का कहना है कि कुआं गहरा था और पानी ज्यादा भरा हुआ था, जिससे शव को निकालने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दर्दनाक हादसे के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिस सौ सीटर कन्या आश्रम में लक्ष्मी पढ़ती थी, उसकी अधीक्षिका घटना के समय आश्रम में मौजूद नहीं थीं और अवकाश पर थीं। अब यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किससे अनुमति ली और प्रभार किसे सौंपा। सिर्फ दो दिन पहले चेरपाल के पोर्टा केबिन में सांप के काटने से एक छात्र की मौत हो चुकी है। विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि ये घटनाएँ महज़ हादसे नहीं, बल्कि विभाग की लापरवाही का नतीजा हैं। आदिवासी बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के प्रति जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गंभीर नहीं हैं, जिससे लगातार मासूमों की जान जा रही है। उन्होंने इन मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

अन्य खबरे

वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो
कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा