आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने शहर के पास स्थित चकरभाठा में बुजुर्ग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ने अपने ऊपर की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। आरोपी ने एफआईआर को दुर्भावनावश बताया है। कोर्ट ने मामले में मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की हस्तलेखन विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, चकरभाठा कैंप निवासी नंद किशोर शर्मा ने 24 जनवरी 2023 को अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली थी। जाँच के दौरान, मृतक द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट मिला। इसमें कहा गया था कि शर्मा ने आत्महत्या की क्योंकि आरोपी चंद्रप्रताप तिवारी और सह-अभियुक्त प्रिय नाथ सोनी उसे परेशान करते हुए आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे। आरोपी चंद्रप्रताप ने नंदकिशोर से पैसे उधार लिए थे और वह उसे वापस करने से इनकार कर रहा था। पैसे वापस मांगने पर, आरोपी ने मृतक से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। याचिकाकर्ता की ओर से डेढ़ साल बाद दुर्भावनावश एफआईआर करने का तर्क याचिकाकर्ता के वकील ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में तर्क दिया कि घटना 24 जनवरी 2023 को हुई थी और एफआईआर डेढ़ साल बाद यानी 19 मई 2024 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने देर से और दुर्भावनावश साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की है। तथ्यों को मनगढ़ंत बताते हुए एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की गई। राज्य के वकील ने पक्ष रखा कि कथित तौर पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसे हस्तलेखन विशेषज्ञ से जांच कराने के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को निर्देश दिए कि उक्त विशेषज्ञ रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त होने पर उसे प्रस्तुत करें और मामले को तीन सप्ताह बाद फिर से सूचीबद्ध किया जाए और पूर्व में दी गई अंतरिम राहत अगली सुनवाई की तारीख तक जारी रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस से गणेश चतुर्थी तक 5 दिन मांस-मटन बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अगस्त 2025 के पावन पर्वों के मद्देनजर कुल 5 दिनों तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। यह प्रतिबंध 15 अगस्त से 27 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में पड़ने वाले पर्वों स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पर्युषण पर्व के दो दिवस और श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रभावी रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर महापौर मीनल चौबे के आदेश अनुसार यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), कृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त), पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस (19 अगस्त), श्रीगणेश चतुर्थी (26 अगस्त) और पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस (27 अगस्त, 2025) को रायपुर नगर पालिक निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 16 अगस्त, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस दिनांक 19 अगस्त, श्रीगणेश चतुर्थी दिनांक 26 अगस्त, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस के लिए अपने-अपने संबंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों का सतत निरंतर पर्यवेक्षण करेंगे। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यावहारिक पालन करवाने, होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जब्ती की कार्रवाई कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी।
07 August Horoscope : इस राशि के जातकों की आय में होगी वृद्धि, आर्थिक रूप से रहेंगे समृद्ध …
मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में आर्थिक उन्नति मिल सकती है. वृषभ राशि- आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे. खर्चों की अधिकता मन को परेशान कर सकती है. आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि- आज आपके आत्मविश्वास और एनर्जी में वृद्धि होगी. आपने जो पैसा भविष्य के लिए बचाया है, वह काम आ सकता है. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की कोशिश करें. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. कर्क राशि- आज आपको व्यापार में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिल सकता है. परिवार के सदस्यों की जरूरतों को प्राथमिकता दें. किसी खास व्यक्ति के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. सिंह राशि- आज आपको अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करने से सेहत में लाभ होगा. नौकरी पेशा करने वालों को प्रमोशन के साथ आय में वृद्धि मिल सकती है. अटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. कन्या राशि- आज आपको किसी सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है. कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम देने के लिए चीजों को उनके नजरिए से समझने और देखने की कोशिश करें. तुला राशि- आज आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखना चाहिए, वरना मानसिक तनाव हो सकता है. आपके परिवार में भी खुशियां आएंगी और आप भी रिफ्रेश महसूस करेंगे. आज जीवनसाथी का साथ मिलेगा. वृश्चिक राशि- आज आपको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है. आपको कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. आपका जीवनसाथी अनजाने में कुछ शानदार काम कर सकता है, जो यादगार रहेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध महसूस करेंगे. धनु राशि- आज आपको आय के नए सोर्स मिल सकते हैं और पुराने स्रोत से भी रुपए-पैसे का आगमन होगा. कार्यस्थल पर की गई मेहनत का मनवांछित परिणाम मिलेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे. मकर राशि- आज आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. निवेश लाभ और समृद्धि लाएगा. गलतफहमी के बुरे दौर के बाद दिन शाम आपको जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुंभ राशि- आज आप शारीरिक रूप से फिट रहने वाले हैं. अपने एक्स्ट्रा रकम को किसी सुरक्षित स्थान पर रखें जिससे आने वाले समय में आपको लाभ मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी अटके हुए काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है. मीन राशि- आज आपको खानपान पर नजर रखना चाहिए और खर्चों को सीमित करने की कोशिश करनी चाहिए. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी का साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
शहर में बेखौफ बदमाश, कोरबा में दिनदहाड़े महिला से चेन छीनी
कोरबा के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम उतरदा रेलडबरी में एक चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे भागबली पटेल की किराना दुकान पर कुंजमती पटेल अकेली थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से दुकान के पास आए। करोड़ों के बिजली केबल घोटाले के आरोप में कोरबा के ई ई सहित दो इंजीनियर किये गए निलंबित-एक का हुआ तबादला उनमें से एक सूट-बूट और काला चश्मा पहने युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। उसने गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने उनके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और तेजी से हरदी बाजार की ओर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दो घंटे बाद दी और चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा।
(कोरबा) कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन
कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत कोरबा-पूर्व कॉलोनी में स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें स्थापना-दिवस समारोह में वरिष्ठ सदस्यगण (75 वर्ष से अधिक) का सम्मान किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना-दिवस एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा-पूर्व के जूनियर क्लब में आयोजित समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर विधायक तथा प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक) का शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के पदाधिकारीगण, एसोसिएशन के विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व आजीवन सदस्यगण व मेजबान कोरबा जिले के पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। समारोह के प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के पूजन व राजगीत से शुरू हुआ और समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कोरबा जिले के अध्यक्ष एम.एल. विश्वकर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए साधारण सभा में शामिल विभिन्न जिलों से आए समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण, विशेषकर 75 वर्ष से अधिक, वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक के कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया। इसके पश्चात एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के सचिव सुधीर नायक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने एसोसिएशन के हित में प्रबंधकारिणी द्वारा किए गए समस्त कार्यों का उल्लेख किया। विशेषकर विडाल स्वास्थ्य योजना, पेंशनर्स ट्रस्ट के घटते फंड का ब्यौरा तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियमाक आयोग से की गई चर्चा के बारे में सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात, एसोसिएशन के संरक्षक पी.एन. सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में समस्त सदस्यों को सक्रियता के साथ एसोसिएशन के हित मे कार्य करने का आव्हान किया। साथ ही छत्तीसगढ विद्युत नियामक आयोग व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्चाधिकारियों से समय-समय पर मुलाकात के समय, शक्ति प्रदर्शन करने हेतु अपनी अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करने का आव्हान किया। अंत में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एच.सी. निषाद ने अपने उद्बोधन में संगठन को और मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही एसोसिएशन के हित में रायपुर व कोरबा में एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भवन प्रदान करने पेंशनर्स ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के एक पदाधिकारी को शामिल करने और विडाल स्वास्थ्य योजना को पेंशनर्स को और लाभकारी बनाने संबंधी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्च पदाधिकारियों से किए गए पत्राचार व मुलाकातों से अवगत कराया। समारोह के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि रहे वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक), शाॅल-श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें कोरबा जिले के 16 वरिष्ठ सदस्यों (75+आयुवर्ग) में सर्वश्री सुधीर रेगे, डी.एन. रिछारिया, जी.डी. विश्वकर्मा, जे.बी. चक्रवर्ती, क्रिस्टोफर तिग्गा, जी.एल. पाटिल, मोहर दास, कमल प्रसाद राठौर, लखन लाल यादव, एन.के. शर्मा, प्रकाश वाघमारे, श्रीमती मीना देवी, मो. युनुस, अब्दुल सलाम कुरेशी, उपेन्द्र मोहन उपाध्याय, फूल सिंह सिदार शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य जिले राजनंदगांव, बालोद, दुर्ग, चांपा-जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा, अंबिकापुर, रायगढ व जगदलपुर के 18 वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एच.सी. निषाद ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया। एसोसिएशन की लंबित मांगों जैसे पेंशन ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन के एक पदाधिकारी को शामिल करना, पेंशन ट्रस्ट के फंड में कमी न होना, एसोसिएशन के कार्यालय हेतु रायपुर तथा कोरबा मे भवन प्रदान करना इत्यादि से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। समारोह के अंत में एस.के. कुदेसिया, संयोजक, पेंशनर्स एसोसिएशन कोरबा जिला के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। * एसोसिएशन की उचित मांगों पर छग राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने निर्देशित करेंगे : कैबिनेट मंत्री लखनलाल मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण को 24वें स्थापना-दिवस की बधाई देते हुए पेंशनर्स के द्वारा उनके सेवाकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने पेंशनर्स एसोसिएशन की उचित मांगों पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु उचित निर्देशित करने का आश्वासन दिया। * एसोसिएशन की मांगों को शासन से स्वीकृत कराने किया जाएगा प्रयत्न : महापौर संजू देवी राजपूत महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन मे पेंशनर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को स्थापना-दिवस की बधाई दी व उनकी उचित मांगों को शासन से स्वीकृत कराने प्रयत्न करने का आश्वासन दिया।
एनएचएम महिला कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी राखी, मांगा नियमितिकरण का “उपहार
नारायणपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारियों ने इस रक्षाबंधन पर एक अलग अंदाज़ में अपनी पीड़ा और मांगें सरकार तक पहुंचाई हैं। नारायणपुर जिले की महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम राखी भेजकर उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ा और साथ ही नियमितिकरण, लंबित 27% वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला इकाई नारायणपुर ने यह कदम पूरे प्रदेश के करीब 16 हजार संविदा एनएचएम कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए उठाया है। महिला कर्मचारियों ने राखी के साथ एक संदेश भेजते हुए कहा कि “सरकार से भाई की तरह रक्षा का वचन चाहिए, लेकिन वचन खाली न हो, उसमें स्थायित्व और सम्मान भी हो।” कर्मचारियों यह भी कहा है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा और इसमें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे स्वास्थ्य सेवा को सेवा भावना से निभा रहे हैं, लेकिन वर्षों से संविदा पर कार्य करते हुए न नियमितिकरण मिला, न स्थायित्व और न ही उचित वेतन वृद्धि।
महिला बोली- मसीही समाज ने धर्मांतरण के लिए मुझे बरगलाया:सक्ती में 35 आदिवासी परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी
रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण-धर्मांतरण विवाद के बीच सक्ती जिले में ईसाई धर्म अपना चुके 35 परिवारों की घर वापसी हो गई है। बीजेपी नेता और अखिल भारतीय घर वापसी संगठन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर सहसम्मान उनकी सनातन धर्म में वापसी कराई। यह सभी सपरेली और आस-पास के गांव के हैं। घर वापसी करने वाली महिला ने कहा कि, मसीही समाज ने धर्मांतरण के लिए मुझे बरगलाया। अब मैं अपने पूर्वजों के धर्म से जुड़ रही हूं। बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने चर्चा के दौरान कहा कि, वर्तमान के माहौल में यह उन धर्मांतरण-मतांतरण कराने वाले एजेंटों के लिए बड़ा संदेश है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित घोटालों के आरोपी सूर्यकांत तिवारी को SC से राहत
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला, शराब और डीएमएफ (DMF) घोटाले में फंसे आरोपी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। पिछले तीन सालों से रायपुर की जेल में बंद तिवारी की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है। KORBA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली ABVP कार्यकर्ता दीप साहू की जान, शादी के चार माह बाद हादसे ने तोड़ा परिवार मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जाय माला बागची की डबल बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। सुनवाई के दौरान, सूर्यकांत तिवारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरी ने उनका पक्ष मजबूती से रखा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हुए कोयला परिवहन घोटाले, शराब घोटाले और जिला खनिज न्यास फंड में हुए घोटाले में प्रमुखता से सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, उनके समर्थकों और परिवार में खुशी का माहौल है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय की जाएगी।
बीजापुर में गौ-तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 90 कृषिक पशु मुक्त।
बीजापुर – जिले के थाना तारलागुड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना राज्य के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 90 कृषिक पशु (गाय, बैल और भैंस) बरामद किए हैं। यह मवेशी जंगल के रास्ते से मुलुगु (तेलंगाना) की ओर ले जाए जा रहे थे। तस्कर इन मवेशियों को केसईगुड़ा- वंगापल्ली- अन्नाराम- कोत्तूर पहाड़ी मार्ग से होते हुए हांकते ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना बल ने कोत्तूर बाजार के पास कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश हटकर (27) और स्वामी हटकर (60) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने पशुओं के वैध स्वामित्व से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में सभी 90 मवेशियों को ज़ब्त किया गया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंपा गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। बीते एक माह में 189 पशु मुक्त बीजापुर पुलिस ने बीते एक माह में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 189 कृषिक पशुओं को छुड़ाया गया है। 21 जुलाई 2025 को थाना मद्देड़ क्षेत्र से 83 पशु और 7 तस्कर पकड़े गए। वहीं 22 जुलाई 2025 को थाना तारलागुड़ा क्षेत्र से 16 पशु और 3 तस्कर गिरफ्तार हुए। पुलिस का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जिससे अवैध पशु तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण हो सके।
गंगालूर के जंगलों में मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, शव सहित हथियार बरामद।
बीजापुर – जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। घटना बुधवार दोपहर की है जब पश्चिमी डिवीजन के गंगालूर क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान घने जंगलों में माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रुक- रुककर चली इस मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से शव और एक हथियार बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इलाके में अभी भी सघन सर्चिंग अभियान जारी है। अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस ने ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पिछले कुछ महीनों में बीजापुर जिले में माओवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं।
















