महिला एवं बाल विकास मंत्री का बीजापुर दौरा: संस्थाओं की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बच्चों से किया आत्मीय संवाद

बीजापुर – छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को अपने बीजापुर प्रवास के दौरान जिले में संचालित महिला-बाल संरक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों, महिलाओं एवं जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता और संचालन का जायजा लिया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सबसे पहले टुमोरोज फाउंडेशन द्वारा संचालित बालक गृह तथा जिला प्रशासन के अधीन बालिका गृह का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां निवासरत बच्चों से सीधे बातचीत कर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और दैनिक दिनचर्या की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई के लिए सभी आवश्यक संसाधन विशेष रूप से ट्यूशन की सुविधा मिले। बालिका गृह में निवासरत एक दिव्यांग बच्ची के लिए कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके बाद मंत्री महोदया सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचीं, जहां उन्होंने हिंसा से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सहायता सेवाओं की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि सेंटर में हर माह औसतन 12 से 20 मामलों में काउंसलिंग की जाती है और गंभीर मामलों में पीड़िताओं की सहमति से कानूनी कार्यवाही भी कराई जाती है। मंत्री राजवाड़े ने एजुकेशन सिटी स्थित समर्थ विद्यालय का भी भ्रमण किया। वहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के संवेदी विकास के लिए बनाए गए कक्षों और पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। बच्चों ने उन्हें नृत्य प्रस्तुति देकर आत्मीय स्वागत किया, जिस पर मंत्री महोदया ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें फल और चॉकलेट वितरित किए। अपने दौरे के अंतिम चरण में मंत्री ने नशामुक्ति केंद्र पहुंचकर उपचाररत लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों को नशा त्यागकर सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी। मंत्री श्रीमती राजवाड़े का यह दौरा न सिर्फ विभागीय सेवाओं की गुणवत्ता परखने का अवसर रहा, बल्कि यह बच्चों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस दौरान बीजापुर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री पी.एल. एल्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोरबा में फर्जी पुलिस बनकर युवकों ने ट्रैक्टर चालक से वसूले 1000 रुपए

कोरबा, 1 अगस्त 2025। जिले में फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को बांगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शराब के नशे में ट्रैक्टर चालकों से कागजात दिखाने के बहाने एक हजार रुपए की वसूली की थी। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी जतिन साहू के साथ घटी, जो बुधवार को बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी के पास अपने ट्रैक्टर के साथ सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान क्रेटा कार (CG 16 CT 0427) में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अपने आप को पुलिस अफसर बताकर ट्रैक्टर के दस्तावेजों की जांच करने लगे। जब दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए तो आरोपियों ने हजारों रुपए की मांग की, लेकिन सौदा तय नहीं होने पर जबरन 1000 रुपए की वसूली कर वहां से फरार हो गए।

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशनखोरी के आरोप, दिल्ली रवाना—वेंडरों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

रायपुर,  छत्तीसगढ़ में क्रेडा (CREDA) अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगने के बाद आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वेंडरों द्वारा की गई शिकायत अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है, जिससे मामला और गरमा गया है। सूत्रों के मुताबिक, क्रेडा वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोप है कि सवन्नी अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कार्य पूरा कर चुके वेंडरों से भी 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं। रकम न देने पर जांच, नोटिस और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है। वेंडरों ने अपनी शिकायत में बताया कि वे विभाग द्वारा जारी टेंडरों में भाग लेकर सोलर सिस्टम की स्थापना जैसे कार्य करते हैं। लेकिन भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण के बाद से वे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि भूपेंद्र सवन्नी अपने कार्यकाल से पहले हुए कार्यों में भी पिछली तारीखों में कमीशन की मांग कर रहे हैं।

‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप, हुई गिरफ्तारी

रायपुर/दुर्ग, 1 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी कक्षा की साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने अमानवीय व्यवहार किया। CG NEWS : नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी होगी शामिल, टेरर फंडिंग को लेकर रायपुर में हुई बैठक… बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची रोते हुए पूरी घटना घर में बताई। बच्ची ने प्रिंसिपल को ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, जिससे नाराज प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और कलाई पर डंडे से मारा। बच्ची को मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहनी पड़ी। बताया गया कि टेप करीब 15 मिनट तक मुंह पर चिपका रहा। शिकायत मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नंदिनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची की कलाई पर मार के निशान मिले हैं और जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि प्रिंसिपल ने जानबूझकर बच्ची को प्रताड़ित किया। घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध को देखते हुए स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री अब पेपरलेस, ई-मेल और व्हाट्सएप पर मिलेगी सॉफ्ट कॉपी

रायपुर, 1 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के पंजीयन कार्यालयों ने डिजिटलीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को अब पूरी तरह पेपरलेस बनाने की तैयारी कर ली है। अब जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी सीधे पक्षकारों को ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी। वहीं, जिन पक्षकारों के पास ये सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें पंजीयन कार्यालय से हार्ड कॉपी दी जाएगी। सहायक वन संरक्षक और वनक्षेत्रपालों के ट्रांसफर, आदेश हुए जारी पंजीयन विभाग अब डीजी लॉकर से भी जुड़ गया है, जिससे रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज सीधे उपयोगकर्ताओं के डीजी लॉकर में सुरक्षित रहेंगे। इस नई सुविधा से कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और रजिस्ट्री प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तथा आसान होगी। नए सिस्टम की खास बातें: ई-केवाईसी और आधार वेरिफिकेशन से पक्षकारों की पहचान की जाएगी, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। डिजिटल दस्तावेजों से छेड़छाड़ की संभावना खत्म हो जाएगी और दस्तावेज हमेशा ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। सुगम एप के माध्यम से जमीन की लोकेशन और विवरण भी आसानी से देखा जा सकेगा। पक्षकार रजिस्ट्री से पहले दस्तावेज का ड्राफ्ट मोबाइल या ई-मेल पर देख सकेंगे और समय रहते उसमें गलतियों को सुधार सकेंगे। डीजी लॉकर में आधार लिंक होने पर, उपयोगकर्ता सीजी महानिरीक्षक पंजीयक सर्च कर रजिस्ट्री नंबर डालकर दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। इन दस्तावेजों का भी सुचारू पंजीयन संभव वसीयतनामा, बंटवारा नामा, मुख्तारनामा जैसे दस्तावेजों का पंजीयन भी अब डिजिटल प्रक्रिया के तहत अधिक सुगम होगा।

01 August Horoscope : इस राशि के जातक पर्सनल लाइफ पर करें फोकस, स्किल्स का उपयोग करने में करेंगे मदद, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि- आज के दिन रोमांटिक लाइफ में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. आपका प्रोफेशनल जीवन आज उत्पादक रहेगा. कोई भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं कर सकेगी. वृषभ राशि- आज अपने आप को ऐसी स्थिति में डालने से सावधान रहें, जहां आपको कुछ ऐसा खरीदने की जरूरत पड़े, जो आपके लॉंग टर्म लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद नहीं करता है. यह रिश्तों के संबंध में आपकी आवश्यकताओं और पर्सनल जरूरतों पर फोकस करने का समय है. मिथुन राशि- आज अपनी स्किल्स दिखाने और प्रमोशन या नई डील पाने का एक सही मौका है. सिंगल लोग ऐसे लोगों की ओर आकर्षित होंगे, जो अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स वाले हों और जिनके साथ उनकी रुचि मेल खाती हो. कुछ छोटी यात्राएं हो सकती हैं, जो आपके मेंटल हेल्थ में सुधार करेंगी. कर्क राशि- आज का दिन सोशल कनेक्शन और पर्सनल ग्रोथ से भरा हुआ है. आप नई स्किल्स हासिल करने या ऐसे प्रोजेक्ट्स शुरू करने के इच्छुक होंगे, जिनके लिए मस्तिष्क को ऊर्जा देने और उत्साहित करने की आवश्यकता होती है. सिंह राशि- आज आप फ्रीलांस अवसरों पर विचार कर सकते हैं, जो आपको अपनी स्किल्स का उपयोग करने में मदद करेंगे. सिंगल लोग रोमांचक सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, या मौज-मस्ती और हंसी-मजाक के साथ डेट का आनंद ले सकते हैं. कन्या राशि- आप क्या करना चाहते हैं इसके बारे में क्लियरिटी हासिल करने के लिए यह दिन अच्छा है. आज एक शानदार दिन है, जो आपको आगे बढ़ा सकता है और आपके करियर के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है. तुला राशि- आज आपकी वर्तमान स्थिति में लीडर की भूमिका में शामिल होने का एक शानदार मौका है. नतीजतन, कोशिश करें कि एक समय में बहुत सारी चीजों का बोझ न उठाएं. आपके पर्सनल जीवन में यह आपके लिए रोमांस का समय है. वृश्चिक राशि- आज आपको थोड़ा बहुत स्ट्रगल का सामना करना पड़ सकता है कि क्या वर्तमान करियर पथ पर बने रहना है. कोई अलग रास्ता चुनना चाहिए. यह हमेशा नेगेटिव नहीं होता. कोई भी कठोर कदम न उठाएं. धनु राशि- आज कमिटेड लोग रोमांटिक रिश्ते का अनुभव करेंगे. कुछ व्यवसाय के मालिक स्ट्रेटेजिक रूप से चुनी गई पार्ट्नर्शिप के माध्यम से बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चंचल और रचनात्मक माहौल का स्वागत करें. मकर राशि- आज प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन के बीच बैलेंस बनाकर चलें. कपल्स के लिए जुड़ने और अपने करियर और रिश्तों को मजबूत करने का समय है. क्लाइंट्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करने से लाभदायक प्रोजेक्ट्स के द्वार खोलने में मदद मिलेगी. कुंभ राशि- आज बेहतर विकास की संभावना है. आपकी महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत पर ध्यान दिए जाने की संभावना है, जिससे प्रमोशन या उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. इस दौरान शुरू हुए समझौते और व्यापारिक अवसर सफल होने की संभावना है. मीन राशि- आज खुद की परफॉरमेंस पर गौर फरमाने का समय है. आज की यह अवधि बाहरी दुनिया से वापसी की तरह लग सकती है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक्सप्लोर करने का समय है. यह आपकी कहानी को फिर से लिखने का मौका है.

CG NEWS : भाजपा ने धमतरी की नई कार्यकारिणी की घोषित, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी…

धमतरी। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जिलों में संगठन विस्तार का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में आज धमतरी जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस की सहमति के बाद की गई है। माना जा रहा है कि नई टीम के गठन से आगामी चुनावों और संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलेगी। नई कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर युवा और अनुभवी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि सभी वर्गों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने बताया कि नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि नई टीम पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करेगी और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि धमतरी जिले में संगठन को और अधिक मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठापूर्वक काम करने का संदेश दिया। इस घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

युवक की आत्महत्या पर बवाल: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम

 कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 130A पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के खड़ौदा गांव के आश्रित ग्राम तेंदू टोला की है, जहां गुरुवार सुबह माखनलाल यादव (35 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले बोड़ला क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में माखनलाल के छोटे भाई गोपाल यादव को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था। चोरी की घटना में माखनलाल की मोटरसाइकिल के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद पुलिस लगातार माखनलाल को पूछताछ के लिए बुला रही थी। परिजनों का आरोप है कि बार-बार थाने बुलाकर की जा रही पूछताछ और पुलिस के दबाव ने माखनलाल मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और परिजनों के साथ मिलकर शव को लेकर पांडातराई सब-स्टेशन के पास पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल हाइवे 130A पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में एसडीएम रुचि ससरदुल ने मीडिया को कोई भी जवाब देने से इनकार कर किया है।

कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कोरबा 31 जुलाई 2025/ नीति आयोग के तत्वावधान में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन रहें। संपूर्णता अभियान आकांक्षी जिलों एवं ब्लॉकों के लिए एक ऐतिहासिक पहल रही, जिसका उद्देश्य प्रमुख 6 प्रदर्शन संकेतकों में पूर्णता प्राप्त करना था। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा विभिन्न विभागीय टीमों के समन्वित प्रयास से कोरबा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के 6 में से 5 संकेतकों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की। कोरबा आकांक्षी ब्लॉक 6 में से 5 संकेतकों में शत प्रतिशत उपलब्धि वहीं पोड़ी उपरोड़ा आकांक्षी ब्लॉक 6 में से 4 संकेतकों में शत प्रतिशत उपलब्धि रही। इस सफलता पर कोरबा ब्लॉक को सिल्वर मेडल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक को कांस्य पदक प्रदान किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कोरबा जिला, कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉकों के प्रयासों से आकांक्षी जिला श्रेणी में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह उपलब्धि विभागीय टीमों के परिश्रम और सामूहिक समर्पण का परिणाम है। हमें सतत प्रयास कर कोरबा को आकांक्षी जिला श्रेणी से बाहर लाकर विकसित जिलों में शामिल करना है। कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का क्षण है। एक समय आकांक्षी जिलों की सूची में कोरबा 73वें स्थान पर था, आज यह रजत पदक प्राप्त कर रहा है। यह सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयास का प्रतिफल है। विधायक पाली तानाखर श्री तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने समारोह में सम्मानित हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को आगे भी कोरबा जिले को आकांक्षी जिले की सूची से बाहर लाने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। आकांक्षी ब्लॉक कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा के तात्कालीन सीईओ को क्रमशः सिल्वर एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधन दिया एवं सम्मानित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।

वाडला गांव में हुई संचार क्रांति की शुरुआत, मोबाइल टॉवर से गांवों को मिला नेटवर्क का तोहफा

बीजापुर – भोपालपटनम विकासखंड अंतर्गत सुदूर गांव वाडला में अब मोबाइल नेटवर्क की गूंज सुनाई देगी। वर्षों से संचार सुविधा से वंचित रहे ग्रामीणों को आखिरकार बेहतर नेटवर्क की सौगात मिल गई। बुधवार को ग्राम वाडला में जिओ मोबाइल टॉवर का विधिवत संचालन प्रारंभ हुआ, जिससे आसपास के गांव पोलेम, मटटीमरका और गोखुर के हजारों ग्रामीणों को अब मोबाइल और इंटरनेट सुविधा का लाभ मिलेगा। यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्लानार योजना और केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत पूरी की गई है। संचार सुविधा की बहाली से न केवल स्थानीय निवासियों को अपने परिवार व मित्रों से जुड़ने में आसानी होगी, बल्कि छात्रों और युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और डिजिटल सेवाओं तक पहुंच भी अब सुलभ हो गई है। गांव में नेटवर्क के शुरू होने से सुरक्षा, आपातकालीन सेवा, प्रशासनिक संपर्क और डिजिटल लेनदेन जैसे क्षेत्रों में भी प्रभावी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें छोटी- छोटी बातों के लिए ब्लॉक मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। इस कदम को क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक जीवन के लिए डिजिटल क्रांति की नींव माना जा रहा है। डिजिटल समावेशन की यह पहल आदिवासी अंचलों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

अन्य खबरे

रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय
सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा
धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश
तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल