दुर्ग में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: मोमोस के बहाने बुलाया, चापर से हत्या कर जला डाला… 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव में करगाडीह पऊवारा नहर के पास खेल मैदान में पुआल के ढेर से एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था। मामला ब्लाइंड मर्डर लगने पर एसएसपी दुर्ग ने 6 विशेष टीमें बनाईं, जिन्होंने रातभर जांच कर 24 घंटे में आरोपी का पर्दाफाश कर दिया। ऐसे खुला राज मिसिंग रिपोर्ट खंगालने पर पता चला कि सुपेला थाना में उर्मिला निषाद (30) की गुमशुदगी दर्ज है और रिपोर्ट उसके प्रेमी विजय बांधे ने ही कराई थी। पूछताछ में विजय के बयान उलझते गए और आखिरकार उसने हत्या की बात कबूल ली। लव स्टोरी बनी मौत की वजह विजय केटरिंग में काम करता था और उर्मिला भी उसी के साथ काम करती थी। दोनों में प्यार हुआ, लेकिन विजय पहले से शादीशुदा था। उर्मिला शादी का दबाव डाल रही थी और पैसों को लेकर भी विवाद बढ़ चुका था। योजना बनाकर हत्या रविवार शाम विजय उर्मिला को मोमोस–पकौड़े खिलाने के बहाने बाइक पर ले गया। सुनसान जगह पर बहस बढ़ी, तो उसने चापर से उर्मिला के गले व शरीर पर हमला किया और गिरते ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पहचान छिपाने के लिए पुआल भी डाल दिया। गुनाह छिपाने की कोशिश नाकाम वारदात के बाद विजय सीधे अपने गांव भाग गया और अगली सुबह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। लेकिन सीसीटीवी, सबूत और विरोधाभासी बयानों ने सच सामने ला दिया। पुलिस ने खून से सने कपड़े, चापर और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्या की जांच अब कई एंगल से जारी है।
जमीन विवाद में हुई हत्या—सकरी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी चढ़ाए हवालात
✍️ भागीरथी यादव सकरी (बिलासपुर)। थाना सकरी अंतर्गत चोरभटठीखुर्द गांव में जमीन विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बेहद तत्परता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज होने के महज कुछ घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। घटना का खुलासा प्रार्थी मयंक यादव (20) ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पिता मनबोध यादव (48) का शव भैराबांधा तालाब के पास खून से लथपथ हालत में मिला। सकरी पुलिस ने तत्काल धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपियों ने मिलकर लोहे के धारदार टंगली से हमला कर मनबोध यादव की निर्मम हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी गौतमचंद साहू (33 वर्ष), पिता हरिशचंद्र साहू गुलाबचंद साहू (30 वर्ष), पिता हरिशचंद्र साहू अजय ध्रुव (22 वर्ष), पिता सुखीराम तीनों आरोपी चोरभटठीखुर्द गांव के ही निवासी हैं। इस तरह बनी गिरफ्तारी की कड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सउनि सुरेंद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने घटनास्थल से मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को दबोच लिया। ये रही पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री और पवन बंजारे ने इस पूरे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरक्षक भर्ती चयनित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के तहत हाल ही में जारी चयन सूची में शामिल गरियाबंद जिले के सभी अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे रक्षित केन्द्र गरियाबंद में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। नियुक्ति की अगली प्रक्रिया के लिए इस दिन अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक मूल दस्तावेज एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है, जिसमें — 10वीं की अंकसूची, निवास व जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक/एनसीसी/खेल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), छह पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन आवेदन पावती तथा फिजिकल व लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र शामिल हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने से भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
गरियाबंद: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
✍️ भागीरथी यादव गरियाबंद, 11 दिसंबर 2025। कलेक्टर बी.एस. उईके के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए ग्राम नागाबुड़ा में बड़ी कार्रवाई की। आबकारी टीम ने दबिश देकर आरोपिया दुरपत गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) के कब्जे से 25.50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की। आरोपिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षक चंदलोल गायकवाड़, आरक्षक पिताम्बर चौधरी, नगर सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप, महिला नगर सैनिक हेमबाई साहू, कामिनी सोनी तथा वाहन चालक शैलेन्द्र कश्यप व गोवर्धन सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मानवाधिकार दिवस पर भावुक मिलन : 5 वर्ष से लापता मानसिक रूप से विकलांग युवती ममता परिवार से मिली
✍️ भागीरथी यादव रायपुर, 11 दिसंबर 2025। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवता की एक अनूठी मिसाल सामने आई। नारी निकेतन अम्बिकापुर ने 4–5 वर्षों से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त और शारीरिक रूप से विकलांग युवती ममता उर्फ अंशु पासवान को उसके परिवार से मिलाकर एक बड़ी संवेदनशील पहल की है। अक्टूबर 2025 में बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन के पास भटकती मिली ममता न तो अपना नाम बता पा रही थी, न ही घर का पता। नारी निकेतन में उपचार, पोषण और काउंसलिंग के बाद धीरे-धीरे उसकी स्मृति लौटी और उसे अपने पिता का मोबाइल नंबर याद आया। इसी सुराग से उसकी पहचान नालंदा (बिहार) निवासी के रूप में हुई। सखी वन स्टॉप सेंटर नालंदा के सहयोग से परिवार का पता भी मिल गया। 10 दिसंबर को नारी निकेतन में ममता को औपचारिक रूप से उसके पिता कैलाश पासवान के सुपुर्द किया गया। वर्षों बाद बेटी को देखकर पिता की आंखें भर आईं। उन्होंने संस्था द्वारा दी गई सुरक्षा, देखभाल और उपचार के लिए गहरी कृतज्ञता जताई और कहा—“बेटी का सुरक्षित मिलना हमारे लिए चमत्कार से कम नहीं।” नारी निकेतन के समर्पित प्रयासों ने न सिर्फ एक युवती की पहचान लौटाई, बल्कि एक बिछड़े परिवार को फिर से मिलाकर मानवता और मानवाधिकारों की सच्ची जीत को भी साबित किया।
लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन 20वें दिन तेज, महिलाओं की अगुवाई में उग्र हुआ विरोध — कई संगठनों का मिला समर्थन
बिलासपुर :- लिंगियाडीह में बेदखली नोटिस के खिलाफ चल रहा महाधरना 20वें दिन और तेज हो गया। लगभग 130 परिवारों को हटाने की तैयारी ने क्षेत्र में गहरी चिंता पैदा कर दी है। महिलाओं की अगुवाई में हो रहे इस शांतिपूर्ण आंदोलन को अब कई सामाजिक, राजनीतिक और नागरिक संगठनों ने खुला समर्थन दिया है। आज शिवसेना, नागरिक सुरक्षा मंच, महिला कांग्रेस समेत कई संगठनों के पदाधिकारी धरना स्थल पहुँचे और प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाया। समर्थकों ने प्रशासनिक कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क व नाला निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, फिर भी गरीब बस्तियों को खाली कराने की कोशिश अमानवीय है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब परिवारों को बेघर करने का हर प्रयास सड़क से सदन तक रोका जाएगा। दुर्गा नगर समेत कई इलाकों की महिलाओं की बड़ी उपस्थिति से धरना और सशक्त दिखाई दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक नोटिस वापस नहीं लिए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। लिंगियाडीह का यह संघर्ष अब शहर का बड़ा जन मुद्दा बन चुका है, जिसमें रोज़ाना नई आवाजें शामिल हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को दिए ₹19 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
एमसीबी/ मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में अधोसंरचना विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल ₹19 करोड़ से अधिक की प्राविधिक स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृत राशि में नगर निगम चिरमिरी – ₹9.72 करोड़ नगर पालिका मनेंद्रगढ़ – ₹6.48 करोड़ नगर पंचायत झगराखंड – ₹3 करोड़ शामिल हैं। यह धनराशि सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य बुनियादी संरचनाओं के विकास में खर्च की जाएगी। मंत्री जायसवाल ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताया तथा कहा कि यह बजट स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।
अनिश्चितकालीन धरने के बीच युक्तियुक्तिकरण-पीड़ित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युक्तियुक्तिकरण-पीड़ित शिक्षक बुधवार को लोक शिक्षण संचालनालय पहुँचे और मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संचालक की अनुपस्थिति में ज्ञापन उप-संचालक आशुतोष चावरे को दिया गया। शिक्षकों ने युक्तियुक्तिकरण प्रक्रिया में हुई विसंगतियों, वेतन-निरोध, वरिष्ठता उल्लंघन और सुनवाई के अभाव का मुद्दा उठाते हुए तत्काल समाधान की मांग की। विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिनिधियों के साथ कई संगठन भी खुलकर समर्थन में उतरे और लिखित समर्थन पत्र सौंपे। 6 दिसंबर से शुरू अनिश्चितकालीन धरने में लगातार शिक्षक शामिल हो रहे हैं। संघ ने चेतावनी दी कि यदि वेतन आहरण बहाली, वरिष्ठता पुनर्स्थापना व रिक्तियों का सत्यापन जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलन के अगले चरण में लोक शिक्षण संचालनालय व शिक्षा मंत्रालय का घेराव किया जाएगा।
मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का आक्रामक प्रदर्शन, डीएफओ पर बड़े आरोप — शहर ठप, प्रशासन कटघरे में
मनेंद्रगढ़ में 9 दिसंबर को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन जिला राजनीति में हलचल मचा गया। डीएफओ मनीष कश्यप पर अवैध कटाई–तस्करी, बैगा परिवारों पर अत्याचार और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपों को लेकर हज़ारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प, बैरिकेड्स टूटने और घंटों जाम से शहर थम गया। सबसे बड़ा खुलासा यह रहा कि भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने भी स्वीकार किया कि कुछ माह पहले शिकायत लेकर पहुंचने पर डीएफओ ने उनके साथ अभद्रता की थी और मामला विधायक के दखल से शांत हुआ था। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेतृत्व के संरक्षण के कारण कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आज जनता को सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की तैयारी पर भी सवाल उठे—पूर्व में रूट डाइवर्ट जारी न होने से स्कूल के बच्चे, एंबुलेंस और आमजन घंटों जाम में फंसे रहे। डीएफओ कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंचा। “डीएफओ हटाओ”, “जंगल माफिया पर कार्रवाई करो” जैसे नारे गूंजते रहे। पुलिस-कार्यकर्ता झड़प के बाद अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। नेताओं ने चेतावनी दी—यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो अगला घेराव कलेक्टर कार्यालय का होगा। पूर्व विधायक गुलाब कमरों, जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे सहित कई नेताओं ने आरोप लगाया कि वन विभाग में करोड़ों की अनियमितताएं चल रही हैं और बैगा जनजाति के साथ अन्याय हुआ है। कांग्रेस ने स्पष्ट कहा—“यह शुरुआत है, कार्रवाई न हुई तो निर्णायक आंदोलन होगा।” मनेंद्रगढ़ के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि जनता अब वन विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।
मुंगेली में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा का भव्य स्वागत
डिंडोरी मंडल के युवा कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह मुंगेली :- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा के प्रथम मुंगेली आगमन पर डिंडोरी मंडल के युवा कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार और ऐतिहासिक स्वागत किया। जिले की सीमा में काफिले के प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने गज-मालाओं और पारंपरिक ढंग से उनका अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में रघुवीर साहू, उत्तम लोनिया, राजाराम साहू, देव राज यादव सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे। युवाओं ने जिले की समस्याओं और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। टिकरिहा ने सभी को संगठन की मजबूती और जनसेवा के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति से पूरे मंडल में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।















