रायपुर में ऑपरेशन ‘निश्चय’ की बड़ी सफलता: 80 लाख की हेरोइन जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव    रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 9 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन, एक कार, चार बाइक और 10 मोबाइल बरामद किए गए। जब्त मादक पदार्थ और सामान की कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।   पंजाब से जुड़े तस्करों के नेटवर्क का खुलासा एसएसपी लाल उमेद सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस को साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास होने वाली ड्रग डील की सूचना मिली, जिसके बाद रेड कर तस्करों को रंगे हाथों दबोचा गया। चार गिरोहों का पर्दाफाश कार्रवाई में कमलेश अरोड़ा, बगेल सिंह, आयुष दुबे और गगनदीप सिंह के नेटवर्क का खुलासा हुआ। इन गिरोहों के कब्जे से क्रमशः 303 ग्राम, 51.85 ग्राम, 31.66 ग्राम और 15.18 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।   रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई हाल के वर्षों में नशे के कारोबार पर सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है।  

बालको रेंज में दंतैल हाथी की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत—सुरक्षा के लिए कॉफी प्वाइंट मार्ग बंद

  कोरबा – बालको वन परिक्षेत्र में एक दंतैल (सिंगल) जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हाथी को ग्राम पंचायत बेला के कॉफी प्वाइंट मार्ग और खेतर गांव के पास देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।   सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉफी प्वाइंट मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बिना आवश्यकता क्षेत्र की ओर न जाएं, सतर्क रहें और किसी भी तरह हाथी के करीब जाने या फोटो–वीडियो बनाने जैसा जोखिम भरा कदम न उठाएं।   वन अधिकारियों के अनुसार हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों से दूर रहें और वन अमले के निर्देशों का पालन करें।   वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह निगरानी बनाए हुए है और हाथी के मूवमेंट के आधार पर आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

आईडीटीआर तेंदुआ का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण, चालकों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण पर दिया जोर

✍️ भागीरथी यादव    परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नवा रायपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) तेंदुआ पहुंचकर संस्थान की कार्यप्रणाली का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री यू.बी.एस. चौहान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं, ऑटोमोबाइल लैब, वाहन सिमुलेटर तथा ड्राइविंग ई-ट्रैक के माध्यम से कौशल परीक्षण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। मौके पर मोटरसाइकिल और भारी वाहनों द्वारा ड्राइविंग टेस्ट का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। मंत्री श्री कश्यप ने राज्य के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण के लिए आए वाहन चालकों से बातचीत कर उनके अनुभव जानें। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां उन्हें वाहन संचालन के साथ बुनियादी तकनीकी ज्ञान, ड्राइविंग कौशल में सुधार तथा मोटरयान अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं।   इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रायपुर एवं आसपास के जिलों में अधिक से अधिक वाहन चालकों को नियमित प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन पर जिन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से आईडीटीआर में प्रशिक्षण दिलाया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास और प्रभावी हों। साथ ही स्कूल बस चालकों के नियमित प्रशिक्षण को निरंतर रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।   मंत्री श्री कश्यप ने आगे कहा कि राज्य शासन के विभिन्न विभागों में ड्राइवर भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्राइविंग परीक्षण आईडीटीआर के माध्यम से कराया जाना चाहिए, ताकि संस्थान की अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर कुशल और जिम्मेदार वाहन चालकों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।   यह निरीक्षण राज्य में सुरक्षित यातायात व्यवस्था और पेशेवर ड्राइविंग कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सूरजपुर में सनसनी: नाबालिग पर चाकू से हमला, आरोपी युवक ने खुद पी लिया ज़हर—दोनों अस्पताल में भर्ती

  सूरजपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया और वारदात के तुरंत बाद खुद ज़हर पीकर जान देने की कोशिश की। एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।   हमले में नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से भागते हुए लगातार चाकू लहराता दिखा, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।   पुलिस की मदद से दोनों को अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं आरोपी युवक भी ज़हर सेवन की वजह से गंभीर स्थिति में है।   भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी युवक कब से लड़की का पीछा कर रहा था और घटना के पीछे क्या परिस्थितियाँ बनीं।   घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।  

गौरव पथ निर्माण में लापरवाही पर नपा सख्त, ठेकेदार को नोटिस — भक्त माता कर्मा चौक निर्माण का शुभारंभ

  मुंगेली // नगर पालिका क्षेत्र में गौरव पथ निर्माण की धीमी रफ्तार और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों पर नपा अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण में पाया गया कि ठेकेदार ने समय-सीमा और अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया। अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “गौरव पथ शहर की प्रतिष्ठा है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जरूरत पड़ी तो अनुबंध रद्द किया जाएगा।” निर्माण कार्य की रोजाना निगरानी के लिए नगर पालिका ने एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया है। कार्रवाई के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव, पार्षद सूरज यादव और इंजीनियर नेमीचंद वर्मा मौजूद रहे। इधर, नवागढ़ मोड़ पर प्रस्तावित भक्त माता कर्मा चौक के निर्माण को भी गति मिल गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के शिलान्यास के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शनिवार को कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने ठेकेदार उत्कर्ष साहू को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चौक नगर की पहचान है, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।   इस मौके पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिकजन और इंजीनियरिंग टीम उपस्थित रही। भक्त माता कर्मा चौक बनने से क्षेत्र को नया एवं आकर्षक स्वरूप मिलेगा।

कोरबा कुसमुंडा में रोजगार को लेकर बवाल, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता हिरासत में

    पश्चिम क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों को निजी कंपनियों में प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार सुबह छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बड़ा आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर कुसमुंडा थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ जारी है। संगठन ने आरोप लगाया कि एसईसीएल खदान में कार्यरत नीलकंठ कंपनी सहित अन्य निजी कंपनियों ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन न तो पुलिस सत्यापन किया गया और न ही सूचीबद्ध स्थानीय वाहन चालकों को नियुक्त किया गया। इसके उलट बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी रोष है।   योजना के तहत गेट जाम करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रोक कर हिरासत में ले लिया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर की गई कार्रवाई को संगठन ने ‘अलोकतांत्रिक’ बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि स्थानीयों के रोजगार पर ठोस निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा।   कुसमुंडा थाने के बाहर अब संगठन के अन्य सदस्य भी जुटने लगे हैं, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।    

करगी रोड कोटा में विकास का नया अध्याय : तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों में उत्साह

  बिलासपुर/कोटा :- करगी रोड कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में आज विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन बहुचर्चित परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में विकास की नई उम्मीदें जाग उठी हैं।   सबसे पहले वार्ड 6 में लगभग 17.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन हुआ। इस परिसर के निर्माण से स्थानीय रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वार्ड 7 में 12.08 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से आरसीसी नाली निर्माण की शुरुआत की गई, जिससे क्षेत्र की जल निकासी समस्या का स्थायी समाधान होने की संभावना है।   वहीं वार्ड 3 में सांसद निधि से 5 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया, जो सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।   कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने इन परियोजनाओं को लंबे समय से प्रतीक्षित बताते हुए खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इससे कोटा क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

**डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा

  संविधान की रक्षा का लिया संकल्प**   बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने 6 दिसंबर को अम्बेडकर चौक में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और नागरिक जुटे और अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।   शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का संपूर्ण जीवन सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और समानता की स्थापना को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा, कानून और राजनीति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से राष्ट्र को नई दिशा दी।   ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि अंबेडकर ने सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और बराबरी के अधिकारों के लिए भी आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने आरक्षण को सामाजिक सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम बनाकर देश के वंचित वर्गों को नई पहचान दी।   कार्यक्रम में ज़फ़र अली और हरीश तिवारी ने अंबेडकर के जीवन, संघर्ष, बौद्ध धर्म दीक्षा और उनके संवैधानिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली प्रवृत्तियों के विरुद्ध संविधान सबसे मजबूत प्रहरी है।   सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने अंबेडकर के विचारों, संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया।   कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे।

आदिवासी–गरीब परिवारों से लाखों की ठगी : कांग्रेस का मोर्चा, कलेक्टर–एसपी को ज्ञापन

  एमसीबी। जिले में “राधा स्वामी संगठन” और कंप्यूटर सेंटर के नाम पर सैकड़ों आदिवासी, गरीब और बेरोजगार परिवारों से लाखों रुपये की ठगी के खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।   जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ितों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मनेंद्रगढ़ थाने में FIR दर्ज कर ली है।   पीड़ितों के अनुसार आरोपी एम.डी. आलम कंप्यूटर सेंटर चलाकर भरोसा जीतता रहा और “40% डिस्काउंट” के लालच में वाहन, कंप्यूटर, स्वास्थ्य कार्ड और कन्या विवाह सामग्री दिलाने का झांसा देता था। 60% राशि अग्रिम लेकर रसीदें देता रहा, लेकिन अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गया। कई परिवारों ने कर्ज लेकर पैसा जमा किया था और अब भारी आर्थिक संकट में हैं।   सौरव मिश्रा ने इसे गरीब और आदिवासी समुदाय के साथ बड़ा अन्याय बताया। उन्होंने आरोपी की संपत्ति व बैंक खातों की जांच कर पीड़ितों की रकम वापस दिलाने की मांग की। उनका कहना है—   “करीब 300 परिवार ठगी के शिकार हुए हैं। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारीरहेगा।”  

*गरीबों का आशियाना उजाड़ना अन्याय : अनिल यादव

  लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को यादव समाज का मजबूत समर्थन, 16वें दिन जनसैलाब**   बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ सर्वदलीय धरना आंदोलन अपने 16वें दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। दुर्गानगर और चौक क्षेत्र के 113 परिवारों को उजाड़ने की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे रोजाना की तरह गुरुवार को भी धरना स्थल पर जुटे रहे। हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ एकजुटता दिखा रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे पिछले करीब 50 वर्षों से इस क्षेत्र में निवासरत हैं, फिर भी नगर निगम उन्हें हटाकर गार्डन और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण करने की तैयारी में है। यह परिवार कई वर्षों से संपत्तिकर और अन्य करों का नियमित भुगतान करते रहे हैं। इतना ही नहीं, इन्हें राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा और जोन-7 के अंतर्गत 10 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से प्रीमियम जमा कर रसीदें भी दी गईं, बावजूद इसके बेदखली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन का यह कदम शासन के स्पष्ट नियमों के विपरीत है, जिसमें साफ कहा गया है कि जिस स्थान पर नागरिक निवासरत हैं, वहीं उन्हें पट्टा दिया जाना चाहिए। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने यह भी याद दिलाया कि पिछली बार रामनगर, श्यामनगर और चिंगराजपारा में सड़क–नाली निर्माण के नाम पर सैकड़ों मकान तोड़े गए थे। अब दुर्गानगर के साथ मोपका, चिल्हांटी, चिंगराजपारा, बहतराई, खमतराई, बिरकोना और मंगला में तोड़फोड़ की चर्चाओं ने माहौल में तनाव और भय पैदा कर दिया है। इस बीच आज यादव समाज ने आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष अनिल यादव, आकाश यादव (मोपका), अमित यादव (त्रिफरा) सहित अन्य वक्ताओं ने कहा— > “गरीबों का आशियाना उजाड़ना किसी भी स्थिति में न्यायसंगत नहीं है। यदि प्रशासन विकास चाहता है तो पहले प्रभावित परिवारों का समुचित पुनर्वास सुनिश्चित करे।” यादव समाज के समर्थन में जुटने वालों में अनिल यादव, आकाश यादव, अमित यादव, सुखराम यादव, विक्की यादव, भोलाराम यादव, दीपक यादव, मंगल यादव, दिलीप यादव, विनोद यादव, घुरऊ राम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इसके अतिरिक्त आज धरना स्थल पर शांति साहू, सरिता साहू, लक्ष्मीन साहू, सतरूपा साहू, पूर्णिमा साहू, विद्या साहू, शिवा साहू, सीता साहू सहित अनेक महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। साथ ही साखन लाल, पवनदास मानिकपुरी, चिंटू मानिकपुरी, श्रवण, प्रशांत मिश्रा, चतुर सिंह, रीता देवांगन, लक्ष्मी सिंह, यशोदा पाटिल, पिंकी गुप्ता, सचिन कश्यप, ओम प्रकाश सूर्या, दुर्गा कुर्रे, प्रमिला मानिकपुरी, सोनबाई ठाकुर, शिवकुमारी देवांगन, मधु यादव सहित विविध समुदायों के लोग भी आंदोलन के समर्थन में डटे रहे। धरना स्थल पर बढ़ती भीड़ यह संदेश दे रही है कि यदि प्रशासन जल्द समाधान नहीं निकालता, तो विरोध और तेज़ हो सकता है।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो