जांजगीर-चांपा: मोबाइल गेम खेल रहे दो भाइयों पर नशेड़ी युवक का जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक

  जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। बाजार पारा स्थित मंदिर के पास मोबाइल गेम खेल रहे दो सगे भाई—17 वर्षीय शिव सोनी और 16 वर्षीय शिवम सोनी—पर नशे में धुत युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान जागेश्वर महंत के रूप में हुई है।   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई मंदिर के पास बैठे थे तभी जागेश्वर वहां पहुंचा और बिना किसी विवाद या बातचीत के ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों संभल भी नहीं पाए।   हमले में शिवम को पेट और हाथ में गहरे घाव आए, जबकि शिव के हाथों में गंभीर चोटें लगीं। शिवम की हालत नाजुक होने पर जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है।   घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया। एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सीतामढ़ी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके से दूरी बनी दर्द की वजह?

  ✍️ भागीरथी यादव   परिवार की नाराज़गी से टूट गई थी सरस्वती की हिम्मत   सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता सरस्वती यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक मिली इस खबर से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।   सरस्वती ने करीब एक साल पहले आशीष केवट से प्रेम विवाह किया था। दोनों आशीष के परिवार के साथ रह रहे थे। आशीष पेंटिंग का काम करता है और घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे। पुलिस को दिए बयान में आशीष ने बताया कि उसे सूचना मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   लेकिन इस घटना का सबसे भावनात्मक पहलू सरस्वती का मायके से टूटता रिश्ता था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बात हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था— “शादी हो गई है, अब कोई मतलब नहीं।” आशीष के अनुसार, इस बातचीत ने सरस्वती को अंदर से तोड़ दिया था, और वह लगातार उदास रहने लगी थी।   मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मृतका के परिजनों को सूचना दी। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कुछ और, ताकि इस दर्दनाक घटना की सच्चाई सामने आ सके।  

दुर्ग में नई कलेक्टर गाइडलाइंस का विरोध बेकाबू — पुलिस से भिड़े जमीन कारोबारी, पांच गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव    छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस से जमीन की कीमतों में 5–9 गुना बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। सोमवार को दुर्ग में विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस और जमीन कारोबारियों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। बिना अनुमति सड़क जाम करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज भी किया।   पटेल चौक स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर यातायात घंटों बाधित किया। पुलिस रोकने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने सरकारी काम में रुकावट डालते हुए पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की, जिसमें कई जवान घायल हो गए।   सिटी कोतवाली पुलिस ने मनोज राजपूत सहित सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। मनोज पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस सहित बाद में 121(1), 132, 61(2), 125(क) जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ दी हैं।   अब तक पांच आरोपियों — अनिल वासनिक, विक्की चंद्राकर, दिनेश पांडेय, राकेश यादव और जितेंद्र बत्रा — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी रखे हुए है और साफ कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।  

अंबिकापुर में बड़ा बवाल: कोयला खदान विस्तार को लेकर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर पथराव — 40 जवान घायल, आंसू गैस के गोले दागकर हालात काबू

  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बुधवार को अमेरा कोयला खदान के एक्सटेंशन को लेकर भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए।   स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़कर मोर्चा संभाला। इसके बाद काफी प्रयासों के बाद हालात काबू में आए। हालांकि इलाके में तनाव अब भी बना हुआ है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।   जानकारी के अनुसार, अमेरा क्षेत्र में कोयला खदान के विस्तार का स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि खदान विस्तार से उनकी जमीन, घर और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। बुधवार को अधिकारियों की टीम चर्चा के लिए पहुंची, लेकिन बातचीत विवाद में बदल गई और हालात तेजी से बिगड़ गए।   प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी मांगों पर पुनर्विचार की अपील करते हुए कहा है कि जब तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।   अंबिकापुर के अमेरा क्षेत्र में यह घटना खदान विस्तार से जुड़ी असंतुष्टि और स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश को उजागर करती है, जिसके चलते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

बीजापुर में बड़ी सफलता: गंगालूर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, डीआरजी के दो जवान शहीद – मुठभेड़ अब भी जारी

✍️ भागीरथी यादव   छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। गंगालूर क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अभियान के दौरान अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल है। मुठभेड़ फिलहाल भी जारी है।   बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के बाद डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को गंगालूर के जंगलों में भेजा गया था। सुरक्षा बलों को नजदीक आता देख नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की।   अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इलाके में अब भी सर्च अभियान जारी है और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है।   सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक 268 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इनमें से 239 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें बीजापुर भी शामिल है) में ढेर किए गए, जबकि 27 नक्सली गरियाबंद और 2 नक्सली मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए।   गंगालूर की यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बढ़ती पैठ और नक्सल नेटवर्क पर लगातार पड़ रहे दबाव को दर्शाती है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले घंटों में और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है, क्योंकि अभियान अभी जारी है।

छत्तीसगढ़ के 45 युवाओं ने पूरा किया गाइड प्रशिक्षण, पर्यटन मंत्री ने दी बधाई

✍️ भागीरथी यादव   छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के सहयोग से भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM), ग्वालियर में संचालित एक माह का गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 3 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चले इस प्रशिक्षण में प्रदेश के 45 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें अधिकांश प्रतिभागी बस्तर क्षेत्र से थे।   प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पर्यटक मार्गदर्शन, संप्रेषण कौशल, सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन प्रबंधन तथा विभिन्न स्थलों पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान किए गए। उद्देश्य था कि युवा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन संभावनाओं को पेशेवर ढंग से देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकें।   समापन समारोह में IITTM के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा, प्रोफेसर्स और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ की छवि को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।   सरकार की इस पहल से न केवल युवाओं में पर्यटन उद्योग को लेकर जागरूकता और दक्षता बढ़ी है, बल्कि यह कार्यक्रम प्रदेश के आर्थिक उत्थान और पर्यटन विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रशिक्षित गाइडों की सहायता से राज्य के सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का प्रभावी प्रचार-प्रसार संभव हो सकेगा, जिससे छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

बैगा जनजाति के मकान ढहाए जाने पर कांग्रेस का हमला तेज दीपक बैज बोले— “अमानवीय कार्रवाई, राष्ट्रपति को भेजेंगे रिपोर्ट”

✍️ भागीरथी यादव    एमसीबी। बैगा जनजाति के परिवारों के मकान तोड़े जाने की घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर प्रशासनिक कार्रवाई को क्रूर, अमानवीय और असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि बैगा समुदाय राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा शासन का दायित्व है। बैज ने घोषणा की कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी जाएगी।   बैज ने चेतावनी दी कि यदि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत, पुनर्वास और न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस अधिकारी गृहों के बाहर धरना देगी। उन्होंने कहा—“बिना वैकल्पिक व्यवस्था घर तोड़ना संवेदनहीनता का चरम है।”   पीड़ित परिवारों ने बताया कि वर्षों से वहीं रहने के बावजूद बिना नोटिस उनके मकान ढहा दिए गए, जिससे बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।   कांग्रेस ने मांग की है कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता, आवास और उचित मुआवज़ा दिया जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरों, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  

छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत—1 दिसंबर से लागू हुआ ‘मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान’

✍️ भागीरथी यादव   अब 200 यूनिट तक 50% छूट, 42 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वित   राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अत्यंत राहत देते हुए मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान (M-URJA) की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से कर दी है। अभियान के तहत अब घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के बजाय 200 यूनिट प्रति माह तक बिजली बिल पर 50% छूट मिलेगी। यह राहत 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं पर भी लागू होगी।   400 यूनिट तक उपभोग करने वालों के लिए भी राहत   राज्य सरकार ने 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट पर 50% छूट देने का निर्णय लिया है। इस अवधि को विशेष रूप से इसलिए तय किया गया है ताकि उपभोक्ता चाहें तो अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित करा सकें और भविष्य में पूरा बिजली बिल शून्य करने की दिशा में कदम बढ़ा सकें।   इस तरह M-URJA अभियान से प्रदेश के 42 लाख उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी, जबकि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगा।   सौर ऊर्जा को बढ़ावा—अतिरिक्त राज्य सब्सिडी   पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को प्रभावी बनाने राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है— 1 kW सोलर प्लांट पर ₹15,000 की अतिरिक्त सब्सिडी 2 kW या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी यह व्यवस्था राज्य में सौर ऊर्जा अपनाने को तेज गति देगी और उपभोक्ताओं को आधी बिजली से पूर्णतः मुफ्त बिजली की ओर ले जाएगी। अन्य प्रमुख कैबिनेट निर्णय भंडार क्रय नियमों में संशोधन   मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम 2002 में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी है। इससे— स्थानीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जेम पोर्टल पर क्रय प्रक्रिया और पारदर्शी बनेगी खरीद प्रक्रिया सरल होगी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और संसाधनों की बचत होगी दो महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी   मंत्रिपरिषद ने दो अहम विधेयकों के प्रारूपों को स्वीकृति प्रदान की—   1. छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) (संशोधन) विधेयक, 2025 2. छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक, 2025 यह संशोधन राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, रोजगार वृद्धि और सेवा शर्तों के सरलीकरण को मजबूत करेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के इन निर्णयों से राज्य में ऊर्जा सुरक्षा, उद्योग वृद्धि, उच्च शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।  

नया रायपुर बनेगा उच्च शिक्षा का ग्लोबल हब, एनएमआईएमएस ने पेश किया कैंपस स्थापना का प्रस्ताव

✍️ भागीरथी यादव   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) के प्रतिनिधि श्री जगदीश वी. पारिख ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री पारिख ने मुख्यमंत्री को नया रायपुर की एडुसिटी में एनएमआईएमएस का कैंपस स्थापित करने के प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्थान मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग सहित कई प्रीमियम पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। इसके साथ ही उन्होंने आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी से हुई मुलाकात और विभागीय सहयोग के आश्वासन की जानकारी भी साझा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नया रायपुर को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का केंद्र बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि एडुसिटी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ संस्थानों में पढ़ाई का अवसर मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “एनएमआईएमएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के आने से युवाओं को मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग में उच्च स्तरीय शिक्षा मिलेगी। एडुसिटी में राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की मौजूदगी से स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के नए मार्ग खुलेंगे।” राज्य सरकार नया रायपुर को एजुकेशनल हब बनाने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है। प्रस्तावित एडुसिटी में मल्टी-डिसिप्लीनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इन्क्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान एवं नवाचार केंद्र और अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ शामिल होंगी। इससे युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा, शोध और स्टार्टअप की सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। नया रायपुर में पहले से ही आईआईआईटी, आईआईएम और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान संचालित हैं, जिससे यह क्षेत्र देश के उभरते शिक्षा नगर के रूप में पहचान बना रहा है। एडुसिटी विकसित होने के बाद यहां अत्याधुनिक और सुदृढ़ शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।  

बिलासपुर/सरकंडा: चोरी की दो बड़ी वारदातें सुलझीं, सरकंडा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप

✍️ भागीरथी यादव    सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज चोरियों को पुलिस ने अपनी त्वरित और सटीक कार्रवाई से सुलझाकर एक बार फिर अपनी मजबूत पुलिसिंग का परिचय दिया है। इस सफलता ने न केवल पीड़ितों को राहत दी है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं।   कैसे दिया गया वारदातों को अंजाम?   पहला मामला   प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात उनके कमरे की खुली खिड़की से चोर नकद रकम, मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र (कीमत लगभग ₹51,675) ले उड़ा गया। दूसरा मामला   लालाराम केंवट जब ई-रिक्शा चलाने गए थे, उसी दौरान उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के गहने और नगदी सहित करीब ₹60,000 का सामान चोरी कर लिया।   पुलिस की त्वरित कार्रवाई — नतीजा चौंकाने वाला दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, मुखबिरों को सक्रिय किया और साइबर सेल की मदद ली। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मुख्य आरोपी शिवराज यादव (23 वर्ष) तथा उसके नाबालिग साथी को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 100% माल बरामद — अपराधियों को साफ संदेश आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया शत-प्रतिशत मशरूका बरामद कर लिया। बरामद माल की कुल कीमत ₹1,11,675 है, जिसमें शामिल हैं— सोने-चांदी के आभूषण मोबाइल नगदी   दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।   पुलिस का कड़ा संदेश— अब बचना मुश्किल सरकंडा पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि— “कानून के हाथ लंबे हैं… और अपराधियों तक पहुंचने में अब पहले से कहीं ज्यादा तेज।”  

अन्य खबरे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी