छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अधिकारियों के विभाग बदले
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ सरकार ने देर शाम बड़े प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी करते हुए 13 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, मार्कफेड और चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। आदेश के अनुसार शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. प्रियंका शुक्ला को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का दायित्व मिला है, जबकि किरण कौशल को सचिव, मंत्रालय नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक मार्कफेड के साथ मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
महिला आयोग की जनसुनवाई में न्याय की बड़ी पहल — 22 मामलों का हुआ निस्तारण, रेरा विवाद में पीड़िता को मिले 50 लाख रुपये
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में जिला पंचायत भवन बिलासपुर में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं से जुड़े विभिन्न 22 संवेदनशील मामलों का समाधान किया गया। यह प्रदेश स्तरीय 355वीं तथा जिले की 22वीं सुनवाई रही। महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल उत्पीड़न, भरण-पोषण और प्रशासनिक शिकायतों पर आयोग ने गंभीरता से सुनवाई कर त्वरित निर्देश जारी किए। सुनवाई के दौरान कई मामलों में समझौते की स्थिति बनी, तो कुछ में आगे की जांच, पुलिस कार्रवाई, सुलह की अंतिम अवसर प्रक्रिया और न्यायालयीन उपायों का मार्ग सुझाया गया। — कार्यस्थल उत्पीड़न मामला — माफी के आधार पर समाप्त एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर आयोग ने दोनों पक्षों को सुना। अनावेदक ने आयोग के समक्ष माफी मांगी, जिसके बाद आवेदिका ने अपनी अपील वापस लेने की सहमति दी। मामला सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित हो गया। — महिला खिलाड़ियों को अभ्यास स्लॉट देने का आश्वासन जिला खेल परिसर में महिला खिलाड़ियों के लिए निर्धारित अभ्यास समय की मांग को लेकर दायर प्रकरण में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्लॉट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इस आधार पर मामला बंद किया गया। — उच्चाधिकारी की टिप्पणी विवाद — खेद व्यक्त, प्रकरण समाप्त एक महिला कर्मचारी ने शासकीय दौरे की कथित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अनावेदक ने स्पष्ट किया कि टिप्पणी सामूहिक थी, किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं। आयोग के समक्ष खेद जताने पर आवेदिका ने आगे कार्रवाई की आवश्यकता नहीं बताई। — भरण-पोषण व वैवाहिक विवाद — 15 दिन का अंतिम अवसर एक वर्ष से लंबित मामले में आयोग ने अनावेदकों को 15 दिन के भीतर सखी सेंटर में उपस्थित होकर सुलह का अंतिम मौका दिया। अनुपस्थित होने पर आवेदिका को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने की छूट प्रदान की गई। — विद्यालय प्रबंधन से जुड़े विवाद — स्थायी प्राचार्य को सौंपा समाधान लगभग 12 वर्षों से चल रहे विवाद के संदर्भ में आयोग ने अब विद्यालय में नियुक्त स्थायी प्राचार्य को सभी शिकायतों का स्थायी समाधान निकालने का निर्देश दिया। पुराने प्रकरणों को अप्रासंगिक मानते हुए निस्तारित किया गया। — महाराष्ट्र निवासी अनावेदक की जांच — विशेष कार्रवाई आदेशित भंडारा निवासी अनावेदक की अनुपस्थिति पर आयोग ने स्थानीय सखी प्रशासिका को निर्देशित किया कि महाराष्ट्र के सखी सेंटर के माध्यम से जांच कर दो माह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। — विवाह में दिए गए सामान की वापसी — महिला थाना को एक माह की समयसीमा एक अन्य प्रकरण में अनावेदकों को विवाह में दिए गए सामान के साथ महिला थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। थाना प्रभारी को एक माह के भीतर रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। — धोखाधड़ी मामले में न्यायालयीन उपाय का सुझाव अनावेदक के जेल में होने की जानकारी पर आयोग ने आवेदिका को सलाह दी कि वह आपराधिक परिवाद और राशि वसूली के लिए दीवानी दावा न्यायालय में प्रस्तुत करे। — सबसे बड़ी राहत — रेरा विवाद में 50 लाख रुपये वापसी जनसुनवाई का सबसे महत्वपूर्ण और राहतकारी मामला रेरा विवाद का रहा। आवेदिका ने बताया कि आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद अनावेदक ने पूरे 50 लाख रुपये वापस कर दिए। आवेदिका के संतुष्ट होने पर आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया। — जनसुनवाई के माध्यम से महिला आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की आवाज न केवल सुनी जाएगी, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
गरीब आदिवासी का मकान तोड़े जाने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन थमा — पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, भाजपा पर दमन का आरोप तेज
✍️ भागीरथी यादव चिरमिरी। गरीब आदिवासी परिवार का मकान तोड़कर भाजपा द्वारा कार्यालय निर्माण किए जाने के विरोध में उभर रहा युवा कांग्रेस का आंदोलन शुक्रवार को पुलिस हस्तक्षेप के चलते शुरू होने से पहले ही थम गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिरमिरी पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर ही रोक दिया और सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया। जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोदरीपारा में एकत्र होकर काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर विरोध मार्च निकालने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी कार्यकर्ताओं को पार्षद कार्यालय में बंद कर दिया। इससे विरोध कार्यक्रम को आगे बढ़ने का कोई अवसर नहीं मिल सका। हाउस अरेस्ट के दौरान युवा कांग्रेस पार्षद राहुल भाई पटेल, पूर्व पार्षद शिवांश जैन समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों और आदिवासी परिवारों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार के मकान तोड़े जाने की घटना अन्याय का घोर उदाहरण है और इसके खिलाफ संघर्ष हर स्तर पर जारी रहेगा। युवा कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रशासन और सरकार ने गरीबों के पक्ष में कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को आगे और उग्र रूप दिया जाएगा।
चिरमिरी में तंबाकू विक्रय पर बड़ी कार्रवाई: स्कूलों के आसपास बेधड़क बिक रहा था तंबाकू, 12 दुकानों पर चालान, कड़ी चेतावनी जारी
चिरमिरी। जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त मोड में आ गया है। एमसीबी/जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने चिरमिरी क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल बरतुंगा, शासकीय विद्यालय हल्दीबाड़ी, लाहिड़ी कॉलेज और शिशु निकेतन स्कूल डोमनहिल के 100 मीटर दायरे में स्थित किराना दुकानों, पान ठेलों और चाय दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण में कई दुकानें स्कूलों के पास प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचती पाई गईं, जिन पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई और दोबारा ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की अंतिम चेतावनी दी गई। इसी तरह जिला अस्पताल चिरमिरी के सामने और बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 19 पान ठेला, गुमटी, किराना दुकान और रेस्टोरेंट की जांच की गई। कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन पर 12 दुकानों पर कुल ₹2800 का जुर्माना लगाया गया। टीम ने सभी दुकानों को “धूम्रपान निषेध क्षेत्र” एवं “18 वर्ष से कम उम्र को तंबाकू बेचना दंडनीय अपराध है” संबंधी अनिवार्य बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शासकीय विद्यालय हल्दीबाड़ी में धूम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान से संबंधित साइनबोर्ड नहीं मिला, जिस पर प्रवर्तन दल ने विद्यालय प्रबंधन को तुरंत बोर्ड लगाने के आदेश दिए। इस कार्रवाई में कोटपा नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति चौहान, डॉ. विक्की टोप्पो, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा, आलोक मिंज तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि तंबाकू विक्रय पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जाएगी।
बलौदाबाजार से बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग ने 35 बल्क लीटर महुआ शराब व 600 किलो लाहन जब्त, आरोपी पर केस दर्ज
✍️ भागीरथी यादव बलौदाबाजार, 28 नवम्बर 2025। आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में पलारी वृत्त क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने कुल 35 बल्क लीटर महुआ शराब और 600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया, जिसका कुल बाजार मूल्य 43,000 रुपए आंका गया है। ग्राम खैरी से आरोपी गिरफ्तार, हाथभट्ठी शराब बरामद प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पलारी अंतर्गत ग्राम खैरी में दबिश देकर आरोपी लख्खीराम पिता कुनुराम, निवासी कानाकोट, के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है। नाले से लावारिस हालत में मिला 600 किलो लाहन और 25 लीटर शराब मुखबिर सूचना पर दूसरी कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी के दौरान नाले में लावारिस अवस्था में रखी गई 30-30 किलो क्षमता वाली 20 बोरियों में भरी कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन 5-5 लीटर क्षमता वाली 5 जरीकेनों में भरी 25 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद की। मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट कर दिया गया। कानूनी कार्रवाई तेज आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं नाले में मिली शराब व लाहन के मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है। टीम की प्रमुख भूमिका इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी. माधव राव, नगर सैनिक दुर्गेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मजबूत संदेश देती है।
छत्तीसगढ़ : वन भैंसा संरक्षण पर उच्चस्तरीय बैठक, स्थानांतरण व संख्या वृद्धि के लिए तेज होंगे कदम
✍️ भागीरथी यादव काला हिरण संरक्षण मॉडल को मिलेगी राज्यभर में विस्तार नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव वार्डन श्री अरुण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आरण्य भवन में गुरुवार को वन्यजीव संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन भैंसा (वाइल्ड बफैलो) के संरक्षण, संख्या वृद्धि, जियो-मैपिंग, स्थानांतरण और वैज्ञानिक प्रबंधन पर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। राज्य के राजकीय पशु वन भैंसा के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सभी विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई — वन भैंसा संरक्षण : वैज्ञानिक प्रयासों को नई गति देने का निर्णय बैठक की शुरुआत में वन भैंसा की मौजूदा स्थिति, अब तक हुए संरक्षण कार्यों और आगे की चुनौतियों पर चर्चा की गई। डॉ. आर.पी. मिश्रा ने विस्तृत प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि वन भैंसा प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा वन्यजीव है और इसकी शुद्ध नस्ल को बचाने के लिए आधुनिक व वैज्ञानिक प्रयास अनिवार्य हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि— “राजकीय पशु वन भैंसा की सुरक्षा और संख्या वृद्धि राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए सभी सम्बंधित इकाइयों का समन्वित प्रयास आवश्यक है।” — उदंती-सीतानदी और बारनवापारा : संरक्षण के प्रमुख केंद्र बैठक में बताया गया कि उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व और बारनवापारा अभयारण्य वन भैंसा संरक्षण के लिए अनुकूल साबित हुए हैं। वर्तमान में बारनवापारा में 1 नर और 5 मादा वन भैंसे मौजूद हैं। वन भैंसों की वास्तविक संख्या और शुद्ध नस्ल की पहचान के लिए जियो-मैपिंग तकनीक लागू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वन्यजीवों के खानपान, रहवास सुधार, स्वास्थ्य देखभाल और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। — स्थानांतरण प्रक्रिया तेज—दिल्ली भेजा जाएगा विशेष दल बैठक में यह निर्णय हुआ कि वन भैंसों के स्थानांतरण के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ और NTCA से आवश्यक अनुमतियाँ शीघ्र प्राप्त की जाएँगी। इस संबंध में एक विशेष दल (डेलिगेशन) जल्द ही दिल्ली जाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। वन भैंसों की चिकित्सा सुरक्षा के लिए दो पूर्णकालिक पशु चिकित्सकों की तैनाती का भी निर्णय लिया गया। वहीं सेंट्रल जू अथॉरिटी (CZA) से अनुमति लेकर सैटेलाइट-आधारित निगरानी प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। — काला हिरण संरक्षण : 190 की संख्या पहुँची, अब अन्य अभयारण्यों में विस्तार बैठक में काला हिरण (Blackbuck) संरक्षण पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि वर्ष 2018 में 50 वर्षों बाद बारनवापारा में काला हिरण पुनर्स्थापन शुरू किया गया था। सुधारित रेत व जल निकासी प्रणाली, पोषण निगरानी, और समर्पित टीम तैनात करने जैसे प्रयासों के परिणामस्वरूप आज बारनवापारा में लगभग 190 काले हिरण मौजूद हैं। इस मॉडल की सफलता को देखते हुए, अब राज्य के अन्य अभयारण्यों में भी काला हिरण पुनर्स्थापन कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। — वरिष्ठ विशेषज्ञों की मौजूदगी में बनी व्यापक रणनीति बैठक में वन्यजीव संरक्षण से जुड़े देश-प्रदेश के प्रमुख विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें— अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री व्ही. माधेश्वरन, क्षेत्रीय निदेशक उदंती-सीतानदी सुश्री सतीविशा समाजदार, DFO बलौदाबाजार श्री धम्मशील गनवीर, उप संचालक इंद्रावती श्री संदीप बलगा, वैज्ञानिक डॉ. सम्राट मंडल, डॉ. विवश पांडेव, वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. राहुल कौल, डॉ. संदीप तिवारी, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल रहे।
मंत्री टंकराम वर्मा की शक्ति: विधायक के मार्गदर्शन से वार्ड 13 में विकास ज़मीन पर उतरा
ज़रूर, यह रहा आपकी दी गई जानकारी पर आधारित सीधा और स्पष्ट समाचार कवरेज। 📰 25 साल का विवाद खत्म: विकास सुखवानी ने संभाला मोर्चा, तिल्दा नेवरा के वार्ड 13 में नाली निर्माण शुरू “विकास में रोड़े अटकाए तो सीधी FIR” — पूर्व उपाध्यक्ष का कड़ा अल्टीमेटम तिल्दा नेवरा। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 13 में पिछले 25 वर्षों से लंबित और विवादित पड़े नाली निर्माण कार्य का आखिरकार शिलान्यास हो गया है। इस महत्वपूर्ण पहल का श्रेय नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी को जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मौके पर पहुंचकर न सिर्फ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया, बल्कि इसका विरोध करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी। मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुखवानी ने दो टूक शब्दों में कहा, “जो भी विकास कार्य में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ बिना देर किए सीधी एफआईआर कराई जाएगी। अब कोई भी वार्ड 13 के विकास को रोक नहीं सकता। 25 साल से जो नाली नहीं बनी, वह अब हर हाल में बनकर रहेगी।” उन्होंने बताया कि इस 9 लाख रुपये की लागत वाले नाली निर्माण का काम, मामला संज्ञान में आते ही, बिना वक्त गंवाए तुरंत स्वीकृत करवाकर शुरू कर दिया गया है। विधायक टंकराम वर्मा का मज़बूत समर्थन विकास सुखवानी ने स्पष्ट किया कि वार्ड 13 में चल रहे सभी विकास कार्य क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के सहयोग और मार्गदर्शन से ही संभव हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “विधायक टंकराम वर्मा जी का आशीर्वाद और सहयोग मुझे हर कदम पर मिलता है। उन्हीं के मार्गदर्शन में आज वार्ड 13 में विकास सिर्फ काग़ज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखाई दे रहा है।” अवैध कब्ज़ों पर आर-पार की तैयारी: “अब जेसीबी बोलेगी” सब-स्टेशन निर्माण में रुकावट और नाले पर अवैध कब्ज़ों के सवाल पर सुखवानी अधिक आक्रामक दिखे। उन्होंने साफ कहा कि काम बंद नहीं हुआ है, बल्कि कुछ शरारती तत्व अवैध कब्जा कर विकास रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, “सभी को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब खुद से नहीं हटे, तो प्रशासन जबरन हटाएगा।” सुखवानी ने साफ किया कि अब सिर्फ कागज़ी कार्रवाई नहीं होगी, “जेसीबी तैयार है, एसडीएम हैं, तहसीलदार हैं, नगर पालिका प्रशासन तैयार है। अब अवैध कब्ज़ों पर सीधी कार्रवाई होगी। बहुत जल्द इसका नतीजा सबके सामने होगा।” पूर्व उपाध्यक्ष के इस कदम से 25 वर्षों तक उपेक्षित रहे वार्ड 13 में विकास की उम्मीदें जगी हैं। सुखवानी ने घोषणा की है कि वार्ड 13 को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, और यह इलाका अब संघर्ष नहीं, समाधान का प्रतीक बनेगा।
जनजातीय नायकों की अमर गाथाओं से गूंजा शासकीय महाविद्यालय करतला
मुख्य वक्ता रघुराज सिंह उइके ने दिया संदेश—“विरासत अपनाएँ, समाज-राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ें” पाली/कोरबा। ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट शासकीय महाविद्यालय करतला में जनजातीय गौरव दिवस इस वर्ष अत्यंत उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे महाविद्यालय परिसर में पारंपरिक रंग, संस्कृति और जनजातीय धरोहर की सुगंध समाई रही। कार्यक्रम में जनजातीय समाज के बलिदानों, वीर गाथाओं और समृद्ध संस्कृति पर सारगर्भित चर्चा हुई। जनजातीय जीवन मूल्य आज भी मार्गदर्शक – मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जुड़ावन सिंह ठाकुर (प्रांत अध्यक्ष, विद्या भारती) ने कहा कि जनजातीय समाज ने सदियों से प्रकृति संरक्षण, समानता और सामाजिक समरसता को अपने जीवन का आधार बनाया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में इन मूल्यों को अपनाना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों से उन्होंने इन परंपराओं को जीवन में उतारने की अपील की। “जनजातीय नायक इतिहास नहीं, जीवित प्रेरणा हैं”—रघुराज सिंह उइके कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रघुराज सिंह उइके (अध्यक्ष, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा) ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जनजातीय नायक केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि संघर्ष, साहस और आत्मसम्मान के जीवित प्रतीक हैं। उन्होंने कहा— “जनजातीय नायकों ने अपनी अस्मिता की रक्षा करते हुए राष्ट्र के स्वाभिमान को ऊँचा रखा। आज युवा पीढ़ी को उनकी शिक्षाओं को अपनाकर देश निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने प्रकृति आधारित जनजातीय जीवनशैली को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। जनजातीय कला और परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक आत्मा — विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि पुष्पराज सिंह (जिला संयोजक, जनजाति सुरक्षा मंच) और लोक कला आयाम प्रमुख बीरबल सिंह ने जनजातीय कला, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यदि इन कलाओं को आगे बढ़ाएगी, तो दुनिया भारत की समृद्ध जनजातीय पहचान को और बेहतर समझ सकेगी। कार्यक्रम में दिखा परंपरा और प्रतिभा का संगम कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना मिश्रा ने किया तथा मनीषा मिंज टोप्पो ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने— पारंपरिक नृत्य, वाद-विवाद, जनजातीय गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के माध्यम से जनजातीय गौरव को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। प्राचार्य ने व्यक्त किया आभार महाविद्यालय के प्राचार्य मृगेश कुमार यादव ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक चेतना जगाते हैं बल्कि विद्यार्थियों में समाज के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिससे जनजातीय गौरव दिवस एक यादगार उत्सव के रूप में सफल रहा।
रायपुर कमिश्नर ने सिमगा में लिया एसआईआर कार्य का आकस्मिक निरीक्षण — डाटा डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश
✍️ भागीरथी यादव सिमगा। रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे मंगलवार देर शाम अचानक सिमगा पहुंचे और एसआईआर (SIR) कार्य की प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिमगा में बनाए गए डाटा एंट्री एवं डिजिटाइजेशन सेंटर का विस्तृत अवलोकन किया। यहाँ गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन और अपलोडिंग की गति को देखते हुए कमिश्नर ने संबंधित बीएलओ और ऑपरेटरों को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। रियल टाइम परफॉर्मेंस की खुद ली परीक्षा निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कावरे ने ऑपरेटरों के कार्य की वास्तविक गति और सटीकता का आकलन करने के लिए टाइमर लगाकर अपने समक्ष ही गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन करवाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक गणना पत्रक में पूरी और सही जानकारी दर्ज की जाए, अपलोडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या देरी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटाइजेशन के साथ-साथ गणना पत्रकों का संकलन भी समानांतर रूप से किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके। अधिकारियों की उपस्थिति में हुई विस्तृत समीक्षा निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतुल शेट्टे, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य में पारदर्शिता और गति दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कमिश्नर कावरे के इस औचक निरीक्षण ने क्षेत्र में चल रहे एसआईआर कार्य को नई गति और दिशा प्रदान की है।
महाराष्ट्र बॉर्डर से आए मरीज की जान बचाकर बिलासपुर के डॉक्टरों ने किया कमाल—हार्ट के अंदर धँसी गोली निकाल रचा इतिहास
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट ने एक अत्यंत जोखिमपूर्ण और दुर्लभ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर चिकित्सा जगत में नई उपलब्धि दर्ज की है। हार्ट सर्जरी विभाग के डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी टीम ने 40 वर्षीय मरीज के हृदय के अंदर धँसी गोली निकालकर उसकी जान बचाई। यह केस इतना जटिल था कि ऑपरेशन टेबल पर मौत की आशंका (D.O.T.) लगभग निश्चित मानी जा रही थी। पीठ से छाती, फेफड़े चीरते हुए गोली पहुँची दिल तक महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र का रहने वाला घायल युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल के ट्रॉमा यूनिट में लाया गया। भर्ती के समय उसका ब्लड प्रेशर मात्र 70/40 mmHg था। सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि गोली पीठ से प्रवेश कर पसलियों और फेफड़ों को चीरते हुए सीधे हार्ट के राइट वेंट्रिकल (Right Ventricle) में धँस गई थी। गोली से हृदय में बने छेद के कारण खून हार्ट के चारों ओर जमा होकर अत्यधिक दबाव पैदा कर रहा था, जिसे कार्डियक टैम्पोनेड कहते हैं। इस स्थिति में कुछ ही मिनटों की देरी मरीज की जान ले सकती थी। तुरंत ओपन हार्ट सर्जरी का फैसला—परिजनों से हाई रिस्क कन्सेंट स्थिति का आकलन करते हुए डॉक्टरों ने तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी का निर्णय लिया। हाई रिस्क और “डेथ ऑन टेबल” कन्सेंट लेकर मरीज को कार्डियक ओटी में शिफ्ट किया गया, क्योंकि सीटी स्कैन से स्पष्ट था कि गोली हृदय के चैम्बर के भीतर फंसी हुई है। हार्ट-लंग मशीन के सहारे रुकी दिल की धड़कन—राइट एट्रियम चीरा टीम ने हार्ट-लंग मशीन की मदद से दिल की धड़कन को अस्थायी रूप से रोका। इसके बाद राइट एट्रियम को चीरा, ट्राइकस्पिड वाल्व को पार किया, और राइट वेंट्रिकल के भीतर धँसी 8mm x 4mm की गोली को खोजकर बाहर निकाला। गोली का पता लगाना हुआ सबसे बड़ी चुनौती टीईई (Transesophageal Echocardiography) से भी गोली की सही स्थिति नहीं मिल पाई। ऐसे में मूवेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन इस सर्जरी में वरदान साबित हुई। कई बार एक्स-रे लेने के बाद ही हृदय की मांसपेशियों में धँसी गोली को सटीक स्थान पर पहचाना जा सका। डॉ. कृष्णकांत साहू के अनुसार यह वायरलेस डिजिटल एक्स-रे सिस्टम ऑपरेशन में निर्णायक साबित हुआ, क्योंकि यह कैमरे की तरह तुरंत स्क्रीन पर तस्वीर उपलब्ध करा देता है। चार घंटे चली जटिल सर्जरी—7 यूनिट ब्लड की जरूरत इस बहुचर्चित ऑपरेशन में लगभग 4 घंटे लगे और 7 यूनिट रक्त का इस्तेमाल किया गया। फेफड़े के छेद, पल्मोनरी आर्टरी और हार्ट की मरम्मत सटीकता से की गई। मरीज की स्थिति स्थिर—जल्द होगा डिस्चार्ज सर्जरी सफल होने के बाद मरीज की हालत लगातार सुधर रही है और चिकित्सकों के अनुसार उसे एक-दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट की इस सफलता ने छत्तीसगढ़ के चिकित्सा क्षेत्र को राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर गौरवान्वित किया है।















