सुकमा पुनर्वास केंद्र में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आकस्मिक निरीक्षण
✍️ भागीरथी यादव युवाओं संग जमीन पर बैठकर की आत्मीय चर्चा, दस्तावेज़ निर्माण से लेकर रोज़गार तक दिए त्वरित निर्देश सुकमा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सायं सुकमा स्थित पुनर्वास केंद्र का अचानक निरीक्षण कर हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं से सीधा संवाद किया। खास बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री शर्मा ने औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुए स्वयं युवाओं के बीच ज़मीन पर बैठकर चौपाल लगाई और उनकी समस्याओं तथा आवश्यकताओं को आत्मीयता से सुना। उनकी सरलता और सहज व्यवहार ने पुनर्वासित युवाओं को अत्यंत प्रसन्न किया और सभी ने बिना झिझक अपनी बातें उनके समक्ष रखीं। प्रशिक्षण व सुविधाओं की ली विस्तृत जानकारी श्री शर्मा ने युवाओं से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम—राजमिस्त्री, कृषि उद्यमिता और सिलाई—की प्रगति के बारे में पूछताछ की। साथ ही केंद्र में उपलब्ध भोजन, रहन-सहन, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पुनर्वासित युवाओं से सीधी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी युवा को किसी प्रकार की कमी न हो तथा हर सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण मिले। परिजनों से मुलाकात और विवाह की इच्छा पर भी विशेष व्यवस्था उपमुख्यमंत्री ने पुनर्वासित युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों से कभी भी मुलाकात कर सकते हैं। यदि परिवारजन जेल में निरुद्ध हैं तो युवाओं की इच्छा पर मुलाकात की विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी युवक-युवती में विवाह की इच्छा है तो सरकार सामूहिक विवाह की व्यवस्था भी कराएगी। दस्तावेज़ों की समस्या का तत्काल समाधान युवाओं द्वारा आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे मूलभूत दस्तावेज़ पूरे न होने की जानकारी देने पर श्री शर्मा ने तुरंत जिला प्रशासन को दस्तावेज़ निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री स्वयं अधिकारियों के साथ बैठकर दस्तावेज़ निर्माण की कार्रवाई का निरीक्षण करते रहे और जहाँ भी तकनीकी अथवा प्रशासनिक बाधाएँ आईं, उनका तत्काल निराकरण कराया। रायपुर विधानसभा भ्रमण और स्वास्थ्य शिविर के निर्देश श्री शर्मा ने पुनर्वासित युवाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली को समझाने के उद्देश्य से आगामी विधानसभा सत्र के दौरान रायपुर भ्रमण कराने की घोषणा की। इसके साथ ही पुनर्वास केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। दीर्घकालिक रोजगार की दिशा में ठोस कदम पुनर्वास नीति के तहत युवाओं को दीर्घकालिक रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास तेज किए जा रहे हैं। पुनर्वास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को कौशल विकास के साथ स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण चव्हाण, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से अमरिया पारा में सनसनी, परिजनों ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
✍️ भागीरथी यादव पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच तेज की मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अमरिया पारा में शनिवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नौ महीने पूर्व प्रेम विवाह करने वाली मधु सूर्यवंशी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ना के आरोप लगाकर मामला और गंभीर बना दिया है। मधु सूर्यवंशी, निवासी खोखरा (जिला जांजगीर-चांपा), की शादी अरुण कोसले से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रह रही थी और मायके नहीं गई थी। शनिवार दोपहर करीब 11 बजे घर के भीतर लोहे के एंगल से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाने की जानकारी मिली। घटना के समय पति घर से बाहर था, जबकि सास-ससुर घर में मौजूद थे। सूचना मिलने पर अरुण तत्काल घर पहुंचा और पुलिस को खबर दी। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा, फोटो व अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस बीच घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन कोरबा पहुंचे और उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाए। परिजनों के आरोपों के बाद मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के विस्तृत बयान के आधार पर आगे की दिशा तय करेगी। फिलहाल अमरिया पारा में घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
दुर्ग: दो स्पा सेंटरों पर देर रात छापेमारी अवैध गतिविधियों का खुलासा, तीन लोग गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव रायपुर दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को संदिग्ध हालात में कई लोग मिले तथा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने स्पा संचालिका अहिल्या सागरवंशी, उसके पति दिग्विजय सागरवंशी और अंकुश ईखार को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि सीएसपी भारती मरकाम के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना है। जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार होंगी।
सिपाही–सेतगंगा मार्ग पर प्रस्तावित शराब दुकान का मामला गर्माया
कलेक्टर ने गठित की 8 सदस्यीय जांच टीम, किया मौके का निरीक्षण मुंगेली// सिपाही–सेतगंगा मार्ग पर प्रस्तावित देशी कंपोजिट शराब दुकान खोलने के विरोध के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम को आवेदन की जांच, वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच दल में एसडीएम अजय शतरंज, एसडीओपी नवनीत पाटिल, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने ग्राम पंचायत बोदा क्षेत्र में प्रस्तावित दुकान के भवन, निविदा प्रक्रिया और विरोध से जुड़े सभी तथ्यों का मौके पर मुआयना किया। प्रशासन को इस दुकान के समर्थन में भी कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
आमामुड़ा धोबघाट में अरपा नदी की रेत पर माफियाओं का कब्जा, वन विभाग की चुप्पी पर ग्रामीण भड़के
बिलासपुर/बेलगहना :- आमामुड़ा के धोबघाट इलाके में अरपा नदी की रेत का अवैध दोहन बेकाबू हो गया है। दिन-रात ट्रैक्टर और भारी वाहन फॉरेस्ट लैंड से रेत निकाल रहे हैं, जबकि वन विभाग की अनुपस्थिति और निष्क्रियता ने ग्रामीणों में गुस्सा भर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रतनपुर रेंज के अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण खनन माफियाओं के हौसले बढ़े हुए हैं। पिछले वर्ष जब्त किए गए हाईवा, ट्रैक्टर व पोकलेन कुछ ही दिनों में छोड़ दिए गए, जिससे माफिया फिर सक्रिय हो गए। अवैध खनन से नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है, आसपास के वन क्षेत्रों पर खतरा मंडरा रहा है और भारी वाहनों से उड़ती धूल ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और प्रशासनिक घेराव के लिए मजबूर होंगे। उनका कहना है कि यह केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि अरपा नदी और पर्यावरण संरक्षण का गंभीर प्रश्न है, जिसे अनदेखा करना भविष्य के लिए भारी नुकसान साबित होगा।
PM आवास योजना में बड़ा खुलासा: कागज़ों में ‘मकान’, जमीन पर सिर्फ ‘शौचालय’
डबल जियो-टैगिंग ने खोली भ्रष्टाचार की परतें, अधिकारी चुप बिलासपुर/कोटा — कोटा जनपद के ग्राम खैरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। लाखों की आवास राशि का उपयोग पक्का मकान बनाने के बजाय सिर्फ शौचालय और छोटे कमरों के निर्माण में कर दिया गया। तीन लाभार्थियों को स्वीकृत आवास कागज़ों में पूर्ण दिखाए गए, जबकि जमीनी हकीकत अधूरी और मानकों से परे निकली। डबल जियो-टैगिंग ने बढ़ाया संदेह एक ही आवास पर दो-दो जियो-टैग अपलोड हुए—जो साफ संकेत है कि या तो निरीक्षण बिना स्थल पर पहुँचे कर दिया गया, या तकनीकी स्टाफ की मिलीभगत से जियो-टैगिंग में हेरफेर की गई। लाभार्थी की स्वीकारोक्ति ने बढ़ाई गंभीरता कान्हा जायसवाल ने स्वीकार किया कि पूरी राशि उन्होंने शौचालय और एक छोटे कमरे में खर्च कर दी। यह योजना के नियमों और स्वीकृत निर्माण मानकों का सीधा उल्लंघन है। तकनीकी फेक का बचाव सवालों के घेरे में तकनीकी प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा—“मेरी अनुमति के बिना जियो-टैगिंग संभव नहीं।” फिर जियो-टैग किसने किया? निरीक्षण किसने पास किया? यह बयान स्वयं उनके खिलाफ गंभीर संदेह खड़ा करता है। जनपद की चुप्पी और बढ़ा रही शंका मामला उजागर होने के बावजूद न रिपोर्ट, न नोटिस, न प्रारंभिक कार्रवाई—कुछ भी नहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सामान्य गलती नहीं, बल्कि “बड़ा आर्थिक खेल” है। ग्रामीणों की मांग उच्च स्तरीय जांच दोषियों की पहचान व निलंबन गलत भुगतान की वसूली पूरी पंचायत के आवासों की समीक्षा अब सबसे बड़ा सवाल क्या जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा, या यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा? जनता की निगाहें अब प्रशासनिक कदमों पर टिकी हैं।
आज का राशिफल
✍️ भागीरथी यादव 📰 दैनिक राशिफल – आज का दिन कैसा रहेगा? ♈ मेष (Aries) आज ऊर्जा और उत्साह से भरा दिन रहेगा। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में किसी शुभ कार्य की चर्चा होगी। यात्रा के योग बन रहे हैं। ♉ वृषभ (Taurus) धन लाभ की संभावना है, पर खर्च भी बढ़ सकते हैं। कार्यस्थल पर आपकी गंभीरता की सराहना होगी। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। ♊ मिथुन (Gemini) आज कोई पुराना काम पूरा होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल। मित्रों से सहयोग मिलेगा। भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। ♋ कर्क (Cancer) नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें। घर-परिवार में किसी से मतभेद की स्थिति बन सकती है, धैर्य रखें। ♌ सिंह (Leo) आत्मविश्वास बढ़ेगा और रुक हुए कार्य में गति आएगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। सम्मान प्राप्त होने की संभावना। ♍ कन्या (Virgo) कामकाज को लेकर तनाव बढ़ सकता है, लेकिन मेहनत रंग लाएगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। ♎ तुला (Libra) आज भाग्य आपका साथ देगा। रुका हुआ पैसा मिलने के योग। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि। ♏ वृश्चिक (Scorpio) अचानक यात्रा या व्यस्तता बढ़ सकती है। कार्यों में तेजी लाएँ। किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है। ♐ धनु (Sagittarius) किसी महत्वपूर्ण काम से लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को सफलता। प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। ♑ मकर (Capricorn) कारोबार में लाभ के संकेत। वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिल सकता है। ♒ कुंभ (Aquarius) सोच-समझकर निर्णय लें। आज भावनात्मक रूप से थोड़ा अस्थिर रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नए मित्र बनेंगे। ♓ मीन (Pisces) आज आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी। कामकाज में लाभ होगा। परिवार में शांति और सहयोग मिलेगा। किसी शुभ कार्य का योग बन सकता है।
आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) चयन सूची में सूरज का नाम शामिल, क्षेत्र में खुशी की लहर
कोरबा। आबकारी उप निरीक्षक (कर्मचारी चयन) विभाग द्वारा जारी मुख्य सूची (Main List) में कोरबा जिले के युवा सूरज का नाम शामिल किया गया है। जारी सूची के पेज–9 पर रोल नंबर 2403183475 के साथ सूरज का चयन OBC वर्ग में हुआ है। सूची प्रकाशित होने के बाद सूरज के परिजनों और शुभचिंतकों में उत्साह और खुशी का माहौल है। सूरज ने अपनी मेहनत, लगन और निरंतर तैयारी के दम पर यह सफलता हासिल की है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि सूरज का चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और यह साबित करता है कि लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। चयन सूची में कुल 90 पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें सूरज का नाम भी प्रमुख रूप से दर्ज है। विभाग ने चयन सूची जारी करते हुए आगे की प्रक्रिया के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। सूरज की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है
कोरबा नगर निगम को मिला 2.77 करोड़ का विकास पैकेज, वार्ड-31 में नाली, सड़क और स्ट्रीट लाइटिंग सहित कई कार्यों को मंजूरी
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र के लिए कुल 2 करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की मंजूरी के बाद विभाग ने संचालनालय से आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधोसंरचना मद से जारी इस बजट के तहत वार्ड क्रमांक-31 के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को हरी झंडी मिली है। 🔶 स्वीकृत कार्य एवं बजट आर.सी.सी. नाली निर्माण – ₹ 97 लाख 08 हजार सड़क डामरीकरण – ₹ 94 लाख 49 हजार काली मंदिर से आर.पी. नगर शिवाजी नगर मोड़ तक सी.सी. रोड – ₹ 49 लाख 64 हजार आर.पी. नगर में स्ट्रीट लाइटिंग – ₹ 35 लाख 95 हजार इन परियोजनाओं के पूरा होने से वार्ड-31 के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा, जल निकासी व्यवस्था और सुरक्षित रोशनी का लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों ने इस बजट स्वीकृति को क्षेत्र के लिए बड़ी राहत बताते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
सब-जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
महासमुंद के 6 खिलाड़ी ईटानगर में दिखाएंगे दम महासमुंद। भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित 42वीं एनटीपीसी सब-जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की टीम ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) के लिए रवाना हो गई है। 22 से 30 नवंबर तक होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में महासमुंद जिले के 6 प्रतिभाशाली खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। बॉल आश्रम बिहाझर बागबाहरा एवं खेलो इंडिया तीरंदाजी सेंटर भोरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों— तोरण यादव, चांदनी साहू, जया साहू, डोमेश्वरी साहू, देविका साहू और नवलीन कौर—ने इंडियन, कंपाउंड और रिकर्व राउंड में जगह बनाई है। इनमें जया साहू और डोमेश्वरी साहू छत्तीसगढ़ राज्य टीम में चयनित हुई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ खिलाड़ी रवाना हुए। जिले के खिलाड़ियों को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सहित तीरंदाजी संघ, खेल विभाग और प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएँ दीं।















