एलडब्ल्यूई जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा, ग्रामीण आजीविका और आधारभूत ढांचे पर जोर
✍️ भागीरथी यादव रायपुर, 12 नवंबर 2025 एलडब्ल्यूई (वामपंथी उग्रवाद प्रभावित) जिलों में विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बुधवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने की। बैठक में एनसीएईआर सर्वे के आधार पर बस्तर संभाग के जिलों के बुनियादी ढांचे में मौजूद अंतरालों की समीक्षा की गई। इसमें सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण, मोबाइल टावर की आवश्यकता, विद्युत आपूर्ति, प्राथमिक विद्यालय भवनों की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड-डे मील व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी, पीएचसी, सीएससी) की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और आजीविका साधनों के विकास जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संयुक्त सचिव (एलडब्ल्यूई) श्री राजीव कुमार ने कहा कि नक्सल मुक्त क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए आजीविका मिशन के तहत माइक्रो प्लानिंग कर कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्थानीय जरूरतों और संसाधनों को ध्यान में रखकर बेहतर योजनाएं बनाने पर बल दिया। प्रमुख सचिव (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) निहारिका बारिक ने जिलों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार स्पेशल प्रोजेक्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और अंदरूनी बसाहटों में विद्युतीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और सर्विस सेक्टर में रोजगार सृजन के लिए ठोस योजनाएं बनाने पर भी जोर दिया। बैठक में सचिव (गृह) नेहा चम्पावत, एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, आईजी (सीएएफ) बीएस ध्रुव, आईजी (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी., प्रभारी कमिश्नर व कलेक्टर बस्तर हरिस एस, बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ और संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एनकेएच ओलंपिक्स 2025: खेल भावना और फिटनेस का अनोखा संगम
कोरबा// न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) में 9 से 12 नवंबर तक “एनकेएच ओलंपिक्स 2025” का भव्य आयोजन किया गया। स्वस्थ जीवनशैली और कार्य के बीच संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में अस्पताल की सभी शाखाओं — कोरबा, चांपा, कटघोरा, बालको, जमनीपाली, एनकेएच मेडजोन और एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर (एडीसी) — के स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चार दिनों तक चली प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर, टंग ऑफ वॉर और डिबेट जैसे खेल शामिल रहे। महिला क्रिकेट में एनकेएच कोरबा और पुरुष क्रिकेट में एनकेएच चांपा विजेता रही। खो-खो में महिला वर्ग में एनकेएच जीवन आशा तथा पुरुष वर्ग में एनकेएच चांपा ने जीत दर्ज की। शतरंज में योगेश, वाद-विवाद में कौशलेंद्र, पुशअप (महिला वर्ग) में रामेश्वरी शर्मा और (पुरुष वर्ग) में रितेश प्रथम रहे। एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी और डॉ. वंदना चंदानी ने कहा — “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। यह आयोजन कर्मचारियों में टीम भावना और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ाता है।” एनकेएच के 11 वर्ष: चिकित्सा सेवा में नई ऊंचाइयां एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में संस्थान ने चिकित्सा सेवा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि “एनकेएच ओलंपिक्स सिर्फ खेल नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का उत्सव है।” संस्थान का स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर को रवि शंकर नगर स्थित मल्लिक वाटिका में मनाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
नाना को आजीवन कारावास: गूंगी-बहरी नातिन से दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का बड़ा फैसला
मुंगेली// फास्ट ट्रैक कोर्ट मुंगेली ने एक जघन्य अपराध के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 62 वर्षीय मोहन जोशी को अपनी ही गूंगी-बहरी नातिन से दुष्कर्म के आरोप में आजीवन कारावास और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास होगा। मामला थाना फास्टरपुर क्षेत्र का है। घटना 21 फरवरी 2024 को हुई थी, जब पीड़िता घर में अकेली थी। इसी दौरान नाना मोहन जोशी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। लोक अभियोजक रजनीकांत सिंह ठाकुर ने अभियोजन पक्ष रखा। अदालत ने पीड़िता के इशारों से दर्ज बयान, मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों को प्रमाणित मानते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। न्यायाधीश राकेश कुमार सोम ने कहा — “ऐसे अपराध समाज के नैतिक मूल्यों को हिला देते हैं, कानून के सामने कोई रिश्ता अपराध की ढाल नहीं बन सकता।”
कटघोरा से स्पोर्ट्स अपडेट — मोहलाइन भाठा में गूंजेगा चौकों-छक्कों का धमाका!
✍️ भागीरथी यादव कटघोरा। खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! मोहलाइन भाठा वार्ड क्रमांक 08 में क्रिकेट का जबरदस्त उत्सव शुरू होने जा रहा है। मॉर्निंग क्रिकेट अकेडमी, मोहलाइन भाठा के तत्वाधान में “पिकनिक कप सुपर-6 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से आरंभ होगा और 14 नवंबर को भव्य फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा। खास बात यह है कि फाइनल मैच फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा, जिससे रोमांच अपने चरम पर रहेगा। टूर्नामेंट में चार दमदार टीमें मैदान में उतरेंगी — 1️⃣ Thunder स्ट्राइकर (पिछले टूर्नामेंट की विजेता टीम) – कप्तान: अभिषेक ठाकुर 2️⃣ रॉयल चलेजर – कप्तान: पंकज जायसवाल 3️⃣ डेंजर-11 – कप्तान: आर्यन गुप्ता 4️⃣ योद्धा सुपर किंग – कप्तान: आमान खान चारों टीमों के बीच लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देना है। इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक हैं AISECT आकाश कंप्यूटर कॉलेज, कटघोरा, जिसके डायरेक्टर आकाश मनकर हैं। आयोजन की सफलता के लिए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, मोहलाइन भाठा के सभी सदस्य पूरी लगन से जुटे हुए हैं। आने वाले दो दिनों तक मोहलाइन भाठा मैदान में गूंजेगी चौकों-छक्कों की गूंज, और क्रिकेट प्रेमियों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं। 🏏 कटघोरा तैयार है क्रिकेट के सुपर रोमांच के लिए!
22 दिन की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 2.85 करोड़ की ज्वेलरी बरामद — तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने लिखी पुलिसिंग की नई इबारत
रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप डकैती कांड में पुलिस की दृढ़ता, सूझबूझ और सटीक रणनीति ने इतिहास रच दिया है। माननीय सत्र न्यायालय ने इस बड़े डकैती कांड में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 8 कुख्यात अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह वही मामला है जिसमें 2.85 करोड़ रुपये मूल्य की सोने-चांदी की ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया गया था। इस जटिल और बहु-राज्यीय अपराध की जांच में तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी श्री रमाकांत तिवारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक रही। मामला दर्ज होते ही उन्होंने विशेष जांच दल का गठन किया और तकनीकी सर्विलांस, मुखबिर तंत्र व अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय के माध्यम से जांच को गति दी। अपराधी लगातार राज्य बदल रहे थे, जिससे उन्हें पकड़ना चुनौतीपूर्ण था। इनके ऊपर बिहार और झारखंड में पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज थे। थाना प्रभारी श्री रमाकांत तिवारी एवं उनकी पुलिस टीम ने बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में 22 दिनों तक फील्ड में रहकर अपराधियों का लगातार पीछा किया। तकनीकी विश्लेषण और सूझबूझ से गिरोह का नेटवर्क उजागर हुआ। गिरोह के ऊपर झारखंड व बिहार सरकार की ओर से ₹1 लाख का इनाम घोषित था। टीम ने धैर्यपूर्वक और रणनीतिक ढंग से काम करते हुए गिरोह के सरगना सहित सात अपराधियों को 22 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया और अपराधियों के ठिकानों से 2.85 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की। माननीय सत्र न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि यह अपराध पूर्व नियोजित, हथियारबंद और समाज के लिए भयावह था, इसलिए कठोर दंड आवश्यक है। न्यायालय ने सभी आठ अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद तिल्दा-नेवरा में गर्व और प्रसन्नता का माहौल है। नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने थाना प्रभारी श्री रमाकांत तिवारी की कार्यकुशलता, तत्परता और नेतृत्व क्षमता की सराहना की है। ऐसे कर्मठ और दृढ़ नेतृत्व से अपराधियों में कानून का भय कायम रहता है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत होता है। यह फैसला इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ की धरती सदैव भयमुक्त और न्यायप्रिय रहेगी। कानून की जीत — अपराध की हार मामले की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही तिल्दा-नेवरा के वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी द्वारा की गई।
कोरबा में रिटायर्ड एएसआई के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, एईसीएल कॉलोनी में छाया मातम
✍️ भागीरथी यादव कोरबा, 12 नवंबर। कोरबा जिले के एईसीएल कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार को 32 वर्षीय फणीभूषण ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कलम सिंह ध्रुव का पुत्र और पुलिस विभाग में पदस्थ नारायण ध्रुव का भाई बताया जा रहा है। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। दिनभर फणीभूषण के घर से कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। शाम को उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा खोलने पर देखा गया कि फणीभूषण फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि फणीभूषण की अभी शादी नहीं हुई थी और परिजन उसके विवाह की तैयारी कर रहे थे। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बालाघाट में एकतरफा प्यार की खौफनाक वारदात: दिनदहाड़े लड़की की चाकू से हत्या
✍️ भागीरथी यादव मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने 23 वर्षीय युवती की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है। मंगलवार सुबह युवती रितु भंडारकर बस स्टॉप पर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी रोशन धारवे वहां पहुंचा। दोनों के बीच कुछ देर बहस हुई और अचानक आरोपी ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। लड़की मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई, जबकि आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। आरोपी ने वारदात के बाद खुद को भी घायल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। हत्या के बाद ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपी को सख्त सजा और पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में रेत खदानों की ई-नीलामी, आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर
✍️ भागीरथी यादव सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 नवंबर। जिले की पांच रेत खदानों — जसपुर, दहिदा, बरगांव, मिरचिद ‘ए’ और मिरचिद ‘बी’ — के कुल 4.99 हेक्टेयर क्षेत्र के उत्खनन पट्टे के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कलेक्टर खनिज शाखा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से पात्र बोलीदाताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तकनीकी एवं वित्तीय बोली जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। बोली केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जीएसटी व पावर ऑफ अटॉर्नी (फर्म/कंपनी हेतु), नो ड्यूज एवं खनिज बकाया संबंधी शपथ पत्र, कैंसिल चेक, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल और डिजिटल सिग्नेचर जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। प्रशासन ने इच्छुक आवेदकों से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।
बस्तर का कोलावाड़ा बना मिसाल: गांव ने खुद संभाली बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
✍️ भागीरथी यादव जगदलपुर से 30 किमी दूर बस्तर के कोलावाड़ा गांव में शिक्षा को लेकर अनोखी पहल शुरू हुई है। पेसा कानून के तहत बनी ग्राम स्तरीय शिक्षा समिति ने गांव की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है। सरपंच, पंच, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा—all एक टीम बनकर बच्चों के भविष्य को संवारने में जुटे हैं। समिति के सदस्य घर-घर जाकर शिक्षा का संदेश दे रहे हैं, नशा मुक्ति और स्वच्छता पर भी जागरूकता फैला रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 6,050 रुपये जुटाकर बच्चों के लिए कॉपी, पेन, चार्ट और व्हाइट बोर्ड खरीदे हैं। गांव के ही युवा अब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। स्कूल से अनुपस्थित बच्चों के घर जाकर समिति खुद कारण जानती है और उन्हें दोबारा स्कूल भेजती है। अब कोलावाड़ा शिक्षा सुधार की एक ऐसी कहानी बन गया है, जो पूरे बस्तर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन रही है।
कोंडागांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 245 बोरी अवैध धान जब्त
✍️ भागीरथी यादव कोंडागांव। जिला प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई करते हुए केशकाल क्षेत्र में कुल 245 बोरी धान जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मण्डी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री आकांक्षा नायक के नेतृत्व में जांच के दौरान एक वाहन से 65 बोरी धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वहीं, मण्डी परिसर स्थित महावीर ट्रेडर्स की दुकान में 180 बोरी धान बिना वैध दस्तावेज के भंडारित पाया गया। दोनों मामलों में टीम ने धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान अवैध धान परिवहन, भंडारण और विक्रय पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे अपना धान केवल निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर ही विक्रय करें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।
















