राजनांदगांव जिले में सड़कों की मरम्मत को मिली रफ्तार, 353 किलोमीटर मार्गों पर शुरू हुआ बीटी पेच कार्य
✍️ भागीरथी यादव राजनांदगांव। शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग (भू-संरचना) राजनांदगांव अंतर्गत विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत जिले के कुल 84 मार्गों की 353 किलोमीटर लंबाई पर बीटी पेच रिपेयर कार्य के निष्पादन हेतु एजेंसी का चयन कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1 एवं 2 राजनांदगांव तथा डोंगरगढ़ द्वारा कई प्रमुख मार्गों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक से लखोली चौक, गंज चौक से बसंतपुर चौक, भदौरिया चौक मार्ग, डोंगरगांव–तुमड़ीबोड मार्ग तथा ढारा–ठेलकाडीह मार्ग शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, बीटी पेच मरम्मत कार्य तेजी से प्रगति पर है और विभाग ने इसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में आवागमन और परिवहन व्यवस्था को और सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।
कोरबा के स्कूलों में नई पहल: हर सुबह बच्चे पढ़ रहे देश-दुनिया की खबरें, डीएमएफ फंड से लगाए गए न्यूज़ पेपर स्टैंड
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। जिले के स्कूलों में अब सुबह का माहौल बदल गया है। छात्र-छात्राएं किताबों के साथ-साथ अखबार भी पढ़ते दिखाई देते हैं। यह परिवर्तन जिला प्रशासन की अनोखी पहल का परिणाम है, जिसके तहत डीएमएफ फंड से सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में न्यूज़ पेपर स्टैंड स्थापित किए गए हैं। उद्देश्य है—विद्यार्थियों को समसामयिक घटनाओं से जोड़ना और उनके करियर मार्गदर्शन में मदद पहुंचाना। पहले विद्यार्थी स्कूल में केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित थे, लेकिन अब रोज़ाना सुबह प्रवेश द्वार पर लगे स्टैंड से लेकर कक्षाओं तक, अखबार पढ़ने की नई आदत तेजी से विकसित हो रही है। इससे छात्रों में न सिर्फ जागरूकता बढ़ी है, बल्कि उनका आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता भी मजबूत हुई है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ गांव लेंगी के हाईस्कूल की छात्राओं समीना, सोनी मार्को और कल्याणी के अनुसार—अखबार पढ़ने से उनका सामान्य ज्ञान बढ़ा है और परीक्षा की तैयारी में भी मदद मिलती है। वहीं अजगरबहार हायर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं की छात्राएं आरती, ममता, सुनीता और लक्षमनिया बताती हैं कि अखबार से उन्हें उच्च शिक्षा, नए कोर्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है, जिससे भविष्य की दिशा तय करना आसान हो रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों में जिज्ञासा, दृष्टि और जागरूकता को नई उड़ान दी है। स्कूल की सुबह अब सिर्फ घंटी से नहीं, बल्कि नए ज्ञान और नए अवसरों की शुरुआत से पहचानी जा रही है।
जशपुर जिले को बड़ी सौगात: ग्रामीण सड़कों पर बनेगा निर्बाध आवागमन, 13.69 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। जशपुर जिले में ग्रामीण आवागमन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के चार महत्वपूर्ण नालों पर पुल निर्माण के लिए 13 करोड़ 69 लाख 21 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन निर्माण कार्यों से दूरदराज़ के गांवों तक पहुंचना आसान होगा और बरसात के मौसम में सड़क संपर्क बाधित होने की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। मंजूर की गई परियोजनाओं में— दुलदुला एल-025 से बनगांव मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 3.60 करोड़ रुपये, चटकपुर से बकुना मार्ग के लिए 2.71 करोड़ रुपये, मुड़ाअम्बा मुड़ा नाला पर पुल निर्माण हेतु 2.69 करोड़ रुपये, फरसाबहार के रायअम्बा से मकरीबंधा कुसुमनाला पर पुल निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रुपये शामिल हैं। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इन पुलों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय व्यापार, कृषि गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं दैनिक आवागमन को गति मिलेगी। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे जशपुर जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया। यह परियोजना जिले में एक सुरक्षित, सुगम और निरंतर आवागमन तंत्र स्थापित करने की दिशा में अहम योगदान देगी।
🌟 आज का राशिफल — 9 नवम्बर 2025 🌟
✍️ भागीरथी यादव ♈ मेष (Aries) आज आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी नई जिम्मेदारी का अवसर मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है। ♉ वृषभ (Taurus) परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा। संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ हो सकता है। खर्चों पर नियंत्रण रखें। ♊ मिथुन (Gemini) काम का बोझ थोड़ा ज्यादा रहेगा, लेकिन प्रयास सफल होंगे। रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। ♋ कर्क (Cancer) स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। पुराने काम पूरे होंगे। किसी मित्र से सहयोग मिलेगा। ♌ सिंह (Leo) आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा। नौकरी या बिज़नेस में प्रगति के संकेत। मान-सम्मान बढ़ेगा। ♍ कन्या (Virgo) धैर्य रखें। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है। ♎ तुला (Libra) नई शुरुआत के लिए अच्छा दिन। साझेदारी वाले कामों में लाभ मिलेगा। परिवार का सहयोग रहेगा। ♏ वृश्चिक (Scorpio) भावनात्मक उतार-चढ़ाव रह सकता है। खर्च बढ़ सकते हैं। निवेश सोच-समझकर करें। ♐ धनु (Sagittarius) योजना सफल होंगी। यात्रा के योग हैं। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी सम्भव। ♑ मकर (Capricorn) आज कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। विरोधी शांत रहेंगे। किसी बड़ी खुशी का संकेत। ♒ कुंभ (Aquarius) नई दोस्ती बनेगी। टेक्नोलॉजी से जुड़े कामों में लाभ। मानसिक शांति बनी रहेगी। ♓ मीन (Pisces) भाग्य का साथ मिलेगा। रुके हुए पैसे मिलने की संभावना। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
दीपेश सैनी ने संभाली सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ की कमान, अपराध व नशे पर अंकुश होगी पहली प्राथमिकता
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह द्वारा किए गए विभागीय फेरबदल के बाद निरीक्षक दीपेश सैनी ने शुक्रवार शाम सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के नवनियुक्त थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। कोतवाली पहुँचने पर पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से परिचय बैठक की। मीडिया से चर्चा में टीआई सैनी ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण, नशे के कारोबार पर रोक और आम नागरिकों की सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस-जनता के समन्वय से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त न करने की बात भी उन्होंने दोहराई। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त को मजबूत किया जाएगा, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी, और युवाओं को नशे से दूर रखने जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार और त्वरित समाधान की नीति अपनाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार व महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया और कर्मियों को अनुशासन तथा जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने निर्देश दिए। ज्ञात हो कि दीपेश सैनी पूर्व में झगराखाण्ड थाने में थाना प्रभारी रहे, जहां उनके कार्यकाल को उपलब्धियों और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहा गया। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी तथा अपराध और नशे पर कड़ी लगाम लगेगी।
सिंधी समाज में हंगामा: महिला से मारपीट व अशोभनीय हरकत का आरोप, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
बिलासपुर। शहर के सिंधी समाज में एक महिला के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और दुकान पर जबरन कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता सरिता पंजवानी का आरोप है कि सात वर्षों से उनकी दुकान पर कब्जा जमाए प्रीतम अंडवानी ने बिना अनुमति निर्माण कार्य किया। विरोध करने पर प्रीतम, नंदू अंडवानी और उसके बेटे ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और अशोभनीय हरकत की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। बीच-बचाव करने पहुँची बेटी दिशानी पंजवानी को भी आरोपियों ने जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गई। दोनों ने उपचार के बाद सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने BNS की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) में अपराध दर्ज किया है, लेकिन पीड़िता और समाजजन महिला की मर्यादा भंग करने वाली कठोर धारा BNS 64 जोड़ने की मांग कर रहे हैं। समाजजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी विवादों में रहा है, फिर भी पुलिस की कार्रवाई ढीली दिखाई दे रही है। पीड़िता ने कहा कि वह न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगी।
कोरबा। बहुचर्चित जश्न रिसॉर्ट विवाद में बड़ा मोड़—अनिल द्विवेदी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत
✍️ भागीरथी यादव जश्न रिसॉर्ट में 12 अक्टूबर को हुए हाई-प्रोफाइल इवेंट के बाद उपजे विवाद में आखिरकार प्रमुख पक्षकार अनिल द्विवेदी को बड़ी राहत मिली है। मारपीट और विवाद से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने 6 नवंबर को उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान कर दी। यह वही कार्यक्रम था जिसमें हरियाणा की लोकप्रिय परफॉर्मर सपना चौधरी ने प्रस्तुति दी थी, और घटना के बाद मामला शहर में सुर्खियों का केंद्र बन गया था। कैसे बढ़ा विवाद? सूत्रों के मुताबिक, देर रात आयोजित शो के दौरान अचानक डांस एक्ट छोटा कर दिए जाने से आयोजक पक्ष नाराज हो गया। परफॉर्मेंस बढ़ाने को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते तीखी नोकझोंक में बदल गई। इसी दौरान रिसॉर्ट से जुड़े केनी और गोल्डी मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति और बिगड़ गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। रात करीब 1 बजे अनिल द्विवेदी ने FIR दर्ज करवाई, जिसके कुछ ही घंटों बाद रिसॉर्ट संचालकों की ओर से काउंटर FIR भी दर्ज करा दी गई। इस केस में केनी, गोल्डी और ईशान को पहले ही राहत मिल चुकी थी, और अब अनिल को भी जमानत मिलने के बाद दोनों पक्षों की कानूनी टकराहट कुछ नरम पड़ती दिख रही है। — जश्न रिसॉर्ट—विवादों का पुराना ठिकाना? जश्न रिसॉर्ट पहले भी विवादों में घिरता रहा है— होली कार्यक्रम में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी देर रात पार्टी लाउड म्यूजिक शराब परोसने से शांति भंग इसी कारण आसपास के लोग प्रशासन से कड़ी निगरानी और कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। — जमानत मिलने से वर्तमान टकराव की तीव्रता भले ही घटती दिख रही हो, लेकिन जश्न रिसॉर्ट का विवादों से जुड़ा अध्याय अभी पूरी तरह खत्म होता नहीं दिखता।
कोण्डागांव जिले में बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत, कई उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने को स्वीकृति
✍️ भागीरथी यादव मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कोण्डागांव जिले की बिजली आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप तथा बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी के निर्देशानुसार जिले में बिजली ढांचे को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। हाल ही में 33/11 केवी विश्रामपुरी उपकेंद्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमव्हीए कर दी गई है। इससे विशेषकर कृषि क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसी क्रम में जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र मॉकडी, बीजापुर, किबाई बालेंगा, गिरोला और बोरगांव में लगे 3.15 एमव्हीए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें 5 एमव्हीए में बदलने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही 33/11 केवी उपकेंद्र रांधना के 11 केवी बरकई एवं रांधना फीडर, बड़े डोंगर उपकेंद्र के 11 केवी भूमका फीडर तथा फरसगांव उपकेंद्र के 11 केवी सोनाबेड़ा फीडर की क्षमता वृद्धि के लिए भी मंजूरी मिल गई है। इन सभी कार्यों के पूरा होने से जिले में ओवरलोड और लो-वोल्टेज की समस्याओं का समाधान होगा तथा उपभोक्ताओं को लगातार और बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
मार्गशीर्ष मास में आहार–विहार को लेकर आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा की सलाह — जीरे से परहेज, वसायुक्त भोजन और शहद लाभकारी
✍️ भागीरथी यादव मुंगेली। मार्गशीर्ष (अगहन) मास 6 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है और 4 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक एवं नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने मौसम के अनुरूप आहार-विहार को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस माह में शीतल हवाओं के प्रभाव से कफ संचय और वात दोष बढ़ने का खतरा रहता है, जिससे संधिशूल, श्वास-समस्याएं और त्वचा रोगों की आशंका बढ़ जाती है। इस अवधि में जठराग्नि तीव्र होती है, इसलिए शरीर पौष्टिक और स्निग्ध पदार्थों को अच्छी तरह पचा पाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मार्गशीर्ष मास में जीरे का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। वहीं वसायुक्त भोजन और शहद का सेवन शरीर के लिए हितकारी माना गया है। डॉ. शर्मा के अनुसार यह हेमंत ऋतु का महीना शक्ति संचय का काल होता है, ऐसे में च्यवनप्राश, अश्वगंधा, आंवला, शतावर जैसी आयुर्वेदिक रसायन औषधियों का प्रकृति अनुसार सेवन लाभदायक हो सकता है। क्या खाएँ बाजरा, मक्का गाजर, मूली अदरक, सूखा नारियल, सौंठ मधुर रस युक्त एवं स्निग्ध, वसायुक्त पौष्टिक भोजन क्या न खाएँ जीरा इमली, मोंठ दाल ककड़ी, खरबूजा, तरबूज कटु, कषाय रस वाले तथा अतिशीत या रुक्ष खाद्य पदार्थ दिनचर्या में क्या करें अभ्यंग (तेल मालिश) धूप सेवन (आतप स्नान) हल्का व्यायाम गर्म पानी से स्नान ठंड से बचाव के लिए शरीर ढककर रखना क्या न करें दिन में सोना देर रात तक जागना ठंडे पेय पदार्थ भूखे रहना या बहुत कम भोजन ठंडी तेज हवाओं के संपर्क में आना डॉ. शर्मा ने कहा कि मार्गशीर्ष माह में सही आहार-विहार अपनाकर सम्पूर्ण वर्ष के लिए स्वास्थ्य और ऊर्जा की मजबूत नींव रखी जा सकती है। संपादक एवं ब्यूरो प्रमुख से अपील है कि इस जनहितकारी जानकारी को यथोचित स्थान प्रदान करें।
मुंगेली में बढ़ रहे घुमंतू गौवंशों से संकट गहराया, गौ सेवा कल्याण समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन — स्थायी गौशाला निर्माण की रखी मांग
मुंगेली। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते घुमंतू एवं घायल गौवंशों की समस्या को लेकर गौ सेवा कल्याण समिति ने गंभीर चिंता जताते हुए जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय और नगर पालिका परिषद के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने कहा कि हालात अब नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं और प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। समिति के सदस्यों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 2–3 गौवंश घायल हो रहे हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्थायी शेड में रखा जा रहा है। वर्तमान में बांस और त्रिपाल से बने इस अस्थायी शेड में 40–50 गौवंशों की देखभाल की जा रही है, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण स्थान और सुविधाओं की भारी कमी है। गौ रक्षकों ने मांग की है कि शहर में जल्द से जल्द सर्वसुविधायुक्त स्थायी गौशाला का निर्माण कराया जाए, जिससे घायल और बेसहारा पशुओं को सुरक्षित स्थान और उचित उपचार मिल सके। समिति ने प्रशासन को 1 जनवरी 2026 तक की समयसीमा देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तय समय पर गौशाला नहीं बनी, तो भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल गौवंशों को सीधे जिला पंचायत और नगर पालिका परिषद के भवनों में ही उपचार और आश्रय के लिए लाया जाएगा। ऐसी स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। समिति की इस सख्त चेतावनी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। अब देखना यह होगा कि मुंगेली में बढ़ती गौवंश समस्या का समाधान समय पर हो पाता है या नहीं।















