बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 122 सीटों पर आज मतदान, 1302 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
✍️ भागीरथी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को होगा। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में मतदाता कई दिग्गज नेताओं और दलों के प्रदेश अध्यक्षों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष मैदान में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी—गोविंदगंज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम—कुटुंबा हम (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार—टेकारी इन सभी सीटों पर मुकाबला रोचक बना हुआ है और आज का मतदान इनके भविष्य की दिशा तय करेगा। दिग्गज नेताओं का भविष्य भी दांव पर दूसरे चरण में 12 मंत्रियों, एक पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, और कई पूर्व मंत्रियों की भी किस्मत ईवीएम में कैद होगी। सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार चैनपुर, सासाराम और गया शहर में हैं, जबकि सबसे कम 5–5 उम्मीदवार लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमनखी सीटों पर मैदान में हैं। मतदाताओं की संख्या और मतदान केंद्र चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें— पुरुष: 1,95,44,041 महिला: 1,74,68,572 मतदाताओं के लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ शामिल हैं। आरक्षित सीटें इस चरण में कुल सीटों में से 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति, और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इन नेताओं का भाग्य भी इसी चरण में तय होगा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी—सिकंदरा पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद—कटिहार मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव—सुपौल नीतीश मिश्रा—झंझारपुर नीरज सिंह बबलू—छातापुर मंत्री शिला मंडल—फुलपरास पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी—बेतिया चर्चित चेहरों की परीक्षा परिहार: स्मिता गुप्ता (राजद के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू) औरंगाबाद: त्रिविक्रम सिंह (पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के पुत्र) औरंगाबाद: स्नेह लता (उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी) नवीनगर: चेतन आनंद (पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र) दूसरे चरण का मतदान कई राजनीतिक समीकरण बदल सकता है और बिहार की सत्ता की तस्वीर काफी हद तक आज के मतदान के बाद स्पष्ट होने लगेगी।
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, फेड की संभावित दर कटौती से बाजार में तेजी
✍️ भागीरथी यादव सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। इसकी मुख्य वजह वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना मानी जा रही है। एमसीएक्स पर सुबह 10 बजे कीमतें: सोना (05 दिसंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट): 1.16% की बढ़त के साथ 1,22,468 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी (05 दिसंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट): 1.99% की तेजी के साथ 1,50,666 रुपये प्रति किलो अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने के दामों में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन अब ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं ने इसमें फिर से तेजी ला दी है। कमोडिटी विशेषज्ञों की राय मेहता इक्विटीज के कमोडिटीज वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री ने बताया कि अमेरिका में जारी कंज्यूमर सेंटिमेंट के कमजोर आंकड़ों के कारण सोने के दामों में निचले स्तर से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा, वहां के लंबे चले शटडाउन ने भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और बढ़ती मांग ने सोने को और मजबूती दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी कॉमेक्स पर सोना: 1.32% बढ़कर 4,062 डॉलर प्रति औंस चांदी: 2.32% चढ़कर 49.26 डॉलर प्रति औंस सोने-चांदी के तकनीकी स्तर (कलंत्री के अनुसार): सोना सपोर्ट: 3,955 – 3,920 डॉलर प्रति औंस सोना रेजिस्टेंस: 4,046 – 4,065 डॉलर प्रति औंस चांदी सपोर्ट: 47.80 – 47.45 डॉलर प्रति औंस चांदी रेजिस्टेंस: 48.55 – 48.85 डॉलर प्रति औंस बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि फेड वास्तव में ब्याज दरें कम करता है, तो सोना-चांदी की कीमतों में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।
श्रीनगर में सीजन की पहली कड़ाके की ठंड, तापमान शून्य से नीचे पहुंचा
✍️ भागीरथी यादव कश्मीर घाटी में ठंड ने दस्तक और तेज कर दी है। सोमवार को श्रीनगर में इस मौसम का पहला माइनस तापमान दर्ज किया गया। शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन में पहली बार पारा शून्य से नीचे जाने का संकेत है। अन्य इलाकों में भी ठंड चरम पर है। गुलमर्ग में माइनस 0.2 डिग्री, जबकि पहलगाम में सबसे कम माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 से 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और रात के साफ आसमान के चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। जम्मू संभाग के तापमान में भी गिरावट देखी गई। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री, कटरा में 11 डिग्री, बटोटे में 4.6 डिग्री, तथा भद्रवाह में 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की सलाह दी है। प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नवीद नजीर शाह ने कहा कि अत्यधिक ठंड में बाहर निकलने से सीने में जकड़न और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है। कश्मीर में सर्दियों का पारंपरिक ‘फेरन’ और ‘कांगड़ी’ अभी से लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। सबसे कड़ाके की ठंड वाला दौर ‘चिल्लई कलां’ 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलता है, जिसमें घाटी की झीलें, नदियां और तालाब तक जम जाते हैं। ठंडी हवाओं के चलते घाटी के लोगों ने भारी ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर दिया है और सुबह-शाम की ठिठुरन लगातार बढ़ रही है।
बिहार चुनाव: दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन, तेजस्वी का सरकार और PM पर बड़ा हमला
✍️ भागीरथी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी घमसान चरम पर है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन भी चुनावी रैलीयों के बीच ही मना रहे हैं। पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले उन्होंने राजनीतिक माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया। “बदलाव के लिए वोट कर रही है जनता” — तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार का माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि लोग महागठबंधन को आशीर्वाद दे रहे हैं और 11 नवंबर को भी जनता भारी संख्या में उनके पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “65% आरक्षण पर ये लोग चुप हैं, जबकि हमारी सरकार ने 17 महीनों में इसे बढ़ाया था। प्रधानमंत्री बिहार में पढ़ाई, कमाई और सिंचाई की बात क्यों नहीं करते?” तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की जरूरतों पर ध्यान देने के बजाय गुजरात की उपलब्धियों की चर्चा भर की है। महागठबंधन आक्रामक मोड में चुनावी समर के आखिरी दिन तेजस्वी यादव की बैक-टू-बैक रैलियाँ जारी हैं। पूरा महागठबंधन भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है, जबकि तेजस्वी जनता के बीच रोजगार, शिक्षा और आरक्षण जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठा रहे हैं। अब नज़रें 11 नवंबर के मतदान पर — जहां तय होगा कि बदलाव की लहर हकीकत बनती है या सत्ता का समीकरण जस का तस रहता है।
बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की जंग और भी रोचक, 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर
✍️ भागीरथी यादव बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। छह नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूरा होने के बाद अब सभी राजनीतिक दल 11 नवंबर को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। यह चरण कई दलों के लिए निर्णायक साबित होने वाला है, खासकर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के लिए। राजद की प्रतिष्ठा दांव पर दूसरे चरण में राजद के 70 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में उसके 73 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। कुल 143 सीटों के साथ इस चुनाव में राजद सबसे बड़े दावेदार के तौर पर नजर आ रहा है। ऐसे में दूसरे चरण के ये परिणाम पार्टी की प्रतिष्ठा तय करेंगे। एनडीए भी पूरी ताकत में दूसरे चरण में भाजपा के 53 उम्मीदवार और जदयू के 44 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में भाजपा के 48 और जदयू के 43 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। लोजपा (रामविलास) के भी 29 में से 15 उम्मीदवार इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं। अन्य दलों की स्थिति कांग्रेस : 37 उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) : 10 उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक मोर्चा : 4 उम्मीदवार इन सभी दलों के उम्मीदवारों का भविष्य भी इसी चरण में तय होना है। 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों की जंग दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। नौ नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा, उसके बाद 11 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद चुनाव आयोग को उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी जनता बढ़-चढ़कर मतदान करेगी। मतगणना 14 नवंबर को दोनों चरणों के मतदान खत्म होने के बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी और तभी तय होगा कि बिहार की कमान किसके हाथ में जाएगी। यह चुनावी मुकाबला न सिर्फ राजनीतिक दलों की रणनीति बल्कि जनता के रुझान को भी नए सिरे से परिभाषित करने वाला है।
कटरीना कैफ बनी मां, 7 नवंबर को दिया बेटे को जन्म — विक्की-कटरीना ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबर
✍️ भागीरथी यादव मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस सुखद खबर की जानकारी फैंस को दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा। 42 साल की उम्र में मां बनी कटरीना के लिए यह पल बेहद खास माना जा रहा है। फैंस लंबे समय से इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, कपल ने अभी तक बेटे की पहली झलक साझा नहीं की है। प्रशंसक नन्हे राजकुमार के फेस रिवील का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्की-कटरीना की यह खुशखबरी आते ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी नए माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं दीं। दोनों के परिवार में यह पहला बच्चा है, इसलिए यह पल उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल कपल ने प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है और अपने फैन्स का प्यार व शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है।
विश्व विजेता भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, हरमनप्रीत ने भेंट की सिग्नेचर जर्सी
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 का ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन और विश्व विजेता बनने पर शुभकामनाएं दीं। कप्तान ने दी सिग्नेचर जर्सी, राष्ट्रपति संग फोटो सेशन इस मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी राष्ट्रपति को भेंट की। टीम ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ राष्ट्रपति के साथ विशेष फोटो सेशन में हिस्सा लिया। पीएम मोदी से भी की थी भेंट टीम इंडिया ने इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने टीम को जीत की बधाई देते हुए खिलाड़ियों के साथ लंबी और प्रेरणादायक बातचीत की। उपकप्तान ने बताया कि पीएम मोदी की 2017 की बातों ने उन्हें आज तक प्रेरित किया है। फाइनल में भारत की रिकॉर्ड जीत फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। – शेफाली वर्मा: 87 रन (78 गेंद) – दीप्ति शर्मा: 58 रन (58 गेंद) जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ढेर हो गई। – लौरा वोल्वार्ड्ट: 101 रन – भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट और शेफाली ने 2 विकेट लिए। भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब भारतीय महिला टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार विश्व कप जीता है। 2005 और 2017 में फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 2025 में इतिहास रच दिया।
‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर राजधानी में अलर्ट, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 11,000 अतिथि शामिल हो रहे हैं, जो 1,000 कारों और 300 बसों से पहुंचेंगे। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। सुबह से दोपहर तक समारोह, कई सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक चलेगा। पुलिस ने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों को बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड, विकास मार्ग और सलीमगढ़ बाईपास से बचने की सलाह दी है। इन मार्गों पर लगेंगे डायवर्जन और नो-एंट्री जरूरत पड़ने पर कई मार्गों पर डायवर्जन या पूर्ण प्रतिबंध लागू होंगे। इनमें प्रमुख रूप से— बीएसजेड मार्ग जेएलएन मार्ग एमजी मार्ग आईपी मार्ग विकास मार्ग इसके अलावा सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अन्य संभावित प्रभावित रूट— शांति वन क्रॉसिंग से राजघाट तक भैरों मार्ग सलीमगढ़ बाईपास (दोनों कैरिजवे) डब्ल्यू पॉइंट से दिल्ली गेट बहादुर शाह ज़फर मार्ग से जेएलएन मार्ग राजघाट से किशन घाट/पावर हाउस रोड आईटीओ से यमुना ब्रिज तक आईपी मार्ग तथा विकास मार्ग स्टेडियम के प्रवेश द्वारों की व्यवस्था – गेट नंबर 1, 2, 3, 7 और 8 : प्रवेश वेलोड्रोम रोड/सचिवालय रोड से। – गेट नंबर 19, 21, 22 और 23 : प्रवेश एमजीएम रोड/रिंग रोड से। इन क्षेत्रों में पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित वेलोड्रोम रोड, सचिवालय रोड, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट–राजघाट), आईपी मार्ग, एमजी मार्ग/रिंग रोड (शांति वन–भैरों मार्ग), बीएसजेड मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग (आईटीओ–यमुना ब्रिज), पावर हाउस रोड—सभी स्थानों पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित है। नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस की अपील पुलिस ने वाहन चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जरूरत पड़ने पर यात्री नजदीकी चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों से सहायता ले सकते हैं। —
क्वींसलैंड में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त
✍️ भागीरथी यादव क्वींसलैंड। होबार्ट में जीत के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक और दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की बल्लेबाज़ी भले साधारण रही, लेकिन गेंदबाज़ों—खासकर स्पिनर्स—ने मैच का पासा पलट दिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के महत्वपूर्ण 46 रनों की बदौलत 167/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाया और 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गया। भारत की जीत में स्पिन तिकड़ी ने अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर – 3 विकेट अक्षर पटेल – 2 विकेट वरुण चक्रवर्ती – 1 विकेट इन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को शुरू से ही जकड़कर रखा। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई है बल्कि निर्णायक मुकाबले से पहले आत्मविश्वास भी मजबूत कर लिया है।
मनेर विधानसभा में मतदान के बीच हंगामा, आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप — प्रशासन ने किया खारिज
✍️ भागीरथी यादव पटना/मनेर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज पूरे जोरों पर है। 121 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच मनेर विधानसभा (187) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आरजेडी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भाई वीरेंद्र मतदान केंद्र पर हंगामे के कारण सुर्खियों में आ गए। सुबह से हो रही बंपर वोटिंग के बीच 11 बजे तक 27.65% और दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज किया गया है। राज्यभर में 3.75 करोड़ मतदाता 1314 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं। इसी बीच मनेर से एक सियासी टकराव ने माहौल गरमा दिया। — ✅ मतदान केंद्र पर तीखी बहस—भाई वीरेंद्र बनाम सुरक्षाकर्मी सूत्रों के अनुसार, भाई वीरेंद्र बूथ संख्या 79 पर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में काम करने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाया। उनके आरोप लगाते ही वहां तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। स्थिति तनावपूर्ण होते देख पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद बूथ पर सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई। — ✅ “सुरक्षाकर्मियों को जांच का अधिकार नहीं” — भाई वीरेंद्र मीडिया से बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा— सुरक्षाकर्मी मतदाताओं की अनुचित जांच कर रहे हैं कई बूथों पर मनमानी और अव्यवस्था चार बूथ होने के बावजूद एक ही लाइन, जिससे मतदाता परेशान यह व्यवस्था लोगों को वोट डालने से रोकने जैसा प्रयास उन्होंने साफ कहा कि वह इस पूरे मामले की चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। — ✅ प्रशासन का पलटवार — “सभी आरोप निराधार” प्रशासन ने आरजेडी प्रत्याशी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा— सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद कहीं से मतदाताओं को रोकने या डराने की शिकायत नहीं मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जारी — ✅ पृष्ठभूमि: 2020 में मनेर की सीट पर भारी जीत पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में भाई वीरेंद्र ने मनेर सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा के निखिल आनंद को 32,917 वोटों से मात दी थी। भाई वीरेंद्र — 94,223 वोट (47%) निखिल आनंद — 61,306 वोट (31%) ऐसे में इस बार भी मनेर सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प और तनावपूर्ण माना जा रहा है। — ✅ पहले चरण की तस्वीर 121 सीटों पर वोटिंग 3.75 करोड़ मतदाता 1314 प्रत्याशी मैदान में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम, लालू परिवार सहित बड़े नेता वोट डाल चुके
















