रायपुर : इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही, चेक-इन किया गया सामान गुम भाजपा नेता दीपक चोइथवानी को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 30 मिनट तक हंगामे के बाद मिला लगेज
रायपुर। इंडिगो एयरलाइन की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को भारी असुविधा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। जयपुर–इंदौर–रायपुर रूट की यात्रा कर रहे तिल्दा-नेवरा भाजपा शहर मंत्री दीपक चोइथवानी का चेक-इन किया गया सामान रायपुर एयरपोर्ट पर गुम हो गया। बताया जा रहा है कि श्री चोइथवानी जब तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से रायपुर पहुंचे, तो उन्हें बैगेज बेल्ट पर अपना सामान नहीं मिला। उन्होंने तुरंत इंडिगो के लगेज कार्यालय में संपर्क किया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई, क्योंकि गुम हुए बैग में जरूरी कपड़े, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवश्यक दवाइयां रखी हुई थीं। 30 मिनट तक हंगामा, तब जाकर मिला सामान यात्री के अनुसार, लगभग 30 मिनट तक बहस और हंगामे के बाद इंडिगो एयरलाइन द्वारा उनका सामान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ का व्यवहार भी उदासीन और गैर-जिम्मेदाराना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज घटना से आक्रोशित भाजपा नेता दीपक चोइथवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हंगामा नहीं किया जाता, तो शायद सामान मिलने में और देर होती। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की बैगेज हैंडलिंग व्यवस्था और यात्रियों के प्रति जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि जरूरी दवाइयों और दस्तावेजों के गुम होने से गंभीर संकट भी खड़ा हो सकता है। यात्रियों ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।
तिल्दा नेवरा: सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर थाने में सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
तिल्दा नेवरा: सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर थाने में सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग तिल्दा नेवरा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव, वरुण देव साईं झूलेलाल, के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज तिल्दा नेवरा ने गुरुवार दोपहर थाना तिल्दा पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा। समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं पर सीधा आघात बताते हुए तत्काल प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर अमित बघेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दोपहर करीब 2:00 बजे सिंधी समाज तिल्दा के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन थाने पहुंचे। समाज ने एक स्वर में कहा कि इस तरह की अपमानजनक भाषा और टिप्पणियाँ न केवल सिंधी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि यह पूरे छत्तीसगढ़ की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी क्षति पहुंचाती हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से किशोर सेतपाल, राम पंजवानी, मोतीराम ज्ञानचंदानी, श्याम वाधवा, विकास सुखवानी, विकास कोटवानी, राजेश जेठवानी, राहुल तेजवानी, निखिल पोट्टानी, रवि निहिचालानी, दिनेश पंजवानी, विजु रूपरेला सहित समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने इस मौके पर बयान देते हुए कहा कि अमित बघेल जानबूझकर हिंदू समाज में फूट डालने और विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बघेल की तुलना महाभारत के ‘शकुनि’ से करते हुए कहा कि वह हिंदुओं को आपस में लड़ाने की प्रवृत्ति दिखा रहे हैं। सुखवानी ने स्पष्ट किया कि सिंधी समाज धर्म और समाज के सम्मान पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। थाना प्रभारी ने सिंधी समाज से ज्ञापन प्राप्त किया और उन्हें आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। सिंधी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे।
झूलेलाल वार्ड में ₹5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्डवासियों को आवागमन में मिलेगी राहत
तिल्दा नेवरा।नगर पालिका तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 13 (झूलेलाल वार्ड) में लगभग ₹5,00,000 की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह सड़क नेहा मेडिकल से निहिचालानी परिवार के घर तक बनाई जाएगी, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा तथा बरसात के दिनों में कीचड़ व जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा और नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वार्ड की पार्षद पलक विकास सुखवानी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न कराया।इस अवसर पर पलक विकास सुखवानी ने कहा—“मैं वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद होने के साथ-साथ नगर पालिका की उपाध्यक्ष भी हूँ। मेरा संकल्प है कि मेरा वार्ड कभी पिछड़ा नहीं रहेगा। यहां विकास की लहर लगातार जारी रहेगी। वार्डवासियों की सुविधाएँ और मूलभूत आवश्यकताएँ सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं और आगे भी रहेंगी।”वहीं भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि “नगर में सड़क और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह सड़क निर्माण वार्डवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।”कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद ईश्वर यदु , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, सिंधी समाज के प्रमुख वरिष्ठजन किशोर सतपाल, मोतीराम ज्ञानचंदानी, अनिल नीचलानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
तेज रफ्तार बलेनो ने डिवाइडर से टकराने के बाद मारी पुलिसकर्मी को टक्कर, हालत गंभीर
✍️ भागीरथी यादव SSP लाल उमेद सिंह ने खुद मौके पर पहुँचकर घायल को अस्पताल पहुँचाया रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार मारुति बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसा रात करीब 1:12 बजे हुआ। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात टेलीबांधा थाना के यातायात पुलिसकर्मी को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। नियंत्रण खोने के बाद कार पहले पुलिसकर्मी से टकराई और फिर डिवाइडर पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह स्वयं मौके पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल पुलिसकर्मी को अपने हाथों से उठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना कराया। SSP ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और यातायात व्यवस्था को तुरंत बहाल करने के निर्देश भी दिए। घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई है, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाना पाया गया है। टेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में निखिल वाधवा को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
तिल्दा नेवरा, 11 अक्टूबर। तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में आज आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वाधवा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया, जिसमें निखिल वाधवा के पत्रकारिता अनुभव, संगठनात्मक योगदान और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें इस अहम पद के लिए चुना गया। नए कोषाध्यक्ष के रूप में निखिल वाधवा क्लब के वित्तीय लेन-देन, बजट व्यवस्था और आर्थिक पारदर्शिता को सुदृढ़ बनाने का कार्य संभालेंगे। इस अवसर पर निखिल वाधवा ने कहा — “प्रेस क्लब ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं सभी सदस्यों का आभारी हूं। मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करूंगा।” बैठक में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने निखिल वाधवा को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
मतदान प्रक्रिया होगी और आसान: अब 12 अन्य पहचान पत्रों से भी डाल सकेंगे वोट
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की शर्त के साथ मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के अलावा 12 अन्य फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी वोट डाल सकेंगे। आयोग ने यह व्यवस्था एक अधिसूचना के जरिए लागू की है। चुनाव आयोग को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के तहत मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने और ईपीआईसी जारी करने का अधिकार प्राप्त है। बिहार सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के लिए लगभग सभी मतदाताओं को ईपीआईसी वितरित कर दिए गए हैं। आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर नए मतदाताओं को पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएं। हालांकि, कुछ मतदाताओं के पास ईपीआईसी उपलब्ध नहीं हो सकता, इसलिए उनकी सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिनका नाम मतदाता सूची में है, लेकिन ईपीआईसी नहीं है, ऐसे मतदाता निम्नलिखित में से किसी एक पहचान दस्तावेज के माध्यम से वोट डाल सकेंगे — 1. आधार कार्ड 2. मनरेगा जॉब कार्ड 3. बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक 4. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड 5. ड्राइविंग लाइसेंस 6. पैन कार्ड 7. एनपीआर स्मार्ट कार्ड 8. भारतीय पासपोर्ट 9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज 10. केंद्र या राज्य सरकार की फोटोयुक्त सेवा आईडी 11. सांसद या विधायक का आधिकारिक पहचान पत्र 12. दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। बिना नाम के कोई भी दस्तावेज मतदान के लिए मान्य नहीं होगा। वहीं, बुर्का पहनने वाली महिलाओं के लिए भी आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी पहचान सम्मानजनक और गोपनीय तरीके से सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वे निश्चिंत होकर मतदान कर सकें।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत हाई स्कूल पाली (दुल्लापुर) में हुआ सामाजिक अंकेक्षण
रिपोर्ट : सुशील जायसवाल कोरबी/चोटिया। जिले के सुदूर वनांचल एवं पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली (दुल्लापुर) में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। पाली (दुल्लापुर) संकुल के अंतर्गत हाई स्कूल पाली में यह अंकेक्षण रोचक एवं पारदर्शिता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नोडल प्राचार्य श्री गंगाराम कुर्रे, अवलोकनकर्ता श्री वर्मा (प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल मोरगा) तथा संकुल समन्वयक श्री राम सिंह की उपस्थिति रही। सभी ने शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 20 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और विद्यालय की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। अंकेक्षण के दौरान पालक, जनप्रतिनिधि, निरीक्षण दल एवं ग्राम समुदाय के सामने कक्षा अनुरूप विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आकलन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों ने स्वयं बच्चों से प्रश्न पूछे, और बच्चों ने अपनी भाषा में आत्मविश्वासपूर्वक उत्तर देकर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों के उत्तरों पर उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जनपद पंचायत सदस्य श्री वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में इसके परिणाम जनसहयोग, पालकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से और अधिक सार्थक होंगे। कार्यक्रम के उपरांत जनसमुदाय के सहयोग से उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पालकों एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट न्योता भोजन परोसा गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाली के सरपंच श्री सुमार सिंह मरकाम, भाजपा सिरमिना मंडल अध्यक्ष श्री सोहन सिंह, जनशिक्षक राम सिंह, संकुल केंद्र 11 के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक, 10 विद्यालयों के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ एवं पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सहभागिता सराहनीय रही।
कोरबा की बेटी लखनी साहू को राष्ट्रपति द्वारा “MY Bharat NSS” राष्ट्रीय पुरस्कार, भव्य स्वागत
✍️ भागीरथी यादव कोरबा: कोरबा की बेटी लखनी साहू जी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा “MY Bharat NSS” राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के बाद लखनी साहू जी जब प्रथम बार कोरबा पहुँचीं, तो उनका पूर्व राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी और जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी जरिता लैथफलांग जी, पूर्व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जी, पूर्व सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी जी, जिला अध्यक्ष श्री नथू लाल यादव जी, मनोज चौहान जी, बीएन सिंह जी, कृपाराम साहू जी, पालूराम साहू जी, पवन विश्वकर्मा जी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज जी, कमलेश गर्ग जी, जिला महामंत्री विवेक श्रीवास जी, मिनकेतन गबेल सहित भारी संख्या में जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और साहू समाज के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित सभी ने लखनी साहू जी को उनके उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण संपन्न
पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम नुनेरा में हुआ आयोजन पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट पाली। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत नुनेरा संकुल क्षेत्र की पूर्व माध्यमिक शाला नुनेरा में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण पहल के रूप में शिक्षा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। अंकेक्षण समिति एवं निरीक्षण दल में प्रधान पाठक श्रीमती शारदा घृतलहरे, संकुल समन्वयक श्री अशोक भारद्वाज तथा राम खिलावन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शासन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार विद्यालय की भौतिक स्थिति, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सुविधा, शिक्षण स्तर, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों का समय पर आगमन-प्रस्थान, विद्यालय की स्वच्छता सहित कुल 20 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इन सभी बिंदुओं पर पालक, जनप्रतिनिधि, एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में खुली चर्चा की गई और वास्तविक स्थिति पर सामूहिक सहमति के साथ मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि शासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि पालक–बालक–शिक्षक–समुदाय के संयुक्त प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार लाना है, ताकि प्रत्येक बच्चा पढ़ने-लिखने के साथ-साथ जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसे कौशलों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात कर सके। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों, श्री शिव शंभू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पुरी, पंच सुकालु राम पटेल, शिवदास चीकू तिवारी तथा ग्राम की महिलाओं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से आयोजन को सामुदायिक रूप मिला। कार्यक्रम उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से स्वादिष्ट न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान समूह, विद्यालय के अतिथि शिक्षक एवं अंशकालीन सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय रही। 📚 यह सामाजिक अंकेक्षण विद्यालय एवं समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग की नई मिसाल प्रस्तुत करता है।
















