दर्री जमनीपाली : हरियाली से मानवता तक”

    ✍️ भागीरथी यादव   कोरबा – आज की तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारी साँसें, हमारा अस्तित्व और हमारी आने वाली पीढ़ियाँ सब कुछ उस प्रकृति पर टिका है, जिसे हम लगातार नज़रअंदाज़ करते जा रहे हैं। प्रदूषण, अवैध कटाई और शहरीकरण ने वातावरण को असंतुलित कर दिया है। ऐसे दौर में यदि कोई व्यक्ति समाज को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, तो यह अपने आप में एक क्रांति से कम नहीं।   इसी भावना का जीवंत उदाहरण हैं दर्री जमनीपाली (छत्तीसगढ़ प्रांत)। हाल ही में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने पर्यावरण माह 2025 के दौरान आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उस सोच को दिया गया है, जो हरियाली को भविष्य की जीवनरेखा मानती है।   दर्री जमनीपाली ने अपने प्रयासों से यह साबित किया है कि पौधारोपण सिर्फ पेड़ लगाने का काम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए साँसों का निवेश है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर वृक्षारोपण, संरक्षण और जन-जागरूकता की जो मुहिम चलाई, वह समाज को प्रकृति से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर है।   मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम. जैन और राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल का यह कथन गौर करने योग्य है कि— “दर्री जमनीपाली का योगदान हरित चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उनके प्रयास हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि समाज और मंच दोनों ही इस हरित आंदोलन से नई ऊर्जा पाएंगे।”   आज आवश्यकता है कि हम सब दर्री जमनीपाली जैसे प्रयासों को अपनाएँ। हर व्यक्ति यदि अपने जीवन में सिर्फ एक पेड़ लगाने और उसका संरक्षण करने का संकल्प ले, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हम एक सुरक्षित और स्वच्छ धरती छोड़ सकते हैं।   🌱 दरअसल, यह केवल एक सम्मान की खबर नहीं है, बल्कि यह संदेश है— “प्रकृति हमें जीवन देती है, अब हमारी बारी है कि हम उसे संरक्षित करें।”

1857 के वीर सेनानी शहीद सीताराम कंवर चौक पर आधार स्तंभ एवं मूर्ति स्थापना का शिलान्यास 9 अक्टूबर को

  कटघोरा- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शहीद सीताराम कंवर की स्मृति में कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग स्थित रामपुर बाईपास चौक पर आधार स्तंभ एवं मूर्ति स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है।   इस विषय पर कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए आगामी 9 अक्टूबर 2025 (शहीद सीताराम कंवर जयंती) को अपने करकमलों से मूर्ति शिलान्यास करने की सहमति दी। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में ग्रामसभा रामपुर ने सर्वसम्मति से इस चौक का नामकरण “शहीद सीताराम कंवर चौक” किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण एवं कोरोना महामारी के कारण आधार स्तंभ निर्माण का कार्य लंबित रहा। अब मुख्यमंत्री की सहमति के बाद शिलान्यास की तिथि तय हो चुकी है।   इस निर्णय से कंवर समाज एवं आदिवासी समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल है तथा तैयारियां जोरों पर हैं।

श्रद्धांजलि योजना के तहत सहयोग राशि वितरण

  ज्ञान शंकर तिवारी पाली/बसीबार – ग्राम बसीबार के उपसरपंच देवेन्द्र यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत स्व. श्रीमती छत बाई, स्व. श्रीमती फूल बाई एवं स्व. श्रीमती तीज कुंवर के निधन पर उनके परिजनों को 1100-1100 रुपए की सहयोग राशि उनके घर पहुँचकर प्रदान की। इस अवसर पर उपसरपंच ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि – “जनता ने मुझे समाज सेवा के उद्देश्य से चुना है और मैं उनके विश्वास को पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा।”   ग्रामवासियों ने बताया कि जिनका निधन हुआ, उन्हें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी के लक्षण नहीं थे।

सूरजपुर से उठा चावल चोरी का मामला, कटघोरा के राइस मिलर जांच के घेरे में

  कटघोरा/सूरजपुर। सूरजपुर जिले के लाटोरी थाना क्षेत्र से शुरू हुआ करोड़ों रुपए का चावल चोरी कांड अब कटघोरा तक पहुँच चुका है। सूत्रों के मुताबिक, चोरी के इस बड़े खेल का सीधा रिश्ता कटघोरा के कई राइस मिलरों से जुड़ता दिख रहा है। इस खुलासे ने प्रशासन और पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है।   स्थानीय सूत्र बताते हैं कि चोरी किया गया चावल बड़ी मात्रा में मिलरों तक पहुँचाया गया। आशंका जताई जा रही है कि पूरे मामले में करोड़ों रुपए की हेराफेरी और गड़बड़ी हुई है।   जांच की स्थिति: 👉 फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। 👉 कटघोरा के कई राइस मिलर शक के घेरे में हैं। 👉 अधिकारी पूरे नेटवर्क को उजागर करने का दावा कर रहे हैं।   जनता का गुस्सा: आम नागरिकों में आक्रोश साफ झलक रहा है। लोगों का कहना है कि अगर राइस मिलरों और चोरों की मिलीभगत साबित होती है तो यह जनता के हक पर सीधा डाका है।   अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि जांच के बाद कौन-कौन से बड़े चेहरे बेनकाब होंगे और प्रशासन इस करोड़ों के चावल घोटाले पर कितनी सख्ती दिखाता है।

पुटी पखना का आश्रित ग्राम सुखा बहरा

आज़ादी के बाद भी सड़क, पानी, बिजली से वंचित – ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क बनाने का लिया निर्णय   सुशील जायसवाल की रिपोर्ट कोरबा/कोरबी चोटिया : आज़ादी के 75 साल बाद भी छत्तीसगढ़ का एक गांव सुखा बहरा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। न तो गांव तक पहुंचने के लिए सड़क है, न शुद्ध पेयजल की सुविधा, और न ही नियमित बिजली आपूर्ति। नाम मात्र के लिए बिजली के खंभे और तार तो लगे हैं, लेकिन रोशनी गांव तक नहीं पहुंच पाती।   ग्रामीणों ने ठाना – श्रमदान से बनेगी सड़क लगभग 400 की आबादी वाला यह गांव, ग्राम पंचायत पुटी पखना का आश्रित ग्राम है। सड़क व बिजली की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों ने अब खुद आगे बढ़कर श्रमदान से सड़क बनाने की ठानी है। 15 सितंबर से गांव वालों ने श्रमदान कर कच्ची सड़क बनाने की शुरुआत कर दी है। इसमें करीब 100 से अधिक महिला और पुरुष सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। बीमारों व गर्भवती महिलाओं को खाट पर ले जाना पड़ता है वार्ड क्रमांक 4 से 15 तक के पंचों ने बताया कि गांव में पगडंडी और घाट-पहाड़ रास्तों के कारण मरीजों और गर्भवती महिलाओं को आज भी खाट पर लिटाकर मुख्य सड़क तक ले जाया जाता है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना ग्रामीणों की मजबूरी है।   पंचों की नाराजगी – मांगों को अनदेखा करता है प्रशासन वार्ड 12 के पंच जय सिंह मरकाम और वार्ड 13 के पंच संतोष मसराम ने बताया कि कई बार पंचायत की बैठकों, शिविरों और सुशासन तिहार में सड़क, पानी और बिजली की मांग उठाई गई, लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार अनदेखा कर दिया गया।   ग्रामीणों की मुख्य मांगें   गांव तक पक्की सड़क का निर्माण शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नियमित बिजली आपूर्ति ग्रामीणों का स्पष्ट संदेश “अब और इंतज़ार नहीं… हम खुद सड़क बनाएंगे, लेकिन शासन-प्रशासन को भी जागना होगा और जल्द से जल्द हमारी बुनियादी समस्याओं का समाधान करना होगा।”

कोरबी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

सुशील जायसवाल, कोरबा – कोरबी चोटिया महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार के समग्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अंतर्गत आज, 17 सितंबर, बुधवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोरबी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।   इस अवसर पर सरपंच राजू मरावी, जनपद सदस्य कुंती केराम, उप सरपंच मुरारी लाल जायसवाल, मंडल के पदाधिकारी दुबे प्रसाद, राकेश जयसवाल, और समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ, मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में कुल 142 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां वितरित की गई।   शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने बीपी, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच के साथ-साथ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” योजना के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। विशेष रूप से डॉ. एच.के. नायक, डॉ. अनिल बनर्जी, राजू प्रसाद अहिरवार (सेक्टर सुपरवाइजर), संतोष पांडे (आर.एच.ओ.), मितानिन जागेंद्री बाई, लक्ष्मी बाई, मनमतिया बाई, लक्षन कुंवर, ममता, अहमतियां बाई, राम बाई, संतोषी, शाम कुंवर, जितेंद्र जायसवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेहा जायसवाल, सुमित्रा बाई, अहेश कुंवर, आशा पटेल, कुंती पटेल, और विमला देवी का योगदान सराहनीय रहा।   शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और परिवारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।  

पोड़ी उपरोड़ा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न

सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया- भारतीय जनता पार्टी मंडल पोड़ी उपरोड़ा द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया तथा मरीजों को फल वितरण किया गया। इसके पश्चात मरखी माता मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।   कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती किरण मरकाम, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश चतुर्वेदी, जिला मंत्री कमला किंडो, मंडल अध्यक्ष चतुरभुवन नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा संयोजक रघुनंदन जायसवाल, बीएमओ डॉ. दीपक सिंह, उपाध्यक्ष एम.एस. चौहान, शिवशंकर उइके, अनिता यादव, श्रीमती शोभा राजपूत, मंत्री संतोष दास, सुश्री अनिता कंवर, कोषाध्यक्ष आशीष डिक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज डिक्सेना सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।   इसके अलावा डॉ. निदान जी, भुवनेश्वर राजवाड़े, ललिता सोनवानी, मनोज सोनवानी, यशवंत डिक्सेना, गौरव चतुर्वेदी, शशि पाठक, लक्ष्मण कंवर, गोपी किशन कंवर, अनिल बिंझवार, परमानंद भारिया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शामिल हुए।   सेवा, समर्पण और स्वच्छता के इस अभियान ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।  

बदलते मौसम से बच्चों की बढ़ रही परेशानियाँ, सर्दी-खांसी से लेकर निमोनिया तक पहुंच रहा खतरा

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा – 17 सितम्बर। बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है। इन दिनों अचानक मौसम के ठंडा-गर्म होने के कारण बच्चों में सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते इलाज और सावधानी न बरती जाए तो यह मामूली सर्दी-खांसी धीरे-धीरे निमोनिया का गंभीर रूप ले सकती है।   शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों ने अभिभावकों को सतर्क करते हुए कहा है कि बच्चों को बदलते मौसम से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाएँ, ठंडी चीजों से परहेज कराएँ और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।   विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता और पौष्टिक आहार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। समय रहते सावधानी बरतने से निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।   👉 चिकित्सकों की सलाह है कि माता-पिता किसी भी प्रकार की सर्दी-जुकाम को मामूली न समझें। शुरुआती लक्षणों पर तुरंत उपचार कराएँ, ताकि बच्चे गंभीर बीमारी से बच सकें।

सात दिवस में ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी नो-वर्क, नो-पेमेंट की कार्यवाही – कलेक्टर अजीत वसंत

  कोरबा, 16 सितम्बर। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत पदस्थापना वाले विद्यालयों में अब तक ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों को किसी भी हाल में सात दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। निर्धारित समय में अनुपालन न करने वालों पर नो-वर्क, नो-पेमेंट की कार्यवाही की जाएगी। लगातार अनुपस्थित रहने वालों पर सर्विस ब्रेक तक की कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।   कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि न्यायालय में लंबित मामलों को छोड़कर सभी शिक्षकों को तत्काल विद्यालय में ज्वॉइन कराया जाए। साथ ही उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान में शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।   बैठक में कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती, पीएम श्री विद्यालय के नये भवन की स्वीकृति, सीएसआर मद से चल रहे निर्माण कार्य और गुणवत्ताहीन भवनों के भुगतान पर रोक लगाने जैसे निर्देश दिए।   उन्होंने एसडीएम को आदेशित किया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से सभी हायर सेकेंडरी विद्यालयों की प्रयोगशालाओं की स्थिति का ब्यौरा लेकर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, सरकारी भूमि पर शिक्षकों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने और मिड-डे मील समय पर नहीं देने वाले शिक्षकों पर भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।   राजस्व विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और त्रुटि सुधार के मामलों को तेजी से निपटाने के आदेश दिए। 3 से 5 वर्ष पुराने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य करने को कहा।   बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, विभागीय अधिकारी और उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एनएचएम कर्मचारी संघ एमसीबी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटा, गारंटी पूरी करने की दी याद दिलाई

📍 एमसीबी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ एमसीबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कर्मचारियों ने “मोदी की गारंटी” में किए गए वादों को पूरा करने की मांग दोहराई।   कर्मचारी संघ ने कहा कि घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख था कि 100 दिनों के भीतर नियमितीकरण और ग्रेड पे जैसी मूलभूत माँगें पूरी होंगी, लेकिन अब तक ये लागू नहीं की गई हैं। संघ ने मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे इन मांगों को उपहार स्वरूप पूरा करें।   इस अवसर पर एनएचएम कर्मचारियों ने न केवल अपनी मांगें रखीं बल्कि सामाजिक सरोकार भी निभाया। वे वृद्धाश्रम पहुँचे और वहाँ फल एवं मिष्ठान वितरित कर बुजुर्गों के साथ जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं।   कर्मचारी संघ ने साफ किया है कि हड़ताल केवल लिखित आश्वासन मिलने पर ही समाप्त होगी, मौखिक भरोसे पर नहीं।  

अन्य खबरे

सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा
धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश
तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश