पाली में एसबीआई एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था फेल, बढ़ रहा हादसे का खतरा
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट पाली। नगर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए दो गार्डों की नियुक्ति की है, लेकिन गार्डों की अनुपस्थिति के कारण एटीएम लंबे समय से भगवान भरोसे चल रहा है। स्थिति इतनी लापरवाह हो चुकी है कि पैसा निकालने आने वाले लोग स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर और चेहरा ढककर एटीएम में प्रवेश कर रहे हैं। यह दृश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है बल्कि लोगों के मन में डर और असुरक्षा की भावना भी पैदा कर रहा है। नियमों के अनुसार बैंक या एटीएम में प्रवेश से पहले हेलमेट और चेहरा ढंकने पर रोक है, मगर गार्डों की गैरमौजूदगी के चलते आमजन ही मजबूरी में जोखिम उठा रहे हैं। हाल ही में जिले में नक्सली की गिरफ्तारी और देशभर में एटीएम व बैंक लूट की घटनाओं में वृद्धि के बीच पाली जैसे क्षेत्र में यह लापरवाही गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से तत्काल कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि सुरक्षा गार्डों की नियमित मौजूदगी सुनिश्चित की जाए और लापरवाह कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल न तो बैंक अधिकारियों की प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही प्रशासन की कोई सक्रिय पहल दिखाई दे रही है।
सिरमिना में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के आजीविका पर कार्यशाला संपन्न
सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया ग्राम सिरमिना। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ग्राम सिरमिना स्थित भारत भवन में कोयतुर बहुउद्देश्यीय सेवा समिति के तत्वावधान में एकदिवसीय आर्थिक न्याय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कोरबा, कोरिया, एमसीबी और सूरजपुर जिलों के सरहदी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पृष्ठभूमि और उद्देश्य केंद्र सरकार ने वर्ष 1980 से छठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना (SCP) और अनुसूचित जनजाति उपयोजना (TSP) लागू की थी। इन योजनाओं का उद्देश्य SC-ST वर्गों की जनसंख्या के अनुपात में बजट आवंटन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। 27 जून 2005 को राष्ट्रीय विकास परिषद ने यह निर्णय लिया था कि इस वर्ग के लिए आवंटित राशि समाप्त नहीं होगी तथा 10 वर्षों में सामाजिक-आर्थिक असमानता को समाप्त करने के प्रयास किए जाएंगे। योजनाओं का मूल उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल, स्वरोजगार और आजीविका के साधनों को उपलब्ध कराना है। हालांकि अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है कि हर वर्ष 30 से 35 प्रतिशत बजट खर्च ही नहीं हो पाता, जिससे लक्ष्य समूह पूर्ण लाभ से वंचित रह जाते हैं। कार्यशाला की मुख्य बातें मुख्य प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार कोशले (संवैधानिक एवं बजट मामलों के जानकार व सह-संस्थापक सोजलिफ़) ने SC/ST उप-योजना के संवैधानिक और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अनुच्छेद 38(2), अनुच्छेद 46 और अनुच्छेद 275(1) के प्रावधानों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक समता जजमेंट 1997 पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “यदि योजनाबद्ध बजट का सही क्रियान्वयन हो तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सामाजिक और आर्थिक जीवन में तेजी से बदलाव संभव है। समाज के हर वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपने अधिकारों और अवसरों का उपयोग कर सकें।” मुख्य बिंदु चर्चा के रहे: SC/ST विशेष बजट उप-योजना की नीतियां और संवैधानिक प्रावधान। जनजाति वर्ग के आर्थिक उत्थान में Tribal Sub Plan की भूमिका। अनुच्छेद 275(1) के तहत केंद्र प्रायोजित योजनाओं का क्रियान्वयन। समता जजमेंट 1997 का महत्व और उसके प्रभाव। सफल संचालन और सहभागिता कार्यशाला का संचालन श्री बनवारी लाल पेन्द्रो ने किया। पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने न केवल अपने अनुभव साझा किए बल्कि सरकार से यह अपेक्षा भी जताई कि योजनाओं का बजट समय पर और पूरी तरह खर्च हो ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँच सके।
सुकमा में किसानों को मिला हस्तनिर्मित पोल्ट्री शेड का लाभ
सुकमा, 29 सितंबर। सुकमा जिले में छोटे किसानों की आजीविका बढ़ाने और उन्हें अतिरिक्त आय का स्रोत देने के लिए अरोह फाउंडेशन ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से फरवरी 2025 में कम लागत वाला पोल्ट्री शेड कार्यक्रम शुरू किया। इस पहल के तहत ग्राम रामपुरम के किसान श्री मदकामी माड़ा को केवल ₹5,400 में हस्तनिर्मित पोल्ट्री शेड प्रदान किया गया। अब वे स्थानीय नस्ल की मुर्गियां, आसिल पक्षी और बत्तख पाल रहे हैं। साथ ही उन्हें टीकाकरण, रोग प्रबंधन और पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। पहले उनके पक्षी पेड़ों पर रातभर बाहर रहते थे, जिससे जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था। अब शेड में वे सुरक्षित रहते हैं और किसानों को अपने उत्पाद पर बेहतर नियंत्रण मिलता है। स्थानीय नस्ल की मुर्गियों की कीमत ₹600 प्रति किलो तक और त्योहारों के समय ₹1,200–1,500 तक मिलती है। इस कार्यक्रम से अब तक 50 किसान लाभान्वित हो चुके हैं, जिससे यह कम लागत और उच्च प्रभाव वाला मॉडल बन गया है। 👉 इस पहल से न केवल किसानों की आय में वृद्धि हुई है, बल्कि उन्हें सुरक्षित और आधुनिक पशुपालन का अवसर भी मिला है।
नियद नेल्लानार योजना’ बनी मिसाल : नक्सल प्रभावित अचकट गांव में हर घर तक पहुंचा शुद्ध पेयजल
सुकमा, 29 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित जल जीवन मिशन ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी नई उम्मीद जगाई है। इसी कड़ी में सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कामाराम के अचकट गांव में अब हर घर को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। लगभग 95 किलोमीटर दूर बसे इस गांव के 40 घरों में रहने वाले करीब 120 ग्रामीण अब तक हैंडपंप और कुओं के पानी पर निर्भर थे। गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत से उनका जीवन बेहद कठिन हो जाता था। इस समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए जिला प्रशासन ने यहां 2 सोलर टैंक और 38 स्टैंड पोस्ट स्थापित किए हैं। कार्यपालन अभियंता श्री विनोद कुमार राम ने बताया कि अब प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों को सुविधा और राहत मिली है। ग्रामीणों ने इस योजना पर खुशी जाहिर की। श्रीमती सुकमती सोड़ी ने कहा कि पहले पानी लाने में काफी परेशानी होती थी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती थीं, लेकिन अब नल से साफ पानी मिलने लगा है। इसी तरह श्री सोड़ी मुकेश, श्री विजय सोड़ी और श्री गणेश सोड़ी ने भी योजना की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन स्तर में बड़ा बदलाव बताया। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 👉 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की यह पहल ‘नियद नेल्लानार योजना’ (जनता के लिए पानी) को एक मिसाल बना रही है, जो विकास और विश्वास की नई तस्वीर पेश करती है।
मुंगेली पुलिस की पहल : ‘अकेली लड़की मौका नहीं, सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी’
अतुल श्रीवास्तव मुंगेली, 29 सितंबर। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जिले में संचालित ‘पहल’ अभियान ने महिला सुरक्षा को लेकर समाज में एक सशक्त संदेश दिया है। इस अभियान के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि अकेले घर लौटने वाली हर युवती की सुरक्षा केवल उसकी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘कन्या भोज’ का वास्तविक महत्व तभी पूरा होता है जब हर कन्या सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त माहौल में अपने घर पहुंच सके। इस पहल के अंतर्गत— युवतियों की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान को सर्वोपरि रखा गया है। पुलिस द्वारा सुरक्षा जागरूकता अभियान, आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी, तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। यह पहल केवल तात्कालिक प्रयास नहीं, बल्कि सामाजिक विश्वास और सुरक्षा को मजबूत करने की एक लंबी यात्रा का प्रारंभ है। इसका उद्देश्य युवतियों के आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें स्वतंत्र एवं सुरक्षित जीवन जीने के अधिकार को सुनिश्चित करना है। 👉 पुलिस ने अपील की है कि हर नागरिक ‘अकेली लड़की मौका नहीं’ की सोच को अपनाए और कन्याओं के सुरक्षित आवागमन की जिम्मेदारी स्वयं ले। यही सच्चे अर्थों में ‘कन्या भोज’ का मूल सार है।
विश्व हृदय दिवस पर निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 108 मरीज हुए लाभान्वित
कोरबा। 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय (दुकान क्रमांक 10-11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड कोरबा) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संस्थान के प्रमुख नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा – “यदि आप अपने हृदय को स्वच्छ व स्वस्थ रखेंगे तो आपका हृदय भी आपकी रक्षा करेगा।” इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 108 मरीजों को लाभ मिला। इसमें हृदय रोगों के अलावा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों की आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा से जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में इसीजी जांच निःशुल्क की गई। साथ ही ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कर मरीजों को उनके नियंत्रण हेतु परीक्षित औषधियां व अर्जुन टैब भी दी गईं। हृदय रोगियों के लिए उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी पिलाया गया और स्वास्थ्य संबंधी पुस्तिकाएं निःशुल्क वितरित की गईं। विशेष रूप से सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से बचाव के लिए “सावित्री आसन (सीपीआर थेरेपी)” की जानकारी व प्रशिक्षण मिशन के सदस्य नेत्र नंदन साहू द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पं. शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्य डॉ. वागेश्वरी शर्मा, पंचकर्म थेरेपीस्ट राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट से संरक्षक लायन सुधीर जैन, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़ सहित कमल धारिया, अश्वनी बुनकर, महेंद्र साहू, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, अरुण मानिकपुरी, देवबलि कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, बिंदु सिंह, सिमरन जायसवाल, सावित्री तिवारी एवं हर्ष नारायण शर्मा उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया। 👉 कार्यक्रम में आए लोगों ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की इस पहल की सराहना की।
“बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ फूटा गुस्सा, सब स्टेशन में युवा कांग्रेस का आंदोलन”
✍️ भागीरथी यादव कोरबा में बिजली बिल जलाओ आंदोलन, युवा कांग्रेस ने जताया विरोध कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) ने तुलसी नगर सब स्टेशन में बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार की नीतियों का विरोध किया। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार बढ़ते बिजली बिल आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। जनता पहले से ही महँगाई से जूझ रही है और बिजली दरों का यह बोझ गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। इस मौके पर पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में पीसीसी सचिव विकास सिंह, जिलाध्यक्ष नाथूलाल यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, महामंत्री विवेक श्रीवास और मिनीकेटन कुमार गाबेल सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तनेरा के गौरेला डांड में हाथियों का कहर, दो किसानों के मकान उजड़े – बाल-बाल बचे ग्रामीण
✍️ सुशील जायसवाल कोरबी चोटिया। ग्राम पंचायत तनेरा में बीते दो सप्ताह से हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत गौरेला डांड में करीब 54 हाथियों का दल लगातार ग्रामीणों की बस्तियों में घुसकर तबाही मचा रहा है। बीती रात हाथियों ने दो किसानों के कच्चे मकानों को तहस-नहस कर दिया, घर में रखा राशन, बर्तन व अन्य जरूरी सामान नुकसान पहुंचाया, वहीं खेतों की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के हमले से लोग रोज भय के साए में जी रहे हैं। शाम ढलते ही हाथियों का चिंघाड़ सुनाई देने लगता है और वे घनी आबादी में प्रवेश कर जाते हैं। जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह पहुंचे प्रभावित क्षेत्र लगातार हो रहे नुकसान और भयभीत ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम ने 28 सितंबर को तनेरा गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि – गौरेला डांड में पिछले 10 वर्षों से सामुदायिक भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। मोहल्ले में आठ स्ट्रीट लाइट्स का कार्य भी अधूरा है। हाथियों के गांव में प्रवेश के बाद कई घरों की बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। ग्रामीणों ने हाथी प्रभावित मोहल्ले में टॉर्च वितरण की मांग रखी। वन विभाग ने दिया आश्वासन वन परिक्षेत्र अधिकारी पसान मनीष सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही टॉर्च उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हाथियों से प्रभावित किसानों के प्रकरण तैयार कर उचित मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। पिछले 3 वर्षों से लंबित मुआवजा राशि के भुगतान हेतु ग्राम पंचायत तनेरा एवं सरमा की सूची उपलब्ध कराने की भी बात कही गई। ग्रामवासी रहे उपस्थित इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सरवन कुमार मरपची, परिक्षेत्र सहायक अयोध्या प्रसाद सोनी, वन रक्षक राम कुमार निषाद, मुरारी साहू, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे। 👉 हाथियों का यह उत्पात ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है, जिसे लेकर अब प्रभावित परिवार मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों से आम जनता को राहत : विधायक पुन्नूलाल मोहले
अतुल श्रीवास्तव मुंगेली। सेतगंगा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनता, खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 300 से अधिक वस्तुओं में जीएसटी (GST) की छूट और कटौती देकर लोगों के आर्थिक बोझ को कम किया है। विधायक मोहले ने दुकानों का भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से जीएसटी कटौती से मिलने वाले फायदों पर चर्चा की। उन्होंने इसे आर्थिक सुधार की दिशा में एक अहम पहल बताया, जिससे आम जनता की क्रय क्षमता बढ़ेगी और रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च घटेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले देश के विकास और रोजगार सृजन में भी सहायक होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, प्रदेश अजा मोर्चा उपाध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी, रजनी सोनवानी, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह, डॉ. सुरेश केशरवानी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील पाठक, मण्डल अध्यक्ष सुखचंद साहू, रामकृष्णा देवागन, नंदकुमार सिंह, शिवकुमार बंजारा, राकेश साहू समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और नेताओं का उत्साहपूर्ण योगदान देखने को मिला, जिससे यह संदेश गया कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप में महासमुंद का दमदार प्रदर्शन
महासमुंद। जगदलपुर में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में रायपुर संभाग की अंडर-19 बालक टीम ने रजत पदक तथा अंडर-19 बालिका टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले से तुमगांव और शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुसदा के खिलाड़ियों ने जगह बनाई। प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई और अंजु प्रजापति के मार्गदर्शन में जिले से 04 बालक एवं 03 बालिका खिलाड़ी चयनित हुए। बालिका वर्ग में प्रांजली भारती ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अन्य खिलाड़ियों में गायत्री खैरवार और गोदावरी शामिल रहीं। बालक वर्ग से भावेश निषाद, समीर यादव, हुमेश, दीपेश ठाकुर और रोशन कुमार (तुसदा, बागबाहरा) ने शानदार खेल दिखाया। खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास तुमगांव खेल मैदान एवं तुसदा स्कूल मैदान में कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और संभागीय स्तर पर बेहतर खेल दिखाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। इस उपलब्धि पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 👉 यह सफलता महासमुंद जिले की खेल प्रतिभा और रग्बी खेल के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाती है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















