भोपालपटनम में शराब बनी “मुनाफे की दुकान”, ग्राहकों की जेब पर चल रही कैंची।
Loksadan। बीजापुर – भोपालपटनम की सरकारी शराब दुकान पर इन दिनों नियम-कानूनों से ज़्यादा मैनेजर और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। बोतल का भाव तय है, लेकिन यहां हर घूंट का दाम अलग से वसूला जा रहा है। खुलेआम ग्राहकों की जेब पर डाका डालते हुए प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली की जा रही है। ग्राहकों का कहना है कि शराब और बीयर की बोतलें 20 से 50 रुपये तक महंगी बेची जा रही हैं। 180 रुपये की बोतल 200 में और 200 वाली बीयर 220 में पकड़ा दी जाती है। सवाल उठाने पर मैनेजर और कर्मचारी नियमों का हवाला देकर खरीदारों को टाल देते हैं। केवल दुकान पर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों तक भी इस अवैध कारोबार का नेटवर्क फैला हुआ है। हर दिन बड़ी खेप कोचियों को सप्लाई होती है, जो गांव-गांव घूमकर कमीशनखोरी के जरिए मुनाफा कमाते हैं। यहां तक कि कुछ कर्मचारी अपने घरों को भी शराब बिक्री का अड्डा बना चुके हैं। ग्राहकों का गुस्सा अब आबकारी विभाग पर भी फूट रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद विभाग आंख मूंदे बैठा है। इससे यह संदेश जा रहा है कि अधिकारियों और दुकान प्रबंधन के बीच गहरी साठगांठ है। भोपालपटनम के लोग सवाल कर रहे हैं कि जब सरकार नियंत्रित और पारदर्शी बिक्री का दावा करती है, तो आखिर “मालामाल दुकान, खाली जेब ग्राहक” जैसी स्थिति कब तक चलेगी?
*शास उ मा वि बेमचा के 16 खिलाड़ी राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता जशपुर में होंगे शामिल।*
लोकसदन। *नेहरू हॉकी में बेमचा के 17 वर्ष बालक टीम जशपुर के लिए रवाना* महासमुंद – राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जशपुर में 04 से 07 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया है। महासमुंद जिले की 17 वर्ष बालक टीम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा महासमुंद की टीम संभाग विजेता बनकर क्वालीफाई किया। जिले से हॉकी 17 वर्ष बालक टीम के खिलाड़ियों में शासकीय उ. मा. वि. बेमचा महासमुंद के राकेश निषाद, पुष्कर साहू, डोगेश निषाद, फलेश यादव, गणेश सेन, राजकुमार निषाद, देवेश कुमार चंद्राकर, सागर सेन, टोमेश चंद्राकर, सागर चंद्राकर, जय चंद्राकर, देवेंद्र ध्रुव, हर्ष कुमार बघेल, अरविंद विश्वकर्मा, प्रभात कोसरे, सेवक राम विश्वकर्मा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें ने सभी खिलाड़ियों को स्वास्थ्य अच्छे रखने एवं जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दीं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अंतर्गत विद्यालय को हॉकी खेल उपकरण प्रदाय किया गया है। जिसके माध्यम से नियमित खेल अभ्यास हो रहा हैं। विद्यालय के हॉकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए संभाग विजेता बनने एवं राज्य प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया। राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिना ढालेन, प्राचार्य बेमचा एस. आर. पाटकर, लखनू राम निर्मलकर, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, नवीन चन्द्राकर, तुलेंद्र सागर, किरण पटेल, तारिणी कहार, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, आराधना साहू, रुक्मणी साहू, टाकेश्वर साहू, तृप्ति डेनियल, शहनाज बानो, हेमिन जलक्षत्री, खेमराज साहू, रेणु सिंह एवं समस्त व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, अंजनी साहू, इंद्राणी भास्कर आदि, जिला हॉकी संघ पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महासमुंद : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 22 किलो गांजा और कार जब्त।
Loksadan। महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। टीम ने 22 किलोग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल फोन समेत कुल ₹10.33 लाख का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, 1 सितंबर 2025 को टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से आ रही मारुति डिज़ायर (क्रमांक OD 26 G 3624) को रोका गया। कार से 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन चला रहे आरोपी की पहचान किशन पटेल (47 वर्ष, निवासी कोटिपदर, उड़ीसा) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा दुर्ग जिले के खुर्सीपारा क्षेत्र में आनंद देवार (22) और महेश देवार (40) को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 किलो गांजा (कीमत ₹3.33 लाख), एक कार (कीमत ₹7 लाख) और चार मोबाइल फोन (कीमत ₹13 हजार) जब्त किए गए। कुल ज़ब्ती का मूल्य ₹10.33 लाख आंका गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
उद्योग मंत्री का निर्देश – प्लास्टिक पार्क शीघ्र पूर्ण, स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया पर कार्य तेज
Loksadan। *उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क को दो महीने में पूर्ण करने और चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश* *रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं द्वारा अपेक्षित प्रगति न होने पर मंत्री ने नाराजगी जतायी* *बॉयलर के नियमित व सघन निरीक्षण के दिए निर्देश* *वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की* रायपुर, 02 सितंबर 2025/ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज दोपहर मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा की। मंत्री श्री देवांगन ने सीएसआईडीसी के अंतर्गत औद्योगिक पार्कों की स्थापना जानकारी लेते हुए रायपुर के उरला में 39 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क निर्माण की जानकारी लेते हुए इसे 30 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने प्रदेश में चार नए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इनमें जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सीलादेही बिर्रा, गतवा राजनांदगांव जिले के ग्राम बीजेतला नवा रायपुर में प्रस्तावित फार्मास्युटिकल पार्क एवं बस्तर जिले के ग्राम नियानार शामिल है। मंत्री श्री देवांगन ने रजिस्ट्रार एवं फर्म संस्थाएं के कार्यों के समीक्षा करते हुए विभाग से जुड़ी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने पैसों के लेनदेन की शिकायते आने पर निलंबन की कारवाई की सख्त हिदायत दी । मंत्री श्री देवांगन ने बॉयलर के नियमित व सघन निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने 92 निवेश पत्र जारी किए गए नए उद्योगों के काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उद्योग विभाग के संचालक श्री प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार, उद्योग विभाग के उप सचिव सुश्री रेना जमीन, ओएसडी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं की पंजीयक श्रीमती पदमनी भोई साहू, उद्योग विभाग के अपर संचालक श्री आलोक त्रिवेदी प्रवीण शुक्ला एवं श्री संतोष भगत सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मैदानी अधिकारी उपस्थित थे। कोरबा में एल्युमिनियम पार्क के लिए जल्द जमीन हस्तांतरित प्रक्रिया को पूर्ण करें। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा में प्रस्तावित एल्युमिनियम पार्क की स्थापना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि उत्पादन कम्पनी ने अपने बोर्ड मिटिंग में बंद हो चुके पूर्व विद्युत संयंत्र के जमीन को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति मिल चुकी है, मंत्री ने जमीन हेंडओव्हर की प्रक्रिया जल्द पूरा कर एल्युमिनियम पार्क बनाने की दिशा में शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक पूंजी निवेश को बढ़ावा देने एवं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हाल ही में जापान एवं दक्षिण कोरिया का दौरा किए है। इससे वैश्विक स्तर पर प्रदेश की औद्योगिक नीति को पहचान मिली है। निवेश हब की और प्रदेश बढ़ रहा है ।श्री देवांगन ने कहा कि निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा राज्य बन चुका है। दिल्ली, मुबंई, बैंगलुरू के साथ रायपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा चुका है। इन समिट के माध्यम से अब तक 6 लाख 65 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव राज्य को मिल चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में नया औद्योगिक वातावरण बन रहा है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रदेश की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 लागू होने के पश्चात कम समय में ही प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हो रहा है। उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम लागू कर सरलीकरण किया गया है। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने बैठक में भू-आबंटन के ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में उद्योग स्थापित नही करने वाले प्रकरणों में नोटिस के पश्चात भू-निरस्तीकरण की कार्यवाही तथा फ्री-होल्ड के आवेदनों का व्यवसायिक उपयोग नही होने के संबंध में सूक्ष्मापूर्वक परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान औद्योगिक विकास नीति के अंतर्गत अनुदान, छूट, रियायतों के प्रकरणों की प्रगति, बकाया, भू-भाटक की वसूली, औद्योगिक पार्कों की स्थापना की प्रगति, औद्योगिक भू-आबंटन की प्रगति, जिलों में भू-आबंटन एवं लंबित संयुक्त स्थल निरीक्षण की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्य, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फार्मलाईजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राईजेस, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना, विभिन्न अनुदान छूट एवं रियारतों की प्रकरणों की समीक्षा, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, वाष्प्यंत्र निरीक्षकायल के कार्यों की समीक्षा की।
” भोपालपटनम में बढ़ती चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल”
Loksadan। बीजापुर – भोपालपटनम नगर इन दिनों चोरी की वारदातों से जूझ रहा है। लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों की नींद हराम कर दी है। इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बिलाल खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस की कार्यशैली पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। बिलाल खान का कहना है कि बीते कुछ वर्षों से चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब तो हालात ऐसे हैं कि घरों और दुकानों के बाद स्कूल जैसे शिक्षा के पवित्र स्थल भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रही है और कार्रवाई केवल दिखावे तक सिमटी है। उन्होंने कहा कि चोरी की खबर सामने आते ही पुलिस कुछ दिन चौकन्नी दिखाई देती है, लेकिन वास्तविक अपराधियों तक पहुंचने के बजाय निर्दोष युवाओं को पकड़कर थाने ले जाया जाता है, जिससे उनके परिवार बेवजह अपमान और तनाव झेलते हैं। भाजपा युवा मोर्चा नेता ने सवाल उठाया कि आखिर नगर में बढ़ रही भैंस चोरी, घरों से नगदी गायब होने, दुकानों में सेंधमारी और स्कूलों से कंप्यूटर चोरी जैसी घटनाओं पर पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी हुई है। नगरवासियों का भरोसा पुलिस पर है, लेकिन यही भरोसा बार-बार टूट रहा है। बिलाल खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर की जनता की सुरक्षा को लेकर वे जल्द ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से भेंट करेंगे और समाधान की दिशा में ठोस पहल की मांग करेंगे।
“छत्तीसगढ़ बालिका कबड्डी टीम चयन हेतु खुर्सीपार में हुआ ट्रायल”
Loksadan. भिलाई। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं दिल्ली एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 से 7 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बालिका टीम के चयन हेतु 31 अगस्त 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोन-2, सेक्टर-11 खुर्सीपार में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में प्रदेशभर से आईं लगभग 45 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया का सफल संचालन खेल प्रेमियों और अधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ. चयन ट्रायल में रहे विशेष सहयोगी इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री जोगिंदर शर्मा, महासमुंद से पधारे राष्ट्रीय निर्णायक श्री केशव सेठ, श्री मांडवी, राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके, श्री यशवंत जांघेल, व्यायाम शिक्षक शा. उ. मा. वि. जोन-2 श्रीमती छाया प्रकाश राव, व्यायाम शिक्षक पीएम श्री स्कूल बालाजी नगर श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा शिक्षक माता वैष्णो देवी पब्लिक स्कूल श्रीमती रिजवाना खातून, मीडिया साथी श्री शाहनवाज खान एवं श्री सुनील चौरसिया उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस संबंध में जानकारी एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी श्री ए. प्रकाश राव ने दी।
✨ आज का राशिफल ( 2 सितंबर 2025) ✨
Loksadan:- मेष राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको कहीं ऊंचाई वाली जगह जाने से बचना होगा। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। वृष राशिः आज का राशिफल आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नया करने में पूरी मदद मिलेगी। आप दूसरों की बातों में आकर कोई इन्वेस्टमेंट करने से बचें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी दूर रह रहे परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो जरूर करें। आपको राजनीति में भी थोड़ा सोच समझकर ही कदम बढ़ना होगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से खुशियां भरपूर रहें मिथुन राशि : आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों में जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। परिवार का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। सामाजिक कामों को आप समय से ही निपटा लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी। कानूनी मामलों में आपको किसी अच्छे वकील को हायर करना पड़ सकता है, तभी वह निपटेगा। आप किसी घर या मकान आदि के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। कर्क राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों में मेहनत पर भरोसा रखना होगा। आप किसी दूसरे पर काम को लेकर डिपेंड ना रहें। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। आप छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने-पीने की चीजे लेकर आ सकते हैं। आपको जीवनसाथी को प्रमोशन मिलने से खुशियां भरपूर रहेगी। आपकी अपने किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। सिंह राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को आप दूर करने की कोशिश करेंगे। आप को अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने आसपास रह रहे लोगों से काम को लेकर कोई मदद ले सकते हैं। आपका कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप यदि किसी नये घर मकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। कन्या राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। कोई कानूनी मामला आपके लिए टेंशन बनेगा, जिसे आप मिल-बैठकर दूर करने की कोशिश करें और जल्दबाजी में वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप बिना सोचे समझे किसी काम में आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। तुला राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में भी आप अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कामों को करने से बचना होगा, नहीं तो कोई गड़बड़ी अवश्य होगी और आप लोगों को पहचान कर ही कोई काम करें, नहीं तो लोग आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। वृश्चिक राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा, क्योंकि आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड न रहें, जो बाद में आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप उननी मदद के लिए आगे आएंगे, जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान थे, तो उनकी समस्याएं उनके किसी सीनियर की मदद से दूर होती दिख रही है। आपअपने परिवार में चल रही उलझनों को भी मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे। धनु राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की जान पहचान बढ़ेंगी।…
हेडसपाली मे शराबबंदी को लेकर चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
लोकसदन। महासमुंद। ग्राम हेडसपाली ग्राम पंचायत बुटीपाली थाना बसना जिला महासमून्द छत्तीसगढ़ में सरपंच श्री रोहित साहू एवं ग्राम कोटवार श्याम कुमार चौहान, उपसरपंच सरोज साहू के उपस्थिति मे समस्त ग्राम वासीयों का सार्वजनीक बैठक रखा गया जिसमे नशा मुक्ति अभीयान चलाकर शराबबंदी का निर्णय लिया गया,कोई भी व्यक्ति ग्राम में शराब बनाता है या बेचता है तो 50 हजार रूपये दण्ड का प्रवधान रखा गया। दण्ड के साथ पुलीस प्रशासन को कार्यवाहीत हेतु सूचीत किया जायेगा। गाँव मे नीगरानी समीती का भी गठन किया समस्त ग्राम वासीयो द्वारा पूर्ण होशो हवास में बीना नशा पानी खाये आज दिनांक को सर्व सहमति से नीर्णय लिया गया की आज से दारु नहीं बनायेंगे ना ही बेचेगे इस ग्राम के कोई भी व्यक्ती उलंघन करते हैं तो ग्राम के नीगरानी समीती द्वारा पकड़कर पुलीस प्रशासन के सुपुर्द कीया जावेगा, एवं ग्राम के निर्णय अनुसार दंडीत कीया जावेगा। एवं गांजा का भी विक्रय बंद कीया गया है
नेशनल पैरा एथलेटिक्स : महासमुंद ने जीते 3 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य
Loksadan। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुखदेव केंवट ने 400, 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। *निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता* *नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।* *देवमोती ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता।* महासमुंद – पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 14वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 दिनांक 29 से 31 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से कुल 05 खिलाड़ियों ने भागीदारी किया। फॉर्चून फाउंडेशन कर्मपटपर बागबाहरखुर्द बागबाहरा जिला महासमुंद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक एवं मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि 3 बालक एवं 2 बालिका खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर व गाईड रनर देवेंद्र ठाकुर व मेघराज यादव, सहायक स्टॉफ दिव्य लोचन व रश्मि साहू शामिल हुए। जूनियर पुरुष वर्ग – टी 11 कैटेगरी में सुखदेव ने 400, 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 400 एवं 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में नोशन लाल पटेल ने 200, 400 व 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर महिला – टी 12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं रजत पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जंप में भागीदारी किया एवं लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने राज्य के लिए पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया। इससे पहले सुखदेव ने 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11 से 12 जुलाई 2025 को बेंगलूरु कर्नाटका में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महासमुंद के 5 खिलाड़ियों को भागीदारी करने एवं 5 पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, निरंजन साहू, प्रदेश सचिव डीकेश टंडन, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, पारस चोपड़ा, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ पुरेंद्र चंद्राकर, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू, सचिव तोरण यादव, विजू पटनायक, विपिन मोहंती, पुष्पेंद्र चंद्राकर, अपूर्व पांडे, सविता निषाद, भूमिका यादव, रश्मि साहू, दिव्यलोचन साहू, भेखलाल साहू, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, मायाराम पटेल, विकास बग्गा, जिला एथलेटिक्स संघ महासमुंद सचिव डॉ. सुनील कुमार भोई, लक्ष्मीप्रिया साहू, फॉर्चून फाउंडेशन विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद
Loksadan। महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक लग्जरी XUV कार से 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। मामले में राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति सफेद रंग की XUV कार (क्रमांक RJ 25 UB 0012) में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच-53 पर ग्राम गनियारीपाली स्थित सिल्की ढाबा के सामने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बताई गई कार को रोककर जांच की गई। कार में सवार तीनों व्यक्तियों की पहचान दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष) और महावीर सेन (35 वर्ष), तीनों निवासी जिला बारा (राजस्थान) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन की डिक्की में गांजा रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके पर 11 किलो गांजा (कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये), XUV कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,500 रुपये) जब्त किए। जब्त कुल माल की कीमत 7.10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा के फुलवानी से बारा (राजस्थान) ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। —
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















