*तेंदु पत्ता, की राशि खाते में कम आने से हितग्राहियों में आक्रोश!*
Loksadan। कटघोरा डिवीजन के पटपरा (बखई) का मामला! ग्रामीणों ने विभाग से पुरी राशि देने की मांग की! ग्रामीणों ने राशि हड़पने का लगाया आरोप! कोरबी चोटिया:- हरा सोना के नाम से जानने वाला तेंदु पत्ता सीजन 2025 खरीदी की पुरी परि श्रमिक की राशि पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं, मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज अंतर्गत राहा बीट के ग्राम पंचायत पटपरा की आश्रित मोहल्ला ग्राम बखई, के लगभग 50 हितग्राही की तेंदु पत्ता परिश्रमिक राशि को फड प्रभारी, एवं समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह, एवं तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने मिलकर राशि को हजम करने का हितग्राहीयो ने आरोप लगाया है,इम मामले को लेकर आज सोमवार 1 सितंबर को तेंदु पत्ता के लगभग 1 दर्जन हितग्राहीयो ने कटघोरा डिवीजन कार्यालय में आकर अपनी हक की परिश्रमिक राशि अप्राप्त के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया, ग्राम बखई, से आई कमला बाई, ने बताया कि तेंदु पत्ता सीजन 2025 में खरीदे गए पत्ते की गड्डी में प्रबंधक, एवं फड प्रभारी, व पोसक अधिकारी ने मिलकर अपने खरीदीं पत्रक में तेंदु पत्ता गड्डी कम दर्ज कर उनके मेहनत पर पानी फेर दिया है और उनका भुगतान हितग्राहीयो के खाते में कम राशि आने से आक्रोश देखा जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके श्रमिक कार्ड में बेचें गये पुरी गड्डी की मात्रा दर्ज किया गया है, लेकिन समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह,एवं फड प्रभारी, और वन विभाग के एक जिम्मेदार व्यक्ति तत्कालीन पोशक अधिकारी के पद पर पदस्थ श्रवण सिह कोराम, ने इस गंभीर मामले में अपने कर्तव्यों से हट कर नजर अंदाज कर दिया जबकि हितग्राहियों ने कई बार इस मामले को लेकर पोसक अधिकारी एवं समिति प्रबंधक कृपाल सिंह,को अनेकों बार अवगत कराया था, लेकिन इनके कान में जु तक नहीं रेंगी तत्पश्चात सभी हितग्राहियों ने अपने स्वयं के खर्चे से डिवीजन कार्यालय में पहुंच कर सुबह से भूखे प्यासे अपने हक की मांग पर डटे रहे तब तक किसी भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर सामने नहीं आया सिर्फ उन्हें मौके पर परिक्षेत्र सहायक तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने हितग्राहियों को पुरी राशि दिलाने का आश्वासन देते रहे!
*Transforming Lives Through Digital Literacy *अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन *
Loksadan. पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय तिलकेजा में नवाचार से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने चलित डिजिटल वाहन जो कि विद्यालय परिसर में अगले 60दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री किशन साव के द्वारा किया गया।जिले भर के कुछ चुनिंदा विद्यालयों को यह डिजिटल चलित वाहन मे कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा का लाभ मिल रहा है जिसमें पीएमश्री सेजेस तिलकेजा भी एक है। साथ ही श्री साव एवं प्राचार्य के आग्रह पर इस प्रशिक्षण की अवधि 30 दिवस को बढाकर 60 दिवस कराया गया जिससे लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा। इस उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि श्री किशन साव ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए आशीर्वाचन स्वरुप शुभकामनायें प्रदान की तथा डिजिटल चलित वाहन पर चढ़कर निरिक्षण भी किया। प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास ने इसे डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम मानते हुए इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री किशन साव अध्यक्ष SMDC, विशिष्ट अतिथि श्री रामनिरंजन जायसवाल सदस्य SMDC, श्री एम आर श्रीवास प्राचार्य पीएमश्री सेजेस तिलकेजा, सहयोग श्री आर पाण्डेय, श्री रमाकान्त पटवा , श्री मोहन लाल कंवर ,श्रीमती पुष्पलता राठौर , श्रीमती संतोषी जाहिरे, छात्र संघ एवं कंप्यूटर प्रशिक्षार्थी तथा समस्त स्टाफ पी एम श्री सेजेस तिलकेजा उपस्थित रहे। प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र राठौर, श्री बादल गोस्वामी ने डिजिटल चलित वाहन एवं प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया। नव पदोन्नत प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
“झाड़ियों में मिला नवजात, ग्रामीणों ने बचाई जान”
Loksadan। मां की ममता हुई शर्मशार: नवजात शिशु को झोले में भरकर झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने डायल 112 के मदद से सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। कोरबा/पाली:- अवैध संबंधों के परिणीति में किसी बिन बिहाए मां ने लोकलाज के भय से जन्मे नवजात शिशु को झोले में भरकर एक ग्रामीण के बाड़ी में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। सुबह ग्रामीण ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब नवजात का पता चला। जिसके तुरंत बाद गांव के लोगों ने डायल 112 को सूचित किया और नवजात को सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, साथ ही पुलिस को भी घटना से सूचित किया गया है। मामला पाली थानांतर्गत ग्राम डोंगानाला की है, जहां किसी बिन बिहाए निर्दयी मां ने ममता को झकझोरने वाली कृत्य को अंजाम देते हुए जन्मे नवजात शिशु को एक झोले में भरकर गांव के एक ग्रामीण किसान सत्ते सिंह मरकाम के बाड़ी में झाड़ियों के बीच बीती रात फेंक दिया था। आज सुबह जब ग्रामीण को अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी से किसी नवजात के रोने की आवाज आयी और वह जब मौके पे जाकर देखा तो झोले में भरकर फेंके गए जीवित नवजात तड़पता मिला, जिस नवजात के शरीर पर चींटी व अन्य कीड़े चल रहे थे। जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। जहां मौजूद लोग नवजात की हालत देख भावुक हो गए। इसके बाद लोगों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी तथा जिसके मदद से नवजात शिशु को पाली के सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने पाली पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है। जिस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवजात से जुड़ी जरूरी कार्रवाई शुरू की है अथवा नही, इसकी जानकारी तो नही मिल पाई है लेकिन शिशु को अस्पताल के गहन चिकित्सा वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम नवजात की देखभाल कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नवजात शिशु का जन्म बीती रात्रि में ही हुआ है, जो अवैध संबंधों का परिणाम हो सकता है और जिसे लोकलाज के भय से मां ने झोले में भरकर लावारिश हालत में फेंक दिया।
मुंगेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकली शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की
Loksadan. मुंगेली//मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत थाना फास्टरपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 31 अगस्त 2025 को ग्राम दाबो के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नकली शराब की तस्करी में शामिल चार अंतर्राज्यीय आरोपी रामगोपाल यादव, मलखान सिंग, महेन्द्र अनुरागी, एवं भगवत सिंह बुंदेला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट, ट्रक, आल्टो कार, फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, शीशी का ढक्कन सहित 46,68,786 रुपये कीमत की अवैध सामग्री जप्त की गई। आरोपियों ने भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट ले जाकर फर्जी लेबल लगाकर नकली देशी मदिरा बनाकर बेचने की योजना बनाई थी। उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि भगवत सिंह बुंदेला व महेन्द्र अनुरागी के खिलाफ पूर्व भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित कई पुलिसकर्मियों ने इस सफलता में योगदान दिया।
एलपीजी, एटीएम चार्ज और एफडी ब्याज दरों में बड़े बदलाव
लोकसदन . एक सितंबर यानी आज (सोमवार) से कई नियम बदल गए हैं। इनकी जगह अब नए नियम लागू हो गए हैं। इन नियमों से आपके घर के बजट और रोजमर्रा के खर्चों पर अच्छा खासा असर पड़ेगा। चांदी की हॉलमार्किंग, एलपीजी की कीमतों में संशोधन, एटीएम निकासी शुल्क और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में संभावित कमी जैसे बदलाव सीधे उपभोक्ताओं पर असर डालेंगे। एलपीजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई दरें घोषित करती हैं। 1 सितंबर को भी कीमतों में बदलाव होगा, जो वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और कंपनी की गणनाओं पर निर्भर करता है। एटीएम उपयोग पर नए नियम कुछ बैंक एटीएम उपयोग पर नए नियम लागू करेंगे। निर्धारित मासिक सीमा से अधिक निकासी करने वाले ग्राहकों को उच्च लेनदेन शुल्क देना पड़ सकता है। कई बैंक सितंबर में जमा दरों पर ब्याज की समीक्षा करेंगे। वर्तमान में अधिकांश बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.5 से 7.5 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहे हैं। चांदी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग सरकार चांदी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग शुरू करने जा रही है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन कीमतों पर असर पड़ सकता है। इसका उद्देश्य चांदी के बाजार में शुद्धता और मूल्य निर्धारण में एकरूपता लाना है। यह विश्वसनीयता बढ़ाएगा। एसबीआई कार्ड पर नए शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई कार्डधारकों को संशोधित शर्तों का सामना करना पड़ेगा। ऑटो-डेबिट फेल होने पर दो फीसदी जुर्माना लगेगा। अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है। ईंधन खरीद और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी उच्च शुल्क लग सकते हैं।
“पोटा केबिन-छात्रावास का औचक निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं पर प्रशासन सख्त”
लोकसदान। भोजन,शयनकक्ष से लेकर मेस पंजी तक की गहन जांच,संवाद कर जानी बच्चों की समस्याएं। सुकमा :- कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर शनिवार को कोंटा विकासखंड स्थित पोटा केबिनों एवं आरएमएसए छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि प्रधान ने किया,जिनके साथ एपीसी आशीष राम एवं बीआरसी वीरभद्र राव मौजूद रहे। प्रशासनिक दल ने पैदाकुरती,एर्राबोर,कोंटा एवं मरईगुड़ा के पोटा केबिनों का दौरा कर बच्चों की मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया। भोजन और रहने की व्यवस्था की गहन पड़ताल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बच्चों के भोजन,शयनकक्ष,किचन और मेस हॉल की व्यवस्था का जायजा लिया। भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता पर विशेष ध्यान देते हुए चखना पंजी एवं मेस पंजी का भी परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को संतुलित एवं स्वच्छ भोजन मिले। भवन,कक्ष और शौचालय की स्थिति पर फोकस डिप्टी कलेक्टर ने छात्रावास भवन की स्थिति का अवलोकन किया और आवश्यक मरम्मत कार्यों पर जोर दिया। निरीक्षण में अतिरिक्त कक्षों की कमी,शौचालयों की साफ-सफाई एवं बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनियादी सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। शिक्षक और अनुदेशकों की उपस्थिति पर निगरानी निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं अनुदेशकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर नियमितता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई और अनुशासन को प्राथमिकता दी जाए,साथ ही अनुपस्थिति पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। बच्चों और शिक्षकों से संवाद कर जानी समस्याएं निरीक्षण दल ने बच्चों,शिक्षकों और अनुदेशकों से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों और समस्याओं की जानकारी ली। बच्चों ने साफ-सफाई, खेल सामग्री और अतिरिक्त गतिविधियों की मांग रखी। अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा,सुविधा और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “पोटा केबिन और छात्रावास हमारे नौनिहालों के भविष्य से जुड़े हैं, इसलिए यहां की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट और अनुकरणीय होनी चाहिए।”
“बिहान योजना: 16 संकुल की महिलाओं ने सुनी ‘दीदी की बात’, साझा की सफलता की कहानियां”
Loksadan। बीजापुर :- महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मज़बूती देने के लिए रविवार को जिलेभर में “दीदी की बात” रेडियो कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के इस विशेष पहल ने न सिर्फ स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया,बल्कि उन्हें नई दिशा और सोच से भी परिचित कराया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे के निर्देशन में किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष से लेकर जिले के सभी 16 संकुल संगठनों और चारों जनपद पंचायतों में इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा,जनप्रतिनिधि,समूह की महिलाएँ, विभिन्न संकुल संगठनों के प्रतिनिधि और अधिकारी–कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का प्रेरणादायी संदेश भी प्रसारित हुआ। उनके संदेश ने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।कार्यक्रम के दौरान बिहान योजना से जुड़ी अनेक जिलों की वास्तविक कहानियाँ सुनाई गईं,जिनमें नारायणपुर जिले की एक महिला की संघर्ष और सफलता की गाथा ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। महिलाओं ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें न केवल जानकारी मिलती है बल्कि यह विश्वास भी जागता है कि मेहनत और लगन से वे अपने समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकती हैं। उन्होंने माना कि बिहान योजना उनके जीवन में आशा की नई किरण लेकर आई है,जिसने उन्हें छोटे-छोटे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। बीजापुर जिले की दीदियों का कहना था कि “दीदी की बात” जैसे प्रसारण कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और यह बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ भी सामूहिक प्रयास से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत हिमांशु साहू,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कल्पना,विभिन्न संकुल संगठनों की दीदियाँ और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने समूहों को मजबत बनाकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।
1500वें साल का जश्न – ईद मिलादुन्नबी पर निकलेगा बच्चों का जुलूस
Loksadan। कोरबा। इस साल रबीउल अव्वल माह में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर इस्लामिक जमात कोरबा के तत्वावधान में जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी के 1500वें साल का ऐतिहासिक जश्न मनाया जाएगा। खास तौर पर बच्चों और बड़ों का विशाल जुलूस 2 सितम्बर 2025, मंगलवार को निकाला जाएगा। यह जुलूस दोपहर 3 बजे से रताखार बाईपास रोड से शुरू होकर पावर हाउस रोड स्थित जामा मस्जिद तक पहुंचेगा। इस जुलूस में कारी सैय्यद शहब्बीर अहमद अशरफी साहब, कारी शाहिद हुसैन नूरी (कर्नाटक), जैनुल आबेदिन (कानपुरी), गाज़ी रज़ा खान (कर्नाटक) और अनस रज़ा कादरी (नागपुर) सहित अन्य धार्मिक विद्वान शामिल होंगे। आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में गहरी उत्सुकता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। इस्लामिक जमात कोरबा ने सभी समुदायों से शांति और भाईचारे के साथ इस जुलूस को सफल बनाने की अपील की।
“कोरबा एमजीएम हॉस्पिटल: थ्रॉम्बोलिसिस से हार्ट अटैक मरीजों की बच रही जानें”
Loksadan। हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत नहीं है। मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल ने थ्रॉम्बोलिसिस जैसी अत्याधुनिक सुविधा देकर कई ज़िंदगियों को नया जीवन दिया है। बीते कुछ एक माह में यहाँ 15 से अधिक मरीजों को समय रहते थ्रॉम्बोलिसिस देकर हार्ट अटैक से होने वाली मौत से बचाया गया है। मरीजों को तुरंत राहत मिली और परिवार को बड़ी चिंता से निजात। एमजीएम हॉस्पिटल की यह पहल कोरबा जैसे इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ के एमडी मेडिसिन डॉक्टर प्रिंस जैन ने इस सुविधा को संभव बनाया है। डॉक्टर जैन न केवल हार्ट और बीपी-शुगर के विशेषज्ञ हैं बल्कि क्रिटिकल केयर जैसी गंभीर बीमारियों का भी समर्पित इलाज करते हैं। उनकी देखरेख और अनुभव के कारण अब कोरबा के मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े शहरों तक भागने की मजबूरी से छुटकारा मिल गया है। डॉक्टर जैन को स्थानीय लोग गरीबों का मसीहा भी कहते हैं। वजह है कि वे हर मरीज को पूरी ईमानदारी और लगन से उपचार उपलब्ध कराते हैं। उनके प्रयासों से न सिर्फ हार्ट अटैक बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से भी राहत पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एमजीएम हॉस्पिटल केवल हार्ट अटैक ही नहीं बल्कि हर तरह की आपात और नियमित चिकित्सा सेवाओं में भी अग्रणी है। यहाँ 24 घंटे डिलीवरी (नॉर्मल व ऑपरेशन) की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर सुरक्षित उपचार मिलता है। साथ ही 24 घंटे शिशुरोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हैं, ताकि नवजात शिशु और बच्चों को हर वक्त बेहतर देखभाल मिल सके। इसके अलावा अस्पताल में ट्रॉमा केयर यूनिट भी है, जहाँ दुर्घटनाग्रस्त और गंभीर मरीजों का त्वरित इलाज किया जाता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जरी की सेवाएँ लगातार उपलब्ध हैं। एमजीएम हॉस्पिटल में 22 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू स्थापित किया गया है, जो गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होता है। एमजीएम हॉस्पिटल में 24 घंटे फार्मेसी और लैब की सुविधा है, जिससे मरीजों को दवाओं और जाँच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ता। यहाँ मरीजों की जरूरत को देखते हुए प्राइवेट वार्ड और सबसे किफायती जनरल वार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसका उद्देश्य है कि हर वर्ग का मरीज बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवा पा सके। थ्रॉम्बोलिसिस जैसी आधुनिक प्रक्रिया और 24 घंटे की उपलब्ध सेवाओं ने कोरबा के मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत दी है। हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में अब समय रहते इलाज संभव है, वहीं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से लेकर गंभीर दुर्घटनाओं तक हर स्थिति के लिए अस्पताल तैयार है। एमजीएम हॉस्पिटल और डॉक्टर प्रिंस जैन की यह पहल न केवल कोरबा बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रही है। आने वाले समय में यहाँ और भी नई सुविधाएँ शुरू की जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ — कटघोरा पुलिस का चेकिंग अभियान
Loksadan. कटघोरा, 31 अगस्त 2025। कटघोरा पुलिस ने आज एक्सीडेंटल मामलों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से शहर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने, बिना कागजात और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती गई। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। आम नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से होने चाहिए, जिससे सड़क हादसों में कमी आए और यातायात व्यवस्था सुधरे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















