क्रिकेटर अश्विन ने लिया संन्यास

नई दिल्ली।

दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अश्विन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आईपीएल को अलविदा कहने की सूचना दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अश्विन ने लिखा, खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। लेकिन, विभिन्न लीगों में खेलने की संभावनाएं आज से शुरू हो रही हैं। इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। आईपीएल और बीसीसीआई का विशेष तौर पर शुक्रिया। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।
आईपीएल 2025 में अश्विन सीएसके का हिस्सा थे। टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में अगले सीजन में टीम बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं। अश्विन के सोशल मीडिया पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बेशक आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे, लेकिन दूसरी क्रिकेट लीग में खेलते हुए वह दिख सकते हैं। संभवत: वह देश के बाहर खेली जाने वाली टी20 लीग में खेलते दिख सकते हैं।

गौरतलब है कि बीसीसीआई भारत के अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट से जुड़े किसी भी मौजूदा खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की छूट नहीं देता है। हालांकि, अब अश्विन संन्यास के बाद इन लीग में खेल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह अश्विन का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। 2008 से 2025 के बीच वह चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। पंजाब किंग्स के वह कप्तान भी रहे हैं।
220 आईपीएल मैचों की 98 पारियों में 833 रन बनाने वाले अश्विन ने 187 विकेट लिए हैं। आईपीएल इतिहास के वह पांचवें सफलतम गेंदबाज हैं। अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। आर अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बेहद यादगार रहा है। उनका नाम विश्व के श्रेष्ठतम ऑफ स्पिनर्स में शुमार किया जाता है। 2010 से 2024 के बीच 106 टेस्ट में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन एक बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे हैं। 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3,503 रन बनाए हैं।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    लोकसदन।   नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में छात्र-अनुकूल यात्रा का विकल्प मुहैया कराने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ‘ यू-स्पेशल’…

    रायगढ़ में श्रीगणेश मेला और 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ

    लोकसदन: रायगढ़ राज्यपाल डेका करेंगे उद्घाटन शहर के ह्रदयस्थल श्रीरामलीला मैदान में आज 27 अगस्त से श्रीगणेश मेला एवं दस दिवसीय 40वें चक्रधर समारोह का भव्य आगाज़ हो रहा है।…

    अन्य खबरे

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर