
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह द्वारा किए गए विभागीय फेरबदल के बाद निरीक्षक दीपेश सैनी ने शुक्रवार शाम सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के नवनियुक्त थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। कोतवाली पहुँचने पर पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से परिचय बैठक की।
मीडिया से चर्चा में टीआई सैनी ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण, नशे के कारोबार पर रोक और आम नागरिकों की सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस-जनता के समन्वय से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त न करने की बात भी उन्होंने दोहराई।
उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त को मजबूत किया जाएगा, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी, और युवाओं को नशे से दूर रखने जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार और त्वरित समाधान की नीति अपनाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार व महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया और कर्मियों को अनुशासन तथा जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि दीपेश सैनी पूर्व में झगराखाण्ड थाने में थाना प्रभारी रहे, जहां उनके कार्यकाल को उपलब्धियों और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहा गया। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी तथा अपराध और नशे पर कड़ी लगाम लगेगी।






